।मुजफ्फरनगर। जिला कारागार*,मुजफ्फरनगर मे *अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस* के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे सलोनी रस्तोगी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
सतीश चन्द गौतम,जिला प्रोबेशन अधिकारी,डॉ राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी, डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य, अर्चना चौधरी द्वारा बंदियों को बेड शीट / चादर वितरित की गई एवं *UNITE CAMPAIGN* (25 नवंबर - 10 दिसम्बर) के अंतर्गत महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसा [ *VAWG* ] को समाप्त करने एवं जागरुकता बढ़ाने के लिए नारंगी [ *ORANGE*] अंगवस्त्र धारण कर संकल्प लिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि देश की आधी आबादी के लिए घरेलू हिंसा, लैंगिक असमानता, उत्पीड़न साइबर अपराध व दहेज उत्पीड़न बहुत गम्भीर व अति संवेदनशील विषय हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय मे अवगत कराया गया और कहा गया कि शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से महिला हिंसा का उन्मूलन किया जा सकता है।
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस* के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी महिलाओं को ध्यान के माध्यम से शांत रहने के लिए प्रेरित किया ग़या। कार्यक्रम मे सहयोग के लिए डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य, अर्चना चौधरी प्रवक्ता व प्रमेश को धन्यवाद - पत्र भेंट किया गया। *कार्यक्रम का आयोजन चवन प्रकाश जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चंद्र भूषण सिंह जिलाधिकारी के निर्देशन मे किया गया*। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे सचिन कुमार, इंटर्न भव्य शर्मा व अनु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे जेलर कमलेश, डिप्टी जेलर मेघा राजपूत व ए. एस. आई. राजा राम शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें