सोमवार, 8 मार्च 2021

देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं को खुलकर जीने की आजादी मिली है : विजय शुक्ला


 मुजफ्फरनगर l आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं l भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश प्रदेश में महिलाओं को उचित सम्मान दिया गया है l भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि भाजपा की सरकार प्रदेश व देश में आने के बाद से महिलाओं को भरपूर सम्मान एवं सहयोग सरकार दे रही है l उन्होंने कहा कि देश में थर्ड जेंडर को भी अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए योजनाएं लाभान्वित की गई है l उन्होंने यह भी कहा कि देश की सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में महिलाओं को उनका पूरा हक दिलवाने के लिए कार्य कर रही है l वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश और प्रदेश की सभी महिलाओं को अपनी बधाई दी है l

महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने महिला थाने पर की महिला आदर्श बैरक की शुरुआत

 






मुजफ्फरनगर l पूरा देश महिला दिवस मना रहा है,इस महिला दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ साथ जनपद मुज़फ्फरनगर में भी महिलाओ को लेकर आज विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।वही आज इसी महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने महिला थाना परिसर में महिला आदर्श बैरक की शुरुआत की ।इस महिला आदर्श बैरक का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने फीता काट कर किया।वही हम आपको बता दे कि इस महिला आदर्श बैरक में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक में सुधार लाते हुए एक साफ सुंदर व मूलभूत सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक तैय्यार किया गया है।इस महिला आदर्श बैरक में महिला पुलिसकर्मियों को प्रत्येक महिला पुलिस कर्मी के लिए डबल स्टोरेज बेडसाइड ओर अलमारी,व्यक्ति गत सेफ,लाइट के लिए बेडसाइड स्विच,व्यक्तिगत चार्जिंग पॉइंट,हैंगर युक्त अलमारी,ड्रेसिंग टेबल,अटैच वाशरूम,नए गद्दे ओर तकिए,रूम हीटर ओर टीवी की सुविधा दी गयी है।वही आज जनपद के बुढ़ाना आज जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र में 3 महिला पुलिस चौकियां का उदघाटन भी डीएम व एसएसपी कर रहे है जिससे दूरस्थ क्षेत्रो कि महिलाओं को शहरी क्षेत्र के महिला थाना की बजाय अपने आस पास के क्षेत्र की महिला पुलिस चौकी पर ही त्वरित न्याय मिल सके ये जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूरे महिला बैरक का घूम घूम कर निरीक्षण किया ओर जनपद मुजफ्फरनगर कि महिलाओं को महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,सीओ सिटी कुलदीप सिंह,महिला थाना इंस्पेक्टर निधि चौधरी,आरआई मोहम्मद नदीम,आरआई अब्दुल रहीस खान,ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह सहित महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे l

महिला दिवस पर जिला अस्पताल ने निकाली महिलाओं की रैली

 मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल स्थित मैदान से आज जिला अस्पताल की तरफ से आज महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए सीएमओ एस के अग्रवाल डॉ गीतांजलि वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली।





यह रैली टाउन हॉल से शुरू होकर शिव चैक कोर्ट रोड झांसी रानी चैक होते हुए वापसी टाउन हॉल पर समाप्त हुई इस रैली को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल ने हरि झंडी दिखाकर रैली कि शुरुआत की, रैली के सामने माइक से महिलाओं के बारे में उपलब्धियां बताते हुए यह रैली निकली। इसमें सभी महिलाओं ने अपने विचार रखे और कहा कि योगी सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रही है। जनपद के अंदर महिला हेल्पलाइन डैस्क पुलिस थानों में बनाई गई है पिंक बूथ बनाए गए हैं वहीं जगह-जगह पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हर चैराहे पर रहती है कभी भी किसी भी महिला को कोई समस्या होती है तो बिना नाम सार्वजनिक किए बिना ही पुलिस उनकी सहायता करती है। रैली में सीएमओ एसके अग्रवाल, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी सविता डबराल,समाजसेवी सोनिया लूथरा ,समाजसेवी रीना अग्रवाल, समाजसेवी बीना शर्मा सहित जनपद की सभ्रांत महिलाएं मौजूद रही।

आरटीओ की 18 सेवाओं के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ दफ्तर

 कानपुर l लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस सहित आरटीओ की 18 सेवाओं के लिए दफ्तर जाने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई। इन सेवाओं का लाभ घर बैठे लेने के लिए आपको आधार से कनेक्ट कर उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बायोमीट्रिक को परिवहन अधिकारी आधार के जरिए सत्यापन मान लेंगे। आरटीओ के इन कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए इनको आधार से कनेक्ट करने की सुविधा देने का फैसला किया गया है। इस आशय का नोटिफिकेशन 3 मार्च-2021 को जारी भी कर दिया गया है। 



परिवहन अफसरों ने बताया कि केंद्रीय मोटरयान अधिनियम को संशोधित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसे अमल में लाने का आदेश भी जल्द जारी होगा। ताकि लोग इसका फायदा लेने लगें। अफसरों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के मददेनजर ही संपर्क रहित और निर्बाध सेवा देने के लिए यह व्यवस्था है। प्रारंभिक चरण में यह व्यवस्था एच्छिक है। भविष्य में अनिवार्य भी किया जा सकता है। अभी परिवहन अफसरों का मानना है कि अभी सभी के पास आधार कार्ड नहीं है। 


यह सेवा आधार से कनेक्ट

- लर्निंग डीएल

- डीएल का रिन्युअल

- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस

- किराया खरीद करार की समाप्ति

- किराया खरीद करार की अनुशंसा

- राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण न निशान सौंपने का आवेदन

- मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन का आवेदन

- पंजीकरण प्रमाणपत्र में पते के परिवर्तन की सूचना

- मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना

- पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए एनओसी लेने के लिए आवेदन

- रजिस्टर्ड वाहन का डुप्लीकेट आरसी जारी करने का आवेदन

- निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन पंजीकृत करने का आवेदन

- लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को छोड़ना

- अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना

- डीएल-पंजीयन प्रमाणपत्र में पते का संशोधन 

परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑटोमैटिक टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक पर ट्रायल देने के लिए जाना होगा। इसके अलावा कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस भी ट्रैक पर होगी। इस कारण कॉमर्शियल वाहनों को फिटनेस के लिए पनकी ले जाना होगा। 

11 मार्च के शाही स्नान को देखते हुए कल से बंद हो जाएंगे भारी वाहन

 हरिद्वार l


11 मार्च को होने वाले पहले शाही स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। भारी वाहनों को मंगलवार की शाम से ही बंद कर दिया जाएगा। शहर जिले के अंदर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। यह प्रतिबंध 12 मार्च तक रहेगा। 

अभी तक हरिद्वार में हुए कुंभ के स्नानों में ट्रैफिक प्लान लागू करने की आवश्कता नहीं पड़ी है। लेकिन इस स्नान पर 25 से 50 लाख श्रद्धालु आने की संभावना है। इसको देखते हुए ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस साल का पहला ट्रैफिक प्लान महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन लागू किया जा सकता है। इसी हिसाब से प्लान तैयार किया गया है और ड्यूटियां भी ऐसी ही लगाई गई है।

भारी वाहनों को दो दिन पहले ही बंद कर दिया जाएगा। 9 मार्च की शाम से हाईवे पर भारी वाहनों को बंद किया जाएगा। दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नारसन पर ही रोका जाएगा। मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर और देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ पर ही रोक दिया जाएगा। इन जगहों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों मंगलौर से डायवर्ट किया जाएगा। स्नान के दिन बैरागी कैंप और 4.2 रवासन के अलावा दक्षद्वीप की पार्किंग चलाई जाएगी। 

शाही स्नान के दिन अपर रोड पर संतों के अलावा सभी की नौ एंट्री रहेगी। क्योकि इस दिन संत इसी मार्ग से हरकी पैड़ी स्नान करने जाएंगे। शाम तक स्नान का क्रम जारी रहेगा। पुलिस की ओर से गलियों को भी बंद किया जाएगा। श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी के आसपास घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए रोडीबेल वाला और पंतद्वीप में बने बल्लियों के चक्रव्यूह से होकर गुजरना पड़ेगा। 

मोरना में व्यापारी को आतंकित कर लाखो की डकैती

 मुजफ्फरनगर l बीती रात डकैतों ने व्यापारी को आतंकित कर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया l



 पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी लोहा व्यापारी जाबिर सैफी के घर देर रात डकैतों ने धावा बोल दिया l व्यापारी व व्यापारी के परिवार को आतंकित कर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया l व्यापारी ने किसी तरह घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी l जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की छानबीन शुरू की l

सुबह जैसे ही डकैती की ख़बर क्षेत्र में फैली तो क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया l

डकैती की सूचना पर भाजपा नेता अमित राठी और ग्राम प्रधान शहजाद अंसारी मौके पर पहुंचे l

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में किया जाएगा महिलाओं को सम्मानित



 मुजफ्फरनगर l अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति के अंतर्गत यह कार्यक्रम आज 10.25 से 1.20 तक एक कार्यक्रम का आयोजन श्री राम कॉलेज, परिक्रमा मार्ग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा l इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से सीधे ऑनलाइन संबोधन सुनाया जायेगा l जिसके जिसके उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिनमे जिले की भाजपा महामंत्री सुषमा पुंडीर को शिक्षा के क्षेत्र मे, भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल की धर्मपत्नी पारुल मित्तल को सामाजिक क्षेत्र में, शूटर नेहा तोमर, डिप्टी कलेक्टर बनी रेनू चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता बीना शर्मा का सम्मान किया जाएगा l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...