शनिवार, 1 मई 2021

सपा नेता आजम खान, उनके बेटे और जेल अधीक्षक सहित जेल में 15 कोरोना संक्रमित

 सीतापुर l प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। अफसर से लेकर विधायक तक कई लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला आजम खां और प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीतापुर जेल में संक्रमितों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रामपुर सांसद आजम खां (Azam Khan) कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। साथ ही सीतापुर कारागार में निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के भीतर अलग अहाते में रखा गया है।

प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है। सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। शनिवार शाम तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई थी।


उत्तर प्रदेश में कई जिलों के पुलिस कप्तान इधर से उधर


लखनऊ l प्रदेश सरकार ने तीन जिलों में नए कप्तान की तैनाती की है। डा. अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से एसएसपी अयोध्या बनाया गया है। अशोक राय को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से एसपी सिद्धार्थनगर और डा. अनिल कुमार पांडेय को एसपी उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसपी भदोही बनाया गया है। इन जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे। यह तैनातियां उनके ठीक होने तक के लिए कई गई हैं।

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा उलटफेर होने की चर्चा है। राजस्व परिषद अध्यक्ष के पद पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को तैनाती दी जाएगी। यह पद दीपक त्रिवेदी के निधन के बाद खाली हुआ है। वह 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे कि इसके पहले ही उनका निधन हो गया। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस पद पर भी तैनाती होनी है।

यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसरों के लिए मुख्य सचिव के बाद राजस्व परिषद अध्यक्ष का पद बड़ा माना जाता है। इसके समकक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त, अध्यक्ष परिवहन निगम, आयुक्त समाज कल्याण और स्थानिक आयुक्त एनसीआर का पद है। इन पदों पर वरिष्ठतम आईएएस अफसरों को तैनाती दी जाती है। मौजूदा समय राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद खाली है। इसलिए इस पद पर किसी वरिष्ठ आईएएस अफसर की तैनाती होगी। स्वभाविक है कि किसी एक अफसर को हटाकर वहां भेजने पर अन्य अफसरों की तैनाती में फेरबदल होगा।महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती को लेकर चर्चा , कई पदों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्ष 1983 बैच के राजीव कुमार द्वितीय निलंबित चल रहे हैं। वर्ष 1984 बैच के दुर्गा शंकर मिश्रा और संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। वर्ष 1985 से लेकर 1987 बैच के आईएएस अफसरों की तैनातियों में फेरबदल होने की संभावना है।

सलाम इस डाक्टर के सेवा भाव को


मुजफ्फरनगर । सलाम है ऐसे करोना योद्धाओं को जो ना तो अपने परिवार की फिक्र करते हैं और ना अपनी जान की ऐसे ही एक करोना योद्धा हमारे बीच डॉक्टर अतुल कुमार (एमबीबीएस एमडी) कानपुर से  है! जो मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर मुजफ्फरनगर 2016 से पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत है  जहां पर करोना की जांच की जा रही है डॉक्टर साहब की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी डॉक्टर साहब इतने व्यस्त  थे की अपनी मां की ओर ध्यान नहीं दे पाए और उनकी माताजी कल स्वर्ग सिधार गई डॉक्टर साहब अगले दिन फिर से अपनी ड्यूटी पर आकर लोगों की जान बचाने में लग गए ऐसे लोगों को दिल से नमन करने का मन करता है। 

रविवार को आर पार : मतगणना का मैदान तैयार


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि मतगणना पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराई जायेगी

पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में कल (02 मई02021) से प्रारम्भ होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना केन्द्रो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि मतगणना के कार्य को पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चत करें।  उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पेजयल, शौचालय, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रकाश, विद्युत आदि की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।

जिलाधिकारी ने जानसठ, मोरना/शुक्रताल एवं नवीन मण्डी मुजफ्फरनगनर में बनाये गये मतगणना केन्द्रों/स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के उन्ही एजेन्ट को प्रवेश दिया जाए जो कोरोना निगेटिव हों और जिनके पास वैध आईडी कार्ड हो। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही कोरोना-गाईडलाईन का भी कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतेजाम किये जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव  सहित सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, आर ओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपपस्थित थे।

अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ने लिया लाकडाउन का फैसला


मुजफ्फरनगर । अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में कोरोना महामारी के बीच बाजार बंद का निर्णय लिया है। उन्होंने अपील की है कि सभी व्यापारी भाई अपने घर पर अधिक सुरक्षित रहें यह देश हित में आवश्यक है। अंसारी रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा महामंत्री योगेंद्र कुमार गोयल कोषाध्यक्ष  सुभाष अरोरा व शबाब जैदी ने यह अपील की।

दिल्ली में लाकडाउन एक हफ्ते बढा


 नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘राजधानी में एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।’ 

दरअसल, दिल्ली में लगातार तीसरे सप्ताह लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां रोजाना कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं और अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन को लेकर संकट गहराया हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में सोमवार सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं। वहीं, उन्होंने ऑक्सीजन को लेकर कहा कि ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है. दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, शुक्रवार को केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। हमें शनिवार को ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे।

जिले में कोरोना ने दी थोड़ी राहत, मिले 347 मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 347 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । यह थोड़ा राहत भरी खबर है। आज 818 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 5377 एक्टिव मामले रह गये हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...