शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जिला कारागार मे महिला बंदियों को बेडशीट / चादर वितरित की गई

।मुजफ्फरनगर। जिला कारागार*,मुजफ्फरनगर मे *अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस* के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे  सलोनी रस्तोगी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,


सतीश चन्द गौतम,जिला प्रोबेशन अधिकारी,डॉ राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,  शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी, डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य,  अर्चना चौधरी द्वारा बंदियों को बेड शीट / चादर वितरित की गई एवं *UNITE CAMPAIGN* (25 नवंबर - 10 दिसम्बर) के अंतर्गत महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसा [ *VAWG* ] को समाप्त करने एवं जागरुकता बढ़ाने के लिए नारंगी [ *ORANGE*] अंगवस्त्र धारण कर संकल्प लिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि देश की आधी आबादी के लिए घरेलू हिंसा, लैंगिक असमानता, उत्पीड़न साइबर अपराध व दहेज उत्पीड़न बहुत गम्भीर व अति संवेदनशील विषय हैं।                        

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय मे अवगत कराया गया और कहा गया कि शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से महिला हिंसा का उन्मूलन किया जा सकता है।             

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस* के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी महिलाओं को ध्यान के माध्यम से शांत रहने के लिए प्रेरित किया ग़या। कार्यक्रम मे सहयोग के लिए डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य,  अर्चना चौधरी प्रवक्ता व  प्रमेश को धन्यवाद - पत्र भेंट किया गया। *कार्यक्रम का आयोजन  चवन प्रकाश  जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं  चंद्र भूषण सिंह  जिलाधिकारी  के निर्देशन मे किया गया*। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे सचिन कुमार, इंटर्न भव्य शर्मा व अनु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे जेलर  कमलेश, डिप्टी जेलर मेघा राजपूत व ए. एस. आई.  राजा राम शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड- आई ओ रहे सी ओ जगत राम जोशी के बयान दर्ज

 


मुज़फ्फरनगर। चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड- तत्कालीन  आई ओ रहे सी ओ जगत राम जोशी के बयान दर्ज हुए । अभियोजन की ओर से बयान पूरे हुए 313 के लिए 6 दिसंबर नियत की गई है। 

राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की आज सुनवाई के चलते तत्कालीन सी बी सी आई डी के  उप पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी के बयान दर्ज किए गए  एड़ी जे 6 अशोक कुमार ने अभियोजन की ओर से गवाही पूरी कर 313 के लिए 6 दिसम्बर नियत की है आज आरोपी भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी मंज़ूर की गई

अभियोजन के अनुसार गत 6 सितंबर 2003 को ग्राम अहलावलपुर में राष्ट्रीय किसान  मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करा दी गई थी उन के बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने नरेश टिकैत ,राजीव व प्रवीण को नामजद किया था सुनवाई के चलते राजीव व प्रवीण की मौत हो चुकी है।

शायोनी की भाव भंगिमाओं से छात्राओं ने सीखे भरतनाट्यम के गुर


मुज़फ्फरनगर ।स्पिक मैके (सोसाइटी फ़ॉर द प्रोमोशन ऑफ़ इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) के तहत आयोजित कार्यशाला-प्रस्तुति श्रृंखला में नवाज़ अज़मत अली खान कन्या इंटर कॉलेज व झाँसी की रानी स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज  में शायोनी चक्रबर्ती के भरतनाट्यम कार्यक्रम छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मौजूद रहे ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने स्पिक मैके की कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिये ग्रामीण विद्यालयों में इसी तरह की श्रृंखला आयोजित करने का ऐलान किया ।

नवाज़ अज़मत अली कन्या इंटर कॉलेज में शायोनी ने हिमालय सौंदर्य की भरतनाट्यम नृत्य की अद्भुत छटा प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि भरतनाट्यम शरीर के माध्यम से पेंटिंग करना है । दूसरी कलाओं की तरह नृत्य भी अभिव्यक्ति का एक कलात्मक माध्यम है । छात्राओं के समक्ष उन्होंने रोज़मर्रा की बात को जिस खूबसूरती से पेश किया कि पूरा माहौल तालियों से गूँज उठा । छात्राओं ने जिस उत्साह से भरतनाट्यम की क्रियाओं का अभ्यास किया उसे देख सारे मेहमान दंग रह गये । विद्यालय की प्रधानाचार्या सफ़िया बेगम ने कलाकार का स्वागत करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया ।


एस डी कन्या विद्यालय में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कलायें आनंद व प्रेम का प्रसार करतीं हैं । हमारे देश के पास दुनियाँ की सबसे महान सांस्कृतिक संपदा है जिसे  नयी पीढ़ी को सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। विद्यालय में कलाकार शायोनी चक्रबर्ती ने आते है छात्राओं से संवाद कायम कर दिखाया जिसके चलते उन्होंने पूरी तन्मयता के नृत्य की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया । कलाकार शायोनी ने कृष्ण के गाय चराने के प्रसंग को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का समापन देशभक्ति से ओतप्रोत वन्देमातरम पर किये गये नृत्य से किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी गोयल ने कलाकार व आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।


इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण कुसुम लता, सुमित्रा सिंह,सोहन पाल, सुनील शर्मा,राजेश कुमारी तथा नीति व मृदुला मित्तल,भावना सिंघल, मंजरी,अभिनव व सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर


लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

कैबिनेट ने आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किये जाने के फैसले पर मुहर लगाने के साथ मेडिकल तथा राज्य सड़क परिवहन विभाग को भी बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में नगर विकास, पर्यटन, आवास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने उन जिला अस्पताल को भी बड़ी सुविधा दी है, जिनको मेडिकल कालेज बनाया गया था। 14 जिलों के जिन जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाया गया है, उनके स्टाफ और सभी चल व अचल संपत्ति मेडिकल कालेजों को दी जाएंगी। इसमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, कौशांबी, सोनभद्र, गोंडा, ललितपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, चंदौली, पीलीभीत और बुलंदशहर शामिल है।

चुनाव के चलते पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई


मुजफ्फरनगर । आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

अवगत कराना है कि विधानसभा उप-चुनाव को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 08.11.2022 को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी । आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आज दिनांक 25.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग की गयी जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 10182 लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा 107/116 द0प्र0सं0 का उल्लंघन करने वाले 2316 लोगो को धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द कराया गया है। धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द की कार्यवाही किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान सार्वजनिक शांति भंग न किये जाने हेतु की जाती है, यदि फिर भी किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो 122 बी द0प्र0सं0 की कार्यवाही की जाएगी तथा मुचलके की भारी धनराशि को वसूला जाएगा। जनपद पुलिस द्वारा  न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए 242 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 64 लोगों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 19 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। 

आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय बॉर्डरों पर अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन आदि की रोकथात हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक कुल 196 लीटर अवैध देशी शराब जिसकी कीमत करीब 41,400 रूपये बरामद की गई, साथ ही 11 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत करीब 1,10,000 रूपये बरामद किया गया।

आगामी विधानसभा उप-चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थानाक्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर, रतनपुरी, सिखेडा, जानसठ में प्रतिदिन 05 कम्पनी ITBP , 05 कम्पनी CISF तथा 03 कम्पनी PAC द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का उददेश्य चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना एवं साथ ही आम जन-मानस को भयमुक्त, सुरक्षित एवं शांतिप्रिय वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। फ्लैग मार्च के दौरान जनपदीय पुलिस बल द्वारा आम जन-मानस से आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।


ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर युवती की मौत

मुजफ्फरनगर। देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कच्ची सड़क पर ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से बाइक पर सवार एक युवती सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


*चेहरे के तिल और मस्से हटाने के उपचार*

 


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

त्वचा पर बेडौल और रुखी सतह का विकास होना, मस्सों के लक्षण होते हैं।

 मस्से अपने आप विकसित होकर अपने आप ही गायब हो जाते हैं, पर इनमे से कई मस्से अत्याधिक पीड़ादायक होते हैं। 

यह तेज़ी से फैलते हैं, और इनमे से कई मस्से बरसों तक बने रहते हैं जिनका इलाज कराना ज़रूरी होता है।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके चेहरे पर या त्वचा पर तिल या मस्से moles and warts on face होते हैं।

 अगर यह तिल या मस्से आपके चेहरे पर हैं तो यह आपकी सुंदरता में दाग लगा सकते हैं।

*अनानास का जूस*-

अननास के टुकड़े ओर तिल  मस्सों पर लगाए, उसके रस को तिल और मस्सों पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दे फिर उसे पानी से साफ कर लें।

 अनानास में साइट्रिक एसिड होता है जो तिल और मस्सों को गला देता है जिसके कारण कुछ दिन बाद तिल और मस्सों गायब हो जाते हैं।

* *सिरके से भी तिल को हटाया जा सकता हैं*। 

सबसे पहले आप अपनी त्वचा को अच्छे से गर्म पानी के साथ धो लें।

 और फिर रूई के साथ सिरके को अपने तिल पर लगाएं। लगाने के बाद 10 मिनट रखने के बाद गर्म पानी से अपना चेहरा धो दें ।

*प्याज का रस*-

प्याज को घिस कर उसका जूस निकाल लें। अब इस जूस को तिल और मस्सों पर लगा कर कुछ घण्टे के लिए ऐसे ही छोड़ दे, फिर पानी से इसे साफ कर लें। 

प्याज में मौजूद एसिड कुछ ही दिनों में तिल और मस्सों को शरीर से हटा देता है।

*लहसुन का पेस्ट*-

लहसुन को पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को तिल और मस्सों पर लगा कर उसे  रातभर के लिए छोड़ दे।

 लहसुन के पेस्ट से तिल और मस्सों पर पपड़ी बनेगी और उनका आकार छोटा होता जाएगा, तिल और मस्सें कुछ दिनों में गायब हो जाएगा।

 लहसुन का रोजाना इस्तेमाल करने से आपको बेहतर फायदा मिलेगा।

*एलोवेरा जेल*-

तिल और मस्सों पर एलोवेरा जेल लगाए और उसे ढक कर एक घंटे के लिए छोड़ दे, फिर उसे साफ कर लें।

 ऐसा दिन में दो बार करें। एलोवेरा तिल और मस्सों को धीरे धीरे हटाएगा, इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

* *एक केले का छिलका* लें,उसका एक छोटा सा पार्ट काट लें और उसे अपने तिल पर बांध लें या टेप की मदद से चिपका लें।

 पूरी रात भर ऐसे ही रहने दें । और इस विधि को तब तक दोहराते रहें जब तक की तिल हट न जाएं

* कुछ बूंद प्या ज के रस में कुछ बूंद सेब के सिरके की मिक्स  करें और तिल पर लगाएं।

 इसे रात भर ऐसे ही रहने दें और कुछ महीनों तक तिल गायब होने तक करें।

*विटामिन E* :

 रोजाना दिन में दो बार विटामिन E ऑयल में अदरक मिलाकर मस्से पर लगाएं।

 इससे 1-2 हफ्तों में ही आपके अनचाहें मस्से गायब हो जाएंगे।

 आप विटामिन E ऑयल मेडिकल स्टोर से ख़रीद सकते है।

*सूखे अंजीर का रस* : 

दिन में 4 बार रोजाना इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बार ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

 इसमें मौजूद क्षारीय एसिड से आपके मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा।

*सूखी मेथी* : 

रात को मेथी के दानों को पानी में भिगो कर रखें। सुबह नाश्ते से पहले इस पानी का सेवन करें। इससे आपके मस्से भी दूर हो जाएगे और आप हेल्दी भी रहेंगे।

*अरंडी का तेल* : 

अरेडी के तेल में हल्का सा बैंकिंग सोडा मिला कर पेस्ट बनाकर मस्से पर लगाएं। 

2-3 हफ्तों तक इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके मस्से दूर हो जाएंगे।

*धनिया* -

धनिया की पत्ती  का पेस्ट  बना कर उसे अपने तिल पर लगाए। इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा पर यह आप के तिल को हमेशा के लिए हटा देगा| 

घर पर अरंडी के तेल से मालिश arandi ke tel ki malish करने पर भी तिल को मिटाने में काफी मदद मिलती है। इससे तिल धीरे धीरे पर हमेशा के लिए गायब हो जाता है।

थोडा सा शहद और सन बीज के तेल को मिलाए और रोज 5 मिनट के लिए तिल पर लगा कर रगड़े। 

इससे ना सिर्फ त्व।चा चमक उठेगी बल्कि तिल भी गायब हो जाएगा।

*पाईनेपल की चीर तिल पर रखें और उस पर बैंडडेज लगा लें। 

कुछ घंटे के बाद इसे निकाल लें। या फिर ½ कप अनानास का रस और 1/4 कप सेंधा नमक मिक्सच कर के चेहरे को स्र्ेजब करें। 

इससे धीरे धीरे कर के तिल की त्व½चा साफ हो जाएगी और तिल हल्काक पड़ जाएगा।

* थोड़ा सा बेकिंग सोडा bakin soda और कुछ बूंद केस्टर आईल castor oil मिक्सत कर के तिल पर लगाएं। रात भर ऐसे ही रखें और रोजाना ऐसा ही करें जब तक कि तिल गायब ना हो जाए।

*तिल या मस्से से पीछा छुड़ाने के लिए आपको किसी पान वाले की दुकान से एक पान का पत्ता और थोड़ा सा चुना ले पान के पत्ते की नोक पर चूना लेकर अपने तिल या मस्से वाली जगह पर लगाएं। 

और इसे यब तक लगा रहने दें, जब तक चूना सूख न जाए। और सूखने के पश्चात इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

आप पाएंगे कि आपके चेहरे और त्वचा से तिल या मस्सा पूरी तरह से गायब हो जाएगा।

*कच्चे आलू का एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा।

*अदरक भी तिल को निकालने में मदद करता हैं । थोड़ा अदरक लें और उसे कुचल कर तिल वाली जगह पर लगा लें और किसी कपड़े के साथ बांध कर सो जाएं। रोज़ाना ऐसे करने से तिल गायब हो जाएगा। 

लेकिन ध्यान रहे की अदरक से चेहरे पर जलन भी हो सकती हैं इसे अधिक समय तक अपने चेहरे पर न लगा कर रखें  तीन घंटे तक ही लगाएं ।

*आप चाहें तो विटामिन सी की एक गोली को पीस कर आपने तिल वाले भाग पर लगा सकती हैं।

 इसे लगाने के बाद उस जगह को बैंडेज से ढॅक लें। बेहतर होगा कि यह काम आप रात में ही करें।

*मूली की एक पतली स्लाहइस काट कर उसे तिल पर कुछ हफ्तों तक रखें।

 या फिर मूली घिस कर लगाएं। इसे दिन में 2-3 बार लगाएं।

*अलसी का तेल*-

दो तीन बून्द अलसी के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर उसका मिश्रण तैयार कर लें, फिर उसे तिल या मस्सों पर लगा लें। 

इस मिश्रण को एक घण्टा लगा रहने दे उसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। इस मिश्रण को दिन में दो बार इस्तेमाल करे। 

अलसी का तेल शरीर पर दाग धब्बों को ठीक करने में मदद करता है, ये तेल moles and warts on face तिल और मस्सों के लिए भी वैसे ही काम करता है।

*_आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 8:00 से1 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:009455831300,9670108000*pin.c.224123*

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...