रविवार, 3 मार्च 2024

मुजफ्फरनगर शहर के बिजली घर में आग लगने से मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर। शहर के शामली रोड स्थित एक बिजली घर में रविवार की सुबह अचानक की भयंकर आग लग गई। जहां आग लगी वहीं पास घनी आबादी होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अल सुबह ही कई घरों को सुरक्षा के मध्य नजर खाली कराया। इस आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर शहर के शामली रोड स्थित बिजली घर में अचानक ही फॉल्ट हुआ और इसके बाद भयंकर आग लग गई। बिजली घर में आग लगने के कारण बारिश के बीच ही उसके आसपास की बस्ती में अफरा-तफरी का माहोल बन गया था। आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं एसडीएम सदर परमानंद झां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास की बस्ती के मकानों को खाली कराने का काम किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत में बताया कि शामली रोड पुलिस चौकी के पास स्थित बिजली घर में आग में अचानक विकराल रुप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 4:15 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी, इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु कर दिया था। आसपास के जनपदों से भी फायर टेंडर मना करा बुझाने का काम किया गया।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻



🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 03 मार्च 2024*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ऋतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 08:44 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 03:55 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

🌤️ *योग - हर्षण शाम 05:25 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:16 से शाम 06:44 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:58*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:42*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से सुबह 08:44) तक*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

       🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *सिर में जूँ एवं लीख* 🌷

1⃣ *पहला प्रयोगः निबौली, सरसों कि तेल लगाने से अथवा अरीठे का फेन लगाने से जूँ और लीखें मर जाती हैं।*

2⃣ *दूसरा प्रयोगः तुलसी के पत्ते पीसकर सिर पर लगा लें। तदुपरांत सिर पर कपड़ा बाँध लें। सारी जुएँ मरकर कपड़े से चिपक जाएँगी। दो-तीन बार लगाने से ही सारी जुएँ साफ हो जायेंगी।*

🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*

       🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *लक्ष्मी की चाह रखने वाले किनसे बचें* 🌷

🙏🏻 *भगवान श्रीहरि कहते हैं : “जो अशुद्ध ह्रदयवाला, क्रूर, हिंसक, दूसरों की निंदा करनेवाला होता है, उसके घर से भगवती लक्ष्मी चली जाती हैं |*

👉🏻 *जो नखों से निष्प्रयोजन तिनका तोड़ता है अथवा नखों से भूमि को कुरेदता रहता है उसके घर से मेरी प्रिय लक्ष्मी चली जाती हैं |*

🌞 *जो सूर्योदय के समय भोजन, दिन में शयन तथा दिन में मैथुन करता है उसके यहाँ से मेरी प्रिया लक्ष्मी चली जाती हैं |” (श्रीमद् देवी भागवत )*

🙏🏻

     🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *मृत्यु के समय* 🌷

🐄 *मरते समय भी गौ के गोबर का लेप करके मुर्दे को रखो ..उसकी सद्गति होगी | मरते समय जो मर जा रहे हैं उनके मुँह में तुलसी के पत्ते रखो | गाय के गोबर के कंडे का धुआं करो तो उसके बैक्टेरिया दूसरे को नहीं सताएँगे |*

🙏🏻



             🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌸🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।




आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।




 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 10,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 20410, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


*🌸 आज का राशिफल 🌸*

  *दिनांक : 03 मार्च 2024*



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज दिन के आरंभ से ही किसी अनिष्ट की आशंका भयभीत रखेगी महिलाएं विशेष कर इससे प्रभावित रहेंगी। दिन का आरंभ सामान्य रहेगा लेकिन कुछ समय बाद ही किसी पुरानी बात को लेकर परिजन में झगड़ा होने की संभावना है। संबंधों के बीच आज गलतफहमियां ना पाले अन्यथा नोकझोंक लंबी खिंच सकती है। कार्य व्यवसाय पहले की तुलना में बेहतर रहेगा धन एवं सुविधा मिलने के बाद भी मन असंतोष की भावना से ग्रस्त रहेगा। नौकरी वाले लोग आज ज्यादा बोझ लेने के पक्ष में नही रहेगे। संध्या बाद पर्यटन मनोरंजन की योजना बनेगी मानसिक बोझ भी कम होगा। सरदर्द अथवा अन्य शारीरिक अंगों में खिंचाव दर्द की शिकायत होगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। दिन के आरंभ से ही व्यस्तता रहेगी। कार्य क्षेत्र के साथ रिश्तेदारी में उपस्थित होने के लिये दिनचर्या में फेरबदल करेंगे। काम-धंधा बेहतर रूप से चलेगा पूर्व में जो भी कामना अधूरी रह गयी थी आज मध्यान तक उनके पूर्ण होने की भी सम्भवना है। लेकिन आज किसी से लेन देन को लेकर विवाद भी हो सकता है। क्रोध से बचे अन्यथा व्यापारिक संबंध खराब होने पर आगे के लिये दुखदायी रहेगा। धन लाभ मध्यान के आस पास अवश्य होगा इसके बाद का समय खर्चीला ही रहेगा। सरकारी कार्य आज ना करें समय और धन व्यर्थ होगा। पारिवारिक स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन आपस मे जिद बहस भी होगी। सेहत को संभाले जोड़ो में दर्द की शिकायत रहेगी।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन कुछ राहत भरा रहेगा। दिन के आरंभ में शरीर मे दर्द अथवा अन्य छोटी मोटी समस्या रहेगी लेकिन धीरे धीरे सुधार आने लगेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता बढ़ेगी इसकी तुलना में सुविधा कम रहने से परेशानी होगी फिर भी पुराने व्यवहारों की सहायता से आर्थिक मार्ग खुलेंगे धन आज एक से अधिक स्त्रोत्रों से मिलेगा आकस्मिक लाभ की संभावना भी है। फिर भी ध्यान रखे जल्दबाजी में किया गलत निवेश हानि भी करा सकता है। परिवार में पिता अथवा भाई बंधुओ के कारण मानसिक क्लेश रहेगा। मतभेद बढ़ने की संभावना है मौन रहकर शांति पाई जा सकती है। मूत्र विकार हो सकता है।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा आज आप अपने आचरण में सुधार लाएंगे इसके सार्वजिक क्षेत्र से वाहवाही मिलेगी स्वयं के साथ परिजनों का मान भी बढायेंगे लेकिन मित्र मंडली में ज्यादा समय ना बैठे अन्यथा परिणाम इसके एक दम विपरीत हो सकते है। सरकारी संबंधित कार्य आज ना करें व्यर्थ भागदौड़ के बाद भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी। व्यावसायिक क्षेत्र से नाम और दाम दोनो मिलेगा धन लाभ के लिये आज ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। भविष्य के लिये भी संचय कर पाएंगे। घर मे किसी न किसी से बहस होगी विवेक से काम लें क्रोध को छोड़ सेहत सामान्य रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन के आधे भाग में किसी से बेवजह उलझने से बचे मध्यान तक मानसिक रूप से असंतुष्ट रहेंगे अपनी नाकामी का क्रोध परिजन अथवा सहकर्मी के ऊपर उतारने से वातावरण अशान्त बनेगा लेकिन मध्यान बाद से बुद्धि विवेक जाग्रत होगा अपनी गलती का मन मे पश्चाताप भी करेंगे लेकिन स्वभाव में अकड़ रहने के कारण क्षमा नही मांगेंगे। कार्य व्यवसाय मध्यान के बाद एकदम से गति पकड़ेगा फिर भी पूर्व में बिगाड़े संबंधों का नुकसान आज किसी न किसी रूप में भरना ही पड़ेगा। धन लाभ काम चलाऊ होगा घर मे पहले की अपेक्षा शांति रहेगी फिर भी वाणी पर सनयं रखना आवश्यक है। सेहत ठीक रहेगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा लेकिन मध्यान से पहले कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें यात्रा भी संभव हो तो टाले। दोपहर के बाद मानसिक चंचलता के बाद भी कुछ कार्य मन के अनुसार पूर्ण होने पर राहत मिलेगी। कार्य व्यवसाय से भी आज धन लाभ की आशा रख सकते है। लोग आर्थिक मामले टालने के प्रयास करेंगे फिर भी धैर्य धारण करें आने वाला समय हर तरह से अनुकूल रहेगा। धन को लेकर किसी से बहस में ना पड़े आज स्वाभाविक रूप से ही आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। पारिवार के सदस्य आपसे किसी मनोकामना पूर्ति की आस लागये रहेंगे उनसे निराश नही करेंगे। सेहत में सुधार रहेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन के आरंभ में जो स्थिति रहेगी मध्यान बाद इससे एकदम विपरीत हो जाएगी। दिन का आरंभ शुभ समाचार से होगा लेकिन सेहत में गिरावट अनुभव होगी। आवश्यक कार्य समय रहते करले मध्यान बाद कार्य व्यवसाय की स्थित अनुकूल रहने पर भी शारीरिक रूप से मेहनत नही कर सकेंगे अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा। धन की आमद आज निश्चित रूप से होगी पर घरेलु एवं व्यर्थ के खर्च अकस्मात आने से बचत नही कर सकेंगे। घर मे किसी न किसी के बीमार होने से वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा। यात्रा अंत समय मे निरस्त करनी पड़ेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा अपने कार्यो के साथ किसी अन्य के कार्य भी करने से असुविधा होगी। किसी के लिये आप कितना भी करे फिर भी खुश नही कर पाएंगे। कार्य व्यवसाय में जो भी योजना बनाएंगे उससे लाभ अवश्य होगा पूर्व से चल रहे किसी कार्य से भी धन की आमद होगी। लेकिन आज मौज शौक एवं अन्य खर्च अधिक रहने से पहले जमा की पूंजी भी खर्च हो जाएगी। दिखावे से बचें अन्यथा बाद में आर्थिक उलझने बढ़ेंगी। घरेलू वातावरण आनदमय रहेगा किसी को व्यर्थ में न टोके अन्यथा तकरार हो सकती है। सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन मानसिक उलझनों में खराब होगा दिन के पहले भाग में लाभ की संभावनाएं बनेंगी लेकिन आलस और निर्णय लेने में देरी के कारण धन लाभ होते होते हाथ से निकलने की संभावना है। मध्यान के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आने लगेगा। पूर्वार्ध की तुलना में कार्य क्षेत्र पर लाभ के अधिक अवसर तो मिलेंगे लेकिन प्रतिस्पर्धा भी बढ़ने के कारण जोड़ तोड़ की नीति अपनानी पड़ेगी। धन लाभ होगा लेकिन आशा से कम ही। पारिवारिक वातावरण किसी बहुप्रतीक्षित कार्य का टालमटोल करने पर खराब हो सकता है। सुख सुविधा मिलेगी लेकिन व्यवहारिकता की कमी भी रहेगी। मस्तिष्क संबंधित विकार अथवा चोटादि का भय है।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज दिन का पूर्वार्ध शुभ फलदायी रहेगा सामाजिक क्षेत्र पर मान बढ़ेगा लेकिन मध्यान बाद परिस्थितिया विपरीत होने लगेंगी अतिआवश्यक कार्य विशेष कर धन संबंधित कार्य इससे पहले पूर्ण करले अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर दिन के पूर्वार्ध में लाभ की संभावना बनेगी लेकिन टलते टलते मध्यान तक पहुच जाएगी लाभ होगा लेकिन उम्मीद से कम होने पर निराश होंगे। आज लापरवाही करने पर आपको मिलने वाला सौदा किसी प्रतिद्वन्दी को मिल सकता है सतर्क रहें। दोपहर बाद कुछ कार्यो में हानि होगी लेकिन घबराये नही जोखिम के बिना आज लाभ कमाना संभव नही। सेहत और परिवार में कुछ ना कुछ कमी लगी रहेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन अधिकांश कार्यो में सफलता दायक रहेगा जिनकार्यो में असफल रहेंगे उनकी वजह केवल आलस्य और असहयोग ही रहेगा। कार्य व्यवसाय आरम्भ में धीमा रहेगा लेकिन मध्यान से अकस्मात उछाल आएगा धन की आमद भी आशाजनक रहेगी। आज वैसे तो व्यवहारिक ही रहेंगे लेकिन स्वार्थ सिद्धि के लिये किसी अन्य का नुकसान करने से भी नही चूकेंगे। धर्म कर्म में केवल खाना पूर्ति करेंगे। अन्य लोगो से होड़ न करें वरना आगे आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है। परिजन खर्चो के खर्च परेशानी में डालेंगे। घर मे पुत्र अथवा पौत्र की सेहत खराब होगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज दिन का आरंभ कुछ खास नही रहेगा लेकिन कार्यो के प्रति गंभीर अवश्य रहेंगे इसका परिणाम मध्यान बाद से देखने को मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण ना मिलने के बाद भी स्वयं के बल पर कार्य करेंगे पहले निराश होना पड़ेगा लेकिन धर्य रखने पर संध्या के आस पास धन लाभ के योग बनने लगेंगे। अधिकारी वर्ग से भी आर्थिक आयोजन पूर्ण करने में ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। घर का उदासीन वातावरण भी दोपहर बाद से बदलने लगेगा महिलाए बच्चे मन इच्छित कार्य होने से प्रसन्न रहेंगे। जोड़ो में दर्द अथवा नसों में खिंचाव जैसी समस्या हो सकती है।

शनिवार, 2 मार्च 2024

नड्डा और अमित शाह से मिल जयंत ने किया गठबंधन का ऐलान

 


नई दिल्ली। जयंत चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर गठबंधन पर मुहर लगा दी। जयंत ने नड्डा के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। एनडीए में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास का साक्षी बना है। बता दें कि BJP ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है।

जेपी नड्डा ने आरएलडी का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा कि मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। आदरणीय नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। अबकी बार एनडीए 400 पार! जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है!

मुजफ्फरनगर काँग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता ने की नमस्ते


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस फिशरमैन के प्रदेशाध्यक्ष ई. देवेंद्र कश्यप ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट कहा, कांग्रेस में अति पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलने पर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और अति पिछड़ा समाज उनके साथ है, जिसके लिए वह एक वोट एक 10 का नोट अभियान चलाएंगे। देवेंद्र कश्यप पूर्व में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कांग्रेस फिशरमैन के प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी में अति पिछड़े समाज का सम्मान नहीं हो रहा है। समाज को राजनीतिक रूप से ठगा जा रहा है। अफसोस की बात हैं कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज के कश्यप, पाल, निषाद, राजभर, प्रजापति, सैनी, अंसारी, सलमानी आदि जाति के लोगों को भागीदारी नहीं दे रहा है। उच्च जाति के लोगों को चुनावी मैदान में

उतरा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं और लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर से अति पिछड़ों की वोटों के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दावा किया कि मुजफ्फरनगर में आठ लाख अति पिछड़ा समाज का वोट है। बताया उन्होंने एक वोट एक 10 का नोट अभियान शुरू कर दिया है, जिससे वोट भी मिलेगी और आर्थिक मजबूती में मिलेगी, जिससे समाज हित में काम किया जाएगा। इस दौरन अजय पाल, बबलू प्रजापति, जलसिंह, नरेंद्र, संजीव कुमार,भोपाल आदि लोग मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर डॉ संजीव बालियान का टिकट होने पर शिव चौक पर मनाया जश्न






मुजफ्फरनगर । लोकसभा सीट से संजीव बालियान का टिकट फाइनल होने पर मंत्री संजीव बालियान की धर्मपत्नी ने शिव चौक पर पूजा अर्चना कर की जीत की कामना।







शिव चौक सहित शहर भर में संजीव बालियान को लेकर जश्न मानते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है

शिव चौक पर पहुंचे राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जश्न मनाया, और पार्टी कार्यकर्ताओं कों बधाई दी ।

सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे तो वही मुजफ्फरनगर से सिटिंग एमपी डॉ संजीव बालियान मैदान में होंगे।

सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप ,जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा नेता अचिंत मित्तल ,सभासद नवनीत गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा ने जारी की उत्तर प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची


नई दिल्ली । भाजपा ने यूपी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की

बीजेपी ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी

प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए














मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी

रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी

संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी

अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी

नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी

मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल

फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी

लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी

हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह

मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी

प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक

अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी

झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी

बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति

फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी

बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी

कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव

जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के खिलाफ बगावत


मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेंट में सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन राकिब कुरैशी व अध्यक्षता डॉक्टर नरेश विश्वकर्मा द्वारा की गई।

सभा में वरिष्ठ नेता शौकत अंसारी ने बोलते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा लगातार पुराने व सच्चे समाजवादी कार्यकर्ताओं की अनदेखी व अपमान किया जा रहा जो की ना काबिले बर्दाश्त है। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर जिला अध्यक्ष के बारे में सूचित किया जाएगा। सपा नेता रागिब क़ुरैशी ने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी के वफादार मजबूत कार्यकर्ताओं की जबरदस्त अनदेखी की गई तथापार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के नगर पालिका चुनाव में सिंबल काट दिए गए थे जिससे पार्टी को निकाय चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था,

पूर्व नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा व सपा नेता डॉक्टर इसरार अल्वी ने कहा कि दलित व पिछड़ों को लेकर माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा पी डी ए के नाम से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया जा रहा है।और लखनऊ पार्टी कार्यालय पर जो भी दलित और पिछड़ा जाता है उनका श्री अखिलेश जी द्वारा काफी सम्मान किया जाता है।वही दूसरी और मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा इसके उलट दलित और पिछड़े का अपमान करते रहते है।और पार्टी में बीज बोकर जिले का माहोल खराब कर रखा है 

वरिष्ठ सपा नेता शगुन पाल ने कहा कि अगर हम पार्टी कार्यालय जाते है तो जिला अध्यक्ष द्वारा हमको कार्यालय से अपमानित करके भगा दिया जाता।

सपा नेता शमशाद अहमद व दिलशाद कुरैशी सभा में बोलते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा जिला कार्यालय पर अपनी मनमानी की जा रही है और पुराने समाजवादियों का लगातार शोषण किया जा रहा है जिसका जल्द ही जवाब दिया जायेगा।

अंत में बोलते हुए डॉक्टर नरेश विश्वकर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी की जो हार और किरकिरी हुई है उसका जिम्मेदार जिला अध्यक्ष है ये ही हाल रहा तो आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की बुरी तरह हार होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से राकिब कुरैशी, बिलाल, सागर कश्यप, अरविंद राठी, अमित पाल, रजनीश कुमार, जावेद सैफी, इनाम राणा,तनवीर अहमद, मुबारिक, कालू दिलशाद, जुल्फिकार, रिजवान राणा, शाहनवाज खान, कामरेड अब्बास अली राणा, साबिर अली,मैशराज सुधा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद असलम, अनुज पाल, सुखी चंद, हमजा कुरैशी, अरविंद राठी, गुफरान अली, आदि मौजूद रहे।

VIDIO: अंबानी के फंक्शन में रिहाना के ठुमके और आलिया की अदाओं ने लगाई आग


अहमदाबाद। गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने जलवा बिखेरा तो आलिया भट्ट का हॉट रूप रिहाना पर भारी पड़ा। फंक्शन में हिंदी सिनेमा के बड़े चेहरे शामिल हुए हैं। आलिया भट्ट भी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग पूरे परिवार के संग इस खास प्रोग्राम का हिस्सा बनी। आलिया भट्ट की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तुलना हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना से कर रहे हैं। फोटो में लग रहा है कि आलिया हॉटनेस के मामले में रिहाना से भी दो कदम आगे निकल गई हैं। आलिया और रिहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

अखिलेश यादव को सीबीआई नोटिस पर भडके सपा कार्यकर्ता


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।

मीटिंग सम्बोधन में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार को अपनी जनविरोधी नीतियों व उधोगपति प्रेम के कारण जितना भी सत्ता जाने का ख़ौफ़ बढ़ रहा है उतना ही सीबीआई, ईडी व पुलिस का दुरुपयोग बढ़ रहा है। भाजपा को सपा व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताकत को रोकने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल करना पड़ रहा है लेकिन जनता वोट की चोट से भाजपा की तानाशाही को सत्ता से बाहर करेगी। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत प्रजापति समाज पर लाठीचार्ज करने की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त बताया।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय सचिव,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता साजिद हसन,गौरव जैन, रामशरण कश्यप,जिला पंचायत सदस्य व जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम एडवोकेट महानगर महासचिव सलीम मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से प्रत्येक समाज वर्ग में भाजपा सरकार की विफलता, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, किसानों मजदूरो की दुर्दशा महिलाओं के उत्पीड़न की पोल खोलने का आह्वान करते हुए सपा लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की गयी।

मासिक मीटिंग में नवमनोनित समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष छात्र नेता नदीम मलिक व मुनीर राणा प्रधान को सपा जिला सचिव बनाये जाने पर उनका मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

मीटिंग पश्चात वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा के भाई अबुल राणा व सपा नेता अशोक नागपाल के  निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

मीटिंग को सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी,सपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह,पवन बंसल,शमशेर मलिक, धर्मेन्द्र सिंह,सपा विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा,अकरम खान, अविनाश कपिल, इमरोज पायलट, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी,सपा सभासद शहजाद अहमद,हसीब राणा, नरेश पाल,पंकज सैनी, हाजी इमरान सिद्दीकी, अजय चौधरी ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से यशपाल चौधरी, मास्टर अल्ताफ,वकीला बेगम,ममता कश्यप, राजबल राणा एडवोकेट, अरशद मलिक,रमेशचंद वाल्मीकि, वसीम राणा, राशिद जैदी,हाजी गुफरान, संजय सोम, दुगेश पाल, हाजी इकबाल, अरशद मलिक,प्रदीप डबास, नीरज गुप्ता,पवन गिरी, दीपक कश्यप, परविंदर माविया,नदीम मुखिया, मुरारीलाल सैनी,अजेंद्र बालियान,प्रदीप बालियान,अली अख्तर, फिरोज अख्तर सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

जानसठ में सीडिओ सुन रहे थे शिकायतें ग्रामीण ने डीजल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

 


जानसठ। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय बखेड़ा खडा हो गया जब एक फरियादी ने शिकायत के बाद भी रास्ते से अवैध कब्जा न हटवाए जाने से नाराज होकर अपने ऊपर डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। उस समय सीडिओ व अन्य अधिकारी अंदर समस्याएं सुन रहे थे। 

बताया गया है कि तहसील जानसठ के गांव कम्हेड़ा का निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र धूम सिंह शनिवार को तहसील में डीजल तेल से भरी बोतल लेकर पहुंचा। वहां तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था, जिसमें सीडीओ संदीप भागिया शिकायत सुन रहे थे। इसी दौरान ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने अपने शरीर के ऊपर बोतल से डीजल तेल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा। ग्रामीण के आत्मदाह करने के प्रयास की जानकारी पाकर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण नरेंद्र सिंह का कहना था कि गांव के कुछ लोगों ने उसके रास्ते पर जबरन कब्जा कर रखा है। कई बार संपूर्ण समाधान दिवस और तहसील अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद अभी तक रास्ते से कब्जा नहीं हटवाया गया। ग्रामीण ने ककरौली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीण का आरोप था कि कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होने की वजह से उसने हताश होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान का कहना है कि शाम के समय आत्मदाह का प्रयास करने वाले ग्रामीण को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...