मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

शासनादेश जारी, जिलाधिकारी जिले में लागू करे सेक्टर प्रणाली, शासनादेशों का उल्लंघन होने पर संबंधित जिलाधिकारी और सीएमओ की होगी जवाबदेही


 लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी जरूरतमंदों को अस्पताल में बेड दिलवाएं। डीएम अपने जिले में सेक्टर प्रणाली लागू करें। क्षेत्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएं। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व जीवनरक्षक दवाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी जिले में शासनादेशों का उल्लंघन होने पर संबंधित जिलाधिकारी और सीएमओ की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय इस पर लगातार नजर रखेगा।  

मुख्यमंत्री ने ये बातें मंगलवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में दो-दो सीएचसी को कोविड मरीजों के सेवार्थ समर्पित किया जाए। कोविड हॉस्पिटल के रूप में नए निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बेहतर हो रही है। 64 टैंकर इसी कार्य में लगाये गए हैं। इसके अलावा 20 टैंकर विभिन्न जिलों में सीधे अस्पतालों को आपूर्ति कर रहे हैं। केंद्र सरकार से भी आठ नए टैंकर मिल रहे हैं। इसके अलावा जमशेदपुर से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है।

प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 32 ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही स्थापित हैं। अब 39 और अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आदेश कर दिए गए हैं। पीएम केयर्स के तहत स्थापित कराए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के सम्बंध में प्रस्ताव भेजे जाएं। लगातार प्रयासों से अब लखनऊ, कानपुर, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर परिक्षेत्रों में ऑक्सीजन की मांग-आपूर्ति और वितरण की स्थिति में संतुलन है। इसे और बेहतर किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ क्षेत्रों में प्रभावी इंतजाम करने की जरूरत है। हर मेडिकल कालेज में एक लिक्विड आक्सीजन प्लांट लगे

सीएम ने कहा कि हर मेडिकल कॉलेज में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और एक एयर सेपरेटर प्लांट स्थापित किया जाए। 100 बेड से अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कार्ययोजना तैयार करें। सीएचसी पर छोटे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे। इसके अलावा, चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्तर पर प्रक्रियाधीन ऑक्सीजन प्लांट को तेजी से क्रियाशील कराएं।


फोन पर डॉक्टरी सलाह के लिए हर जिले में पैनल

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों के लिए विशेष टेलीकन्सल्टेशन की व्यवस्था शुरू की जाए। हर जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर इस संबंध में एक अलग पैनल गठित किया जाना चाहिए। टेलीकन्सल्टेशन के लिए हर जिले में दो-तीन फोन नम्बर जरूर हों। मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से इस संबंध में कार्यवाही कराई जाए।

जरूरत के हिसाब से टीके के और आर्डर दिए जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1,19,45,728 वैक्सीन डोज का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सतत संपर्क बनाए रखा जाए। 50-50 लाख डोज के ऑर्डर दे दिए गए हैं। आवश्यकतानुसार और आर्डर दिए जाएं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर करने की जरूरत है। आरआरटी की संख्या बढ़ाएं। इसमें आंगनबाड़ी/आशा कार्यकत्रियों को भी जोड़ा जाए। स्वास्थ्य मंत्री के स्तर से मेडिकल किट वितरण व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की जाए।

उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में मौत के कारण सहित 24 घंटे में पंजीकरण कराना हुआ आवश्यक

 लखनऊ l सरकार ने कोरोना काल के दौरान होने वाली मौतों का पंजीकरण 24 घंटे के अंदर करना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत के कारणों को स्पष्ट रूप से लिखना होगा, जिससे यह पता चल सके कि इसकी वजह क्या रही है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसके लिए जवाबदेह कर्मियों पर कार्रवाई भी होगी।


केंद्र सरकार ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए एकीकृत पोर्टल बनाया है। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में इसी पोर्टल पर जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है। केंद्र सरकार का मानना है कि इस पोर्टल पर पंजीकरण होने से इसे पता लगाने में आसानी होगी कितनी मौते हुई हैं और कितने जनसंख्या बढ़ी है। इसीलिए प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। कोरोना काल में कई कारणों से मौतें हो रही हैं। इसीलिए यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मृत्यु प्रमाण पत्र मौत के कारणों का स्पष्ट उल्लेख करने को कहा गया है।

शहरी क्षेत्रों में निकायों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए जोनवार व्यवस्था लागू की गई है। निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रमाण पत्र जोनवार ही बनाए जाएंगे। पंजीकरण 24 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रमाण पत्र देने में भले ही कुछ समय लग जाए। इससे मामले लंबित नहीं रहेंगे। वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान मृत्यु पंजीकरण में देरी हुई थी। इसके चलते विशेष अभियान चलाकर इसका पंजीकरण कराया गया था।

मेडिकल कालेज में सतत निगरानी हेतु शिफ्टवार नोडल अधिकारियों की तैनाती की


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एंव एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज जाकर स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल के चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को प्रत्येक दशा में मरीज की स्थिति से अवगत कराया जाये। उन्होने कहा मरीजों के परिवारजनों की परिस्थति का ख्याल रखा जाये। उन्हे अनावश्क परेशान न किया जाये। जिलाधिकारी व एसएसपी ने मेडिकल काॅलेज के कंट्रोल रूम जाकर निर्देश दिये कि ऐसे मरीजों की लिस्ट बनाई जाये जिनके पास फोन नही है। ऐसे मरीजो के परिवार जनों को मरीज की स्थिति से अवगत कराते रहे। उन्होने कहा कि परिजनों को सूचना न दिेय जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में किसी भी प्रकारी की शिथिलता न बरती जाये। मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चत किया जाये। उनहोने निर्देश दिेय कि कोविड वार्ड में प्रत्येक 02 घण्टे के अन्तराल पर डाक्टर विजिट करेगे जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से नोडल चिकित्साधिकारी करेगे। उन्होने निर्देश दिये कि शिथिलता पाये जाने पर कडी कार्यवाही करते हुए शासन को भी कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा। निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी वार्ड में जाकर स्वंय विजिट करे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बेगराजपुर मेडिकल कालेज में कोविड संक्रमित के बेहतर उपचार तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की सत्त निगरानी हेतु शिफ्टवार नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई हैं। उन्होने बताया कि मरीजों की भर्ती प्रक्रिया,मरीजों को दवा दिये जाने की प्रक्रिया,मरीजों के भोजन सम्बन्धी,मरीजों को चिकित्सक द्वारा विजिट करने हेतु प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड, 9454414590, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री भीम सिंह चाहर, अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 नागर ईकाई जल निगम, 9473942594, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक  धुरेन्द्र सिंह तोमर, सहा0 अभियंता, लोक निर्माण, 9411287171 केा तैनात किया गया है।

इसी प्रकार वार्डो की सफाई व्यवस्था , शवों के निस्तारण की प्रक्रिया, कंट्रोल रूम, हैल्प डैस्क तथा आक्सीजन की उपलब्धता के लिए प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक श्री मायाराम, बी0एस0ए0 9453004079, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री संजय मैत्रेय, अधिशासी अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड,9971749778, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक श्री सुरेन्द्र कुमार पोशवाल, सहा0 अभियंता, लोक निर्माण, 8941989018 केा तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त टीम के कार्यो के पर्येवेक्षण हेतु श्री अशोक कुमार डिप्टी कलैक्टर को तैनात किया गया है। उन्होेने कहा कि समस्त अधिकारी उपरोक्तानुसार नियत समय पर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर में उपस्थित रहकर काॅलेज के चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों से समन्व्यय स्थापित करते हए निगरानी सुनिश्चत करेगे तथा प्रतिदिन अपनी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एम एस0 फौजदार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेअ अभिषेक सिंह सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

कोरोना पॉजिटिव डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की हालत बिगडी


लखनऊ। कोरोना पॉजिटिव उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ने के बाद वह मंगलवार को पीजीआई में भर्ती हुए हैं। 

डाॅ शर्मा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में थे। मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर वह पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए। आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सिटी स्कैन और एक्सरे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।  मंगलवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी तो उनकी बेहतर इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी की शुभकामनाओं से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा। ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा।

आज कोरोना पर हल्का ब्रेक, मिले 260 पाॅजिटिव


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों में आई कमी, आज मिले 260 पॉजिटिव, जनपद में सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई। सरकारी आंकडों के अनुसार अब जिले में 475 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद कुल 4748 मामले एक्टिव रह गए हैं। सरकारी तौर पर आज किसी की मौत की सूचना नहीं है।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में गांधी कॉलोनी से 15, साउथ सिविल लाइन से 20, रेनबो विहार से चार, आदर्श कॉलोनी से 11, नई मंड़ी भोपा रोड़ से 25, सदर बाजार से तीन, सुभाष नगर से दो, ब्रह्मपुरी से छः, मुस्तफा कॉलोनी से आठ, आनंदपुरी से दो, जानसठ रोड़ से छः, द्वारकापुरी से छः, कृष्णापुरी से पांच, मोहल्ला शानियाब से एक, तुलसी नगर से एक, गंगा विहार कॉलोनी से एक, देवपुरम से एक, लक्ष्मण विहार से एक, रामपुरी से एक, साकेत से चार, पंचशील कॉलोनी से एक, चांद सांसद से एक, विश्वकर्मा चौक से एक, सहावली से एक, वर्मा पार्क से एक, खालापार से एक, भरतिया कॉलोनी से नौ, सुमन विहार से एक, रामपुरम से तीन, इंद्रपस्थ कॉलोनी से एक, आर्यपुरी से एक, योगेंद्रपुरी से एक, प्रेमपुरी से एक, शांति नगर से दो, बझेड़ी से एक, केवलपुरी से तीन, जाट कॉलोनी से दो, खादरवाला से एक, गऊशाला नदी रोड़ से एक, शिक्षक कॉलोनी से दो, गांधी नगर से सात, मुजप्फरनगर से 12, मख्याली से एक, अंकित विहार से एक, नरा से एक, बामनहेड़ी से एक, खंजापुर से एक, पचेंड़ा से चार, आवास विकास से एक, आनंद हॉस्पिटल से एक, कूकड़ से एक, एटूजेड़ से पांच, वहलना से दो, वजीराबाद से एक, देवबंद से एक, इंकमटैक्स ऑफिस से एक, सुरेंद्र नगर से एक, रई से एक, सूजड़ू से एक, प्रेमविहार से एक, बहादरपुर से एक, सूरजविहार से एक, मुजफ्फरनगर मेडिकल हॉस्टिल से एक, पुरकाजी से तीन, चरथावल से चार, बुढ़ाना से 11, मोरना से पांच, बघरा से तीन, खतौली से पांच, जानसठ से 20, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।

पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल बनवाएंगे तीस बैड का कोविड केयर सेंटर


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल ने अपने पुरकाजी विधानसभा इलाके में कोरोना पीडितों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से पच्चीस लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इससे 25 से 30 बैड वाला सेंटर बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा है कि इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूरा विश्व परेशान है। भारत में भी इसी तरह के मामले बढने के साथ सरकार तमाम उपाय कर रही है। ऐसे में पुरकाजी विधानसभा में 25 से 30 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाने और इसमें आॅक्सीजन, दवाएं तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये जारी करने का अनुरोध किया है। 

कुत्तों ने नोच डाला जिला जज के अर्दली का शव


गाजियाबाद। हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के अस्थायी प्लेटफार्म पर अंत्येष्टि के इंतजार में रखा जिला जज के अर्दली के शव कुत्तों ने नोच डाला।  

गोविंदपुरम निवासी जिला जज के अर्दली की रविवार देररात करीब डेढ़ बजे संतोष अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी। मौत के करीब साढ़े छह घंटे बाद तक परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली। कंट्रोल रूम के चक्कर लगाने के बाद सोमवार सुबह करीब आठ बजे हिंडन श्मशान घाट शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मिली।  लेकिन वहां भी साढे पांच घंटे तक अंतिम संस्कार का मौका नहीं मिला। इस दौरान गाजियाबाद के हिंडन मोक्ष स्थली श्मशान घाट पर  सड़क किनारे बनाए गए अंतिम संस्कार के अस्थायी प्लेटफार्म पर अंत्येष्टि के इंतजार में रखे जिला जज के अर्दली के शव को कुत्तों ने नोच लिया।  प्लेटफार्म की कोई फेंसिंग नहीं होने से कुत्ते कवर काटकर शव को नोच कर ले गए। इस घटना के बाद परिजनों के साथ अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे लोगों ने विरोध जताते हुए मोक्ष स्थली प्रबंधन से मामले की शिकायत की। लेकिन वे भी बेबस नजर आए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...