मंगलवार, 23 मई 2023

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सभासदों का 26 और 27 मई को होगा शपथ ग्रहण

लखनऊ । नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों और सभासदों का शपथ ग्रहण होगा 26 व 27 मई को होगा। 


मुजफ्फरनगर में रुकेगी वंदे भारत, नया शेड्यूल जारी

 


मुजफ्फरनगर । आनंद विहार स्टेशन से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नया शेड्यूल ज़ारी कर दिया गया है ।  वंदे भारत एक्सप्रेस का मुजफ्फरनगर में स्टॉपेज इसमें शामिल किया गया है। 
देश में अभी तक कुल 14 वंदे भारत चल चुकी हैं, कुछ महीने पहले दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यात्रियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए सरकार जल्द ही 31 और रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। अब देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत  चलने जा रही है। 29 मई से देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होना है। 

फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली तक छह ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अब वंदे भारत क नाम भी इसमें जुड़ जाएगा। उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से यूपी को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड ट्रक पहुंचेगी।
दिल्ली से देहरादून के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन शाम 5 बजे दिल्ली से रवाना होगी तथा रात के लगभग 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से यह ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना होगी तथा दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. अगर बात करें किराए की तो एसी चेयरकार का किराया 915 रुपये तथा एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1425 रुपये तक रहेगा। 

5 घंटे में ही पहुंच जाएंगी मंजिल तक
दिल्ली-देहरादून के बीच अभी भी कई ट्रेनें चलती हैं, लेकिन उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है. वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है. जिसे पूरा करने में वंदे भारत करीब 5 घंटे का समय लेगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र खतौली स्थित शिव गोरख नाथ मन्दिर (नाग पंथ का मठ) में होने वाले बत्तीस मान का भण्डारा कार्यक्रम एवं मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनपद आगमन पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम तुलसीपुर स्थित शिव गोरख नाथ मन्दिर (नाग पंथ का मठ) में दिनांक 24.05.2023 से 26.05.2023 को होने वाले बत्तीस मान का भण्डारा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा आज दिनांक 23.05.2023 को ग्राम तुलसीपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए डियूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया। 

दिनांक 25.05.2023 को उक्त कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन प्रस्तावित है तथा माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा मीरापुर दलपत इण्टर कॉलिज में साधु/सन्तोें को सम्बोधित किया जायेगा। कार्यक्रम में लगभग 2000 साधु/सन्त सम्मिलित होगें। इसी क्रम में अधिकारीगण द्वारा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, रूट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारीगण द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। 

सौ साल पुराना चर्च मस्जिद बना

वाशिंग्टन। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के होली ट्रीनिटी चर्च  मस्जिद में तब्दील हो गया है। यहां ईसाइयों की आबादी कम हो गई, मुसलमानों की तादाद बढ़ गई तो मुकामी लोगों के मशवरे से 100 साल  पुरानी  चर्च को मस्जिद में तब्दील कर लिया गया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई को मुजफ्फरनगर आएंगे!


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आगामी 25 मई को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली में स्थित गांव तुलसीपुर में बाबा गोरखनाथ मंदिर के वार्षिक उत्सव में आने का निमंत्रण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया था जिसे स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 25 मई को खतौली के गांव तुलसीपुर में पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद एवं भंडारा ग्रहण करेंगे



 

जानसठ में युवक की हत्या कर चेहरे को जलाया

 


मुजफ्फरनगर । जानसठ  के पास गांव गढी से लापता युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव गांव के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। हत्यारों ने पहचान छुपाने को मृतक के चेहरे को तेजाब डालकर जलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली जानसठ के गांव गढ़ी निवासी  जावेद  (30) पुत्र मेहंदी हसन रविवार को घर से लापता हो गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत में पहुंचे, तो उन्हें गन्ने खेत में पड़ा हुआ एक शव दिखाई दिया।

शव को देखकर उन्होंने पुलिस को और गांव में इसकी सूचना दी। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान जावेद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन के रूप में हुई। उसकी हत्या गला रेत कर की थी तथा उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे के ऊपर तेजाब डालकर जलाया गया।

तडपाती गर्मी पर आज या कल राहत के आसार


मुजफ्फरनगर । तडपाती गर्मी में लोग राहत का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। अधिकतम तापमान 43 तो न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कल यानी 24 मई से मौसम करवट लेगा। आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा दोपहर बाद और शाम के समय ज्यादातर जगहों पर आंधी और बारिश के आसार हैं। बारिश हल्की रहेगी। हवाओं की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। यह सिलसिला तीन दिन तक चलने की संभावना है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...