गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित

 मुज़फ्फरनगर l 3 मई से 15 मई तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित रहेंगे।



दी गुड़ एव खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी में लगाया स्वेच्छा लॉक डाउन

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए l दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी स्थल की अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी को स्वेच्छा से 1 मई से 9 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है l

दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है कोरोना जैसी इस महामारी में अपने व अपने परिवार को बचाने के लिए व्यापारियों द्वारा यह फैसला लिया गया है l


टीचर्स को 20 मई तक स्कूल जाने से राहत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है। प्रदेश में प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता व सहायताप्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक थी, उसे बढ़ाया गया है। 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित



देहरादून।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर ही खोले जाएंगे। मई महीने में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। इसलिए चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक बुलाई थी जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021 में चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। मंदिरों में पूर्जा-अर्चना होगी लेकिन किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा पहले भी स्थगित हो चुकी है।

यूपी में अब शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह 7.00 बजे तक लाॅकडाउन लागू



लखनऊ l उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के हालात को देखते हुए टीम 11 की बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है l जिसमें शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लागू कर दिया गया है l

प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब ही शुक्रवार रात( 30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड लॉकडाउन को अब आगे तक बढ़ा दिया गया है।

प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की मौत पर चुनाव स्थगित

अम्बेडकरनगर। मतदान के पूर्व ही छह प्रधान पद के प्रत्याशियों मौत के कारण चुनाव स्थगित करना पडा। पहले चार प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। आज मतदान शुरू होने के चंद घंटे पहले दो और प्रत्याशियों की मौत हो जाने से जिले की छह ग्राम पंचायतों के प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के चैथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। आज मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र में मतदान हो रहा है।

यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी की मौत



लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस तथा यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक त्रिवेदी की कोरोना से मौत हो गई।

कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद डॉ दीपक त्रिवेदी पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे। दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के चेयरमैन भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की शिकायत पर उन्हें काशीपुर(उत्तराखंड) के एक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। 1976 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होशियार सिंह नोएडा में रहते थे। वह तीन दिन पूर्व काशीपुर में रामनगर रोड स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी में रहने वाले अपने बेटे विक्रम बलवारिया से मिलने आए थे। काशीपुर पहुंचने से कुछ दूर पहले उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया। इस दौरान उनका निधन हो गया।

शहर के शिव चौक पर बक्शी जूस वाला बना शहरवासियों की बीमारी का सौदाग़र, वीडियो वायरल

 


मुज़फ्फरनगर l कोरोना काल में लोगों की मौत वैसे ही बीमारी से हो रही है वहीं दूसरी ओर शिवचौक स्थित बक्शी जूस की दुकान पर लोगों को जमकर सड़े गले फलो का जूस पिलाकर बीमारी बांटी जा रही है l जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है l दुकान में सड़े हुए संतरों का जूस पिलाने का आरोप लगाया गया है l

मुरादाबाद नामचीन अस्पतालों के कर्मचारी रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह लगा रहे थे पानी, 4 आरोपी गिरफ्तार, चारों कोरोना पॉजिटिव

  मुरादाबाद । नामचीन अस्पतालों में तैनात कर्मचारी मरीजों की जान बचाने के स्थान पर उनकी जान जोखिम में डाल रहे थे। इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने के लिए वह मरीजों को इंजेक्शनों की पूरी डोज न देकर पानी चढ़ाने का कार्य कर रहे थे। मृत मरीजों को लगने से शेष बचे इंजेक्शन को भी चोरी कर महंगे दामों में बेचे जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में चारों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। वहीं सभी आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। कुछ ने खुदको होम आईसोलेट कर लिया जबकि कुछ पुलिस वालों ने बेहद जरूरत के अनुसार ही बाहर जाने का फैसला किया है।


पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर आते ही इंजेक्शनों को चोरी कर कालाबाजारी करना शुरू कर दिया था। 22 दिन के भीतर वे 34 इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर चुके थे। हाल ही में कांठ रोड स्थित अस्पताल में दम तोड़ने वाले एक अधिवक्ता के भी दो इंजेक्शन चोरी कर उसे 75 हजार रुपए में बेच दिए थे।

पुलिस पूछताछ में चारों ने यह भी खुलासा किया सोशल मीडिया ग्रुपों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन तलाश रहे लोगों के मोबाइल नंबर जुटा लेते थे। इसके बाद उनसे इंटरनेट कालिंग कर संपर्क करते थे। बात बनने पर इंजेक्शन की आपूर्ति गिरोह में शामिल लोगों द्वारा करवा दिया जाता था। पूछताछ में यह भी खुलासा किया लखनऊ के आलम बागए मेरठ के मेडिकल व बिजनौर के मरीजों को भी महंगे दामों पर इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे।

पुलिस पूछताछ में कामरान ने बताया कि जरूरतमंदों से इंटरनेट के जरिए कालिंग की जाती थी। ऐसा पुलिस की नजरों से बचने के लिए किया जाता था। मरीज के परिवार वालों ने सीधे एकाउंट में पैसे आने के बाद ही इंजेक्शन तीमारदारों तक पहुंचाया जाता था। स्वीकार किया कि गिरोह में शामिल लोग आपस में बातचीत में भी इंटरनेट कालिंग ही करते थे। इसी कारण पुलिस की नजरों से बचते रहे।

आरोपियों का एक साथी मझोला स्थित एक नामचीन अस्पताल में प्रोमोटिंग एक्जीक्यूटिव है। वह गिरोह के अन्य साथियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट खरीदकर जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों में बेचता था। सद्दाम हुसैन ने कबूल किया कि वह अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट चुराकर कामरान को बेचता था। बाद में कामरान उन्हें ग्राहकों को बेच देता था। चौथा आरोपी जीवन दिल्ली रोड स्थित बड़े अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर था। वह वहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट चुराकर पीयूष को बेचता था। पांचवां साथी रिक्की ठाकुर बिलारी में नई सड़क पर रहता है। रिक्की ठाकुर मझोला स्थित अस्पताल में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला ने बताया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया सद्दाम शातिर दिमाग है। वह कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है। उसका भाई गाजियाबाद में सिपाही है। सद्दाम ने अपने भाई की आड़ में भी गाजियाबाद में भी चार से पांच इंजेक्शनों की कालाबाजारी की है। सद्दाम के पकड़े जाने के बाद सिपाही का सिफारिश के लिए फोन भी आया था। उसने गाजियाबाद के कई राजनीतिक लोगों से भी छोड़े जाने की गुहार लगाई थी।

पकड़े गए कामरानए सद्दामए पीयूष और जीवन कम समय में अमीर बनना चाहते थे। उनकी इस चाह ने ही सभी को सलाखों के पीछे भिजवाया दिया। कोई कालाबाजारी कर कमाए गए रुपयों से लग्जरी कार खरीदना चाहता था तो कोई प्रेमिका के लिए डायमंड की रिंग गिरफ्ट करना चाहता था।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के व्हाट्सएप नंबर पर आई सूचना के बाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में टीम गठित की गई। एसओजी प्रभारी अजय कुमारए इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला ने गोपनीय सूचना के बाद छापेमारी करते हुए चारो को रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेस वार्ता से पूर्व सभी को जिला अस्पताल लाया गया। वहां सभी की कोरोना जांच कराई गई। इस दौरान सभी पाजिटिव पाए गए। इसी कारण सभी को प्रेस वार्ता में भी नहीं लगाया गया। सीधे अस्थाई जेल भेजा गया। रिक्की ठाकुर का दिल्ली रोड स्थित नामचीन अस्पताल में उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला हाल ही में कोरोना जांच में निगेटिव आए हैं।

यूपी में 550 शिक्षकों की मौत का दावा मतगणना स्थगित करने की मांग


 प्रयागराज । शिक्षक नेताओं का कहना है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक जिले में जहां 28 शिक्षक जान गंवा चुके हैं, वहीं पूरे प्रदेश में 550 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।

उनका कहना है कि पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षण एवं मतदान की ड्यूटी करने वाले जिले के 13 हजार शिक्षकों में से अब तक लगभग एक हजार शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। यह दावा करते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा, संयोजक हेम सिंह पुंडीर, शिक्षक विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित कराने की मांग की है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...