सोमवार, 18 मई 2020

भोपा रोड स्थित हॉस्पिटल को किया गया सील, डॉक्टर को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

टीआर ब्यूरो।


 


मुजफ्फरनगर। बघरा क्षेत्र के के गांव में रहने वाले एक मरीज की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
 इस व्यक्ति ने 13 तारीख को पहली बार डॉक्टर विकास पवार के अस्पताल में स्वयं को दिखाया.
 जहां डॉक्टर ने इसे देखकर हर्निया बीमारी से ग्रसित पाया और इन्हें बताया कि इस का ऑपरेशन करना पड़ सकता है..
मरीज ने कहा कि ऑपरेशन कर दीजिए।
इस पर  डॉक्टर ने कहा गाइडलाइन है कि पहले आप कोरोना  का टेस्ट कराएंगे।
 उसके बाद ही आप का ऑपरेशन होगा।
 इस व्यक्ति ने तब उसी दिन प्राइवेट लैब में अपनी करोना की जांच कराई जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। विकास पवार कोकर दिया है।


वही आज कुछ लोग यह ब्रेकिंग कर रहे हैं कि डॉक्टर विकास पवार का कंपाउंडर कोरोना मरीज निकला जबकि यह सत्य नहीं है।
 बल्कि सत्यता यह है कि एक मरीज 13 तारीख को उनके यहां आया था जिसे डॉक्टर ने जांच के लिए कहा था जिसने अपनी निजी जांच कराई और वह पॉजिटिव आया


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...