मुज़फ्फरनगर| राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि की सालाना राशि ₹6000 को बढ़ाकर ₹12000 करने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व ब्याज दर 1% करने के साथ-साथ किसानों के सभी प्रकार के कर्ज पर वसूली एक वर्ष के लिए स्थगित करने की मांग की है|
आज जारी बयान में श्री चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर किसान परेशान है क्योंकि पहले बे मौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की मार के बाद अब कोरोना वायरस के प्रकोप से किसान बर्बादी के कगार पर है| किसानों को मजदूर न मिलने और बंदी के कारण फसल को मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| ऐसे में अगर किसानों और मजदूरों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था ना की गई तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी|
उन्होंने कहां कि देश की मजबूती के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बहुत आवश्यक है|
उन्होंने कहा की बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद डीजल व रासायनिक उर्वरक के दाम सस्ते हो जाने चाहिए थे परन्तु दाम कम नही हुए सरकार किसानों की बेहतरी के लिए डीजल भाव में 10 रुपये प्रति लीटर एवं पोटाश और डीएपी खाद पर 25% की छूट की घोषणा करें तथा रवी की सारी फसलों की सरकारी खरीद करने के साथ-साथ 200रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी देने की घोषणा करें |उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते गन्ना व दूध किसान दोनों की स्थिति दयनीय हो गई है होटल रेस्टोरेंट बंद और शादी समारोह स्थगित हो जाने के कारण किसानों का दूध बिक नहीं पा रहा है और गन्ना खेतों में ही खड़ा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है,उन्होंने सरकार से किसानों के दूध व गन्ने की सरकारी खरीद कराने की मांग करते हुए कहा कि सरकार गन्ना किसानों का बकाया 15000 करोड रुपए का भुगतान भी अविलंब कराने की व्यवस्था करें|
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020
किसान निधि की सालाना राशि ₹6000 को बढ़ाकर ₹12000 करने की मांग
Featured Post
जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें