सोमवार, 31 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा के भोपा मंडल में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का जोरदार स्वागत

 







मुज़फ्फरनगर । भोपा मंडल के अलीपुर तिस्सा में मतदाताओं ने पुष्प वर्षा करके मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। 

कड़कड़ाती सर्दी में भी क्षेत्र में भाजपा समर्थकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ भाजपा प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा भेजने का आश्वासन दिया।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने किया जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । जन-जन के विश्वास और समर्थन से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने कहा है कि भाजपा का रथ प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। 

आज भोपा मंडल के मिर्ज़ा टिल्ला में माननीय मतदाताओं से मिला। सभी ने माला पहनाकर सह्रदय स्वागत किया। उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कद्दावर नेता एवं समर्थक मौजूद रहे.

मीरापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को क्षेत्र में मिला अपार जनसमर्थन

 




मुजफ्फरनगर । सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कादीपुर, बेहड़ा माजरा ,धीराहेडी, निरगाजनी, बेल्डा ,गड़वाड़ा रहमतपुर ,सिकंदरपुर आदि गांवो में घर घर जाकर लोगों से नल के के निशान पर वोट देने की अपील की और कहा कि गठबंधन सरकार किसानों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली का वादा भी कर्मचारियों से किया साथ ही ग्रामीणों को बताया कि सपा गठबंधन सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली प्रतिमाह मिला करेगी ।उन्होंने कहा कि सम्मान और स्वाभिमान दोनों की रक्षा गठबंधन सरकार करेगी। ना किसी पर जुल्म होगा और ना किसी के साथ ज्यादती।


युवा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर व किसानों का उत्पीड़न कर रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन लोगों में दहशत फैलाने के बयान देकर अपनी मानसिकता का एहसास करा रहे हैं कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों से नहीं बल्कि तानाशाही से सरकार चलाने के पक्षधर हैं ऐसे तानाशाही को उत्तर प्रदेश की स्वाभिमानी जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जाति और धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं जबकि हम किसानों , ग्रामीणों मजदूरों और व्यापारियों को सुख सम्मान देने के नाम पर वोट मांग रहे हैं जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ पूर्व प्रमुख सुभाष राठी, विनयपाल ,सुरेंद्र धीमान, इमरान अंसारी, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण राठी ,मांगे प्रधान आदि भी थे ।प्रवक्ता काजी अरशद ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता सरदार जोगिंदर सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है उन्होंने खुद सिख समाज के साभ्रांत व्यक्तियों के साथ घर-घर जाकर गठबंधन के पक्ष में वोट मांगे और आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में ही उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया था ।उन्होंने कहा कि सिख समाज किसानों पर हुई ज्यादती को अभी तक भूला नहीं है इसीलिए वह भाजपा सरकार को हटाने का मददगार बनेगा।

संघ परिवार का एजेंडा बेहद घातक : सौरभ स्वरूप


मुजफ्फरनगर । ग्राम मखियाली के हरीनगर मैं डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों ने गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं  सौरभ स्वरूप जिंदाबाद के नारे लगाते गए । इस बार गठबंधन को वोट देकर भारी मतों से विजय दिलाने का आशीर्वाद दिया। उपस्थित ग्रामीणों को सौरभ स्वरूप बंटी भाई ने कहा की मैं आपका सेवक आपका बेटा आपके बीच आया हूं मुझे चुनाव में आप सभी समाज का समर्थन मिल रहा है । सभी वर्ग गठबंधन के साथ खड़े हो चुके हैं । चुनाव में बदलाव के लिए यह जोश बता रहा है कि यह बदलाव नहीं क्रांति है । उन्होंने कहा कि साथियों वर्षों से भाजपा के ठेकेदारों ने आपकी वोट लूटी है। यह आपका चुनाव है इस सरकार में जितना शोषण जितना धोखा आपके साथ हुआ है किसी सरकार ने नहीं किया होगा । जब जब आपकी वोट की बात आती है आप दलित हैं जब आप की बात आती है तब आप हिन्दू हैं। इस तरह इन लोगों ने आप को बांटा है। आपको यह लोग धर्म जाति के नाम पर बांटते हैं। यह पहला चुनाव है यह ऐसा चुनाव है जिसको सभी लोग मिलकर लड़ रहे हैं ये चुनाव है अंबेडकर वादियों का यह चुनाव है चरण सिंह वादियों का ये चुनाव है लोहिया वादियों का। सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं हम सब एक हैं और आज जो भारत में संघ के नाम पर संघ परिवार का एजेंडा है वह इतना घातक है इतना खतरनाक है इस बात को समझना होगा । आज यह सब चीजें बेच रहे हैं इन्होंने रेलवे को बेचने का प्लान बनाया हुआ है, इन्होंने एयर इंडिया को बेचने का प्लान बनाया हुआ है । जब यह लोग सब बेच देंगे अंबानी ,अडानी, टाटा को तब आप भारत सरकार के कहां रह जाएंगे यह लोग आरक्षण देंगे नहीं। इस प्रकार एक गहरी सोची समझी साजिश के तहत आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। तो भाइयों इसलिए मैं कहता हूं यह बदलाव का चुनाव है सभी वर्ग इकट्ठा हो रहा हैं आप लोग भी आगे आएं और इस बदलाव का हिस्सा बने उन्होंने कहा कि शहर में भी जहां जहां मैं जा रहा हूं आपका समाज सर्व समाज भरपूर समर्थन दे रहा है। हर जगह स्वागत हो रहा है हर जगह आपके समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। वही आप आने वाली 10 फरवरी को अपने बुजुर्गों भाइयों युवाओं बहन बेटियों से अपील करते हुए दिन निकलते ही वोट डालने के लिए अपने-अपने बुतो पर पहुंच जाएं और पूरी निष्ठा से इस बार नल के सामने वाला बटन दबाकर राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर दें। जिस प्रकार मेरे पिताजी ने आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखी उसी प्रकार मैं भी आपको कभी हताश निराश नहीं होने दूंगा । यह पार्टी सर्व समाज की है । इसमें किसी समाज के प्रति भेदभाव नहीं रहता। आज भाजपा से दुखी सर्व समाज भारतीय जनता पार्टी को कोस रहा है। इस दौरान डोर टू डोर ग्राम चांदपुर , ग्राम तिगरी में जनसंपर्क किया गया। तथा बकरा मार्केट पार्क के पास प्रवेश सिद्दीकी के आवास पर मीटिंग रखी गई जहां भारी जनसमर्थन मिला वही जाट कॉलोनी स्थित सतवीर वर्मा  के आवास पर जबरदस्त सम्मान मिला वह इस बार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए शोषण की लड़ाई लड़ते हुए गठबंधन से प्रत्याशी भाई सौरभ स्वरूप को जिताने की बात कही। वहीं 40 फुटा रोड स्थित त्यागी की डेरी के पास खालापार में शाहिद राजा मेंबर द्वारा विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया जहां पर भरपूर जनसमर्थन वह जबरदस्त मतदाता मौजूद रहे । इमामबाड़ा के पास एक मीटिंग का आयोजन किया गया शाहनवाज हसन एडवोकेट अलीम सिद्दीकी के द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रत्याशी सौरभ स्वरूप  बंटी को वादा किया गया कि इस बार सदर विधानसभा से भाई सौरभ स्वरूप और बंटी को बड़ी संख्या में मतदान कराकर विजय बनाएंगे। इस दौरान कयूम ,सुरेन्द्र पाल,राहुल पंवार, वीरपाल,प्रमोद त्यागी ,रविकांत,महेश बंसल,पवन बंसल,श्यामलाल बच्ची सैनी, ब्रजेश , नीरज गोयल,अकरम,सोमपाल बालियान,चंद्रवीर कुश आदि बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।

भाजपा के सोनीपत के विधायक ने दिया लोगों को भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को जिताने का संकल्प

 



मुजफ्फरनगर । गांधीनगर स्थित भाजपा के एक कार्यकर्ता के आवास पर हरियाणा के सोनीपत से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनोहर लाल कौशिक का आगमन हुआ। जिसमें सदर विधानसभा सीट से विधायक/प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में सतीश कुमार शर्मा, सुरेंद्र देव शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, रवि शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, संजय मिश्रा, ब्रज भूषण शर्मा, अमरीश शर्मा, अक्षय शर्मा, संजीव शर्मा रोहित शर्मा, अनिल शर्मा, नरेश शर्मा, अजय चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस की प्रचार गाड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, एक की मौत, एक घायल

 


मुजफ्फरनगर । चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहन से ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपा में कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना जमील की प्रचार गाड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक युवक इरफान पुत्र हाशिम निवासी ग्राम बेहड़ा सादात की मौके पर मौत हो गई, जबकि इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिमन्यु मीरापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के लिए मांगे वोट

 




मुजफ्फरनगर । आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैली के सवांद कार्यक्रम में सहभागिता की और मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के लिए वोट मांगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चैधरी जोगिंदर वर्मा व मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत चैधरी मौजूद रहे । डॉक्टर संजीव बालियान व कैप्टन अभिमन्यु सिंह दलित बस्ती में भी गए और मंदिर में माथा टेक कर बाल्मीकि समाज का आशीर्वाद लिया भोकरहेड़ी में जगह-जगह दोनों का गांव वालों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि हमारी वोट मोदी योगी के नाम पर जाएगी।

सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का जोरदार जनसंपर्क







 मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ इंद्रा कॉलोनी व फ्रेंड्स कॉलोनी में घर-घर पहुंच कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों के हितों में काम किये हैं।

कपिल देव ने बताया कि योगी सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी, बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली, पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है।

इसके बाद कपिल देव अवध विहार पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया। कपिल देव ने भाजपा के प्रति जनसमर्थन के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है।

कपिल देव ने बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपति राजन जैन की फैक्ट्री पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में बेहतर माहौल से कारोबारी कंपनियों का विश्वास बढ़ा है। इसके बाद कपिल देव ने अंसारी रोड, रामपुरी सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सभी से सहयोग मांगा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, हरेंद्र पाल, जगदीश पांचाल, सभासद प्रेमी छाबड़ा, सागर वत्स, मलखान सैनी, नमीष चंदेल, पिंटू त्यागी, अनुराग पाल, दिनेश पाल, शुभम शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रशांत कूकड़ा, नवनीत गुप्ता, रविकांत शर्मा, अर्ष सिंघल, रामकिशन शर्मा, सुभाष शर्मा, दिनेश कुमार, प्रमोद बलभद्र, रविंद्र प्रधान, सुनील प्रधान, अंकित, प्रिंस कुमार, मनोज गुर्जर, नजर सिंह, सुभाष पांचाल, मुकेश पाल, राजवीर सिंह, प्रवीण पाल आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

नई मंडी मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल जनसंवाद का बड़ी स्क्रीन पर हुआ प्रसारण



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम नई मंडी मंडल में सभासद विपुल भटनागर के निवास स्थान पर आयोजित किया गया।नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ने बताया की वरचुअल जनसंवाद के लिए बड़ी एलईडी लगाई गयी जिसमें मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी,पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष व्यापारी उद्यमी डॉक्टर व सी॰ए॰ आदि उपस्थित रहे सभी में अपने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सुनने का बहुत उत्साह था कार्यक्रम की अध्यक्षता नई मंडी मंडल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा व विशिष्ठ अतिथि कुंज बिहारी अग्रवाल रहे बैठक में यनेश तवर शरद शर्मा रेणु गर्ग गीता जैन रोशनी पांचाल, सभासद विकास गुप्ता प्रियांशु जैन नवीन एरन श्यामू दादा पुनीत शर्मा अनिल नामदेव उमेश गोयल निखिल छाबड़ा राजीव गोयल अजय मित्तल डॉक्टर राज बहादुर सुरेंद्र पाल, मण्डल महामंत्री पवन छाबड़ा, डॉ अशोक कुमार, मण्डल मंत्री योगेश चौधरी, सीमा शर्मा, मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, हर्षवर्धन बंसल, शक्ति केंद्र संयोजक संजीव अरोरा, सुरेश जैन, अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, बूथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष डॉ जगपाल, रोहित सिंघल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती यह यूपी भूल नहीं सकता : मोदी

 



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पीएम मोदी के ‘जन चौपाल’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार भी यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में मतदाताओं से वर्चुअली संवाद किया। पीएम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया। मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चारों मंडलों में इस वर्चुअल रैली को सुना गया। शहर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे कपिल देव अग्रवाल ने कूकड़ा मंडल के ग्राम बिलासपुर में ग्रामवासियों के साथ मोदी के संबोधन को सुना। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी। यहाँ पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। 5 साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा थे तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनकी प्रेरणा से यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। आज बेटियां सुरक्षित हैं। जहां मुजफ्फरनगर जैसे दंगे हुए हों वहां हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर रहा है।

कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने पूर्व की सरकारें और उनके कारनामें देखें हैं। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार जो युवा मतदाता वोट डालने जा रहे हैं वो अति उत्साहित हैं कि भाजपा को वोट कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। कपिल देव ने ग्रामवासियों से मिले स्नेह और आशीर्वाद पर आभार जताया और क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधानसभा प्रभारी भूदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, धीर सिंह सैनी, विशाल गर्ग, प्रेमी छाबड़ा, नरेंद्र, बृजेश, दिनेश, रवींद्र पाल, सुनील, गोपाल, समय सिंह, वीर सिंह, भोपाल सैनी, पूजा सैनी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...