बुधवार, 23 जून 2021

दस जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत

 मुजफ्फरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राजीव शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में मलखान सिंह अध्यक्ष,मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कक्ष में न्यू इंडिया इंश्योरेन्श कम्पनी, नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी,यूनाईटिड इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रदाधिकारियों व योगेन्द्र कुमार, पी के कुच्छल,  संजीव त्यागी, अनुराग, संजय ढींगरा, वकार, रमन एडवोकेट  धर्मेेन्द्र बालियान अधिवक्तागण बीमा कम्पनी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्देशित किया गया कि 10 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामलों का अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर के न्यायालय कक्ष में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। वादकारियों से भी अपेक्षा की जाती है कि जो वादकारी अपना मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामला सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है 10 जुलाई को अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर के न्यायालय से निस्तारित करा सकते है। बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों तथा बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण से अपेक्षा की जाती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का प्रयास करें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाया जा सके तथा वादकारी भी अपने मामले का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराकर लाभान्वित हो। मलखान सिंह, अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर द्वारा इंश्योरेन्स कम्पनी के पदाधिकारियों व विद्वान अधिवक्ताओं बीमा कम्पनी से अपील की गई कि वह अधिक मामले 28 जून को आयोजित होने वाली प्री ट्राॅयल में नियत कराकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास करें।

जिले में मिले 6 नए कोरोना मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि 16 को डिस्चार्ज किया गया l इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 144 रही है l



किसानो के जबरदस्त जाम से शहर हलकान, हंगामा जारी


मुजफ्फरनगर । नगर के मुख्य चौराहे महावीर चौक पर किसानों ने हजारों कुन्तल गेंहू से भरी लगभग 30 ट्रैक्टर ट्रॉली से जाम लगा दिया ।

किसानों का आरोप है कि कई दिनों से मंडी में रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी गेहूं की बिक्री नहीं हो रही। जिला प्रशासन के आलाधिकारी व भारी पुलिस फोर्स समझाने में लगे रहे । लगातार गुस्साए किसान डीएम कार्यालय पर जाने देने की मांग पर अड़े रहे । 

हजारों कुन्तल गेहू से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली सड़कों पर खड़ा कर जाम दिया । जिला प्रशासन व किसानों के बीच नोकझोंक हुई। किसान नही मानने को तैयार है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक चौराहे का मामला मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीयएसिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह. एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, डिप्टी आरओ सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स मोजूद  रही । जैसे ही जाम तोड़कर किसान ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर डीएम कार्यालय कि ओर चले पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों ने जबरदस्ती किसानों की ट्रेक्टर ट्रॉलियां रुकवाई, किसानों का हंगामा जारी रहा। जिला खरीद अधिकारी एडीएम वित्त आलोक कुमार ने शासन स्तर पर भी लखनऊ बात की लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण गेहूं खरीद में असमर्थता जताई गई। इसके बाद प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके नाम लिखकर शासन को भेजे जा रहे हैं यदि वहां से अनुमति आई तो उन्हें बुलाकर गेहूं खरीदा जाएगा लगभग 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रशासन किसानों को मनाने में सफल रहा और यातायात खुला।

खतौली में लव जिहाद का मिलने पर भडके हिंदू संगठन, झांसी की हिन्दु युवती मुक्त



खतौली। समुदाय विशेष के युवक द्वारा लव जिहाद के अंतर्गत बहला फुसलाकर भगायी गयी महिला का धर्म परिवर्तन कराकर अंजली से अंजुम खान बनाकर निकाह करने का खुलासा होने पर हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने महिला को कस्टडी में लेने के अलावा आरोपी युवक की माँ व बडे भाई को हिरासत में लिया है। समुदाय विशेष के युवक द्वारा लव जिहाद के अंतर्गत महिला का धर्म परिवर्तन कराये जाने से आक्रोशित भाजपा व हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने थाने में हंगामा करके आरोपियों  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है । जानकारी के अनुसार आरोपी युवक द्वारा महिला का धर्म परिवर्तन कराकर अंजली से अंजुम खान बनाने के बाद इसका मूल निवास बनवाये जाने का प्रयास करने के दौरान श्यामपुरी कॉलोनी के वार्ड सभासद पति मोनू मंगवानी ने मामला संज्ञान में आने पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया। बताया गया है कि समुदाय विशेष के युवक के कब्ज़े से बरामद महिला कस्बा हमीरपुर जनपद झांसी की रहने वाली हैए जिसको बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा हमीरपुर थाने में दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने जनपद झांसी पुलिस को महिला के बरामद होने से अवगत कराकर आरोपी के विरुद्ध आगे कार्रवाई किये जाने की तैयारी शुरू कर दी है ।

जरीन के फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर बिफरा संयुक्त विपक्ष

 


मुजफ्फरनगर। संयुक्त विपक्ष के नेताओं ने वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य जरीन पत्नी शाहनवाज मखियाली का जाति प्रमाणपत्र फर्जी घोषित किए जाने और इसके निरस्तीरण की संस्तुति को लेकर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा हे कि उनके खिलाफ सत्ता पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाया जा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर संयुक्त विपक्षी दलों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प.सुबोध शर्मा, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, गौरव जैन, जिला पंचायत सदस्य सैदुजम्मा, नियाज, सुधीर भारतीय आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित नेताओ ने कहा कि जनपद में सत्ता के दबाब में प्रशासन आतंक के माहौल बना रहा है जिससे विपक्षी दलों के कार्यकर्ता आक्रोशित है और जनपद में प्रशासन और विपक्षी दलों का कभी भी टकराव हो सकता है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

आगामी आंदोलन की रणनीति परसो संयुक्त विपक्षी दलों के नेताओ द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से घोषणा की जाएगी।

पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस की रालोद में वापसी

 नई दिल्ली। शामली के गांव कैड़ी निवासी पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस रालोद में वापसी कर ली । उनके काफी समय से रालोद में वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। बुधवार को दिल्ली में जयंत चौधरी के सामने पार्टी की उन्होंने सदस्यता ग्रहण की । वारिस 2007 में रालोद के टिकट पर थानाभवन से पहली बार विधायक बने थे।

इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए तथा 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा। 2012 के चुनाव में उन्हें करीब 50 हजार तथा 2017 में करीब 74 हजार वोट मिले थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बसपा छोड़ने के बाद उन्होंने भी पार्टी से किनारा कर लिया था।

वारिस के पिता राव अब्दुल राफे खां थानाभवन से ही स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पार्टी से 1969 में विधायक चुने गए थे। उनकी माता राव मसर्रत बेगम भी 2000 में भारतीय किसान कामगार पार्टी से चुनाव लड़ीं।

वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य का प्रमाणपत्र मिला फर्जी


 मुज़फ्फरनगर। 41 नम्बर जिला पंचायत सदस्य जरीन का जाति प्रमाणपत्र फ़र्ज़ी पाया गया है। एसडीएम सदर ने इसे आगे की जांच पड़ताल के बाद निरस्त करने की संस्तुति की है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...