रविवार, 29 अगस्त 2021

रविकांत गर्ग का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया अभिनंदन



मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग का स्वागत किया।

इस मौके पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और महामंत्री प्रमोद मित्तल समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

किसानों पर लाठीचार्ज करनाल में, विरोध में पुतला दहन मुजफ्फरनगर में,


 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के युवा कार्यकर्ताओ द्वारा गांव पिन्ना में सैकड़ो किसानो के साथ कल करनाल में हुए किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका । जिसमें सैकड़ों किसानों ने खट्टर सरकार के विरोधी नारे लगाए व सीधे-सीधे इस लाठीचार्ज की जिम्मेदारी खट्टर सरकार की है हरियाणा व केंद्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है । यह सरकार किसी भी कीमत पर किसानों द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

किसानों ने नैतिकता के आधार पर खट्टर के इस्तीफे की मांग की है साथ ही कहा है यह विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जाएगा पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से पराग चौधरी ,कमल गौतम, अंकित सहरावत,

कपिल पंवार , आकाश पंवार , नितिन पंवार , रामधन प्रधान, जगपाल सिंह, मनोज कुमार, भोपाल सिंह, रतन सिंह, गौरव पंवार , मनुज , शगुन, शुभम , कपिल , हर्षित , निशु , गोलू , सुमित , ऋषभ , अंकित , बलेशर कटारिया, जगपल सिंह , दीपेश , मनुज , दीपक,सतेंदर , ऋषभ , अंकित ,अभिषेक , मोहित , सुनील, दीपक , सौरभ आदि उपस्थित रहे 


भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सुंदर पाल का किया अभिनंदन


मुजफ्फरनगर । सुंदर पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा  विजेंद्र पाल जिला उउपाध्यक्ष यशवीर सिंह जी क्षेत्रीय मंत्री एससी मोर्चा की उपस्थिति में मनोज पांचाल महामंत्री, राजेश वर्मा मंत्री, सचिन प्रजापति मंत्री  एवं  विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी ने उनके निवास स्थान गांव कलावड़ा जाकर उनको माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर आभार व्यक्त किया और पिछड़ा मोर्चा की कार्यकारिणी गठन द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में वोट दिलवाने के लिए संकल्प लिया। सुंदर पाल  जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा ने कहा कि पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है हम उसका निर्वाह भली-भांति पूर्ण करेंगे और भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ा वर्ग को लाभान्वित करने के लिए भरपूर मेहनत करेंगे।इसके पश्चात खतौली में अश्वनी वाल्मिकी के घर पर  धर्म सिंह क्षेत्रीय दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक,  विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष एवं  यशवीर सिंह क्षेत्रीय मंत्री एससी मोर्चा की उपस्थिति में वहां के स्थानीय लोगों ने भारी मात्रा में इकट्ठा होकर मनोज पांचाल, विजय वर्मा, राजेश वर्मा, एवं सचिन प्रजापति को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और खुशी जाहिर की। मंसूरपुर में पूनम चौधरी मंसूरपुर मंडल अध्यक्ष, सतीश भगत व्यापार प्रकोष्ठ सह संयोजक और वहां के स्थानीय लोगो ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया जिसके लिए विजय वर्मा, मनोज पांचाल, राजेश वर्मा, एवं सचिन वर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया हम अपने सामर्थ्य अनुसार लोगों को अधिक से अधिक सेवा देंगे।

चौ नरेश टिकैत की मनौवल पर गठवाला खाप ने किसान महापंचायत में आने का किया ऐलान



मुजफ्फरनगर। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर आज उस समय सभी विवाद खत्म हो गए जब गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ एक पंचायत में शामिल हुए। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि चौधरी राजेन्द्र सिंह आज उनके साथ हैं। 

पांच सितंबर की मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर आज कुरावा में हुई पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ ही गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह भी शामिल हुए। पंचायत में पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह भी मौजूद रहे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज उन्हें खुशी है कि गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह उनके साथ है। उन्होने कहा कि कईं दिनों से मीडिया के लोगों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन उन्होंने कहा था कि सब ठीक हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह ने मुजफ्फरनगर महापंचायत का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। महापंचायत को सफल बनाने के लिए चौधरी नरेश टिकैत गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक को मनाने के लिए शामली के लिसाढ़ गांव में पहुंचे थे। 5 सितंबर को मुज़फ्फरनगर की महापंचायत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आह्वान किया। पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत,गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र मलिक ,थाम्बेदार बहावड़ी श्याम सिंह जी,थाम्बेदार फुगाना वीरसेन, थाम्बेदार लांख रविन्द्र चौधरी ,लाटियान खाप के चौधरी वीरेन्द्र सिंह जी ने संयुक्त रूप से पंचायत को सफल बनाने की घोषणा करते हुए पंचायत में भंडारे लगाने की भी घोषणा की गयीं। गठवाला खाप ने वालिंटियर देने का भी निर्णय लिया

हास्पिटल में महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के सरकुलर रोड स्थित साई हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन उम्मेद कुमार यादव ने बताया कि थाने पर साईं नर्सिंग होम पर महिला के साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करने के संबंध में पंजीकृत मुकदमे मे वांछित अभियुक्त शौकीन त्यागी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम दधेडू मुजफ्फरनगर को गन्ना फार्म के सामने सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया है।  गिफ्फतार अभियुक्तगण शौकीन त्यागी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम दधेडू  कला थाना चरथावल पर अस्पताल में भर्ती एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए गत दिवस मामला दर्ज कराया गया था। इसे लेकर लोगोें में रोष भी था। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

छेडछाड का आरोपी रोडवेज अड्डे से गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक्टिवा से सरेराह महिला के साथ छेड़छाड़ व निंदनीय घटना करने वाले अभियुक्त की मय एक्टिवा के गिरफ्तार किया गया है।

अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन उम्मेद कुमार यादव ने बताया कि थाने पर रास्ते पर जाते समय महिला से छेड़छाड़ करने के संबंध में दर्ज मुकदमे के आरोपी राजन कुमार को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 37 वर्षीय राजन कुमार पुत्र अनिल कुमार मकान नंबर 1249 दक्षिणी रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर का निवासी है।

बहन से छेडछाड करने पर की हत्या, शव को जलाने का प्रयास, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। बहन से छेडछाड करने पर एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गत 27.अगस्त की रात्रि को थाना मन्सूरपुर स्थित जडौदा गांव के जंगल में मीनू पुत्र रतनसिंह निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर का शव मिला था। उसकी शिनाख्त छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया था। 28 अगस्त को थाना मन्सूरपुर पर दो अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित दोनों अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरुण पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर तथा जीतेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ जीता पुत्र नरेश निवासी ग्राम बहटा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं। उनके कब्जे से एक छुरा तथा मृतक का मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण द्वारा बताया गया कि मृतक मीनू उसकी बहन के साथ बदतमीजी व छेडछाड कर परेशान करता था जिस कारण उसने मीनू की हत्या कर दी थी।

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने किया दंगल का उद्घाटन



मुज़फ्फरनगर। आज पूर्व में निश्चित कार्यक्रम के अनुसार पुरकाजी विधानसभा के गांव रोहना कला में आयोजित खेल दंगल में मुख्यातिथि के रूप में विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया और जिला बिजनौर से आये सोनू व जिला सहारनपुर से आये मौ. अली की कुश्ती बैठ कर देखी और कुश्ती में विजय हुए सोनू बिजनौर को आर्शीवाद दिया।  दंगल में उपस्थित कुश्ती करने आये पहलवानों व युवाओं का हौसला बढ़ाया व कार्यक्रम स्थल पर जलपान लिया। विधायक प्रमोद ऊंटवाल के साथ कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, मंडल अध्यक्ष अशोक धीमान, धर्मेंद्र तोमर, हिमांशु सैनी, नित्यानंद त्यागी, प्रधान श्यामसिंह गौतम, प्रवेश त्यागी, मोंटी वाल्मीकि, बबलू आदि मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर में अपने स्वागत से अभिभूत हुए रविकांत गर्ग


 


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर अध्यक्ष राहुल गोयल भाजपा व व्यापारी नेता के निवास पर शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे मंत्री जी का स्वागत राकेश गोयल जी के. संस, कुमुद गोयल, दीपिका गोयल, नमन गोयल, रोहित गोयल, दिव्या गोयल ने  फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया व श्रवण गुप्ता, नरेश गुप्ता सभासद, अनिल लोहिया जी, दीपक गोयल पूर्व सभासद, संजय जिंदल काका  आदि ने मंत्री को भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया मंत्री श्री रवि कांत गर्ग जी ने राहुल गोयल को उज्जवल राजनीति का आशीर्वाद दिया व 28 अगस्त को आयोजित जागरूक अभिभावक मंच के सेमिनार कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति दर्ज होने पर व भव्य संचालक ऋषिराज राही व मंच अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता हुई सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ जलपान वह परिवारिक चर्चा की फिर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए।


पुलिसकर्मी का हत्यारोपी बदमाश मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर पिन्ना बायपास पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अफजाल नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। देवबंद क्षेत्र का टॉप टेन बदमाश अफजाल एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर चुका है। इस तरह नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। 

मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ फरार बदमाश कि तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में काम्बिंग की। मौके पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भी पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित


 

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सभी जनपदों में आयोजित "खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम" के अंतर्गत आज भारतीय हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस पर एसडी इंटर कॉलेज में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व व जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित "खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम" में जनपद के प्रतिभाशाली व अपने क्षेत्रों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित समाजवादी पार्टी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा खिलाड़ियों को सम्मान देने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार के द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं एवं खेल का उचित माहौल देने की पक्षधर रही है, खिलाड़ी देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते हैं तथा पूरे देश की आन बान को खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बलबूते दर्शाते हैं।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मुजफ्फरनगर में भी खिलाड़ियों की प्रतिभा का लोहा पूरे देश में माना जाता है। समाजवादी पार्टी का पूर्ण वादा है कि सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक स्टेडियम उनको उचित सुविधाएं वह पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।

तथा भाजपा सरकार में खिलाड़ियो के साथ होने वाले पक्षपात,अनदेखी की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को उनकी योग्यता व सम्मान की लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

 पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,सपा के पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश पाल खतौली विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, सपा नेता बॉबी त्यागी सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता रामनिवास पाल, पूर्व प्रत्याशी खतौली शिवान सैनी ने अपने संबोधन में जनपद का नाम पूरे विश्व में अपने प्रतिभा के बलबूते रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पूर्ण आश्वासन दिया कि उनको पूर्ण सम्मान व उनको अत्याधुनिक सुविधाओं,सुरक्षा तथा राजनीतिक हस्तक्षेप से प्रतिभाओं के साथ पक्षपात रोकने के सभी मुद्दों पर समाजवादी पार्टी उनके साथ है। समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर सपा जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में विशेष सहयोग तथा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनकी सफल प्रोग्राम के लिए प्रशंसा की। प्रोग्राम में विभिन खेल प्रतिभियाओ को निखारने में योगदान देने वाले बॉडी बिल्डिंग राष्ट्रीय जज कामेश्वर त्यागी,बॉडी बिल्डिंग के कई बार वर्ल्ड चेम्पियन राजेन्द्र सकसेना,ताइक्वांडो ट्रेनर राजेश कौशिक,राष्ट्रीय निशानेबाज आकाश आर्य,शूटिंग रेंज संचालक विभा चौधरी,स्टेट प्लेयर मौ तालिब,प्रदेशीय निशानेबाज कादिर सैफी,अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट आदित्य सिंह,राष्ट्रीय निशानेबाज हैदर अंसारी,रणजी खिलाड़ी सौरभ अग्रवाल,स्टेट प्लेयर मौ जैद,स्टेट गोल्ड विजेता पारुल गोस्वामी,प्रदेशीय पदक प्राप्त वंशिका,कई बार नेशनल पदक विजेता हिमांशी कश्यप,स्टेट प्लेयर उनत्ति चौधरी,स्टेट मेडलिस्ट मौ तालिब,स्टेट मेडलिस्ट लोकेश,स्टेट पदक विजेता जयंत चौधरी,राज्य पदक विजेता विनायक त्यागी,नार्थ जॉन शूटर अभिमन्यु काकरान, राष्ट्रीय स्तर पर 19 पदक प्राप्त अभय प्रताप सिंह,राष्ट्रीय स्तर पर 9 बार पदक विजेता आकाश कुमार,स्टेट शूटर उदय सिंह सहित अन्य 20 से अधिक खिलाड़ियो को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से बबलू चौधरी टीनू खेड़ी सपा नेता शौकत अंसारी शमशाद अहमद रोहन त्यागी शलभ गुप्ता एडवोकेट मोहम्मद रमीज नवेद रंगरेज सलमान त्यागी सैयद फरीद राशिद जैदी शिव कुमार खटीक दीपक गंभीर पवन पाल रामपाल सिंह पाल हरेंद्र पाल मुरसलीन चौधरी आशीष त्यागी सुशील त्यागी डॉक्टर हनीफ अंसारी एडवोकेट अनीश अहमद अंकित चौधरी नवाब इम्तियाज कुरैशी मुकेश वशिष्ठ सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि ने किया व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर उपाध्यक्ष पवन वर्मा,शामिल रहे व साथ मे उपस्थित व्यापारी नेता सुनील तायल, जयवीर सिंह,अमित गर्ग,प्रमोद टाक, राहुल गोयल,श्रवण गुप्ता,तरुण मित्तल,बलराम तायल द्वारा नगर में पधारे व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  रविकांत गर्ग  से मिले वं उनका माल्यार्पण बुके भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनको व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से कोरोना महामारी के दौरान जो व्यापारी एक्सपायर हो गए उनको सरकार की ओर से मुआवजे का प्रावधान कराया जाए,लॉक डाउन की अवधि से बहुत ट्रेड के व्यापारियों का व्यापार खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है उनको आर्थिक पैकेज दिया जाए,इस दौरान साथ में उपस्थित रहे अनेकों व्यापारियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया

अंपायर वर्कशॉप का समापन


मुज़फ्फर नगर। तीन दिन से चल रही डिस्ट्रिक्ट अंपायर वर्कशॉप का आज समापन हो गया।आज समापनके मुख्य अतिथि मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के  चेयरमैन भीम कंसल और अध्यक्ष भूपेंद्र यादव रहे।

महावीर चौक स्तिथ होटल में आज तीसरे दिन सुबह सभी 15 अंपायर की 2 घण्टे की लिखित और उसके बाद बाद मौखिक परीक्षा ली गई। जिसमे बी सी सी आई के ए पी सिंह और एस पी सिंह ने क्रिकेट नियमो को लेकर सवाल पूछे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायर समिति के चेयरमैन  मंनोज पुंडीर इस परीक्षा के आब्जर्वर रहे।वर्कशॉप में मेरठ ,शामली ग़ाज़ियाबाद ,जानसठ सहारनपुर, शामली ,और मुज़फ्फर नगर के अंपायर ने भाग लिया। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल द्वारा बाहर से आये दोनो एडुकेटर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।भीम कंसल ने आशा व्यक्त की कि इस वर्कशॉप से कुछ अच्छे अंपायर सामने आयेगे।मंनोज पुंडीर ने बताया कि अंपायर एजुकेशन का प्रोग्राम पूरे प्रदेश में अच्छे अंपायर सामने लाने के लिए किया जा रहा है। ए पी सिंह और विकास राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।आज समापन में उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, रोहित चौधरी ,विकास राठी , रवि कौशिक,अमित जावला आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...