गुरुवार, 21 मई 2020

दो सौ सांपोें की हत्या पर रिपोर्ट दर्ज कराया सांपों का पोस्टमार्टम 


गोरखपुर। जिले के खोराबार थानाक्षेत्र के अराजी बसडीला गांव में खेत में निकले लगभग दो सौ सांपों को मारे जाने के बाद इनका कराया जा रहा है। इस प्रकरण में वन विभाग ने सांपों की हत्या को लेकर खेत मालिक मोतीलाल समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
अराजी बसडीला गांव में सोमवार को मोतीलाल के खेत में चेकर्ड कील बैक (पानी वाले सांप) प्रजाति के सांप मिले थे। सांप भले ही पानी वाले रहे हों, लेकिन उन्हें लेकर ग्रामीण अभी भी सहमे हुए हैं। खेत से मिले सांपों की लंबाई करीब करीब एक-एक हाथ की है, पर वन विभाग इनकी लंबाई औसत रूप से सात इंच बता रहा है।
मुख्य वन संरक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पर्यावरण संतुलन में सांपों की भूमिका अहम है। वह संकेतक के रूप में काम करता है। आबोहवा बदलने पर सबसे पहले वही प्रभावित होता है। उनकी मौजूदगी का मतलब है कि आबोहवा हमारे लिए स्वास्थ्य वर्धक है। इसके अलावा चूहे कृषि का पांचवा हिस्सा चट कर जाते हैं। सांप इन्हीं चूहों का सफाया करते हैं। वह किसानों के हितैषी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...