गुरुवार, 21 मई 2020

69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए समस्याएं तमाम


लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती  प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो कुछ अभ्यर्थी राज्य से बाहर हैं और यूपी आने को परेशान हैं। वहीं कुछ अभ्यर्थी निवास और अन्य तरह के प्रमाणपत्र बनवा रहे हैं तो तरह-तरह के अडंगे लग रहे हैं। आवंेदन के लिए वेबसाइट धीमी चलने से भी तमाम कठिनाइयां सामने आ रही हैं। हालांकि इस भर्ती को लेकर शिक्षामित्रों की ओर से सुप्रीमकोर्ट में दायर याचिका खारिज हो जाने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
सबसे ज्यादा वे अभ्यर्थी परेशान हैं जो बंगलुरू, हैदराबाद या पुणे जैसे शहरों में प्राइवेट नौकरियां कर रहे थे। इधर के 10 वर्षों में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए बीटेक, एमबीए व अन्य प्रोफेशनल डिग्री वाले युवाओं की तादाद बढ़ी है। चूंकि भर्ती 2018 से चल रही है और मामला कोर्ट में फंस गया था लिहाजा वे इस बीच नौकरी कर पैसा कमाने चले गए थे। अब जब भर्ती खुली है तो वे जल्द से जल्द यूपी आने की फिराक में है। निजी वाहनों से पैसा बहुत लग रहा है और स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेंशन नहीं मिल पा रहा है, इससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया के सहारे वे अपने साथियों से सलाह मांग रहे हैं और काउसिलिंग बढ़वाने की मांग कर रहे हैं। 
ये हैं परेशानियां-
-परीक्षा पास कर ली लेकिन दूसरे प्रदेशों में हैं
-प्रमाणपत्र बनवाने हैं लेकिन लॉकडाउन में काम धीमे चल रहा है
-डिग्री या अंकपत्र विवि से लेने हैं, जो दूसरे जिलों में हैं
- घर दूसरे जिले में है लेकिन पढ़ाई या नौकरी के कारण दूसरे जिलों में रह रहे हैं
वहीं निवास, जाति, आरक्षण प्रमाणपत्र से लेकर अनुभव प्रमाणपत्र के लिए सलाह मांगी जा रही है। यदि शादी हुई और निवास स्थान बदल गया तो नया प्रमाणपत्र बनवाना है, इसका आवेदन तो कर दिया लेकिन प्रमाणपत्र बनेगा या नहीं, इसमें संशय है। इसी तरह विवि से अंकतालिका और डिग्री नहीं ली है, अब लॉकडाउन में कैसे ली जाए? अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपने कागज जुटाने में परेशान हैं। ऐसे में लॉकडाउन उनकी राह में रोड़े अटका रहा है कि वे दूसरे जिलों तक जाएं कैसे?


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...