शनिवार, 16 मई 2020

हरिशंकर सिंह के यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष पद का कार्य करने पर रोक


प्रयागराज। हरिशंकर सिंह के यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष पद का कार्य करने पर  बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्र ने रोक लगा दी है। साथ ही 14 मार्च के बाद के उनके सभी आदेशों को स्थगित करते हुए उन्हें बार कौंसिल की आमसभा के समक्ष रखने का निर्देश दिया है। उपाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा को अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव श्रीमंतो सेन ने हरिशंकर सिंह को नोटिस जारी कर बार कौंसिल सदस्यों की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की 10 दिन के भीतर सफाई भी मांगी है। हरिशंकर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बिना प्राधिकार के एक लिपिक के माध्यम से संयुक्त रूप से बैंक खाता खुलवाया, जबकि ऐसा करने का अधिकार उन्हें नहीं है। इस खाते में पंजीकरण से प्राप्त लाखों रुपये भी जमा कराने का आरोप है। बार कौंसिल की सहमति के बगैर निलंबित सचिव को मनमाने ढंग से बहाल कर दिया। जो हाईकोर्ट जज की जांच में 72 लाख रुपये के गबन के दोषी पाए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...