शुक्रवार, 1 मई 2020

एसएसपी अभिषेक यादव ने शराब तस्करी में लिप्त सिपाही को किया सस्पेंड।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। शराब की तस्करी कर रहा जनपद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। नोएडा निवासी सिपाही करीब दो साल से जनपद पुलिस लाइन में ही तैनात था।गाजियाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को शराब तस्करी के बड़े धंधे का खुलासा किया था। शराब तस्करी में पकड़ा गया एक आरोपी रोहित बैंसला यूपी पुलिस में है, जो फिलहाल जनपद पुलिस लाइन में तैनात है।
 विभागीय सूत्रों के अनुसार, रोहित बैंसला जनपद नोएडा का रहने वाला है, जो वर्ष 2015-16 बैच में भर्ती हुआ था। उसके पिता भी पुलिस विभाग में रह चुके हैं, जो दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए थे। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि रोहित करीब दो साल से जनपद में तैनात है और इस दौरान पुलिस लाइन में ही रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि वह बुधवार शाम घर जाने की बात कहकर पुलिस लाइन से रवाना हुआ था, जिसके बाद उसके शराब तस्करी में पकड़े जाने का खुलासा हुआ।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...