रविवार, 29 अगस्त 2021

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने किया दंगल का उद्घाटन



मुज़फ्फरनगर। आज पूर्व में निश्चित कार्यक्रम के अनुसार पुरकाजी विधानसभा के गांव रोहना कला में आयोजित खेल दंगल में मुख्यातिथि के रूप में विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया और जिला बिजनौर से आये सोनू व जिला सहारनपुर से आये मौ. अली की कुश्ती बैठ कर देखी और कुश्ती में विजय हुए सोनू बिजनौर को आर्शीवाद दिया।  दंगल में उपस्थित कुश्ती करने आये पहलवानों व युवाओं का हौसला बढ़ाया व कार्यक्रम स्थल पर जलपान लिया। विधायक प्रमोद ऊंटवाल के साथ कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, मंडल अध्यक्ष अशोक धीमान, धर्मेंद्र तोमर, हिमांशु सैनी, नित्यानंद त्यागी, प्रधान श्यामसिंह गौतम, प्रवेश त्यागी, मोंटी वाल्मीकि, बबलू आदि मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर में अपने स्वागत से अभिभूत हुए रविकांत गर्ग


 


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर अध्यक्ष राहुल गोयल भाजपा व व्यापारी नेता के निवास पर शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे मंत्री जी का स्वागत राकेश गोयल जी के. संस, कुमुद गोयल, दीपिका गोयल, नमन गोयल, रोहित गोयल, दिव्या गोयल ने  फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया व श्रवण गुप्ता, नरेश गुप्ता सभासद, अनिल लोहिया जी, दीपक गोयल पूर्व सभासद, संजय जिंदल काका  आदि ने मंत्री को भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया मंत्री श्री रवि कांत गर्ग जी ने राहुल गोयल को उज्जवल राजनीति का आशीर्वाद दिया व 28 अगस्त को आयोजित जागरूक अभिभावक मंच के सेमिनार कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति दर्ज होने पर व भव्य संचालक ऋषिराज राही व मंच अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता हुई सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ जलपान वह परिवारिक चर्चा की फिर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए।


पुलिसकर्मी का हत्यारोपी बदमाश मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर पिन्ना बायपास पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अफजाल नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। देवबंद क्षेत्र का टॉप टेन बदमाश अफजाल एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर चुका है। इस तरह नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। 

मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ फरार बदमाश कि तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में काम्बिंग की। मौके पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भी पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित


 

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सभी जनपदों में आयोजित "खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम" के अंतर्गत आज भारतीय हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस पर एसडी इंटर कॉलेज में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व व जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित "खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम" में जनपद के प्रतिभाशाली व अपने क्षेत्रों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित समाजवादी पार्टी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा खिलाड़ियों को सम्मान देने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार के द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं एवं खेल का उचित माहौल देने की पक्षधर रही है, खिलाड़ी देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते हैं तथा पूरे देश की आन बान को खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बलबूते दर्शाते हैं।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मुजफ्फरनगर में भी खिलाड़ियों की प्रतिभा का लोहा पूरे देश में माना जाता है। समाजवादी पार्टी का पूर्ण वादा है कि सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक स्टेडियम उनको उचित सुविधाएं वह पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।

तथा भाजपा सरकार में खिलाड़ियो के साथ होने वाले पक्षपात,अनदेखी की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को उनकी योग्यता व सम्मान की लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

 पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,सपा के पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश पाल खतौली विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, सपा नेता बॉबी त्यागी सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता रामनिवास पाल, पूर्व प्रत्याशी खतौली शिवान सैनी ने अपने संबोधन में जनपद का नाम पूरे विश्व में अपने प्रतिभा के बलबूते रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पूर्ण आश्वासन दिया कि उनको पूर्ण सम्मान व उनको अत्याधुनिक सुविधाओं,सुरक्षा तथा राजनीतिक हस्तक्षेप से प्रतिभाओं के साथ पक्षपात रोकने के सभी मुद्दों पर समाजवादी पार्टी उनके साथ है। समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर सपा जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में विशेष सहयोग तथा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनकी सफल प्रोग्राम के लिए प्रशंसा की। प्रोग्राम में विभिन खेल प्रतिभियाओ को निखारने में योगदान देने वाले बॉडी बिल्डिंग राष्ट्रीय जज कामेश्वर त्यागी,बॉडी बिल्डिंग के कई बार वर्ल्ड चेम्पियन राजेन्द्र सकसेना,ताइक्वांडो ट्रेनर राजेश कौशिक,राष्ट्रीय निशानेबाज आकाश आर्य,शूटिंग रेंज संचालक विभा चौधरी,स्टेट प्लेयर मौ तालिब,प्रदेशीय निशानेबाज कादिर सैफी,अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट आदित्य सिंह,राष्ट्रीय निशानेबाज हैदर अंसारी,रणजी खिलाड़ी सौरभ अग्रवाल,स्टेट प्लेयर मौ जैद,स्टेट गोल्ड विजेता पारुल गोस्वामी,प्रदेशीय पदक प्राप्त वंशिका,कई बार नेशनल पदक विजेता हिमांशी कश्यप,स्टेट प्लेयर उनत्ति चौधरी,स्टेट मेडलिस्ट मौ तालिब,स्टेट मेडलिस्ट लोकेश,स्टेट पदक विजेता जयंत चौधरी,राज्य पदक विजेता विनायक त्यागी,नार्थ जॉन शूटर अभिमन्यु काकरान, राष्ट्रीय स्तर पर 19 पदक प्राप्त अभय प्रताप सिंह,राष्ट्रीय स्तर पर 9 बार पदक विजेता आकाश कुमार,स्टेट शूटर उदय सिंह सहित अन्य 20 से अधिक खिलाड़ियो को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से बबलू चौधरी टीनू खेड़ी सपा नेता शौकत अंसारी शमशाद अहमद रोहन त्यागी शलभ गुप्ता एडवोकेट मोहम्मद रमीज नवेद रंगरेज सलमान त्यागी सैयद फरीद राशिद जैदी शिव कुमार खटीक दीपक गंभीर पवन पाल रामपाल सिंह पाल हरेंद्र पाल मुरसलीन चौधरी आशीष त्यागी सुशील त्यागी डॉक्टर हनीफ अंसारी एडवोकेट अनीश अहमद अंकित चौधरी नवाब इम्तियाज कुरैशी मुकेश वशिष्ठ सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि ने किया व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर उपाध्यक्ष पवन वर्मा,शामिल रहे व साथ मे उपस्थित व्यापारी नेता सुनील तायल, जयवीर सिंह,अमित गर्ग,प्रमोद टाक, राहुल गोयल,श्रवण गुप्ता,तरुण मित्तल,बलराम तायल द्वारा नगर में पधारे व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  रविकांत गर्ग  से मिले वं उनका माल्यार्पण बुके भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनको व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से कोरोना महामारी के दौरान जो व्यापारी एक्सपायर हो गए उनको सरकार की ओर से मुआवजे का प्रावधान कराया जाए,लॉक डाउन की अवधि से बहुत ट्रेड के व्यापारियों का व्यापार खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है उनको आर्थिक पैकेज दिया जाए,इस दौरान साथ में उपस्थित रहे अनेकों व्यापारियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया

अंपायर वर्कशॉप का समापन


मुज़फ्फर नगर। तीन दिन से चल रही डिस्ट्रिक्ट अंपायर वर्कशॉप का आज समापन हो गया।आज समापनके मुख्य अतिथि मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के  चेयरमैन भीम कंसल और अध्यक्ष भूपेंद्र यादव रहे।

महावीर चौक स्तिथ होटल में आज तीसरे दिन सुबह सभी 15 अंपायर की 2 घण्टे की लिखित और उसके बाद बाद मौखिक परीक्षा ली गई। जिसमे बी सी सी आई के ए पी सिंह और एस पी सिंह ने क्रिकेट नियमो को लेकर सवाल पूछे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायर समिति के चेयरमैन  मंनोज पुंडीर इस परीक्षा के आब्जर्वर रहे।वर्कशॉप में मेरठ ,शामली ग़ाज़ियाबाद ,जानसठ सहारनपुर, शामली ,और मुज़फ्फर नगर के अंपायर ने भाग लिया। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल द्वारा बाहर से आये दोनो एडुकेटर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।भीम कंसल ने आशा व्यक्त की कि इस वर्कशॉप से कुछ अच्छे अंपायर सामने आयेगे।मंनोज पुंडीर ने बताया कि अंपायर एजुकेशन का प्रोग्राम पूरे प्रदेश में अच्छे अंपायर सामने लाने के लिए किया जा रहा है। ए पी सिंह और विकास राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।आज समापन में उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, रोहित चौधरी ,विकास राठी , रवि कौशिक,अमित जावला आदि उपस्थित रहे।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल व एडीएम प्रशासन से वार्ता के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म

 



मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता के बाद समझौते के बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। लगभग 2 घंटे वार्ता उपरांत सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी कूड़ा वाहन हड़ताल को वापस ले लिया गया तथा यह वादा किया गया की वह अभी से सफाई कार्य करते हुए कल जन्माष्टमी का त्योहार पर नगर में उत्कृष्ट सफाई करेंगे l  वार्ता में मुख्य रूप से सफाई कर्मचारियों का 10 व 16 तथा 26 वर्ष की संतोषजनक सेवाओं पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि के साथ उनके एरियर का भुगतान का निर्णय लिया गया इसके अलावा नगर की बढ़ती आबादी तथा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने हेतु 68 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का ठेका बोर्ड स्वीकृति की प्रत्याशा में ठेका छोड़ा जाएगा। साथ ही 32 आउटसोर्सिंग कर्मियों को बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा सफाई उपकरणों की सफाई नायको से डिमांड लेकर खरीदारी की जाएगी l अध्यक्ष द्वारा संघ को उनकी 200 रेहडे दिलवाए जाने के संबंध में कहा गया कि 50 रेडो की आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया बोर्ड फंड से हो रही है तथा डेढ़ सौ रेहडे स्वीकृति की प्रक्रिया में है l अमित कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा संघ पदाधिकारियों से कहा गया कि वह आकस्मिक रूप से वाडो मैं सफाई नायक तथा सफाई कर्मियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करेंगे तथा सफाई नायक 01 सितंबर से उपस्थित सफाई कर्मियों की उपस्थिति को प्रमाणित करेंगे। पर्यवेक्षण में ऐसा ना पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l साथ ही सफाई कर्मी नियमित रूप से समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर कार्य करेंगे l इसके अलावा वार्ड में सफाई नायक के साथ-साथ पालिका के लिपिकगण सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे l ए डी एम प्रशासन महोदय के द्वारा यह भी कहा गया की कार्यरत आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारियों के द्वारा कार्य पर अनुपस्थित रहने पर उन्हें सेवा से पृथक किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में समस्त कर्मचारियों के अवशेष बकाया 9 करोड़ 57 लाख रुपए की धनराशि का उन्हें भुगतान किया है तथा आज जो भी कर्मचारी सेवा निर्वत होता है तो उसके समस्त दे देयको का भुगतान नियम अनुसार तत्काल कर दिया जाता है। समस्त बिंदुओं पर संघ एवं पालिका प्रशासन द्वारा सहमति होने पर संघ द्वारा कूड़ा वाहन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गई तथा चेयरमैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए l बैठक में पालिका अध्यक्ष  के अलावा मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी , डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमन लाल, महामंत्री अरविंद उर्फ सोनू मचल, सूरज प्रकाश, जितेंद्र कुमार, सुधीर कुमार सफाई नायकगण, गगन महिंद्रा,  विवेक कुमार , मोहन कुमार, नितिन कुमार लिपिकगण एवं स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू मौजूद रहे।
पालिकाध्यक्ष ने वार्ता के बाद बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगे मान ली गई हैं। सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से दस सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे हुए थे। शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर कूड़ा वाहनों को रोक दिया। कूड़ा वाहन रूकने के कारण शहर के करीब 43 डलावघरों से कूड़ा नहीं उठ पाया। वहीं शहरी क्षेत्र में पहले दिन की हडताल से गंदगी फैल गई थी। इस दौरान शामिल देवी प्रसाद सफाई नायक, अर्जुन सिंह सफाई नायक, भूषण लाल सफाई नायक, जितेंद्र सफाई नायक , बिल्लू , नीरज कुमार, राकेश ढिंगान, सोमपाल सफाई नायक, सुरेंद्र कुमार सफाई नायक, दीपक पारचा, मिलन सिंह बिड़ला, धर्मेंद्र मचल, विशाल, दीपक, संजय भारती, प्रवीण मचल, नीरज उटवाल, सोनू कुमार एडवोकेट, आशीष सफाई नायक, दीपक भारती, राजेन्द्र, रमाकान्त आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

जिले में जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगे बादल


 मुजफ्फरनगर । जन्माष्टमी पर जिले में बारिश के आसार हैं। 

जनपद में काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही है। आसपास के इलाकों में थोड़ी सी बारिश के बाद ही धूप निकलने से उमस लगातार बढ रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश नहीं होगी। 30 अगस्त को बारिश की संभावना है, इससे गर्मी और उमस से राहत मिल जाएगी।

वहीं गर्मी और उमस से अधिक पसीना निकलने से शरीर पानी की कमी हो रही है। जिससे लोगों को पेट दर्द, डायरिया और पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शाहपुर थाना क्षेत्र में हाईटेन्शन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

 



मुजफ्फरनगर । विद्युत की चपेट में आ जाने से 2 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में दिनदहाड़े बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के जंगल में करंट लगने से 2 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

बताते हैं कि बरवाला निवासी 38 वर्षीय कार्तिक पुत्र धीरज व 25 वर्षीय गौतम पुत्र तेजपाल गाँव के नज़दीक ही ट्यूबवैल पर बोरिंग कर रहे थे। अचानक ही कुए से नाल के हाई टेंशन 11 हज़ार की लाइन से टकराने पर करंट लगने से दोनों की हालत गंभीर हो गई। गाँव के लोग कार्तिक व गौतम को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि करंट काफी तेज लगा था संभवतः मौके पर ही मौत हो गई थी। फिर भी जीवन की आस में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों चाचा भतीजे थे। 

भाकियू कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद, बुढ़ाना के बाद खतौली विधायक का जमकर विरोध

 


मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत में भाकियू कार्यकर्ताओं ने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के गांव में पहुंचने पर विरोध करते हुए विधायक की गाड़ी को घेर लिया और काले कपड़े दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं माने। 

सूत्रों के मुताबिक जानसठ कोतवाली के गांव मीरापुर दलपत में शनिवार को विधायक विक्रम सैनी भाजपा की बूथ कमेटी का सत्यापन करने के लिए पहुंचे। विधायक भाजपा कार्यकर्ता विशाल प्रजापति के मकान में बैठकर बूथ कमेटी का सत्यापन करने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने लगे। विधायक के गांव में आने की जानकारी भाकियू के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह को लग गई।

जोगेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विशाल प्रजापति के मकान के बाहर पहुंचे। बाहर सड़क पर विधायक की गाड़ी खड़ी थी। विधायक मकान के अंदर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। वहीं भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाहर खड़ी विधायक की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं भाकियू कार्यकर्ताओं ने विधायक को काले कपड़े दिखाए और जमकर नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। विरोध के चलते विधायक को गांव से निकलना पड़ गया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में विधायक को गांव से जानसठ तक भिजवाया।

खतौली विधायक विक्रम सैनी ने मीडिया को बताया कि वे मीरापुर दलपत में मकान के अंदर बैठकर बूथ कमेटी का सत्यापन कर रहे थे। इस दौरान मकान के बाहर आकर कुछ भाकियू कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। हंगामा करते रहो, उनका भाकियू कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं है। हमने बूथ कमेटी का सत्यापन किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर गांव से लौट आए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...