सोमवार, 8 मार्च 2021

महिला दिवस पर जिला अस्पताल ने निकाली महिलाओं की रैली

 मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल स्थित मैदान से आज जिला अस्पताल की तरफ से आज महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए सीएमओ एस के अग्रवाल डॉ गीतांजलि वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली।





यह रैली टाउन हॉल से शुरू होकर शिव चैक कोर्ट रोड झांसी रानी चैक होते हुए वापसी टाउन हॉल पर समाप्त हुई इस रैली को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल ने हरि झंडी दिखाकर रैली कि शुरुआत की, रैली के सामने माइक से महिलाओं के बारे में उपलब्धियां बताते हुए यह रैली निकली। इसमें सभी महिलाओं ने अपने विचार रखे और कहा कि योगी सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रही है। जनपद के अंदर महिला हेल्पलाइन डैस्क पुलिस थानों में बनाई गई है पिंक बूथ बनाए गए हैं वहीं जगह-जगह पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हर चैराहे पर रहती है कभी भी किसी भी महिला को कोई समस्या होती है तो बिना नाम सार्वजनिक किए बिना ही पुलिस उनकी सहायता करती है। रैली में सीएमओ एसके अग्रवाल, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी सविता डबराल,समाजसेवी सोनिया लूथरा ,समाजसेवी रीना अग्रवाल, समाजसेवी बीना शर्मा सहित जनपद की सभ्रांत महिलाएं मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...