लखनऊ। आबकारी विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में शराब बनाने वाली डिस्टलरियों में अल्कोहल निर्माण शुरू करने का आदेश जारी किया। इन डिस्टलरियों में बनने वाले अल्कोहल को उपयोग फिलहाल सेनिटाइजर बनाने में किया जाएगा। प्रदेश में शराब निर्माण और बिक्री को लेकर अभी भी असमंजस की बरकरार है।
प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने देर शाम स्पष्ट किया कि शासनादेश सिर्फ अल्कोहल निर्माण को लेकर है। शराब और बीयर को लेकर फैसला 20 अप्रैल को केंद्र द्वारा जारी होने वाली गाइड लाइंड के हिसाब से लिया जाएगा।इससे पहले जारी शासनादेश में आबकारी आयुक्त के 15 अप्रैल के पत्र उल्लेख करते हुए कहा गया कि प्रदेश में शराब और बीयर की फुटकर बिक्री शुरू कराने से पहले डिस्टलरियों से उत्पादन जरूरी है। इसके मद्देनजर प्रदेश में डिस्टलरियों को शुरू करने की अनुमति केंद्र द्वारा बुधवार को जारी गाइड लाइन के अनुसार दी जाती है। संचालन के दौरान फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के दौरान राज्यों में शराब की बिक्री की इजाजत नहीं है। जिस भी राज्य में ऐसा हो रहा है वहां तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए। बता दें कि देश के अधिकतर राज्यों में शराब के बिक्री पर अभी प्रतिबंध है। दूसरी तरफ, खाद्य पदार्थों से जुड़ा देश का एक कानून शराब को खाने का हिस्सा मानता है। इसी को ढाल बनाकर शराब बनाने वाली कंपनियां चाहती हैं कि लॉकडाउन की अवधि में भी इसकी बिक्री हो। भले ही बिक्री का समय तय कर दिया जाए। इन कंपनियों का कहना है कि जब बाजार में वैध तरीके से शराब की बिक्री नहीं होगी तो लोग इसे पाने के लिए अवैध तरीका अपनाएंगे। यह न सिर्फ समाज विरोधी कार्य होगा बल्कि इससे सरकारी खजाने को भी नुकसान होगा।
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020
शराब कारखाने खुलेंगे पर अभी नहीं मिलेगी दारू
Featured Post
जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें