शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक - 29 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:13 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा सुबह 09:06 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - अतिगण्ड रात्रि 10:23 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:40*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:03*

👉 *दिशाशूल -पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - लाभ पंचमी, श्री-सौभाग्य-पांडव-ज्ञान पंचमी, पंचमी क्षय तिथि*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *छठ पर्व* 🌷

🙏🏻 *(30 अक्टूबर, रविवार) को छठ पूजा है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सूर्य को साक्षात भगवान माना गया है, क्योंकि वे रोज हमें दर्शन देते हैं और उन्हीं के प्रकाश से हमें जीवनदायिनी शक्ति प्राप्त होती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, रोज सूर्य की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

🌞 *पूजा विधि*

*छठ की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर शौच आदि कार्यों से निवृत्त होकर नदी के तट पर जाकर आचमन करें तथा सूर्योदय के समय शरीर पर मिट्टी लगाकर स्नान करें। इसके बाद पुन: आचमन कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और सप्ताक्षर मंत्र- ॐ खखोल्काय स्वाहा से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।*

🌞 *इसके बाद भगवान सूर्य को लाल फूल, लाल वस्त्र व रक्त चंदन अर्पित करें। धूप-दीप दिखाएं तथा पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अंत में हाथ जोड़कर सूर्यदेव से प्रार्थना करें। इसके बाद नीचे लिखे शिव प्रोक्त सूर्याष्टक का पाठ करें-*

🌷 *आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर।*

*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर मनोस्तु ते।।*

*सप्ताश्चरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्ममज्म।*

*श्वेतपद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*

*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम्।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।*

*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वरम्।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।*

*बृंहितं तेज:पुजं च वायु माकाशमेव च।*

*प्रभुं च सर्वलोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*

*बन्धूकपुष्पसंकाशं हारकुण्डलभूषितम्।*

*एकचक्रधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*

*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम्।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*

*तं सूर्य जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम्।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणामाम्यहम्।।*

🙏🏻 *इस प्रकार सूर्य की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌷 *सूर्य षष्ठी* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य की पूजा करने का विधान है। इस पर्व को सूर्य षष्ठी व्रत के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये व्रत 30 अक्टूबर, रविवार को है। यह दिन सूर्य की पूजा और उससे जुड़े उपाय करने के लिए खास माना जाता है।*

➡ *घर की 8 खास जगहों पर रखें तांबे के सूर्य, हर काम में मिलेगा दोगुना फल*

👉🏻 *वास्तु पंच तत्वों पर आधारित है । ये पंच तत्व है अग्नि, वायु, पानी, पृथ्वी व आकाश । सूर्य भी अग्नि का ही स्वरूप माना गया है । सूर्य भी वास्तु शास्त्र को प्रभावित करता है । अगर वास्तु अनुसार घर की इन 8 जगहों पर तांबे के सूर्य को दीवार पर लगाया जाएं तो हर इच्छा पूरी की जा सकती है ।*

1⃣ *रात 12 से 3 बजे तक सूर्य पृथ्वी के उत्तरी भाग में होता है । उत्तर धन की दिशा होती है । अगर धन की कमी हो तो घर में जहां कीमती वस्तुओं या जेवरात आदि रखें हो, वहां तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती ।*

2⃣ *रात 3 से सुबह 6 बजे तक सूर्य पृथ्वी के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है । यह समय चिंतन व अध्ययन का होता है । बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो तो स्टडी रुम या बच्चों के कमरे में सूर्य प्रतिमा लगाने से पढ़ाई में सफलता मिलती है ।*

3⃣ *सुबह 6 से 9 बजे तक सूर्य पृथ्वी के पूर्वी हिस्से में रहता है । इस समय सूर्य की रोशनी रोगों से बचाती है । घर में अगर बीमारियाँ ज्यादा हो तो हाॅल में सूर्य प्रतिमा लगानी चाहिए, जहां घर के सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हों ।*

4⃣ *सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य पृथ्वी के दक्षिण-पूर्व में होता है । यह समय भोजन पकाने के लिए उत्तम होता है । इसलिए घर के किचन में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।*

5⃣ *दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान सूर्य दक्षिण में होता है, इसे विश्रांति काल (आराम का समय) मानते है । अगर घर में अशांति या झगड़े का माहौल रहता है तो घर के मुखिया के बेडरूम में सूर्य प्रतिमा लगाने से कोई परेशानी नहीं आती ।*

6⃣ *दोपहर 3 से शाम 6 के दौरान सूर्य दक्षिण-पश्चिम भाग में होता है। यह समय अध्ययन और कार्य का समय होता है । व्यापार में नुकसान हो रहा हो तो ऑफिस या दुकान में सूर्य प्रतिमा लगाने पर बिजनेस में लगातार तरक्की होती है ।*

7⃣ *शाम 6 से रात 9 में सूर्य पश्चिम दिशा की ओर आता है । इस समय में देव पूजा और ध्यान के लिए अच्छा मानते है । इसलिए घर के मंदिर में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर-परिवार पर सूर्य देव की कृपा बनी रहती है ।*

8⃣ *रात 9 से मध्य रात्रि के समय सूर्य उत्तर-पश्चिम में होता है । घर के बेडरूम में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने पर वहां रहने और सोने वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।*



       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक

नवंबर 2022 

पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से 


पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर। 


एकादशी


शुक्रवार, 04 नवंबर 2022- देवोत्थान, देवउठनी, प्रबोधिनी एकादशी

22. रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी


प्रदोष


05 नवंबर, दिन: शनिवार, शनि प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:33 बजे से रात 08:10 बजे तक


21 नवंबर, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:25 बजे से रात 08:06 बजे तक


अमावस्या

नवंबर 2022 में अमावस्या तिथि

दिनांक: 23 नवंबर, 2022, बुधवार


कार्तिक पूर्णिमा- मंगलवार 8 नवंबर, 2022।

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। भाग्य का साथ मिलने से कुछ नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं व अपने घर कुछ नहीं वस्तुओं को भी लेकर आ सकते हैं। किसी कानूनी कार्य में आपको नीति व नियमों का पूरा पालन करना होगा। काम काज कर रहे लोगों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों से आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी वरिष्ठ सदस्य से कोई सीख लेकर ही आगे बढ़ना होगा। आज आपका तेज देखकर कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको अपने कुछ निजी मामलों को गुप्त रखना होगा। बाहरी लोगों के सामने ना रखें, नहीं तो लोग बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रो से जुड़े लोग आज अच्छा नाम व शोहरत कमाने में कामयाब रहेंगे। साझेदार में किसी नए काम को करने की शुरुआत आज आप कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेगी। व्यापार कर रहे लोग सामान्य लाभ कमा कर ही अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। आपको आज लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपको बाद में समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप घर परिवार में सबको साथ लेकर चलेंगे, जिससे लोग भी आप से परेशान रहेंगे, यदि रिश्तो मे कोई समस्या चल रही है, तो उसका सुधार समय रहते करना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। आपको लेनदेन के मामले में अपनी बातें लोगों के सामने रखनी होंगी और विद्यार्थी आज एक बड़ी सोच से आगे बढ़ेंगे। किसी प्रतियोगिता में भी जीत आसानी से हासिल कर पाएंगे। आप अपने मित्रों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए तरक्की लेकर आएगा, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी चर्चा के विषय में बहुत ही सोच समझ कर बोलना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो आप से कोई गलती होने के पूरे योग हैं। आपको अपने भाई बंधुओं को पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थी पूरी लग्न व मेहनत से अपनी पढ़ाई में जुटे नजर आएंगे। आपके आस पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में भी आप चुप्पी बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक बजट बनाकर आगे बढ़ना होगा व आपके स्वभाव मे विवेक व विनम्रता बनी रहेगी। आपके सामाजिक कार्यों से आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपकी किसी नए वाहन की प्राप्ति की इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आप अपने परिवार के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिसमें रिश्तों में चल रही अनबन को समाप्त करने पर बातचीत होगी। आपको आज अपनी दिनचर्या में योग व्यायाम को अपनाना बेहतर रहेगा, जिसके बाद आप स्वस्थ रहेंगे। आपको आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मिलाजुला रहेगा। आप अपने कुछ धन की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जो किसी मित्र की मदद से दूर हो सकती हैं, लेकिन परिवार में बढ़ते हुए खर्चा आपका सिर दर्द बन सकते हैं। आपको काम की अधिकता रहने के कारण बदन दर्द, थकान आदि का अनुभव होगा और आप अपने कुछ कामों को कल पर भी टाल सकते हैं। सरकारी योजना में निवेश करने से आप अच्छा लाभ कमाएंगे। आप अपने आवश्यक कार्य पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे हो सकते हैं। राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोग कुछ अन्य लोगो से मेलजोल बढ़ा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपको इस काम में मान-सम्मान पूरा मिलेगा, लेकिन आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़ कर रहना होगा, तभी वह पूरे हो पाएंगे। आपके आज कुछ धन संबंधित मामले आपको परेशान कर सकते हैं। आपको आज साहस व पराक्रम से आगे बढ़ना होगा। आप किसी नए काम की शुरुआत आज माता पिता के आशीर्वाद से करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें आप सावधानी बरतें।


 वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन घर परिवार में सुख व समृद्धि लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग यदि साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा ना चाहते हैं, तो वह आज मिलवा सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करके अपने अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी मुश्किल समय में भी धैर्य बनाए रखना होगा। परिवार में आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और परिवार के किसी सदस्य को कोई सम्मान प्राप्त होने से किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन परिवार के सदस्य कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने विनम्र व मधुर स्वभाव से लोगों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर पाएंगे। आज आपके सुखो में भी वृद्धि होती दिख रही है। बिजनेस के मामले में आपके किए गए प्रयास आज सफल होंगे। आप घर परिवार में सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे, लेकिन कुछ लोगों को आपकी बातें बुरी लग सकती है। आपको अपने कुछ करीबियों से अपने मन की बातें शेयर नहीं करनी है। यदि कार्यक्षेत्र में आपके कनिष्ठों से कोई गलती हो, तो आपको उसे भी नजरअंदाज करना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने अफसरों के सलाह मश्वरा करके किसी काम में आगे बढ़ेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन शेयर बाजार व रियल एस्टेट से जुड़े लोग आज अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपकी आज किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति की इच्छा थी, तो वह आज आपकी पूरी हो सकती है। आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच कर ही आगे बढ़ना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप मे वृद्धि लेकर आएगा और आप कार्यक्षेत्र में लोगों का भरोसा जीत कर अपने कामों को आसान कर सकते है, जिसके बाद आपकी साख चारों ओर फैलेगी। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होंगी। विद्यार्थियों की आज कुछ अन्य विषयों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको आज अपनी पद व प्रतिष्ठा को संवारने का पूरा मौका मिलेगा। आपको किसी वरिष्ठ सदस्य से बातचीत बहुत ही तो तोलमोल करें। आप अपने लक्ष्य की ओर पूरा ध्यान दें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपको आज परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपने दैनिक कार्यों में कुछ बदलाव करके परेशान रहेंगे। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित चल रहा है, तो आज आपको उसकी भी सुध बुध लेनी होगी। धार्मिक कार्यों में आज आपको शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां आपकी कुछ लोगों से मुलाकात हो सकती है। आपको किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

एडीएम प्रशासन ने वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया को बैठक


मुजफ्फरनगर।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन  द्वारा समस्त वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत व समस्त प्राजेक्ट मैनेजर के साथ समस्त वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। अपरजिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त वार्डों में ओ0बी0सी0, एस0सी0 व सामान्य जाति के लोगों का भलिभाति सर्वे कराकर दिनांक 30.11.2022 तक आवश्यक रूप से शासनादेशों का अवलोकन कर वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाये। अपरजिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिनांक 31.10.2022 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाना है अतः समस्त वार्डों का भलि-भाति सर्वे कराया जाये किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की वोट न बन पाये तथा कोई भी सही व्यक्ति मतदाता सूची मे छूट न जाये। अपरजिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि समस्त बी0एल0लो के द्वारा तत्काल पाण्डुलिपि जमा करा दी जाये तथा जिन बी0एल0ओ0 द्वारा सही प्रकार से कार्य नही किया गया है वे दोबारा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर रिपोर्ट दे। 

उक्त बैठक मे उपजिलाधिकारी सदर परमान्द झा, उपजिलाधिकारी बुढाना अरूण कुमार, उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह रॉय, उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, तहसीलदार जानसठ संजय कुमार, तहसीलदार खतौली  आरती, तहसीलदार बुढाना सतीश बघेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत व समस्त प्राजेक्ट मैनेजर आदि मौजूद रहे।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और बेटे की विधान सभा से सदस्यता रद्द

 


लखनऊ । भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक मोहम्मद आजम खां की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। इस मामले में गुरुवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आजम खां को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की सूचना विधानसभा सचिवालय को भेजी थी, जिस पर विधानसभा सचिवालय ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया है।

भड़काऊ भाषण मामले में रामपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम/विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए निशांत मान ने सपा महासचिव व रामपुर शहर विधायक आजम खां को गुरुवार को तीन साल कैद व छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा नहीं करने पर एक माह अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। 93 मुकदमों में फंसे आजम को यह पहली सजा है। सजा सुनाने के कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सजा के एक दिन बाद ही उनकी विधायकी भी चली गई है।आजम खां के खिलाफ यह पूरा मामला

वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में आजम खां खुद सपा-बसपा गठबंधन से रामपुर सीट से प्रत्याशी थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला मिलक कोतवाली में हुआ था। उन्होंने सात अप्रैल, 2019 को जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अमर्यादित बयानबाजी की थी। तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया था। वर्ग विशेष से धर्म के नाम पर वोट की अपील की थी। उनके बयान का वीडियो प्रसारित हो गया था। तब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

सजा सुनाए जाने पर आजम खां ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले को स्वीकारता हूं। फैसले के खिलाफ अपील दायर की जाएगी। इस मामले में कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा अधिकतम थी। इसमें अनिवार्य जमानत का प्रविधान है। लेकिन, मैं इंसाफ का कायल हो गया हूं। उन्होंने विधायकी पर खतरा होने के सवाल पर कहा कि अभी कई विकल्प हैं। आजम खां के वकील विनोद यादव ने कहा कि अपील फाइल करने के लिए एक सप्ताह का समय मिला है।प्राथमिकी के मुताबिक आजम खां ने अपने भाषण में असंसदीय शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा था कि मोदी जी आपने हिंदुस्तान में ऐसा माहौल बना दिया है जिससे मुसलमानों का जीना दूभर हो गया है। बहुत उमस की जिंदगी गुजार रहे हैं। जो कांग्रेस का कंडीडेट खड़ा हुआ है, वह सिर्फ मुसलमानों में वोट मांग रहा है। ताकि मुसलमानों का वोट काटकर भाजपा को जिता सके। जो तुम्हें पिल्ला व कुत्ता कहते हैं,उनसे बदला हो। तुम्हें नहीं दिख रहा है कि रामपुर में कैसा कलक्टर आया है और अपने साथ तीन अधिकारी कैसे लेकर आया है। एक माह के अंदर रामपुर को नर्क बना दिया है। कलक्टर अंधा हो गया है। बहुत उसूली बनता है। मैं बताऊंगा।मुझे मारेगा, खून बहाएगा रामपुर में, बीजेपी का इलेक्शन लड़ाएगा। किसके कहने से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कहने से। उन्होंने सीएम को भी 302 का मुजरिम बताया।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान का जागा भैंसा-बुग्गी के लिए प्यार, बोल दी ये बड़ी बात


 मुजफ्फरनगर। गढ़मुक्तेश्वर में 29 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे कार्तिक गंगा स्नान मेले में हापुड, मेरठ जिला प्रशासन ने भैंसा-बुग्गी के आवागमन पर रोक लगाई है। इसके पीछे पशुओं में फैली लंपी वायरस की बीमारी का हवाला दिया गया है। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बाद अब केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने मामले पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, मेरठ, सहारनपुर मंडलायुक्त समेत हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर डीएम को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि कार्तिक मेले में भैंसा-बुग्गी पर लगाई गई रोक को तत्काल हटाया जाए।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान द्वारा जारी किए गए पत्र में साफ लिखा है, कि देशभर में लंपी वायरस की बीमारी गोवंशीय पशुओं में पाई है। देश में कहीं भी भैंस, खच्चर, घोड़ा आदि में यह बीमारी नहीं मिली है। गढ़ गंगा कार्तिक मेला पैराणिक व धार्मिक होने के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, जो मां गंगा का आचमन करने पहुंचती है। कोविड़-19 संक्रमण काल के कारण दो वर्ष से मेले का आयोजन नहीं हो रहा था। इस बार हापुड़ प्रशासन ने मेले में घोड़ा, खच्चर, गाय, बैल एवं भैंसा-बुग्गी का प्रवेश लंपी वायरस का हवाला देकर प्रतिबंध किए है। देशभर में भैंस वंशीय पशुओं में लंपी की बीमारी नहीं मिली है। लाखों लोगों की आस्था एवं पुरानी संस्कृति को संजोने वाले कार्तिक मेला स्नान में श्रद्धालु अपने संसाधनों से आते और जाते हैं। आस्था को ध्यान में रखकर मेले में भैंसा-बुग्गी पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने भी हापुड़, मेरठ प्रशासन के इस निर्णय पर नाराजगी जताई थी। कहा कि प्रशासन लोगों को नि:शुल्क मेले में पहुंचाने की व्यवस्था नहीं कर सकता है। इस तरह के प्रतिबंध भारतीय संस्कृति से छेड़छाड़ जैसे हैं।





खाईखेड़ी शुगर मिल में तैनात सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

 


मुजफ्फरनगर । खाईखेड़ी शुगर मिल में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने आत्महत्या कर ली। उनका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुरकाजी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को लेकर कुछ नहीं बताया है।

खास खबर

 🅰️BSF ने बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम. पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास छह एके-47 समेत हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद. 

🅰️राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि मॉस्को का यूक्रेन पर परमाणु हमला करने का कोई इरादा नहीं है.  यूक्रेन पर न्यूक्लियर स्ट्राइक की जरूरत नहीं है. सिर्फ मिलिट्री या राजनीतिक स्ट्राइक काफी. 

🌟LAC के पास भारत-अमेरिका करेगा संयुक्त युद्धाभ्यास. 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक उत्तराखंड के औली में होगा ये युद्धाभ्यास.

कुछ और खबरें 

*1* वायुसेना के लिए देश में ही बनेंगे C-295 एयरक्राफ्ट, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

*2* PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक को फोन कर दी बधाई, व्यापार समझौते को जल्द तय करने पर हुई बात

*3* मोदी सच्चे देशभक्त..', पुतिन ने जमकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्र विदेश नीति रखने का है दम, पश्चिमी देशों के दबाव में नहीं आया भारत,भविष्य भारत का है.. दुनिया में बढ़ रही भूमिका, पीएम मोदी के नेतृत्व को भी सराहा

*4* कुछ एनजीओ धर्मांतरण, राजनीतिक विरोध और विकास बाधित करने से लेकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों तक में लिप्त - शाह.

*5* जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद आतंकी गतिविधियों में 34 प्रतिशत कमी आई, 2024 तक हर राज्य में NIA के दफ्तर होंगे: अमित शाह

*6* जम्मू कश्मीर: जब हम गिलगित, बाल्टिस्तान पहुंचेंगे, तब सरदार पटेल का सपना पूरा होगा, राजनाथ का बड़ा बयान.

*7* रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, समकक्ष लावरोव से करेंगे बात

*8* अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं कश्मीरी पंडित', घाटी में टारगेट किलिंग पर भड़के राहुल गांधी

*9* राहुल गांधी केंद्र पर निशाना, ट्वीट कर बोले- भाजपा ने यूपीए के अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया.

*10* हर सीट पर यादवों और मुसलमानों के 20-20 हजार वोट काट दिए गए, अखिलेश के आरोप पर EC ने सबूत पेश करने को कहा, 10 नवंबर तक का दिया वक्त.

*11* हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा, विधायकी पर संकट

*12* दिल्ली:एक हफ्ते में भाजपा नेता की दो ब्रेजा कार चोरी, 18 मिनट में उड़ा ले गए चोर; काम नहीं आई हाइटेक सिक्योरिटी

*13* कश्मीर मुद्दे पर फिर 'बेगानी शादी का अब्दुल्ला' बना चीन, दी बिन मांगी सलाह

*14* दिसंबर की जगह RBI ने तीन नवंबर को MPC की इमरजेंसी बैठक बुलाई, हो सकता है बड़ा ऐलान

*15* टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

*16* T20 वर्ल्ड कपः भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा, ग्रुप-2 के शीर्ष पर पहुंचा भारत.

*17* 'विराट-सूर्या को रोक पाना हमारे बस की बात नहीं..' भारत से हारकर नीदरलैंड के कप्तान ने कहा कुछ ऐसा, जीत लिया भारतीय फैंस का दिल

*18* T20 WC: जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, कहा- यह बेहद शर्मनाक है

*19* संयुक्त राष्ट्र में रूस ने दी चेतावनी, यूक्रेन की सहायता कर रहे पश्चिम की खुफिया सेटेलाइट को मार कर गिरा देंगे

*==============================*

*सोना + १३= ५०,७००*

*चांदी + ९१ = ५८,२५७*

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किए विभाग में तबादले


 मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने जिले के पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले किए है। 

नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा थाना प्रभारी बने,

भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर थाना प्रभारी बने,

मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नई मंडी थाना प्रभारी बने,

खालापार चौकी इंचार्ज मीरापुर दलपत चौकी इंचार्ज बने।अखिल चौधरी खालापार चौकी इंचार्ज बनाए गए।नगर कोतवाली SSI सुनील कसाना कस्बा खतौली चौकी इंचार्ज बने,

देवा सिंह नगर कोतवाली की अस्पताल चौकी इंचार्ज बने,

जितेंद्र सिंह मीरापुर दलपत चौकी से रुड़की चौकी इंचार्ज बने,

दीपक मावी को शेरपुर पुरकाजी चौकी इंचार्ज बनाया गया।

खतौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को एसएसआई पुरकाजी बनाया,

रघुराज सिंह को नगर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 28 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - तृतीया सुबह 10:33 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 10:42 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

🌤️ *योग - शोभन 29 अक्टूबर रात्रि 01:30 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:40*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:04*

👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

🔥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *वास्तविक लाभ पाने का दिन : लाभपंचमी* 🌷

➡ *29 अक्टूबर 2022 शनिवार को लाभपंचमी है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल पंचमी ‘लाभपंचमी कहलाती है । इसे ‘सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं । जैन लोग इसको ‘ज्ञान पंचमी कहते हैं । व्यापारी लोग अपने धंधे का मुहूर्त आदि लाभपंचमी को ही करते हैं । लाभपंचमी के दिन धर्मसम्मत जो भी धंधा शुरू किया जाता है उसमें बहुत-बहुत बरकत आती है । यह सब तो ठीक है लेकिन संतों-महापुरुषों के मार्गदर्शन-अनुसार चलने का निश्चय करके भगवद्भक्ति के प्रभाव से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इन पाँचों विकारों के प्रभाव को खत्म करने का दिन है लाभपंचमी ।*

👉🏻 *(१) लाभपंचमी के पाँच अमृतमय वचनों को याद रखो :*

➡ *पहली बात : ‘भगवान हमारे हैं, हम भगवान के हैं - ऐसा मानने से भगवान में प्रीति पैदा होगी । ‘शरीर, घर, संबंधी जन्म के पहले नहीं थे और मरने के बाद नहीं रहेंगे लेकिन परमात्मा मेरे साथ सदैव हैं - ऐसा सोचने से आपको लाभपंचमी के पहले आचमन द्वारा अमृतपान का लाभ मिलेगा ।*

➡ *दूसरी बात : हम भगवान की सृष्टि में रहते हैं, भगवान की बनायी हुई दुनिया में रहते हैं । तीर्थभूमि में रहने से पुण्य मानते हैं तो जहाँ हम-आप रह रहे हैं वहाँ की भूमि भी तो भगवान की है; सूरज, चाँद, हवाएँ, श्वास, धडकन सब-के-सब भगवान के हैं, तो हम तो भगवान की दुुनिया में, भगवान के घर में रहते हैं । मगन निवास, अमथा निवास, गोकुल निवास ये सब निवास ऊपर-ऊपर से हैं लेकिन सब-के-सब भगवान के निवास में ही रहते हैं । यह सबको पक्का समझ लेना चाहिए । ऐसा करने से आपके अंतःकरण में भगवद्धाम में रहने का पुण्यभाव जगेगा ।*

➡ *तीसरी बात : आप जो कुछ भोजन करते हैं भगवान का सुमिरन करके, भगवान को मानसिक रूप से भोग लगाके करें । इससे आपका पेट तो भरेगा, हृदय भी भगवद्भाव से भर जायेगा ।*

➡ *चौथी बात : माता-पिता की, गरीब की, पडोसी की, जिस किसीकी सेवा करो तो ‘यह बेचारा है... मैं इसकी सेवा करता हूँ... मैं नहीं होता तो इसका क्या होता... - ऐसा नहीं सोचो; भगवान के नाते सेवाकार्य कर लो और अपने को कर्ता मत मानो ।*

➡ *पाँचवीं बात : अपने तन-मन को, बुद्धि को विशाल बनाते जाओ । घर से, मोहल्ले से, गाँव से, राज्य से, राष्ट्र से भी आगे विश्व में अपनी मति को फैलाते जाओ और ‘सबका मंगल, सबका भला हो, सबका कल्याण हो, सबको सुख-शांति मिले, सर्वे भवन्तु सुखिनः... इस प्रकार की भावना करके अपने दिल को बडा बनाते जाओ । परिवार के भले के लिए अपने भले का आग्रह छोड दो, समाज के भले के लिए परिवार के हित का आग्रह छोड दो, गाँव के लिए पडोस का, राज्य के लिए गाँव का, राष्ट्र के लिए राज्य का, विश्व के लिए राष्ट्र का मोह छोड दो और विश्वेश्वर के साथ एकाकार होकर बदलनेवाले विश्व में सत्यबुद्धि तथा उसका आकर्षण और मोह छोड दो ।* 🙏🏻 *तब ऐसी विशाल मति जगजीत प्रज्ञा की धनी बन जायेगी ।*

🙏🏻 *मन के कहने में चलने से लाभ तो क्या होगा हानि अवश्य होगी क्योंकि मन इन्द्रिय-अनुगामी है, विषय-सुख की ओर मति को ले जाता है । लेकिन मति को मतीश्वर के ध्यान से, स्मरण से पुष्ट बनाओगे तो वह परिणाम का विचार करेगी, मन के गलत आकर्षण से सहमत नहीं होगी । इससे मन को विश्रांति मिलेगी, मन भी शुद्ध-सात्त्विक होगा और मति को परमात्मा में प्रतिष्ठित होने का अवसर मिलेगा, परम मंगल हो जायेगा ।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। 


विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है,उन्हें आज यदि किसी से धन उधार लेना पड़े,तो वह उन्हें आसानी से मिल जाएगा। आपको आज अपने मन की किसी बात को मन में ही रखना होगा। यदि आपने उसे लोगों के सामने उजागर किया,तो बाद में वह भी आपका मजाक बना सकते हैं। आपका कोई मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको किसी नये निवेश को करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करनी होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ सोच विचार कर सकते हैं,इसलिए आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाए,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन बेरोजगार व्यक्तियों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है,क्योंकि उन्हें आज कोई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप यदि किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं,तो वह आपकी अवश्य पूरी होगी। आप अपने पिताजी के सहयोग से तालमेल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर्स का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा। आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। यदि आपके ऊपर कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी आएगी,तो उसे भी आप खुश प्रसन्न होकर निभाएंगे जिससे आपके अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए नए मार्ग खुलेंगे और आप कोई खास काम पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। यदि व्यापार कर रहे लोगों के मन में कोई आईडिया है तो उन्हें उसे दबाकर नहीं बैठना है। उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा तभी वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से अपने दिल की बात कह सकते हैं और दोनों एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। महिलाओं को अपने कामकाज से संतुष्टि मिलेगी,लेकिन आपकी कुछ नया करने की चाह को पूरा करके ही मानेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो लोग साझेदारी में किसी व्यवसाय को कर रहे हैं,तो उससे अधिक लाभ मिल सकता है। आप कार्य क्षेत्र में अपने आकर्षण से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों के सामने अपनी बात रखनी होगी,नहीं तो वह उन्हे गलत समझ सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और आपके परिवार के सदस्य किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकते हैं।

 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उन्हें आज किसी डील को फाइनल करने से पहले अपनी बुद्धि का प्रयोग करना होगा,नहीं तो कोई उन का फायदा उठा सकता है। आप अपने सभी कामों का आसानी से पूरा कर पाएंगे,जिससे आपका आत्मविश्वास और गहरा होगा। कुछ घरेलू वस्तुओं की खरीदारी की योजना बना सकते हैं। आपको आज हर मुश्किल काम को करने में सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो आपसे गलती हो सकती है। आप किसी बिगड़ती भी बात के लिए मित्रों व रिश्तेदारों से मदद बातचीत कर सकते हैं। आपके विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकत

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपके मन में कुछ कामों को लेकर हलचल बनी रहेगी,जिसके कारण आपका मन इधर-उधर भटकेगा और आप किसी एक काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के लिए पछतावा होगा,इसलिए सावधानी बरतें। आपको आज धन का निवेश एफडी में निवेश करना बेहतर रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ आभूषण व वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपको अपनी जेब का ख्याल रखकर ही करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में भी प्रेम और तालमेल बना रहेगा। किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको लोगों से मेलजोल बढ़ाने का पूरा मौका मिलेगा। पारिवारिक बिजनेस में यदि कुछ मंदी चल रही थी,तो उसके लिए आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कहासुनी हो सकती है,जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगी। आप किसी कानूनी कार्य को अपने हाथ में ना लें,नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज बिजनेस कर रहे लोगों को एक से अधिक स्त्रोतों से धन प्राप्त होने से प्रसन्न रहेंगे और आपको आज कुछ नया सीखने का भी मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और उन्हें प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का मौका मिलेगा,लेकिन आपको कुछ अज्ञात लोगों से सावधान रहना होगा,नहीं तो वह आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा और परिवार के सभी सदस्य की एकजुट नजर आएंगे। वरिष्ठ सदस्य आज आपको यदि कुछ जिम्मेदारियां सौंपे,तो आपको उन्हे समय रहते पूरा करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने विचारों से कार्यक्षेत्र में माहौल को सकारात्मक बनाने में कामयाब रहेंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे,रियल एस्टेट से जुड़े लोग आज अच्छा दाम व नाम कमा सकते हैं,इसलिए उन्हें दिल खोलकर निवेश करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आपको आज अपनी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और अपने कार्य पर विशेष ध्यान दें। आप संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दे,नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में अच्छी साठगांठ रहेगी और दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। भाग्य का साथ मिलने से आपके व्यापार की कुछ अटकी भी योजनाओं की फिर से शुरू हो सकती है। गृहस्थ जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको परिवार के सदस्यों की मदद से लेना होगा,नहीं तो लोग आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं। आपको आज धन संबंधित कोई मदद यदि लेनी पड़ेगी,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। व्यापार में आज आप किसी नई टीम को भी फाइनल कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी इनकम में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। धर्म-कर्म के कार्य में भी आपकी अधिक रुचि दिखेगी और आपको आज परिवार में किसी सदस्य की मदद करने के लिए आगे आना होगा। कार्यक्षेत्र में आप टीम वर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपके दिए गए सुझावों का आज स्वागत होगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बन जाने से आपको प्रसन्नता होगी। विद्यार्थियों को अपना ध्यान पढ़ाई में लगाना होगा व इधर-उधर के कामों से दूर रहें। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज गृहस्थ जीवन जी रहे लोग घर व बाहर तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे,जिससे परिवार के लोग भी प्रसन्न रहेंगे और आपका मन किसी भी कार्य को करने में नहीं लगेगा और करियर को लेकर परेशान लोगों को आज कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके पराक्रम में वृद्धि होने से आपके चेहरे पर तेज बना रहेगा, जिससे आपके शत्रु भी आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे और आपको कमाई के कई अवसर प्राप्त होंगे। आपकी किसी नई चीज को प्राप्त करने की इच्छा पूरी होगी। कार्य क्षेत्र में आप काफी कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

जब राकेश टिकैत ने की बुलेट की सवारी

 


मुजफ्फरनगर।  भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक स्थित जिला मुख्यालय पर महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को ड्रेस कोड में रहने के लिए हरा गमछा व हरी टोपी और महेंद्र सिंह टिकैत की तस्वीर वाला बिल्ला वितरित किया। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन की नगर टीम सर्कुलर रोड स्थित टिकैत आवास पर पहुंची। जहां पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपने प्रिय नेता चौधरी राकेश टिकैत के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उस पर अमल करने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं से नशा न करने की अपील की और संगठन में सदस्य नए जोड़ने के लिए प्रेरित किया। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आगामी दिनों में होने वाले महत्वपूर्ण आंदोलनों से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सभी तैयार रहे।

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को ड्रेस कोड की ट्रेनिंग दी। बाईको पर सवार होकर सरकुलर रोड स्थित अपने आवास किसान भवन से महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। बुलेट पर सवार होकर आए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि ड्रेस होगी तो तय किया जाएगा,कि एक कार्यकर्ता को दूसरे से कितनी दूरी रखनी है। यदि बाइक पर चलें तो कितनी दूरी और ट्रैक्टर पर चले तो एक ट्रैक्टर से दूसरे ट्रैक्टर की दूरी कितनी रखनी है। इस बात की ट्रेनिंग होगी। कहा कि किसानों की एक परेड होगी। जिसमें सिखाया जाएगा कि कैसे चलना है। उन्होंने कहा बुलेट पर है तो देखना होगा कि कितनी दूरी एक दूसरे के बीच रखनी है। उन्होंने कहा कि लोग त्यौहार मना रहे हैं। लड़के खाली हैं इसीलिए बुलेट पर सवार होकर कार्यालय पर आए हैं।

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में बुलेट क्रांति की आवश्यकता है। देश ट्रैक्टर, ट्विटर और टैंक से आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि युवा हमेश परिवर्तन के संवाहक रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष तक कार्यकर्ताओं को ट्रैनिंग दी जाएगी। गांव गांव में ट्रैक्टर और बाइक रैली निकाली जाएगी।

आजम खां को कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा


रामपुर । भड़काऊ भाषण के मामले में सपा नेता आजम खां को तीन साल की सजा सुनाई गई है। उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि अदालत ने सजा देने के साथ ही आजम को जमानत भी दे दी है।

सजा के बाद आजम खान की विधायकी पर भी तलवार लटक गई है। आजम खान को सजा केवल उनके लिए नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। आजम खान सपा में अखिलेश यादव के बाद सबसे कद्दावर नेता माने जाते हैं। 

गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एमपीएमएलए की विशेष अदालत ने सुनवाई शुरू करने के बाद आजम को दोषी ठहराते ही कस्टडी में ले लिया था। चार बजे के करीब अदालत ने फैसला सुनाया। इस दौरान आजम खां कस्टडी में ही रहे।

आजम के खिलाफ तीन धाराओं में केस दर्ज हुआ था। तीनों ही मामलों में उन्हें दोषी माना गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि भाषण के दौरान आजम खां ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...