शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

गन्ना बकाया भुगतान होने तक किसानों का धरना चलेगा : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन का नुमाईश कैम्प अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना तीसरे दिन भी जारी रहा और किसान झोंपड़ी बनाकर वहां स्थाई डेरा डालने के मूड़ में दिखे। भाकियू के धरने को खत्म कराने के लिए मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि मिल चलने से पहले किसानों का बकाया भुगतान होना चाहिए। जब तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं होगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। शुगर मिलों को बकाया गन्ना भुगतान देना होगा।


शुक्रवार को फिर दोबारा से नगर मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी भाकियू के धरने पर पहुंचे। उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से वार्ता करते हुए इस धरने को यहीं पर समाप्त करने के लिए कहा। वार्ता में मौजूद किसान इस बात पर भडक गए। राकेश टिकैत ने दोनों अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 अक्तूबर तक गन्ने का भुगतान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन शुगर मिलों ने किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह झूठा वादा किया था। इस बात को लेकर किसानों ने भी कडी नाराजगी जताई है। राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में होने वाले फैसले मान्य होगे। फैसला होने के बाद भी पुलिस दोनों पक्षों से सुविधा शुल्क लेती है अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शुगर मिलों के जीएम को धरने पर ही आना होगा। पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि मंडी में क्रय केन्द्र को बंद कर दिया गया। वहीं किसानों की धान को नहीं तोला गया। किसानों का फोन होने पर वे अन्य किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और एक क्रय केन्द्र को चालू कराया। वहीं चेतावनी दी गई कि यदि किसानों का उत्पीडन किया गया तो वह सहन नहीं किया जाएगा। 


धरने पर राजपाल, धीरज लाटियान, धर्मेन्द्र मलिक, राजू अहलावत, विनोद कुमार, महिपाल सिंह, मनोज, सुरन्द्र, सोहनवीर, चन्द्रपाल, जयपाल, जगमाल सिंह, सतीश, आदेश, विरेन्द्र, सोमपाल, सुमित, सुरेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे।


राहत: जिले में आज मिले बीस कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर ।


Date 30-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1601


 


आज पॉजिटिव-- 20


07 Rtpcr


11 Rapid antigen test 


02 meerut lab


= 20


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -40


टोटल डिस्चार्ज- 5451


टोटल एक्टिव केस- 352





गांधी नगर पुलिस चौकी पर भाजपा नेता से अभद्रता पर हंगामा

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को रोक कर दरोगा द्वारा की गई अभद्रता के मामले को लेकर माहौल गर्मा गया। झडप की खबर पर वहां पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए अभद्रता करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग की । सीओ मंडी व कोतवाली ने वहां पहुंचकर दरोगा को लताड़ा और भाजपा नेता से माफी मांगकर मामले को निपटाया। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी को फोन कर आरोपी एस आई के निलंबन करने को कहा है।


बताया गया है कि भाजपा नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर आज दोपहर के समय अपनी बाइक से गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गांधी नगर पुलिस चौकी के सामने राहुल कुमार नाम के दरोगा ने उन्हें रोक लिया और मास्क न लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी। राजेश पाराशर ने दरोगा को अपना परिचय दिया, जिस पर दरोगा ने आगे से मास्क लगाने की हिदायत देते हुए उन्हें जाने को कह दिया । यह देखकर वहीं बैठे दरोगा चेतराम शर्मा उठ कर वहां पहुंचे और भाजपा नेता को इस तरह छोड़ने पर भड़क उठे। उन्होंने राजेश पाराशर के साथ अभद्रता की। इस पर दोनों के बीच झड़प और गर्मागर्मी हो गई। राजेश पाराशर ने इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को दी तो कार्यालय से वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पवार, सचिन सिंघल, रोहताश पाल, अनुज अग्रवाल, शुभम शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। मामले की जानकारी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली, तो उन्होंने सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा । सीओ ने गांधीनगर चौकी पहुंचकर भाजपा नेता व दरोगा की पूरी बात सुनी और दरोगा चेतराम शर्मा को अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत दी। सीओ के सामने भी दरोगा के तेवर बदले नहीं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता व दरोगा को सीओ ने चौकी में बैठा लिया और दरोगा की तरफ से माफी मांग ली। इसके बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर पहुंच गए, जहां पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी से फोन कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और दरोगा के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर खेद जताया । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने दरोगा चेतराम शर्मा को सस्पेंड करने के लिए एसएसपी से कहा है ।


नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शामली। कैराना से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नाहिद हसन पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है। मामले में विधायक के समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 


गत दिवस सपा विधायक नाहिद हसन अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे थे। यहां सपा विधायक नाहिद हसन ने कैराना कोतवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नाहिद हसन एक मारपीट के मामले में पैरवी करने कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित को ही थाने में बिठा लेने का आरोप लगाया। इस दौरान नाहिद हसन पुलिसकर्मियों पर काफी खफा दिखाई दिए। शामली के एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि कैराना के क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ थाने पर आए। इन्होंने मौके पर उपस्थिति पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर प्रभारी पर अनाप-शनाप आरोप लगाए और हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। उन्होंने कोविड के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया, इसे लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव से पहले खोजे जाएंगे गांव के प्रेमी जोड़े

मेरठ l खुफिया एजेंसियां अब गांव-गांव जाकर प्रेम-प्रसंग के मामले ढूंढ़ रही हैं। आगामी पंचायत चुनाव में ये मामले किसी बड़े विवाद की वजह न बन जाएं, इसके लिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है।


उत्तर प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर की तरफ से पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया है। उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 11 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है। इसमें एक बिंदु प्रेम-प्रसंग भी है। एलआईयू और इंटेलिजेंस को गांव-गांव में चल रहे अवैध प्रेम संबंध के मामले इकट्ठा करने होंगे। वर्तमान में गांव में क्या स्थिति है, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, विवाद...आदि पर जानकारी जुटानी होगी। कई बार इस तरह के मामले बड़ा रूप धारण कर लेते हैं और बवाल की वजह बन जाते हैं। पंचायत चुनाव में ऐसा कुछ न हो, इसलिए पहले से इस तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।


इन बिंदुओं पर भी जांच


इसके अलावा गांवों में उन लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है जो अचानक धनाढ्य हो गए। जातीय विवाद, जमीन से जुड़े विवाद, धर्मस्थल विवाद भी जुटाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव में क्या विवाद हो सकता है, इसका पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से सूचना मांगी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पंचायत चुनावों के ठीक एक साल बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इनकी महत्ता और बढ़ जाती है। अजय साहनी, एसएसपी मेरठ का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों से सूचनाएं एकत्रित कराई जा रही हैं। एलआईयू और इंटेलिजेंस इकाइयां भी इस पर काम कर रही हैं।


 


 


खुशखबरी : जिले के डाकघरों में मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

मुजफ्फरनगर । जिले में डाकघरों के माध्यम से जाति, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीमा, पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड, डीजल अनुदान के साथ बुजुर्गों को मिलने वाले सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन भी हो सकेगा। इसके लिए डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) खुलने जा रहा है। 


इसके लिए पहले चरण में अगले माह से प्रधान डाकघरों में सुविधा शुरू होगी। इसके बाद उपडाकघरों के लिए योजना बनेगी। मास्टर ट्रेनर आ गए हैं। ट्रेनिंग का कार्य चल रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए पहले चरण में प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाएगा। यहां सरकार की योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन का लाभ ले सकेंगे। प्रवर अधीक्षक डाक मेरठ-मुजप्फरनगर वीर सिंह ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के ही कर्मचारी काम करेंगे। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डाकघर में यह सेंटर खुलने से आम लोगों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा और नेटवर्किंग की समस्या भी नहीं होगी। कॉमन सर्विस सेंटर और डाकघर जुड़ने से कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। डाकघरों में धीरे-धीरे सभी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।


मेरठ सिटी, कैंट, कचहरी डाकघर, मेडिकल कॉलेज, सीसीएसयू, सरधना, मवाना, खरखौदा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, मोदीपुरम, दौराला, बागपत के बड़ौत प्रधान डाकघर को लिया है मुजफ्फरनगर-शामली जिलों में मुजफ्फरनगर शहर, बुढ़ाना, खतौली, शामली, जानसठ, कैराना, कांधला डाकघरों में कामन सर्विस सेंटर खुलेंगे।


बिजली बिल जमा होने से लेकर मिलेंगी 76 सेवाएं 


कोरोना काल में लोगों को बिजली-पानी के बिल जमा करने से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाना और पासपोर्ट बनवाने जैसे जरूरी काम के लिए इधर उधर चक्कर न लगाने पड़े अब यह सब सेवाएं डाकघर में ही मिल जाएगी। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी 76 सेवाएं मिलेंगी।


कुरान और चाकू लेकर चर्च में घुसकर की तीन लोगों की हत्या

पेरिस। फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक मुस्लिम दहशतगर्द कुरान और चाकू लेकर एक गिरिजाघर में घुसा और चाकू से हमला तीन लोगों की हत्या कर दी । 


नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। हमलावर फ्रांस के चर्च में हाथ में कुरान की कॉपी और चाकू लेकर घुसा था और फिर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी। यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है।


नाइस मेटिन अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फ्रांस के नीस शहर में नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर गुरुवार को लोगों पर हमला करने वाला ट्यूनीशिया का नागरिक है। हमलावर 21 साल का है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस हमले की जांच कर रही फ्रांस के आतंकवाद-निरोधी अभियोजक ने कहा कि हमलावर एक ट्यूनीशियाई नागरिक है जो 1999 में पैदा हुआ था। हमला करने के लिए हमलावर इटली के रास्ते आया है। वह लैम्पेदुसा के इतालवी द्वीप से चलकर 20 सितंबर को इटली पहुंचा और फिर 9 अक्टबर को पेरिस पहुंचा।


नोट्रेड्रम चर्च (गिरिजाघर) में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...