मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

वैश्य सभा ने की रामचरित मानस की निन्दा करने वालों को सजा देने की मांग


मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी की एक बैठक सभा कार्यालय गुदड़ी बाज़ार पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल व सञ्चालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जो उपस्थित सभी सदस्यों ने पास किया। कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर पालिका परिसर में महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति स्थापित करने का कार्य बीच में रुका हुआ है, शीघ्र ही सम्पन्न होना चाहिए। साथ ही उपस्थित वैश्य बंधुओं ने पवित्र ग्रन्थ रामचरित मानस की निन्दा करने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। महामंत्री अजय सिंघल ने समाज को एकजुट होकर राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक शक्ति बनने पर जोर दिया।

बैठक के अंत में वरिष्ठ समाज सेवी, उद्योगपति टाटा कंसल्टेंसी के वाइस चेयरमैन श्री पवन गर्ग के परलोक गमन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मोन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, योगेश सिंघल, राकेश कंसल, जनार्दन स्वरुप, मित्रसैन, संजय गुप्ता, अमित गर्ग, शिव कुमार सिंघल, देवेन्द्र गर्ग, प्रवीण जैन, गिरवर सिंह गुप्त आदि की गरिमामई उपस्थिती रही।

सिखेड़ा थाने में पूर्व में तैनात हेड मोहर्रिर पर महिला होमगार्ड ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। जिले के सिखेड़ा थाने में पूर्व में तैनात मुजम्मिल हेड मोहर्रिर पर महिला होमगार्ड ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

सिखेड़ा थाने पर जानसठ इलाके की रहने वाली एक महिला होमगार्ड की ड्यूटी चल रही थी। कुछ दिन पूर्व हेड माहर्रिर मुजम्मिल का ट्रांसफर सिखेड़ा थाने से जानसठ थाने में हो गया था, तब से वो वहीं पर तैनात है। इसी बीच गत दिनों उक्त महिला होमगार्ड ने मुजम्मिल पर कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले के संबंध में थाना स्तर से पुलिस के आलाधिकारियों से अवगत कराया गया। अधिकारियों के आदेश पर इस मामले मे गुप्त तरीके से जांच हुई, जिसके बाद इस मामले में शिकायतकर्ता महिला होमगार्ड की तरफ से दी गई तहरीर की बिनाह पर सिखेड़ा थाने में सिपाही मुजम्मिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

सिसौली किसान मुख्यालय पर हुई 36 बिरादरी की पंचायत

 


सिसौली । राजकीय कॉलेज के मैदान में 10 फ़रवरी को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में 36 बिरादरी की पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों व भाकियू नेताओं ने हिस्सा लिया। 36 बिरादरी की पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि 10 फ़रवरी में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने हेतु किसानों से आवाहन किया की पुराने ट्रैक्टरों के साथ अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होकर पूरे दमखम के साथ 10 फरवरी को राजकीय कॉलेज के मैदान में सभी किसान हरी टोपी, झंडा व डंडे के साथ कूच करें। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की पंचायत को सभी किसान अनुशासन के साथ सफल बनाए। पंचायत की सफलता के लिए अनुशासन प्रथम चरण है। 36 बिरादरी की पंचायत में फैसला लिया गया की किसानों की खाने की व्यवस्था के लिए प्रत्येक ग्राम से एक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।पंचायत में कुटबा थाम्बेदार मांगे राम , हरसौली थाम्बेदार शौदन सिंह,,धीरज लटियान,

ओमबीर सिंह,राजपाल सिंह,महेंद्र सिंह राणा, कश्यप समाज के चौधरी रमेश, हरिजन समाज के चौधरी हरिकिशन, ब्राह्मण समाज से सुशील कुमार शर्मा, बाल्मीकि समाज से देवेंद्र बाल्मीकि, धीमान समाज से राजेश धीमान, खटीक समाज से करोड़ीमल, वैश्य समाज से कमल मित्तल आदि उपस्थित रहे। 36 बिरादरी की पंचायत का

 संचालन ओमपाल मलिक,व अध्यक्षता आमिल प्रधान ने की।

दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा एवं लिपिक को न्यायालय ने किया दोषमुक्त


मुजफ्फरनगर । जिला न्यायालय की एस०सी०एस टी० कोर्ट ने करीब दस वर्ष पुराने मामले में दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार को दोषमुक्त करार दिया है। वहीं सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक सतपाल शर्मा को एस०सी० एस०टी० एक्ट मामले से मुक्त किया परंतु अन्य मामलों में एक वर्ष के लिए  मुचलका पाबंद किया है । 

  दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सहायक अध्यापक पवन कुमार भारतीय ने वर्ष 2013 में धारा 156 (3) के अंतर्गत अपने ही विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, प्रधान लिपिक सतपाल शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के साथ ही मारपीट धमकी देने आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।

 एस०सी०एस०टी एक्ट की विशेष अदालत के विद्वान न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य देखे और बहस सुनी । अभियुक्त पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, अनिल जिंदल द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और  बहस पर गौर करते हुए तीनों अभियुक्तों को एस०सी०एस०टी० एक्ट मामले से पूरी तरह दोषमुक्त पाया। अभियुक्त पक्ष के अधिवक्ता मोहित शर्मा ने बताया प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार को एस०सी०एस०टी० एक्ट सहित अन्य सभी मामलों में निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया गया है जबकि तत्कालीन प्रधान लिपिक सतपाल शर्मा को  आंशिक रूप से दोषी पाया गया, परंतु न्यायालय ने उनकी अधिक आयु  को देखते हुए एक वर्ष के  प्रोबेशन पर रिहा किया ।

बीटीएसएम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 5 मई को 1 लाख कार्यकर्ता धर्मशाला-हिमाचल पहुंचेंगे


मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक गाज़ियाबाद  वैशाली में कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित गई जिसमें माननीय इंद्रेश जी वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक, कुलदीप अग्निहोत्री जी, ग्रेवाल जी एवं पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री की उपस्थिति में भारतवर्ष के  45 प्रान्तों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। भारत तिब्बत सहयोग मंच का काम भारत वर्ष के 300  जिलों में

चल रहा है जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 450 से अधिक जिलों में पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया व भारत वर्ष में 3 प्राकृतिक वाटिका बनायेगा और इस वर्ष प्रबुद्ध विभाग 100 से अधिक विश्वविद्यालयो के साथ जुड़ेगा । इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी मेरठ प्रांत को दी गई । जिसमें प्रांत अध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी, जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, विष्णु स्वरूप महामंत्री, रेणुका शर्मा प्रांत मंत्री आदि द्वारा किया गया ।

सभी विभागों के पदाधिकारियों को माननीय इंद्रेश जी ने विस्तार से बताया कि किस तरह से तिब्बत का आजाद होना भारत के लिए महत्वपूर्ण  है और सभी को यह भी संकल्प दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जिले, कस्बा, गांव एवं मोहल्ले में अपने आसपास लोगों को तिब्बत की आजादी के लिए जागरूक करेंगे और साथ ही साथ धुर्त चीन की विस्तार वादी नीतियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएंगे। 

सड़क हादसे में एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी की मौत


फिरोजाबाद । जनपद के शिकोहाबाद में मंगलवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-65 के समीप मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो)  पूनम त्यागी की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चालक और  एडीजे गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी होते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल  एडीजे और उनके चालक को सैंफई पीजीआई में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद  एडीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है। 

भूकंप के बाद बर्बादी का खौफनाक मंजर, मरने वालों की संख्या 4300 पार


अदन (तुर्किए)। तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। इसके बाद भूकंप के दो और तेज झटके आए, जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.6 और 6.0 थी। 

सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा। भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और भूकंप उपरांत झटके अब भी महसूस किए जा रहे हैं। विभिन्न शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्किये के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...