गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

MUZAFFARNAGAR No. 1 BRAND : शादियों में साड़ी और लहंगा केवल अर्चना साड़ीज


मुजफ्फरनगर । नई मंडी वकील रोड स्थित अर्चना साडीज पर मालिक हर्षवर्धन जैन उनके पुत्र राहुल जैन और प्रशांत जैन ने बताया कि इस बार पिछले कई वर्षो के मुकाबले साड़ी, लहंगा, सूट और फैशनेबल ड्रेसेस की नई रेंज आने वाले शादियों के सीजन के लिए होल सेल रेट पर उपलब्ध है




उमेश मलिक के खिलाफ दो मामलों में आरोप तय

मुजफ्फरनगर । चुनाव आचार सहिंता उल्लंघन के मामले में भाजपा विधायक उमेश मलिक पर पर आरोप तय हो गये हैं। 

चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन के दो अलग अलग मामलों में बुढ़ाना के भाजपा विधायक कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने दो अलग मामलों में आज  आरोप तय करमदिये और सबूत के लिए आगामी 9 नवंबर नियत कर दी। विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट  के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने थाना शाहपुर के धारा 123 ,127 व 171 जंपरतिनिधि  एक्ट  के तहत आरोप तय किए। वहीं एक दूसरे मामले में थाना सिविल लाइन के निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में धारा 188  आई पी सी के तहत आरोप तय किए हैं। गत 21 जनवरी  2017 को थाना शाहपुर पुलिस ने बिना  स्वीकृति के पम्फलेट  बाटने के मामले में धारा 123, 127 व 171 जनप्रतिनिधि कानून के तहत चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। इसमें उमेश मालिक व सतपाल को आरोपी बनाया था। 

दूसरा मामला निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर धारा 188 आई पीसी के तहत थाना सिविल लाइन ने दर्ज किया था। इसमें उमेश मालिक को आरोपी बनाया गया था। आरोप है कि सौ से 150 आदमियों की भीड़ लेकर महाबीर चौक पर जमा हुए थे।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में बालिकाओं को किया जागरूक


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में  डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा व उपयोग हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स 101 फायर ब्रिगेड,102 स्वास्थ्य (राष्ट्रीय एम्बुलेंस) सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वुमन पॉवर लाइन,1098 चाइल्ड लाइन के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जनजागरूकता कार्यक्रम मे हेल्पलाइन प्रश्नोत्तरी मे सफल 2 छात्राओं शगुन व करीना को फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर्स के पोस्टर वितरित किए गए। कार्यक्रम में  प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, शिक्षक  नितिन , आयुषी  व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

सामूहिक विवाह समारोह में विवाह बंधन में बंधे युगल



मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की मौजूदगी में आज नव युगल सामूहिक आयोजन में विवाह बंधन में बंध गए। 

आज नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री जी की योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, ई ओ श्री हेमराज,  जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला, श्रीमती पूनम शर्मा सभासद, श्रीमती कुसुमलता पाल व सभी सभासद गण, अधिकारीगण व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित किए



मुजफ्फरनगर। आज मुजफ्फरनगर पुलिस लाईन में सुबह करीब 8 बजे हर वर्ष की तरह 21 अक्टूबर को पुलिस मनाए जाने वाले पुलिस पुलिस स्मृति दिवस पर आज मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में शहीद परेड कर शोक शस्त्र अर्पित कर शहीदों का याद किया गया। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 1959 से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस बार भी मुजफ्फरनगर में हमारे शहीद भाई बहनों का याद किया है। उनके सम्मान में पुलिस परेड व शस्त्र अर्पित किए गए। इसके अलावा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए गए। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार प्रशाद व वे सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं आर आई मोहम्मद नदीम,शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र, थाना सिविल लाईन बिजेंद्र सिंह रावत,नई मंडी थानाप्रभारी पंकज पंत आदि रहें।

नरेश अग्रवाल का मुजफ्फरनगर में व्यापारियों ने किया स्वागत


मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल द्वारा सहारनपुर मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई। 

बैठक में सर्वप्रथम मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल के विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी 14 नवंबर को लखनऊ में होने वाले वैश्य एवं व्यापारी महासम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा सुनील बंसल, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी। सम्मेलन के आयोजक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष  नितिन अग्रवाल रहेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सम्मेलन में व्यापारियों की भागीदारी पर चर्चा की गई। 

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सहारनपुर मंडल जिसमें मुजफ्फरनगर,सहारनपुर एवं शामली से लखनऊ सम्मेलन में व्यापारियों के बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात कही गई। 

इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, तरुण मित्तल,कार्तिक गोयल, आनंद गुप्ता, अखिलेश शर्मा,सौरभ मित्तल,हैप्पी शर्मा, सहारनपुर से जिला अध्यक्ष मदन मोहन मित्तल,महानगर अध्यक्ष संदीप चौधरी, राज नितिन सिंह रावत एवं बिजनौर से जिला अध्यक्ष दीपक कुमार एवं शामली के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


चोरी की सात बाइकों समेत तीन बाइक चोर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली के बाद अब नई मंडी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की हैं। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पचैण्डा रोड गोल्डन पब्लिक स्कूल के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कदीम निवासी सरवट हाजीपुरा पुराना जिम के पास थाना सिविल लाइन, सरताज मौहम्मद पुत्र सत्तार निवासी हुसैनिया कॉलोनी मदरसा के सामने वाली गली थाना सिविल लाइन व  मोहित शर्मा पुत्र नन्द किशोर निवासी गली नं0 10/6 बचन सिंह कॉलोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर हैं। 

 उनके पास से मोटरसाइकिल TVS VICTOR रंग काला और सफेद बिना नम्बर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला सफेद पट्टी नं0 UK 14 G 0503, एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0 UP 12 AW 1654, एक मोटर साइकिल होण्डा साइन रगं जामुनी बिना नम्बर, एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन रगं काला/ग्रे नं0 UP 12 AA 8736 एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस रंग काला / सफेद बिना नम्बर व एक  मो0 सा0 CVZ हीरो होण्डा रंग काला/लाल बिना नम्बर बरामद की गई। 

अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अभियुक्त है, अभियुक्त दीन मौहम्मद पर जनपद के विभिन्न थानों पर धोखाधडी, अवैध शस्त्र/शराब तस्कर व वाहन चोरी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर सर्विस रोड किसानों ने खाली की


गाजीपुर । दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने सर्विस रोड खाली कर दी है । सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। 

दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड का एक हिस्सा खाली कर रहे हैं। सड़क का सर्विस लेन वाला हिस्सा गाजियाबाद से दिल्ली तक जाता है, जिस पर किसानों ने मीडिया सेंटर बनाया था। किसान अब फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर ही बैठेंगे। 26 नवंबर 2020 से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से बंद सर्विस लेन को खोला गया है। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली सड़क को खोला जा रहा है। सर्विस लेन से तम्बू और ट्रेक्टरों को भी हटाया जा रहा है। सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद कार्यवाही शुरू हुई। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की रास्ता पुलिस ने बंद कर रखा था और तम्बू हमने नहीं लगाए थे।

 गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कहा कि सर्विस रोड खाली कर रहे हैं। किसान अब दिल्ली जाएंगे। 

रालोद महिला प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी गठित


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जयंत चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ प्रियंवदा तोमर ,प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ला ,क्षेत्रीय अध्यक्ष गर्विता पूनिया, क्षेत्रीय महामंत्री पंकज चौधरी की सहमति से मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीलम शर्मा द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को लोकदल का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्टी को आगे बढ़ाने में पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने हेतु विचार विमर्श किया गया। 

कमर जहां नगर अध्यक्ष, सुमन रानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूनम समुंदर उपाध्यक्ष निधि उपाध्यक्ष , सुमन उपाध्यक्ष, उषा उपाध्यक्ष, डोली चौधरी सचिव रजनी शर्मा सह सचिव शबा अंसारी मीडिया प्रभारी व दिव्या झांब कोषाध्यक्ष नियुक्त की गई हैं। करुणा ब्लॉक अध्यक्ष बनाई गई हैं। 

अपराधियों को जमानत नहीं सजा दिलाएं : डीएम


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने शासकीय अधिवक्ताओं को कडे निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे नजर आने चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें सभी बदमाश व अपराधिक प्रवृति के गुण्डा तत्व जेल में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भलि प्रकार अध्ययन अवश्य करें तथा अपने गवाहों पर भी नजर रखें, गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आयें। उन्होंने कहा गुडा एक्ट, पोक्सो एक्ट, गैंगेस्टर आबकारी वादों सहित गंभीर अपराधो मे दर्ज अपराधी को सख्त सजा दिलायें। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह आज जिला पंचायत सभागार में अभियोजन प्रक्रिया के कार्याे की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने शासकीय अधिवक्तो को निर्देशित किया की जिनके पास अधिक वाद है उनको कम से कम दस वादो को प्राथमिकता पर ले कर निस्तारण कराया जाये ऐसा करने पर अपराधियो को समय से सजा भी करायी जायेगी ओर जनपद की प्रगति मे भी तेजी आयेगी। ओर उन्होने कहा कि अपराधियों की किसी भी स्तर पर जमानत न होने दी जाये येे तभी सम्भव है जब वादों की प्रभावी पैरवी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों को अधिकाधिक सजा दिलवायें ताकि अन्य लोगों को एक संदेश मिले और वे अपराध करने से डरें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वादों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मुकदमें में सरकारी गवाह की गवाही प्रत्येक दशा में कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि कोर्ट में जाने से पहले अधिवक्ता केस डायरी का भली भाति अध्यन कर ले इससे केस की पैरवी में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर वादों के सम्बंध में यदि कोई समस्या आती है तो सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सम्बंधित थानों से भी सम्पर्क कर वादों के निस्तारण में सहयोग लिया जा सकता है, हर स्थिति में बदमाश व गुण्डा तत्व जेल में नजर आने चाहिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी सिटी, अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।


जूडो कराटे में अभिमन्यु सिंह को मिला गोल्ड मेडल

 



मुजफ्फरनगर ।अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता चैम्पियन आँफ चैम्पियन का शानदार आयोजन राज मन्दिर वेंकट हाँल भोपा रोड़ मुज़फ्फ़रनगर में किया गया इस अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली, मुज़फ्फ़रनगर आदि के सैकड़ों दिग्गज कराटे खिलाड़ियों ने शानदार एवं जानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक व अन्य पुरस्कार अपने नाम किए। 

मुज़फ्फ़रनगर कराटे टीम में शिहान वेदप्रकाश शर्मा के जांबाज खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 

इस विशाल प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में कराटे एसोसियेशन आँफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान रजनीश चौधरी एवं वशिष्ठ अतिथियों मे नेशनल चीफ़ इंस्ट्रक्टर जे.के.एच इंडिया शिहान शीराज अहमद चीफ़ इंस्ट्रक्टर दिल्ली नरेश शर्मा यूपी कराटे एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी सचिन थारू, गौतम बुद्ध नगर कोच सैनसाई दिवाकर गाजियाबाद से सैनसाई मानस झा हरियाणा से सैनसाई कुलदीप चौधरी सैनसाई तुषार शर्मा,सैनसाई अभिषेक शर्मा सैनसाई डी के पांडेय एवं अंकित धीमान ने रेफरी/जज की शानदार भूमिका निभाई। 

जिला कराटे एसोसियेशन आँफ मुज़फ्फ़रनगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल तथा जनरल सेक्रेटरी शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को उचित सम्मान देकर सम्मानित किया।

अलनूर मीट प्लांट मामले में रालोद नेता कोर्ट में पेश

मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा थाना क्षेत्र में अल नूर मीट प्लांट में मुकदमों में वांछित चल रहे वरिष्ठ रालोद नेता क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर आज एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। 


पॉलिथीन ढो रही तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया

 





मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा गत रात्रि में प्लास्टिक/पॉलीथिन वेस्ट की रोक-थाम हेतु भ्रमण कर प्रदूषण फैलाने वाला पॉलिथिन कचरा ले जा रही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी।

 जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार रात में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में जूनियर रिसर्च फैलो सर्वेश कुमार एवं प्रयोगशाला सहायक रविश प्रताप सिंह के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय रात्रि में तीन ट्रैक्टर ट्राली में प्लास्टिक/पॉलीथिन वेस्ट का परिवहन किया जा रहा था जिसको थाना चरथावल में थाना प्रभारी के समक्ष ठेकेदार लुकमान निवासी धंधेड़ा जिला मुजफ्फरनगर के अभियोजनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु तहरीर दी गई तथा अन्य ट्रक जिसमें पॉलिथीन/प्लास्टिक वेस्ट भरा हुआ था मखियाली चौकी भोपा रोड में तहरीर देकर सुपुर्द किया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार पोलूशन को रोकने के लिए पन्नी कचरा माफिया की धरपकड़ की जा रही है। रात्रि के समय पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ गाजियाबाद शामली अलग-अलग स्थानों से जनपद मुजफ्फरनगर में पन्नी कचरा सप्लाई होता है जो रात को गोदामों में उतारकर पेपर मिल मालिकों को सप्लाई किया जाता है जिससे आग जलने का काम होता है। पोलूशन फैलता है। आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है रात्रि के समय सुमित मलिक द्वारा पोलूशन विभाग को सूचना दी गई शामली मारुति पेपर मिल से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली कचरा लेकर मुजफ्फरनगर में प्रवेश कर रही थी। चरथावल मैं ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई चरथावल मैं पोलूशन विभाग के द्वारा 3 ट्रैक्टर ट्रॉली पन्नी कचरे से भरा हुआ कचरा माफिया लुकमान निवासी धंधेडा के विरुद्ध थाना चरथावल में मुकदमा लिखा गया है। एक ट्रक जिसका नंबर UP 12BT0 268 कचरा भरा हुआ पकड़ा गया मुकदमा की कार्यवाही शुरू हुई। पोलूशन अधिकारी सर्वेश जी के नेतृत्व में धरपकड़ की गई। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...