मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया कपिल देव अग्रवाल का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । पंचशील कॉलोनी मैं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कुमार सर्राफ  व संचालन श्रवण गुप्ता, शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव ने की। कार्यक्रम में सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को संस्था के अध्यक्ष राहुल गोयल, सतीश गोयल सर्राफ, संदीप गोयल पिंकू, सुशील मांगेराम सर्राफ, श्रवण गोयल सर्राफ, राकेश गोयल के. संस  ने पगड़ी व शाल उड़ाकर अभिनंदन किया। प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मैं अपने परिवार के बीच में आया हूं पहले की भांति आप का सेवादार रहूंगा। आपकी एक-एक वोट का कर्जदार रहूंगा कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मैं भाजपा नेता राहुल गोयल व उनकी टीम अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के साथियों द्वारा अभी तक दर्जनभर कार्यक्रम करा चुके हैं। मैं इन सभी साथियों का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर विजेंदर गोयल, सुमित गर्ग, ओम कुमार गर्ग, सुनील मित्तल एड महासचिव सिविल बार संघ, अभिनव अग्रवाल एड, श्रवण गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर भुवनेश गुप्ता, अमित बिंदल, सुनील सिंघल भाजपा, संजय गर्ग भाजपा, पराग गोयल सर्राफ,संजय काका, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, पवन मित्तल, विजेंद्र पाल, आकाश अरोड़ा, अविनाश मेडिकल, श्रेय गोयल, राजकुमार सिद्धार्थ पूर्व सभासद, अशोक गर्ग, रजत गोयल, गोपाल गर्ग, जोगिंदर गोयल एड., हरि ओम एड, संदीप सिंघल डिवाइन, नवीन जैन पेट्रोल, रोहतास त्यागी, अविनाश चौधरी, गजेंद्र सिंह, प्रवीण शर्मा, रोहित गोयल, नवीन गुप्ता ठेकेदार, रूपेश रहेजा, संजीव सर्राफ, मन्नू प्रिय मजदूर, पिंटू त्यागी, रूपांतर मित्तल एड, ललित अग्रवाल आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नई मंडी क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी के स्वागत की लगी झड़ी

 





 मुजफ्फरनगर। स्वागत की कड़ी में गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी का स्वागत नई मंडी के चौड़ी गली स्थित एसपी कॉन्प्लेक्स में अनिल कपूर द्वारा आयोजित चुनावी सभा मैं व्यापारियों ने शानदार स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार गोयल (चीनी वालों ) के द्वारा की गई lव्यापारियों को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने पूर्व मंत्री रह चुके अपने पिता स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के द्वारा कराए हुए विकास कार्य चाहे वह नई मंडी के नाले का हो या गांधी कॉलोनी पुल निर्माण का हो सड़कों का सौंदर्य करण हो जानसठ रोड पुल के निर्माण का हवाला देते हुए कहा की वर्तमान सरकार में मुजफ्फरनगर से राज्यमंत्री मंत्री होते हुए भी नई मंडी के व्यापारियों सहित जनपद के किसी भी व्यापारी की सुध नहीं ली और ना ही कोई विकास कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं जिससे नई मंडी व्यापारी ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का व्यापारी पूरी तरह से परेशान हैं मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि नई मंडी मैं नाला छपने से बहुत बड़ी राहत की सांस मिली है तथा उन्होंने उपस्थित भारी भीड़ को कहां की भाई सौरव बंटी को अधिक से अधिक वोट देकर जीत दिलाएं मंच संचालन कर रहे आशुतोष गुप्ता( सर्कस वालों) ने कार्यक्रम में आए हुए व्यापारियों से कहा कि वे गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को भारी मतों से विजय कराएं l कार्यक्रम में संजय जैन गुड्डू, सुरेंद्र कपूर विवेक कपूर सुभाष चंद गोयल संचित जैन राजेश बत्रा सोंटी( बिंदल पेपर) विकल्प जैन सभासद विवेक त्यागी सचिन पटाखा प्रवीण जैन,राहुल वर्मा,मनीष (मीनू पेपर), संजय काका, आकाश कुमार (एस डी मैनेजमेंट), दीपक गोयल (चीनी वाले ) नीरज सिंघल नमन जैन ठाकुरदास शलभ गुप्ता आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक अनिल कपूर (डब्बू ) ने कार्यक्रम में आए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त कियाl

ऐतिहासिक व भविष्य दर्शी बजट--कुश पुरी



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रदेश संयोजक,लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक व भविष्य दर्शी बताया।उन्होंने इस बजट को प्रधानमंत्री जी के 5 ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने मुख्य बिंदुओं पर बात करते हुए बताया कि 7.50 लाख करोड़ के पूंजी निवेश की घोषणा भारत के उद्योग में एक नई जान फूंक देगी। इसी के साथ नल से जल योजना के लिए 60 हजार करोड, प्रधानमंत्री आवास के लिए 48 हजार करोड की घोषणा भी लघु उद्योगों से लेकर बड़े उद्योग तक सभी को इसका लाभ मिलेगा एवं देश में आर्थिक गतिविधियां तेज होगी और बड़ी संख्या में रोजगार का सर्जन होगा। उन्होंने आगे कहा कि नाबार्ड के नेतृत्व में बनाया गया स्टार्टअप फंड ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा और खाद्य प्रसंस्करण और अन्य माध्यमों से विश्व में हमारे कृषि उत्पादों का डंका बजाने में सहयोगी होगा।उन्होंने इस बजट को भविष्य दर्शी बजट बताया तथा २०४७ तक की कार्य योजना के साथ इस बजट ने कृषि क्षेत्र से लेकर और डिजिटल करेंसी तक के सभी आयामों को छुआ है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है । उन्होंने आगे कहा कि इस बजट का उत्तर प्रदेश के उद्योगों व सभी आर्थिक गतिविधियों पर एक सकारात्मक प्रभाव मिलेगा और उत्तर प्रदेश भी शीघ्र ही योगी जी के 1 ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

खतौली विधान सभा में करतार सिंह भड़ाना ने निकाली बिना इजाजत डीजे लगा रैली, दामाद की मौजूदगी में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां


 मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने बिना इजाजत के लिए जुलूस निकाला। जिसमें बिना इजाजत के डीजे लगाया गया। जिसको मौके पर पहुंचकर पुलिस में रोका। इसकी सूचना जैसे ही करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश विधूड़ी को लगी उन्होंने मौके पर जाकर कार्यकर्ताओं को समझाया तथा उनकी पुलिसकर्मियों के साथ हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

चुनाव प्रचार के दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने करी ट्रैक्टर की सवारी

 







मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है।

10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को पिछली बार से भी अधिक वोटों से विजयी बनाकर योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता रात-दिन जुटें हुए हैं। शहर विधानसभा सीट से सुनामी की तरह चलने वाले प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल दिन निकलते ही वोट मांगने निकल पडते हैं। इसी क्रम में आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ कपिल देव ने आनंदपुरी में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों को एक समान लाभ मिला है। गरीबों को राशन से लेकर व्यापारी की सुरक्षा तक सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी कार्य किये हैं।

कपिल देव ने बताया कि विभिन्न जनहितैषी योजनाओं एवं विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है। क्षेत्रवासियों से मिल रहे आशीर्वाद और समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कपिल देव बोले कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के रूप में श्री योगी आदित्यनाथ मिले हैं।

इसके बाद क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के साथ कपिल देव ने ग्राम मखियाली में पीतम चौधरी के आवास पर हुई बैठक को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को सुरक्षा व सम्मान दिया है। उन्होंने मखियाल व चांदपुर में डोर टू डोर संपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांधी कॉलोनी, कृष्णापुरी, पंचशील आदि कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, हरीश अहलावत, रामकुमार सहरावत, सुनील तायल, जितेंद्र कुच्छल, अनिल नामदेव, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सभासद मनोज वर्मा, अमित बोबी, किरण पाल पंवार, विवेक गर्ग, रजत वर्मा, कैप्टन प्रवीण चौधरी, नेपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुनील चौधरी, संदीप प्रधान, महिपाल तोमर, सुधीर चौधरी, अमित राठी, ओम सिंह तोमर, कंवरपाल वर्मा, चंद्रवीर सिंह, अर्जुन मखियाली, अमित अहलावत, प्रभात चौधरी, अनुज मोहन सिंघल, विक्की चांदपुर, योगेश चौधरी, अजीत चौधरी, मोहम्मद सलीम, आकाश तोमर, पूजा सैनी, विरेंद्र चौधरी, आकाश आदि उपस्थित रहे।

बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक उमेश मलिक का गांव गढ़ी बहादुरपुर में  जोरदार स्वागत हुआ ।

बुढ़ाना विधानसभा में राजपाल बालियान का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों से भिड़े गठबंधन समर्थक, देखें वीडियो



मुजफ्फरनगर ।  बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बालियान का ग्रामीणों ने किया विरोध। ग्रामीणों ने उमेश मलिक व योगी सरकार जिंदाबाद के लगाए नारे। इस दौरान गठबंधन कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के बीच काफ़ी नोक झोंक भी हुई।

ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध का विडीयो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। 

समाजसेवी टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, स्पेसपरी दिवंगत कल्पना चावला को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम द्वारा आज राष्ट्रगान का आयोजन नई मंडी देवी मंदिर के पास बालाजी रोड पर किया गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने नई मंडी में देवी मंदिर बालाजी रोड पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को भी याद किया गया। भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारों से सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करके दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समस्त समाजसेवी टीम ने मिलकर हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का निर्णय लिया था और एक अक्टूबर से यह कार्य लगातार चल रहा है। आज फरवरी की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। देशभक्ति की भावना लोगों में जागृत करने के उद्देश्य से ही इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। सभी लोगों की भागीदारी व सहयोग से ही यह कार्यक्रम किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत लोक सेवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने देश व समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में बढती महंगाई सबसे बडी समस्या है, जिस पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने समाजसेवी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की भी सराहना की। कार्यक्रम में दिल्ली से आई एडवोकेट सुशीला डबास, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, राजवीर राणा, भारतवीर पूर्व प्रधान, मनु चौधरी, प्रवीण चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट, सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता, पंडित रामानुज दूबे, नवीन कश्यप, विक्की चावला, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, चौधरी तेजपाल सिंह, मौसम अली, अमन, कपिल, अमित शर्मा, सचिन, दीपक शर्मा, रवि राणा, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा का तबादला


 मुज़फ्फरनगर। एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा का गैर जनपद तबादला हुआ। 

सुरेंद्र कुमार को मुज़फ्फरनगर एआरटीओ बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत जिलाधिकारी और एसएसपी ने ली बैठक



 मुज़फ्फरनगर ।  विधानसभा चुनाव को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह महोदय एव एसएसपी अभिषेक यादव एवं चुनाव पर्यवेक्षको द्वारा अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ जिलाधिकारी सभागार कक्ष में मीटिंग आयोजित की गयी। 



 

     

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...