सोमवार, 28 दिसंबर 2020

सात सौ वाला गैस सिलेंडर मिलेगा दो सौ रुपये में


नई दिल्ली। पेटीएम ने अपने ऐप से एलपीजी सिलिंडर बुक करने पर 500 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश की है. पांच सौ रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को एक कोड दर्ज करना होता है. आइए इस ऑफर के बारे में थोड़ा डीटेल से जानें-

Paytm LPG Cylinder Booking Cashback Offer का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को प्रोमो सेक्शन में प्रोमो कोड FIRSTLPG दर्ज करना होता है. ग्राहक इस पेटीएम ऑफर का उपयोग ऑफर अवधि के दौरान सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक ही वैलिड है. ऐसे में आपके पास सस्ता गैस सिलिंडर पाने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.

चीन की पोल खोलने वाली पत्रकार को चार साल की सजा


नई दिल्ली। वुहान में कोरोना वायरस की स्थिति पर लाइव स्ट्रीम करने वाली सिटीजन जर्नलिस्ट झांग झान को चीन ने चार साल की जेल की सजा सुनाई है। झांग ने वुहान में फैले कोरोना वायरस के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी दी थी। जर्नलिस्ट पर की गई कार्रवाई के बाद चीन की असलियत सामने आ गई है और लोग सवाल करने लगे हैं कि जरूर 'दाल में कुछ काला' है। 

हॉन्ग-कॉन्ग फ्री प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, झांग को महामारी के शुरुआती चरणों के दौरान परेशानी को और भड़काने का दोषी ठहराया गया है। शंघाई की न्यू डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के बाहर सोमवार को सुनवाई शुरू होने से पहले झांग के दर्जनों समर्थक और डिप्लोमैट्स इकट्ठे हुए। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने पत्रकारों को कोर्ट में घुसने से रोक दिया और बाहर कर दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 37 वर्षीय पूर्व वकील जून महीने से ही भूख हड़ताल पर है। उनके वकीलों के अनुसार, उन्हें जबरदस्ती नाक की नली के रास्ते खाना दिया गया।

कोरोना गाइडलाइन्स को 31 जनवरी तक बढाया


नयी दिल्ली। कोरोना संक्रमण के जारी रहते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट को लेकर जो चीजें पहले से चली आ रही है वो जस की तस चलती रहेंगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को सावधानीपूर्वक सीमांकित किया जाना जारी रहेगा। इन जोन के भीतर निर्धारित रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किए जाएंगे। इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय ने राज्यों को भी कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन्स की कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है। खासकर यूके में कोरोना वायरस के नए प्रकार को देखते हुए और विश्व स्तर पर मामलों में उछाल को ध्यान में रखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को 9782669 पहुंच गई।

खेलो इंडिया पर श्रीराम काॅलेज में संगोष्ठी संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्री राम ग्रुप  आफ कालेजेज के सभागार में "स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ", एवं आई0एम0टी गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “खेलों इंण्डियाः एक आदर्श खेल गांव की अवधारणा“ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि “स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ“, गाजियाबाद और खेल शोध केंद्र आईएमटी गाजियाबाद के अध्यक्ष डा कनिष्क पांडेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं स्पोटर्सः ए वे आफ लाईफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। 

 सेमिनार के मुख्य अतिथि डा0 कनिष्क पांडेय ने आदर्श खेल गांव की अवधारणा पर बोलते हुए कहा कि इस योजना की पहल बहादुरपुर और खेड़ी विरान को आदर्श खेल गांव बनाने और देश के प्रत्येक गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को खेल संसाधन एवं मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2020 को शुरू की गई थी। इस कार्ययोजनाओं की प्राथमिकताओं पर बोलते हुए डा0 पांडेय ने बताया कि गांव में इस कार्ययोजना को तीन चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले लोगों में खेलों के प्रति जानकारी एवं जागरूकता को बढ़ाने के लिए इससे संबंधित बुकलेट का वितरण किया गया साथ ही खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 750 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया तथा डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया। जिससे गांव के रहने वाले परिवार अपने बच्चों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खेलों का मनुष्य के व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही खेलों के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यांे एवं अनुशासन का भाव विकसित होता है तथा बड़ों का आदर सम्मान जैसे गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का दूसरा उद्देश्य यह है कि खेलों के माध्यम से गांव का हर बच्चा खिलाडी बनने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाए। उन्होंने इस योजना के तीसरे चरण के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करना इस योजना का तीसरा और मूल उद्देश्य है। जिसके माध्यम से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खेल प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ-साथ मूलभूत खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाता है। 

  इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन एवं स्पोटर्स: ए वे आॅफ लाइफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि बहादुरपुर और खेड़ी विरान को आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य करते हुए श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की तरफ से गांव के बच्चों को विश्व स्तरीय खेल संसाधनों एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स कल्चर को प्रोत्साहित करने से गांव के बच्चों में जहां खेल के प्रति रूझान बढेगा साथ ही व्यक्तित्व में भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से  व्यक्ति को मानसिक संतोष एवं नव ऊर्जा प्राप्त होती है। जिंदगी की भाग-दौड़ एवं व्यस्त जीवन शैली को खेलों के माध्यम से संतुलित कर जीवन में लक्ष्य प्राप्ति को सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2020 को शुरू की गई इस पहल की वर्षगांठ आगामी 16 जनवरी 2021 को खेलों पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर बनाने की योजना है।

सेमिनार के विशिष्ट अतिथि प्रो0 मुन्ना मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत खिलाडियों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर मंच के साथ-साथ डाइट प्लान भी तैयार किया जाएगा। जिससे खिलाडी की कद-काठी, वजन एवं मैदान पर किए गए अभ्यास को घ्यान में रखते हुए पोषक आहार से संबंधित योजना पर कार्य किया जाएगा। जिसमें हर बच्चे का हेल्थ डाइट कार्ड भी बनाए जाने की योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकारों के अंतर्गत आता है ठीक उसी प्रकार खेल के अधिकार को भी मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाना चाहिए। जिससे देश में खेल संस्कृति का विकास होगा एवं प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा साथ ही अन्तर्राष्ट्रªीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत की संभावनाएं बढेगीं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हर मोर्चे पर शिक्षा के सामने खेल को कमतर ही आंका जाता है। लेकिन खेल हमारे सोचने समझने की शक्ति को दोगुना करता है। अतः सभी को इस बात से अवगत कराने की जरूरत है कि खेलोगें कुदोगे तो बनोगे खराब पढागें लिखोंगे तो बनोगे नबाव वाली खेलों के प्रति नाकारात्मक मानसिकता को दूर कर खेलों के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए।  

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शुधांशु हेड, आईटीसेल, स्पोटर्स ए वे आफ लाइफ ने पावर पाईट प्रजेंटेशन के माध्यम से विचार रखते हुए कहा कि खेल से संमबंधित विद्यार्थियों की सम्पूर्ण जानकारियों एवं सूचनाओं- जैसे उनका स्वास्थय, वजन, डाईटप्लान, व्यवहार, अनुशासन, उपस्थिति आदि का संकलन कर एक पोर्टफालियो तैयार कर रोजाना अपडेट किया जाएगा। जिससे समय-समय पर विधार्थियों के शारीरिक , बौद्धिक, सामाजिक, व्यवहारिक एवं खेल में प्रदर्शन के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डाॅ0 श्वेता राठी व प्रवक्ता सोफिया अंसारी ने खिलाड़ियों के पोषक आहार से संबंधित विषय पर प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि विभाग द्वारा भविष्य में इस विषय पर एक सर्वे का आयोजन किया जाएगा जिसमें एम0एस0सी फूड एण्ड न्यूट्रीशियन की छात्राओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से गांव के प्रत्येक बच्चे एवं खिलाड़ी का पोषक आहार स्तर का विश्लेषण कर उनके लिए डाइट चार्ट से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे खिलाडियों को सही शारीरिक विकास एवं ऊर्जा प्राप्त कर खेलोें में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, बहादुरपुर खेडी विरान के ग्राम प्रघान राधेश्याम, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कनुप्रिया, अंकित धारीवाल, एवं कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने नागिन नदी के उद्गम का किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्रीमती कंचन वर्मा ने निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने के विशेष अभियान के अन्तर्गत आज ग्राम अन्तवाडा में खुली बैठक कर ग्रामवासियों के साथ सीधा संवाद कर अभियान व योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 30 दिसम्बर तक राजस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढा जायेगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें आॅनलाइन भरा जायेगा।

नोडल अधिकारी ने आज चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रयकेन्द्र जानसठ बी एवं मकसूदाबाद का औचक निरीक्षण किया तथा उपलब्ध अभिलेखो एवं पंजिकाओं को देखा। इसी के साथ किसानों से बात कर फीडबैक लिया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी क्रयकेन्द्र पर व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आई। उपस्थित किसानों ने ई.आर.पी. व्यवस्था की प्रशंसा की तथा अवगत कराया कि इस व्यवस्था के अन्तर्गत किसानों की समस्याओ का त्वरित गति से निस्तारण हो रहा है। इस व्यवस्था से पूर्व कई-कई दिन बाद किसानों की समस्याओं का समाधान होता था परन्तु अब किसानों अपनी समस्या विभागीय वेबसाईट ब्ंदमनचण्पद अथवा ई-गन्ना ऐप पर दर्ज करा सकते है जो स्वतः सम्बन्धित समिति अथवा चीनी मिल मे पहूंच जाती और तत्काल कृषक की समस्या का समाधान हो रहा हैं। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 18001213203 तथा 18001035823 पर भी किसानों की समस्या का समाधान हो रहा है।

इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने ग्राम अन्तवाडा मे स्थित नागिन नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया और नदी पर मनरेगा के अन्तर्गत मेढ बन्दी व नदी की सफाई का निरीक्षण किया। बीडीओ खतौली ने बताया कि नागिन नदी ग्राम अन्तवाडा से निकल कर खतौली ब्लाक के 10 ग्राम पंचायत से होते हुए 20 किमी तक जाती है। नोडल अधिकारी द्वारा नदी के जीर्णोद्वार से सम्बन्धित कार्याे को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा तकनीकी रूप सिंचाई विभाग से भी सहभागिता करायी जाये तथा उनके पास उपबल्ध नक्शे  से भी सहायता ली जाये ताकि नदी के जीर्णोद्वार कार्य को सुगंमता से करने मे मदद मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम खतौली, बीडीओ खतौली सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सिसौली के जांबाज अनिल


मेरठ । कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेरठ जनपद के सपूत प्लाटून हवलदार अनिल कुमार शहीद हो गये। शहीद का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव लाया जायेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

सूत्रों के अनुसार मेरठ जिले के गांव सिसौली गढ़ रोड निवासी अनिल कुमार तोमर भारतीय थलसेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (जिला शोपियां एवं पुलवामा, जम्मू कश्मीर) में बतौर घातक प्लाटून हवलदार तैनात थे। हवलदार अनिल कुमार की मूल यूनिट 23 राजपूत थी और अभी 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) में तैनात थे। हवलदार अनिल आजकल कमान अधिकारी की क्यूआरटी के कमांडर थे।

26 दिसम्बर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कार्डन एंड सर्च आपरेशन चलाया गया। इसी बीच आतंकवादियों और फौज की मुठभेड़ में हवलदार अनिल कुमार ने पूरी बहादुरी के साथ आतंकवादियों का सामना किया। मुठभेड़ के दौरान वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। उन्हें तुरंत हेलीकाॅप्टर से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने सोमवार सुबह आखिरी सांस ली। शहीद हवलदार अनिल कुमार तोमर का पार्थिव शरीर कल मेरठ लाया जाएगा, जहां पर पूर्ण राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। तमाम लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट की।

कोरोना से गाँधी कॉलोनी में एक और मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले में लगातार कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है आज 75 वर्षीय गांधी कॉलोनी निवासी जोगिंदर पुत्र पृथ्वी नाथ की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उप


चार के दौरान मौत हो गई

शहरी क्षेत्र में 29 सहित जिले में मिले 38 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। आज जिले में 38 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए । इनमें 29 शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं। आज मंसूरपुर मिल से 1, मुजफ्फरनगर मेडिकल से 3, भंगेला से 1, खतौली से 5, गांधी नगर से 2, अमित विहार से 1, त्रिवेनी जौली से 1, गांधी कॉलोनी से 5, पुरुषार्थी कॉलोनी से 3, अग्रसेन विहार से 1, इंद्रा कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 5, द्वारका पुरी से 2, जनकपुरी से 1, खालापार से 1, कोर्ट रोड से 1, अंसारी रोड से 1, महावीर चौक से 1, जाट कॉलोनी से 1, साकेत से 1 संक्रमित मिलें हैं।


अंजू अग्रवाल ने तली झाड़ सफाई कराई


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा काली नदी एसटीपी के पास आईपीएस वन के पास नगर के सबसे बड़े लगभग 15 फुट चैड़ा एवं 8 फुट गहरे नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराई गई तेल पर बड़े नाले की सफाई होने से पूरे नाले के पानी फलों मैं काफी तेजी आई यह नाला मोहल्ला रामपुरी लद्धावाला मिमलाना रोड राम लीला टील्ला गणेश चैक को होते हुए अंतिम रूप से आईपीएस वन के माध्यम से एसटीपी प्लांट तक पहुंचता है इस नाले की सफाई निरीक्षण के पश्चात मोहल्ला रामलीला टीला भैरव के मंदिर के पास  नियाजउपुरा रोड पर पुलिया पूर्ण रूप से चैक हो रही थी उसे माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने समक्ष खड़े होकर खुलवाया गया बाद में माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला के पीछे अंतिम छोर में भरे हुए नाले का निरीक्षण करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद मोहित मलिक सचिन कुमार नरेश खटीक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई विभाग से संबंधित लोग मौजूद रहे

यूपी में नये साल का जश्न मनाने के लिए गाइड लाइन जारी


लखनऊ।  नये साल का जश्न मनाने के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए बताया गया है कि पुलिस-प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी। आयोजित कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।

पत्र में अफसरों को अपने जिलों में कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुली जगह पर आयोजन होने पर क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम संबंधित जिले के जिलाधिकारी कमिश्नरेट जिलों में पुलिस कमिश्नर को पूर्व सूचना देकर ही आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नंबर प्राप्त कर सूचीबद्घ कर लिया जाए और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दिया जाए। यह स्पष्ट कर दिया जाए कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइंस के अनुपालन की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

 किसी बंद स्थान जैसे हाल या कमरे में कार्यक्रम होने की स्थिति में हालध्कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक और खुले स्थान  में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही फेस मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और हैंडवॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। आयोजकों को कार्यक्रम आयोजन के दौरान जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की निर्धारित संख्या एवं मास्क धारण करने और शारीरिक दूरी का पालन करने ओर कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश एवं सैनिटाइजेशन कराये जाने के संबंध में अवश्य अवगत करा दिया जाए। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...