सोमवार, 2 नवंबर 2020

सीओ मंडी के नेतृत्व में गाँधी कॉलोनी में चला सघन चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी में त्योहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l जिसमें बिना वजह घूम रहे लोगों के वाहन सीज किए गए l चालान काटे गए सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाह व नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा के नेतृत्व में गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज एवं महिला पुलिस इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा, कुसुम भाटी सहित पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया l


आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद

मुजफ्फरनगर l जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया l


 


मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसोली निवासी इमरान पुत्र ताहिर भारतीय सेना में जवान के पद पर तैनात था l कल आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया l जैसे ही इसकी सूचना आज परिजनों को मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई l


त्यौहारों के कारण चलाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में आज से त्यौहारों के  मद्देनजर सफाई अभियान चलाया गया, जो आज से लगातार 8 दिन तक चलाया जाएगा। मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी, लाल बाग, अंकित विहार, सुभाषनगर, गंगा विहार, देवपुरम, शिवनगर, वर्मा पार्क व आदर्श कॉलोनी  सफाई अभियान चलाया गया है।   आज  सरवट ग्राम प्रधानपति  पंडित श्री भगवान शर्मा ने  मजदूरों को लगाकर  नाली व सडकें साफ करा कर पानी का छिड़काव कराया। मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर नगर में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में  आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम  प्रधानपति पंडित श्री भगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के  ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जाएगा।


एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान

लखनऊ। एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल किए जा सकेंगे।


17 नवंबर तक हो सकेगी पर्चा वापसी किए जाएंगे। 1 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तकमतदान होगा तथा 3 दिसम्बर को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
 


महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया


मुजफ्फरनगर। विकास खण्ड, मोरना के ग्राम मजलिसपुर तौफीर में  2 नवंबर को दोपहर 12ः00 बजे से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, मिशन शक्ति अभियान एवं गंगा महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना की गयी। गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना से ग्राम पंचायत में शिशु लिंगानुपात का पता चल सकेगा। ग्राम पंचायत में स्कूल से ड्राॅपआउट किशोरियों का चिन्हिकरण एवं उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाएं चिन्हित कर उनके स्कूल में प्रवेश कराने की कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं को पुस्तक वितरित की गयी। विभिन्न प्रकार के महिलाध्बालिका मुद्दो एवं कानूनों के प्रति जागरुकताध्क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनी प्राविधानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरणध्स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर 10 घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाकर  ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईनध्दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में तथा ग्रामीण समस्याओं पर चर्चा की गयी।
  इसी कडी में अलगा कार्यक्रम दिनांक 03.11.2020 को विकास खण्ड मोरना के ग्राम कैडी दरियापुर में आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, आई0सी0डी0एस0 विभाग की टीम, महिला कल्याण विभाग की टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी, जिला समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह एवं श्री शिवम इत्यादि उपस्थित रहे।


...तो सात नवंबर को किसान शिवचौक पर करेंगे महापंचायतः राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज चेतावनी दी कि 6  नवंबर तक भुगतान नही हुआ तो 7 नवंबर को आरपार की  किसान महापंचायत होगी। इस दिन शहर में चारांे तरफ से ट्रेक्टर घुसेंगे और शिवचौक पर वार्ता होगी। आज पंचायत में पहुंचे अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्याए गिनाई।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि किसानों की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है। आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर इसके लिए प्रदर्शन चल रहा है। छह नवंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सात नवंबर को शिवचौक पर किसान जमा होंगे। आज नुमाईश मैदान के पास अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में  झौंपडी डालकर एससी दफ्तर पर भाकियू प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत का अस्थाई आवास किसानों नले बना दिया।  फूल मालाओं से सजे इस आवास में वह अनिश्चितकालीन धरने तक रहेंगे। चैधरी राकेश टिकैत गृह प्रवेश करने से पहले ब्राह्मण को भोजन भी कराया गया। इस दौरान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि सोमवार को अन्य जिलों में कलक्ट्रेट पर धरने चल रहे हैं। किसानों ने सरकार को गन्ना भुगतान, बिजली तथा अन्य मुद्दो को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया। भाकियू के प्रवक्ता धर्मेद्र मलिक, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान और पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, ओमपाल मलिक, राजू अहलावत, अशोक, दिनेश खेडा, चांदवीर आदि किसान मौजूद रहे।



कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थकों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र से साकेत चौकी प्रभारी सुनील नागर ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कैराना की ओर जाते हुए गिरफ्तार किया वई आज कैराना में नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन के लिए मुजफ्फरनगर से कूच कर रहे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर चौकी में नजरबंद कर दिया वहीं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस प्रशासन अगर जनप्रतिनिधियों की आवाज भी नहीं सुनेगा तो किसकी आवाज सुनेगा विधायक नाहिद हसन ने गरीब मजदूरों की आवाज उठाई है जिस कारण प्रेमवीर राणा ने नाहिद हसन पर आवाज उठाने के दौरान मुकदमा दर्ज कर उनका शोषण किया है जनता नाहिद हसन के साथ है 


 


 


मुजफ्फरनगर में बैंक प्रबन्धक समेत चार के गैर जमानती वारंट जारी

मुजफ्फरनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 1.16 करोड़ रुपये निकालने के मामले में प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं। बैंक में धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचकर फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले गए थे। इस मामले में शाखा प्रबंधक, फील्ड अफसर समेत दो लेखाधिकारी निलंबित है। इनकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।


ककरौली बैंक शाखा में 63 ग्राहकों के खाते से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से वाउचर भरकर 1.16 करोड़ रुपये निकाले गए थे। इस खेल में कैंटीन ब्वाय मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, फील्ड आफिसर राकेश शर्मा, कैशियर वीर बहादुर और रवींद्र दयाल ने मिलीभगत कर रुपये का गबन किया है। घोटाले की जांच नोएडा के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने की थी। इसमें 4 जुलाई, 2019 को ककरौली थाने में शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया है कि ग्राहकों के खातों से एक करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की रकम विभिन्न तिथियों में वाउचरों के जरिए षड्यंत्र रचकर निकाली गई। विवेचक इंस्पेक्टर डा. बीपी सिंह ने बताया कि घोटाले की जांच में अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके बाद आरोपितों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी हो गए हैं। पुलिस टीम ने प्रबंधक चंद्रमोहन की तलाश में अग्रसेन विहार में व कैशियर वीर बहादुर की तलाश में रतनपुर थाना हीमपुर दीपा व रवींद्र दयाल की तलाश में मेहर अलीपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर व फील्ड आफिसर राकेश शर्मा की तलाश में शामली की अग्रसेन कालोनी में दबिश दी है।


कैराना की सीमा सील, मुजफ्फरनगर के दो सपा नेताओ के साथ कई हिरासत में

शामली l सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी कैराना को धमकाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी l जिसके चलते आज कैराना में सपा द्वारा जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जा रहा हैl जिसके चलते हैं कै राना की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है l साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है l जिसके कारण कल देर रात कैराना कूच पर शिकंजा कसते हुए मुजफ्फरनगर के कई सपा नेताओं के घर पर दबिश दी गई जिसमें सपा के दिग्गज नेता साजिद हसन और डॉक्टर इसरार अलवी को पुलिस ने देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया था l यह नेता सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन का मुजफ्फरनगर में नेतृत्व कर रहे थे l साथ ही कैराना जाने के लिए सपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ लगातार बैठक की जा रही थी l


दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान, 225 किमी गति की हवाओं से हिला फिलीपींस

लूजोन। फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप के दक्षिणी हिस्से में 225 किमी गति वाली हवाओं के साथ इस साल के अब तक के दुनिया के सबसे ताकतवर तूफ़ान 'गोनी' से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 


तूफान के आने बाद यहां भयावह हिंसक हवाओं और तेज बारिश के बीच दो भूस्खलन हो चुके हैं। टाइफून गोनी के चलते 225 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भयानक हवाएं चल रही हैं। हवा की गति बढ़कर 310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। टाइफून गोनी के पूर्वी प्रांतों में पहुंचने और बिकोल क्षेत्र के के केटैनडुएन्स और एल्बे में इसके कारण हुए भूस्खलन से पहले ही फिलीपीनी अधिकारियों ने लगभग 10 लाख लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। एक हफ्ता पहले मोलेव तूफान आने से यहां 22 लोगों की मौत हो गई थी।


गुर्जर आंदोलन के कारण रेल ट्रैक जाम

भरतपुर। जिले के पीलूपुरा गांव में शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात ठप्प हो गया है । 



अधिकारियों ने कहा कि कुछ आंदोलनकारियों ने पीलूपुरा से होकर गुजरने वाली मुंबई-दिल्ली रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त किया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 3 बजे कुछ आंदोलनकारियों ने मुंबई-दिल्ली पटरियों की फिश प्लेट को उखाड़ दिया और कुछ ने बयाना-हिंडौन मार्ग को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद पटरियों को साफ कर दिया गया।


दो वाहनों की भिड़ंत में छह जायरीनों की मौत

बहराइच। सोमवार तड़के सुबह दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने आज तड़के सुबह टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया 03 नवम्बर रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात रोहिणी*


⛅ *योग - वरीयान् 03 नवम्बर प्रातः 06:04 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:07 से सुबह 09:32 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:43* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी दल चढ़ाना जरूरी होता है इसलिए तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नम:, मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे पूजा का दोगुना लाभ मिलेगा


जीवन में सफलता पाने के लिए महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.


रामा तुलसी हर जगह आसानी से देखने वाली तुलसी होती है, जिसके पत्ती हल्के हरे रंग की होती हैं। राम तुलसी का पूजा आदि में अधिक प्रयोग होता है। ... श्यामा तुलसी एक ऐसी किस्म होती है, जिसकी पत्ती, मंजरी व शाखाएं बैंगनी-काले से रंग की होती हैं।


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय 'ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाए तो बुरी नजर से बचाव होता है. साथ ही घर में धन—धान्य की वृद्धि होती है.


अगर किसी को नजर लग गई हो तो उसके सिर से लेकर पाँव तक 7 तुलसी के पत्ते और 7 कालीमिर्च के दाने लेकर 21 बार उतार लें, फिर इसे नदी में प्रवाहित कर दें, इससे बुरी नजर दूर हो जाएगी.


भगवान विष्णु को तुलसी  चढ़ाते समय इसमें चंदन लगाएं, इससे विष्णु जी प्रसन्न होंगे। ऐसा करने से घर में बरक्कत भी होगी.


 तुलसी जी की पूजा करते समय शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं, इससे सकारात्मकता बढ़ेगी. साथ ही घर में समृद्धि आएगी.


घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा परिवार की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है। तुलसी पौधे को जल चढ़ाते हुए यह विशेष मंत्र बोला जाए तो समृद्धि का वरदान 1000 गुना बढ़ जाता है। रोग, शोक, बीमारी-व्याधि आदि से छुटकारा मिलता है। 


 


महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी


आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। 


 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷


➡ *31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*


💥 *


🙏🏻 *महापुण्यदायक तथा मोक्षदायक कार्तिक के मुख्य नियमों में सबसे प्रमुख नियम है दीपदान। दीपदान का अर्थ होता है आस्था के साथ दीपक प्रज्वलित करना। कार्तिक में प्रत्येक दिन दीपदान जरूर करना चाहिए।*


🙏🏻 **पुराणों में वर्णन मिलता है।* 


🌷 *“हरिजागरणं प्रातःस्नानं तुलसिसेवनम् । उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके।।“ (पद्मपुराण, उत्तरखण्ड, अध्याय 115)*


🌷 *“स्नानं च दीपदानं च तुलसीवनपालनम् । भूमिशय्या ब्रह्मचर्य्यं तथा द्विदलवर्जनम् ।।*


*विष्णुसंकीर्तनं सत्यं पुराणश्रवणं तथा । कार्तिके मासि कुर्वंति जीवन्मुक्तास्त एव हि ।।” (स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड, कार्तिकमासमाहात्म्यम, अध्याय 03)*


🙏🏻 *पद्मपुराण उत्तरखंड, अध्याय 121 में कार्तिक में दीपदान की तुलना अश्वमेघ यज्ञ से की है :*


🌷 *घृतेन दीपको यस्य तिलतैलेन वा पुनः। ज्वलते यस्य सेनानीरश्वमेधेन तस्य किम्।*


➡ *कार्तिक में घी अथवा तिल के तेल से जिसका दीपक जलता रहता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ से क्या लेना है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🌷 *दीपदानात्परं नास्ति न भूतं न भविष्यति*


➡ *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही*


🙏🏻 *स्कंदपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार*


🌷 *सूर्यग्रहे कुरुक्षेत्रे नर्मदायां शशिग्रहे ।। तुलादानस्य यत्पुण्यं तदत्र दीपदानतः ।।*


➡ *कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय और नर्मदा में चन्द्रग्रहण के समय अपने वजन के बराबर स्वर्ण के तुलादान करने का जो पुण्य है वह केवल दीपदान से मिल जाता है।*


🔥 *कार्तिक में दीपदान का एक मुख्य उद्देश्य पितरों का मार्ग प्रशस्त करना भी है।*


🌷 *"तुला संस्थे सहस्त्राशौ प्रदोषे भूतदर्शयोः*


 *उल्का हस्ता नराः कुर्युः पितृणाम् मार्ग दर्शनम्।।"*


➡ *पितरों के निमित्त दीपदान जरूर करें।* 


🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड, अध्याय 123 में महादेव कार्तिक में दीपदान का माहात्म्य सुनाते हुए अपने पुत्र कार्तिकेय से कहते हैं ।*


🌷 *शृणु दीपस्य माहात्म्यं कार्तिके शिखिवाहन। पितरश्चैव वांच्छंति सदा पितृगणैर्वृताः।।*


*भविष्यति कुलेऽस्माकं पितृभक्तः सुपुत्रकः। कार्तिके दीपदानेन यस्तोषयति केशवम्।।*


➡ *“मनुष्य के पितर अन्य पितृगणों के साथ सदा इस बात की अभिलाषा करते हैं कि क्या हमारे कुल में भी कोई ऐसा उत्तम पितृभक्त पुत्र उत्पन्न होगा, जो कार्तिक में दीपदान करके श्रीकेशव को संतुष्ट कर सके। ”*


👉🏻 *शेष कल.......*


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


📖 🙏मेष 


आजकल को चिंताओं से दूर रखने की कोशिश करनी पड़ेगी। खर्चों में जो तेजी बनी आ रही थी, वह आज कम होगी और आमदनी में बढ़ोतरी दिखाई देगी। पैसा बैंक में जमा कर पाने में भी सफलता मिल सकती है। परिवार के साथ समय बिताएंगे और अच्छा भोजन करेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके काम आएगा। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग आज अच्छा तालमेल रखेंगे तथा प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को आज अपने प्रिय की चिंता सताएगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपको एकाग्र चित्त होकर काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है।


वृष 


आज आप भरपूर आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इसकी वजह से आपके काम में भी कोई चुनौती बड़ी दिखाई नहीं देगी और आप अच्छा काम करेंगे। निजी जीवन की भी समस्याओं को दूर करने में आज आप समय देंगे। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे, जिससे समस्याओं में कमी आएगी। आपकी संतान से अच्छे समाचार सुनने की संभावना बनेगी और निजी जीवन में खुशी रहेगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज उनके साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में घुल मिलकर रहेंगे और अपने जीवन साथी से कुछ खरीदारी की बात करेंगे।


मिथुन 


आज वाद विवाद में सफलता मिलेगी। कोर्ट कचहरी से संबंधित काम का फैसला आपके लिए अच्छा रहेगा। इस संबंध में कुछ खर्चे भी हो सकते हैं लेकिन आमदनी अच्छी रहने से आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। पारिवारिक जीवन आपको संतुष्टि देगा और घरवालों के साथ आज कुछ समय भी बिताएंगे। दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और काम के सिलसिले में आपको आज थोड़ा तनाव झेलना पड़ सकता है। काम का बोझ अधिक होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कोई नया बिजनेस शुरू करने की बात कर सकते हैं।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी में आज अच्छी वृद्धि होगी और आपके पास कहीं से पैसे आ सकते हैं। आपके अपने भी आप पर जान छिड़केंगे और उनका प्यार आपको प्राप्त होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ असमंजस की स्थिति में रहेंगे लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं, वो अपने दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त करेंगे। आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा और धन कमाने के लिए किसी गलत चक्कर से बचकर रहें। जीवन में खुशियों का दौर शुरू होगा। काम के सिलसिले में आज आपके हाथ में कुछ नए असाइनमेंट लग सकते हैं।


सिंह 


आज आप अपने काम को सबसे ज्यादा तरजीह देंगे और इसलिए कार्य क्षेत्र में आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आपको अपने प्रिय से कुछ निराशा होगी क्योंकि वो आपकी कोई बात को मानने से इंकार कर देंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए बहुत प्रयास करेंगे और इसका उन्हें अच्छा लाभ भी मिलेगा लेकिन जीवन साथी की सेहत उन्हें परेशान करेगी। परिवार को आज आप की जरूरत पड़ सकती है। इनकम को बढ़ाने के लिए कोई नया रास्ता अपना सकते हैं।


कन्या 


आज पारिवारिक संतुष्टि रहेगी। परिवार के लोगों का स्वास्थ्य यदि बिगड़ा हुआ था तो आज उसमें सुधार दिखाई देगा। पूजा-पाठ या कोई धार्मिक काम हो सकता है। ट्रैवलिंग पर जाने की प्लानिंग हो सकती है। कहीं दूर यात्रा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने की इच्छा जागेगी। समाज में मान सम्मान मिलेगा। कुछ नया करने का विचार मन में आएगा, जो दूसरों की भलाई के लिए होगा। काम के सिलसिले में आज का दिन प्रेरित करने वाला होगा। दांपत्य जीवन के मसले ध्यान खींचेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे।


तुला 


आज अपने कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव से थोड़े परेशान हो सकते हैं। काफी भागदौड़ भी रहेगी, जिससे अधिकांश समय व्यर्थ होगा। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करना जरूरी होगा, नहीं तो मुसीबत आ सकती है लेकिन अचानक से आमदनी बढ़ने की कोई संभावना नजर आ जाएगी। आज अपनी सेहत का ध्यान रखें, चोट लग सकती है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को बढ़िया बनाने के लिए अपने जीवनसाथी से आज कुछ बातें करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे।


वृश्चिक 


आज आपका मन बहुत खुश होगा। आपके रुके हुए काम अपने आप आगे बढ़ना शुरू हो जाएंगे, जिससे मानसिक तौर पर हर्ष होगा और आज आपका दांपत्य जीवन भी खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी साथ में मिलकर घर की खुशहाली के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के गुस्से वाले स्वभाव से थोड़े दुखी हो सकते हैं। काम को लेकर आप काफी व्यस्त भी रहेंगे और काफी एक्टिव भी। बिजनेस पार्टनर से आपके रिलेशन में सुधार होगा, जिसका असर आपके काम पर पड़ेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें।


धनु 


आज आपको अपने खर्चों से छुटकारा मिल सकता है और इनकम बढ़ने के योग बनेंगे। आपके पैसे आपका कोई दोस्त चुका सकता है, जिससे आपकी दिवाली बन जाएगी। आज अचानक से किसी अनचाही यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधानी से जाएं ताकि कोई समस्या ना हो। आज का दिन काफी बिजी रहेगा और आपको अपने कार्य क्षेत्र में भी थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। इधर-उधर की बातों से हटकर अपने काम पर ध्यान दें संतान से सुख मिलेगा। शादीशुदा लोगों को साथ लेकर शॉपिंग करने जाएंगे।


मकर 


आज आप अपने प्रेम जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय भी बढ़-चढ़कर आपकी तारीफ करेगा, जो आपका दिल छू जाएगी और आप उन्हें कोई अच्छा सा गिफ्ट देंगे। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में बेहद खुश नजर आएंगे और जीवन साथी की तारीफ में कसीदे पढ़ेंगे। काम के सिलसिले में आप बहुत जोर लगाकर अपने काम को करेंगे और तारीफ के लिए जगह बनाएंगे। इनकम सामान्य रहेगी और खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। भाइयों से कहासुनी हो सकती है। प्रेम की वृद्धि होगी, जिससे पारिवारिक जीवन खुशनुमा बनेगा


कुंभ 


आज आप पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ऐसी ऐसी बातें करेंगे, जो आपके परिजनों के चेहरे पर खुशी लेकर आए। काम के सिलसिले में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, आपका मन वहां से हट सकता है। बिजनेस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है और आगे बढ़ सकते हैं। आज नई शुरुआत करने के लिए बेहद अच्छा दिन है। अपने साथ काम करने वालों से बढ़िया बर्ताव करें और अपने बॉस को भी खुश रखने की कोशिश करें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे और प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने प्रिय को शादी के लिए मनाने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।


मीन 


खुद के गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो आज का दिन बहुत अच्छा जाएगा। ट्रेवलिंग करने के योग बन रहे हैं और उसमें कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका ध्यान लगाकर काम करना आपके ही पक्ष में रहेगा और आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए लापरवाही ना दिखाएं। अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर से मिलें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


रविवार, 1 नवंबर 2020

पेटीएम पर आनलाईन ठगी करने वाला गिरोह पकडा


सहारनपुर । नगर कोतवाली और साइबर थाने की टीम ने पेटीएम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 10 शातिर बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं जबकि अन्य आरोपी सहारनपुर और दिल्ली के हैं। एक आरोपी कपड़ा व्यापारी भी है। लालच देकर लोगों के आधार कार्ड लेने के बाद फर्जी सिम से पेटीएम आईडी बनाकर ठगी का धंधा किया जा रहा था। आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जबकि 1400 अकाउंट सीज कर करीब 50 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया। आरोपियों के पास से एक कंप्यूटर, एक थंब स्कैनर, प्रिंटर, 24 मोबाइल फोन, 624 सिम कार्ड, 19 आधार कार्ड, 16 आधार कार्ड की छायाप्रति, चार पेटीएम डिवाइस, 20 बार कोड, एक मोहर और तीन बैग बरामद किए गए हैं।


पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी की सूचनाओं के आधार पर नुमाईश कैंप क्षेत्र में गौरव गुंबर उर्फ काकू के मकान में छापा मारा गया।


यहां से गिरोह के 10 बदमाशों गिरफ्तार किया गया। इन्होंने खुलासा किया कि फर्जी स्कीमों का लालच देकर लोगों की आईडी लेने के बाद पेटीएम आईडी बनाकर अब तक लाखों रुपये की ठगी की गई। इस गिरोह में दो सदस्य नेपाली और दो दिल्ली के रहने वाले हैं।


देखिये विडियो : अकेले में मिलने आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लडकियों चप्पलों से आशकी झाड़ी

https://youtu.be/J78zUjfAyx8



उरई । लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो लड़कियों ने झांसा देकर रेलवे स्टेशन बुलाकय सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। 



बताया गया है कि उरई  रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को चप्पल व जूतों से पीट दिया । कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे पर युवतियों ने उनको नहीं बख्शा। युवतियों ने सरेआम पिटाई की वजह के बारे में बताया कि काफी समय से कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मोबाइल पर उनको परेशान कर रहे थे और पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे। रविवार दोपहर को शहर की दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मिलने के लिए बुलाया और कांग्रेसी जिलाध्यक्ष के आते ही दोनों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी । सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहाँ हड़कंप मच गया पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको ना छोड़ा।  युवतियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा उनको मोबाइल पर परेशान कर रहे हैं थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई दफा पुलिस में जाने की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे जिस वजह से दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पीट दिया। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...