शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

मौसम का बदला मिजाज आंधी के शुरू हुई तेज बारिश बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत


टीआर ब्यूरो 
मुज़फ्फरनगर। कई दिनो की उमस के बाद आज अचानक मोसम का मिजाज बदल गया। पहले तेज हवा और फिर बिजली की झिमिलाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। मोरना में गरीब के आशियाने पर आसमानी बिजली का कहर टूटने से जंगल मे बनी झोंपड़ी पर  आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत व माता पिता घायल हो गए । शुकतीर्थ गंगा खादर मे ये हादसा हूूआ। इस बारिश ने गेहुँ के किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है। कुछ फसल कटी हुई खेतों में रखी हुई है और कुछ खेतों में लहलहा रही है।


आंधी तूफान के कारण नगर क्षेत्र जिसमे 66 बिजली घर क्षेत्र महावीर चौक बिजली घर क्षेत्र शामली अड्डा बिजली घर क्षेत्र सहित नई मंडी क्षेत्र गांधी कलोनी क्षेत्र की विधुत स्पलाई 33 हजार की लाइन में फाल्ट के चलते बाधित है कई स्थान पर पेड़ के डाले लाइन पर गिरे है जिनको हटाया जा रहा है  इन सभी क्षेत्रों के बिजली ऑफिसरों का कहना है कि पेट्रोलिंग चल रही है व लाइन सुचारू करने के भरकस प्रयास किये जा रहे। अगले 1 से 3 घण्टे में सभी क्षेत्र में विधुत स्पलाई नॉर्मल होने की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...