मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2020’’ का शुभारम्भ किया गया। आज शुरू हुए खेल सप्ताह के पहले दिन क्रिकेट, बैडमिंटन (महिला/पुरूष) तथा शतरंज (महिला/पुरूष) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शतरंज के महिला वर्ग के मुकाबले में बायोसांइस की रश्मि ने बीसीए की हिना सैफी को सीधी-सीधी 10 चालो में मात देकर जीत दर्ज की। जबकि शतरंज के पुरूष वर्ग का खिताब श्रीराम पाॅलिटैक्निक के कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी हर्ष ने बीटैक इलैक्ट्रिकल के विद्यार्थी पीयुष को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपने नाम किया। वहीं बैंडमिंटन की महिला वर्ग की प्रतियोगिताओ में खिताबी मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग की हिना परवीन ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन की प्रिया को 2-1 से पस्त कर अपने नाम किया।
आज खेली गये शतरंज की महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 15 मुकाबले खेले गये जिसमें बायोसांइस की रश्मि ने बीसीए की हिना सैफी को सीधी-सीधी 10 चालो में मात देकर 2020 की महिला वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। हिना सैफी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। जबकि बीपीएड की दीपा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता के पुरूष मुकाबलों में श्रीराम पाॅलिटैक्निक काॅलेज के कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी हर्ष ने बीटैक इलैक्ट्रिकल के विद्यार्थी पीयुष को रोमांचक मुकाबले में मात देकर पुरूष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता को जीतकर 2020 का खिताब अपने नाम किया। पीयुष दूसरे स्थान पर रहे तथा बीआर्क के उज्ज्वल मित्तल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के स्पोर्ट्स कैंपस में एक सप्ताह तक चलने वाले खेल कार्यक्रमों की शुरूआत आज क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। जिसमें कुल 4 मुकाबले खेले गए। आज का पहला मुकाबला एमसीए और फार्मेसी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी ने पहले खेलते हुये निर्धारित 8 ओवर में 107 रन बनाये थे जबकि एमसीए रनो ंका पीछा करते हुये 69 रन ही बना सकी और यह मुकाबला फार्मेसी ने 38 रन से जीतकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बायोसाइंस एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीच खेला गया जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 8 ओवर में 1 विकेट खोकर ताबडतोड़ 103 रन बनायें। रनों का पीछा करते हुये बायोसाइंस ने भी तेजतर्रार शुरूआत की लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गवा मात्र 61 रन ही बना सकी और 42 रन से जीत दर्ज कर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मुकाबला जीत लिया। आज खेले गये क्रिकेट का तीसरा लीग मैच एमबीए और काॅमर्स के बीच खेला गया, जिसमें एमबीए ने पहले खेलते हुये निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 61 रन बनाते हुये विरोधी टीम को 62 रन बनाने का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काॅमर्स की टीम ने बिना कोई विकेट गवाए आसानी से 62 रन बना मैंच अपने नाम किया।
बैंडमिंटन की महिला वर्ग की प्रतियोगिताओ में कुल 23 मुकाबले हुयें। जिसमें खिताबी मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग की हिना परवीन और कम्प्यूटर एप्लीकेशन की प्रिया के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में हिना परवीन ने 2-1 से जीत दर्ज कर 2020 का बैडमिंटन महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया और प्रिया मुकाबले में दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर रही रिया चैधरी बीवाॅक(यौगिक साइंस) ने बीसीए की इशिता जैन को 2-0 से हरा तीसरा स्थान पक्का किया।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि खेलों का देश के युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से जहां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है वहीं महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों के आयोजन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच भी प्राप्त होता है। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, संदीप, अनुज आदि उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
श्री राम कालेज में स्पोर्ट्स मीट शुरु
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें