जानसठ में युवक की हत्या कर चेहरे को जलाया

 


मुजफ्फरनगर । जानसठ  के पास गांव गढी से लापता युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव गांव के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। हत्यारों ने पहचान छुपाने को मृतक के चेहरे को तेजाब डालकर जलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली जानसठ के गांव गढ़ी निवासी  जावेद  (30) पुत्र मेहंदी हसन रविवार को घर से लापता हो गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत में पहुंचे, तो उन्हें गन्ने खेत में पड़ा हुआ एक शव दिखाई दिया।

शव को देखकर उन्होंने पुलिस को और गांव में इसकी सूचना दी। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान जावेद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन के रूप में हुई। उसकी हत्या गला रेत कर की थी तथा उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे के ऊपर तेजाब डालकर जलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...