सोमवार, 29 मार्च 2021

नहर में छलांग लगाने वाले को पुलिस ने बचाया


मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। 

क्षेत्र के जटवाड़ा नहर में ग्रह कलेश के चलते आत्महत्या करने के प्रयास से 40 वर्षीय युवक रहीस ने नहर में छलांग लगाई थी। शाम लगभग 06.30 बजे थाना ककरौली थाना प्रभारी मय हमराहीगण के जटवाडा के पास गश्त में मामूर थे कि पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति वआत्महत्या करने के ईरादे से नहर में कूद गया। जिसे देखकर गाडी में बैठे का0 661 सुनील कुमार ने गाडी को रुकवाकर तत्काल नहर में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को बचाया। वह व्यक्ति रहीश पुत्र स्व फर्राहिम निवासी ग्राम खुजेड़ा थाना ककरौली उम्र लगभग 40 वर्ष है। उसने आत्महत्या करने का कारण पारिवारिक समस्या होना बताया। थाना प्रभारी ककरौली ने रहीश के गांव में जाकर गांव के प्रधान व अन्य लोगों को बुलाकर रहीश के घर वालों को समझाया, जिससे घर वाले समझ गये और उन्होने रहीश को घर ले गये।

होली के उल्लास के बीच सड़क हादसो में तीन की मौत, कई अन्य घायल

 


मुजफ्फरनगर । तेज रफ्तार और नशे की हालत में जिले में आज होली के उल्लास के साथ कई दुर्घटनाएं हुई l जिसमें सड़क हादसे में एक महिला व दो युवकों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

आपको बता दे कि होली के उल्लास के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए l तितावी थाना क्षेत्र के लालू खेड़ी के समीप सड़क हादसे में बदायूं निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय मीनू पुत्र ओमपाल की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर सर्कुलर रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार अमित विहार कुकड़ा निवासी युवक सागर शुक्लानिया पुत्र वेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी सत्यम निवासी दक्षिण कृष्णापुरी गंभीर रूप से घायल हो गया l जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा देकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। 

 रतनपुरी क्षेत्र में  दयालपुरी स्थित सहज पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार पति-पत्नी को  स्विफ्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में  बाइक सवार 50 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी अवधेश निवासी गांव सपनावत थाना धौलाना जिला हापुड़ की उपचार के दौरान खतौली अस्पताल में मौत हो गई ।

शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनायन के समीप बाइक पर जाते समय अज्ञात डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर दी ।जिससे बाइक सवार मुबारिकपुर निवासी नीटू पुत्र लक्ष्मीचंद व अशोक पुत्र रहतू घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया l डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया l

जिले के 18 न्यायिक अधिकारियों का तबादला


मुजफ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा लगातार दूसरे दिन में जिलों में तैनात न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर 15 अपर सत्र न्यायाधीश सहित 18 न्यायिक अधिकारियों का गैर जनपद तबादला किया गया है। 

जिला अदालतों में तैनात न्यायिक अधिकारियों के तबादले के इलाहाबाद हाई कोर्ट रजिस्ट्रार द्वारा आदेश जारी किया गया उत्तर प्रदेश मैं न्यायिक अधिकारियों के गैर जनपद तबादलों का सिलसिला बना हुआ है। रविवार को भी न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए। मुजफ्फरनगर जनपद से अट्ठारह न्यायिक अधिकारी गैर जनपद तैनात किए गए हैं, इनमें अपर सत्र न्यायधीश और दूसरे एक अधिकारी शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर से गैर जनपद तबादले में अपर सत्र न्यायधीश मैं अर्चना यादव और निशांत देव को रामपुर, मधु गुप्ता और अंकुर शर्मा को सुल्तानपुर, शबिस्ता आकिल, ओमवीर सिंह और त्रिप्ता चौधरी को ललितपुर भेजा गया है। इनके अलावा अपर सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह वाराणसी, राकेश कुमार गौतम महोबा, राज सिंह बांदा, पूनम राजपूत मैनपुरी, राजेश भारद्वाज अलीगढ़, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय सोनभद्र, रामसुध सिंह गाजीपुर और हिमांशु भटनागर को बलिया में तैनात किया गया है। वहीं, जनपद में तैनात तीन सिविल जज सीनियर डिवीजन का भी तबादला किया गया है। इनमें शिवानी त्यागी को औरैया, ज्योति अग्रवाल को जौनपुर और रविकांत यादव को कुशीनगर में तैनात किया गया है।

बुलंदशहर में महिंद्रा पिकअप और कार की भिड़ंत में एक मासूम बच्चे और तीन महिलाओं की मौत


बुलंदशहर । कोतवाली देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे 91 पर सोमवार कोमहिंद्रा पिकअप और कार की भिड़ंत में एक मासूम बच्चे और तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार एक गमी में जा रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाडौल निवासी एक परिवार की रिश्तेदारी में मौत हो गई थी। गांव जाडौल से एक पिकअप वाहन से करीब 14 लोग सिकंदराबाद जाने के लिए सवार हुए। इसके अलावा गांव चंदेरू से भी कुछ लोगों को लिया। गांव चंदेरू से सिकंदराबाद जाने के लिए पिकअप वाहन यू टर्न ले रहा था। उसी दौरान एक कार से पिकअप टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप वाहन सवार पूनम (35) पत्नी हीरा, कृष्णा (2) पुत्र हीरा निवासी गांव चंदेरू और शशि (36) पत्नी गंगाचरण एवं किरण( 55) पत्नी महेंद्र निवासी जाडोल की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार करीब 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बुलंदशहर-सिकंदराबाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। हादसे से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया।

युवती ने वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली


हरिद्वार। फेसबुक अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद हनी टैªप में फंसाने के बाद युवती ने युवक का व्हाट्सएप मोबाईल नंबर लेकर उससे वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली। उस वीडियो क्लिप को वापस भेजकर 11 हजार रुपए ठग लिए गए। जब दोबारा युवती ने हजारों रुपए मांग की तब युवक सिडकुल थाने पहुच गया। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उधर, सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि इस तरह सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग के कई मामले सामने आ चुके है। लोगों को अनजान लोगों की फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की जाती है। रावली महदूद निवासी एक युवक ने कहा कि लगातार वीडियो कॉल आने के बाद रिसीव कर ली। कॉल के दौरान दूसरी तरफ युवती नग्न अवस्था में थी। कई बार उसके कहने पर शिकायतकर्ता उसकी बातो में आ गया। कुछ देर बाद युवती ने शिकायतकर्ता को वीडियो भेजने के साथ ही धमकी भरे मैसेज भेजे गए। जिसके बाद युवक ने युवती को 11 हजार रुपए गुगल-पे कर दिए गए। इसके बावजूद,युवती ने पांच हजार रुपये की ओर मांग की गई। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंचायत चुनाव के चलते मई में हो सकती हैं हाईस्कूल व इंटर परीक्षा


 प्रयागराज। पंचायत चुनाव की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड  बोर्ड परीक्षाएं मई में होने की संभावना है। यूपी बोर्ड ने पहले 24 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन चुनाव के चलते जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।

इधर परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी को फाइनल रूप दिया जा रहा है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी। पंचायत चुनाव को देखते हुए अब बोर्ड परीक्षाएं आगामी मई माह में होने की संभावना है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया था। लेकिन इसी दौरान ही पंचायत चुनाव का कार्यक्रम तय हो चुका है।  प्रशासन की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।  

भाजपा वालों को बर्तनों से पीटें महिलाएंः ममता बनर्जी


नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बताते हुए कहा कि वह शेर की तरह जवाब दे सकती हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनपर यूपी बिहार से लाए गए गुंडों ने हमला किया। उन्होंने महिलाओं से बर्तनों को हथियार बनाकर भाजपा वालों को पीटने की अपील की।

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम गुंडागर्दी देख रही है। हमने बुरुलिया में मीटिंग की, टीएमसी ऑफिस को तोड़ दिया गया। वह (शुभेंदु अधिकारी) जो चाहता है कर रहा है। मैं भी खेल खेल सकती हूं। मैं भी शेर की तरह जवाब दूंगी। मैं रॉयल बंगाल टाइगर हूं। ममता ने पैर में चोट को यूपी-बिहार से लाए गए गुंडों का हमला बताते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर हमला किया। नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन आप (बीजेपी) यूपी, बिहार से गुंडे लेकर आए। हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। यदि वे आएं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए। वह अपने पूर्व सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।  तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं। तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी। दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में रोडशो में हिस्सा ले सकते हैं।

अपडेट : जिले में मिले 25 कोरोना के मरीज़

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। सभी प्राइवेट लैब से सरकारी आंकड़े आज अवकाश होने के कारण एकत्रित नहीं हो पाए है l वही लखनऊ से जारी लिस्ट के के अनुसार आज जिले में 25 नए मरीज़ पाए गए हैं l 

शराब की तलब में तीन भाईयों ने सेनेटाइजर पीकर दे दी जान

 


भोपाल। कोरोना वायरस के चलते रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन के दौरान तीन भाइयों को शराब की तलब लगी। शराब की दुकानें भी बंद होने के कारण तलब लगने पर ये लोग सैनिटाइजर ले आए। पांच लीटर सैनिटाइजर की बोतल ली और पी गए। इससे तीनों की मौत हो गई। 

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन भाई पर्वत अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार और पूरा अहिरवार शराब के आदी थे। वे शादीशुदा थे और अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहते थे। एक भाई राम प्रसाद जहांगीराबाद में रहता था, वहीं दो भाई हम्माली का काम करते थे।

ऋषिकेश में कुम्भ को लगा ग्रहण, होटल ताज से मिले 76 लोग कोरोना संक्रमित


 ऋषिकेश l होटल ताज में 76 लोग मिले कोरोना संक्रमित, तीन दिनों के लिए किया गया बंद

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...