गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

बिना अनुमति गाने और फिल्म डाउन लोड कर बेचने पर चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । बिना अनुमति गाने डाउन लोड कर चिप में भरने पर पुरकाजी में कॉपीराइट कानून के अंतर्गत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 


थाना पुरकाजी पर कॉपीराइट रमेश चंद्र प्रतिनिधि द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जुल्फिकार पुत्र अयूब निवासी भोजाहेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, नसीम पुत्र चांद मियां निवासी मोहल्ला सर्वज्ञान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, अकरम पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर व शहजाद पुत्र अमीर आलम निवासी मोहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बिना एनओसी के गाने फिल्म आदि का बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 375/20 धारा 51,52a,63,68a कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत किया गया है।


प्रदूषण फैलाने पर अब पांच साल कैद और एक करोड़ जुर्माना

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए नया कानून तत्काल प्रभाव से लागू कर नियमों का उल्लंघन करने पर 5 साल तक की जेल और 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान किया गया है। 


कानून और न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को यह अध्यादेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि अध्यादेश को कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड अजॉइनिंग एरियाज ऑर्डिनेंस 2020 कहा जाएगा। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और इसके साथ लगते इलाकों में लागू होगा। यह एनसीआर में वायु प्रदूषण से संबंधित मामलों से संबंधित है। यह एक बार में लागू होगा। बुधवार को राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।


अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली से जुड़े वे इलाके जहां यह लागू हो सकता है उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाके शामिल हैं जहां प्रदूषण का स्रोत मौजूद है और जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता पर खराब असर डाल रहा है। कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए एक कमीशन का गठन किया जाएगा, जिसमें 20 सदस्य होंगे। मंत्रालय ने कहा, ''कमीशन की ओर से जारी किसी आदेश और निर्देश या प्रावधानों का उल्लंघन दंडनीय अपराध होगा और पांच साल तक जेल या 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना या फिर दोनों सजा दी जा सकती है।''


बेमियादी धरना जारी, किसानों ने अधिकारियों को वापस लौटाया


मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा। 


भाकियू का किसानों की समस्याओं को लेकर धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा है। भाकियू प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने कहा कि समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा। चौ टिकैत जी ने कहा कि लोग बिजली विभाग से त्रस्त है। अगर इनके खिलाफ कार्यकर्ता आवाज उठाते है तो पुलिस मुकदमे दर्ज करती है। इससे बेहतर है कि धरना स्थल पर भी समाधान कराया जाय। सरकार की घोषणा के बाद भी नए सत्र की शुरुआत से पहले भुगतान नहीं कराया गया है। कोरोना संकट के कारण किसानों के पास नकदी का अभाव है। आज दोपहर धरने पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ बिजली विभाग के तीनों अधीक्षण अभियंता व जिला गन्ना अधिकारी पहुचे । वार्ता में समाधान हेतु समय दिए जाने की बात कही गयी। जिस पर किसानों ने मना कर दिया । चौ टिकैत ने कहा कि इस बार समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।


धरने की अध्यक्षता अन्तवीर दतियाना ,संचालन योगेश शर्मा ने किया । धरने पर धीरज लाटियान,राजू अहलावत, मांगेराम त्यागी,शाहिद आलम,अमरजीत, विकास सैनी,अशोक घटायन,मास्टर महकार सिंह,नवीन एडवोकेट,मोनू ठाकुर ,सतीश भारद्वाज सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


स्वामी ओमानंद महाराज ने किया टिकौला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ


 


मुजफ्फरनगर। टिकोला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने किया। स्वामी ने कहा कि देश की तरक्की में चीनी मिलों का महत्वपूर्ण योगदान है।


विधि-विधान से यज्ञ एवं पूजन आचार्य गिरीश चंद उप्रेती ने कराया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद ने कहा कि चीनी उधोग किसानों के परिश्रम पर टिका है। क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के लिए मिल प्रबंधन, किसानों, मिल कर्मियों और श्रमिकों का आपसी समन्वय जरुरी है। चीनी उधोग की कामयाबी के यह चार स्तम्भ है। धामपुर गद्दी के संत पूरन दास,वीसी महेश चंद शर्मा, राजवीर सिंह, कमलजीत शर्मा, जीएम केन साइमा अंसार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। 


--------------------------------


एटूजेड प्लांट में कूड़े से जैविक खाद बनाने का काम शुरू होगा


मुजफ्फरनगर । शहर के एटूजेड पर कूड़ा निस्तारण कर जैविक खाद बनाने की योजना पर अब अमल किया जाएगा। 


पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा बोर्ड प्रस्ताव के क्रियान्वयन हेतु जिसमें पालिका में निषप्रयोज्य उपकरण एवं सामग्री की नियमानुसार नीलामी करने की कार्रवाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए थे। बता दें कि ए टू जेड कूड़ा प्लांट पर खराब कूड़ा वाहन कूड़े के ढेरों में दबे पड़े थे। उन्हें निकलवाकर तथा उनका मूल्यांकन कराकर उनकी नीलामी के आदेश भी दिए गए थे, परंतु इसमें शिथिलता के चलते 3 माह से भी अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी कार्यवाही न करने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कल विभागीय अधिकारियों को अंतिम रूप से सचेत करते हुए कड़े निर्देश दिए गए थे, जिसका आज हाइड्रो मशीन लगाकर क्रियान्वयन नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों के द्वारा किया गया है। नगरीय क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा प्लांट पर अत्याधिक मात्रा में एकत्रित होने के कारण पहाड़ एवं चट्टान का रूप ले चुका है। यहां पर स्थापित पालिका की मशीनें भी पूरी तरह से कूड़े से ढक चुकी थी। कूड़े के निस्तारण करते हुए जैविक खाद बनाए जाने के लिए इन खराब मशीनों को ठीक कराए जाने हेतु जेसीबी मशीन एवं पोकलेन मशीन के माध्यम से यह स्थान रिक्त कराया गया है। यहां पर गाजियाबाद की एक फर्म जिससे पालिका द्वारा अनुबंध करके इसका संचालन 60 दिन की अवधि में किया जाना है तथा फर्म के द्वारा अपने खर्च पर एक और आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। इससे कूड़े से जैविक खाद बननी प्रारंभ हो जाएगी तथा प्लांट पर कूड़े का निस्तारण हो जाएगा। साथ ही नगर की एक बड़ी समस्या का समाधान भी संभव हो पाएगा।


कर्म योद्धा 2020 में सम्मानित हुए सच्चे कर्म योद्धा

मुजफ्फरनगर l होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जरोदा कर्म योद्धा 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सामाजिक संस्था राजनीतिक एवं पत्रकारिता से जुड़े सच्चे योद्धाओं का सम्मान किया गया l


उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में आज कर्म योद्धा 2020 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l  जिसमें समाज सेवा राजनीतिक सेवा एवं पत्रकारिता सेवा से जुड़े कर्मियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेन्द्र दहीया द्वारा किया गया l


 उत्तर प्रदेष योग ऐषोसिएषन, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में उ0प्र0 द्वितीय आॅनलाईन वेस्टर्न जाॅन योग प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं कर्मयोद्धा सम्मान समारोह का आयोजन होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय आँचल तोमर अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कुषपुरी, अध्यक्ष इण्डियन इंडस्ट्रीज एषोसिएषन रहें। विषिश्ट अतिथि के रूप में दीपक कुमार उपजिला अधिकारी सदर, गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, डाॅ0 लोकेष चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी, योगेष षर्मा खण्ड षिक्षा अधिकारी सदर, डाॅ0 एम0के0 तनेजा सदस्य आयुश मंत्रालय, डाॅ0 विनोद कष्यप राश्ट्रीय महासचिव आई0एन0ओ0 रहें। 


 कार्यक्रम में कर्मयोद्धा के रूप में योग क्षेत्र, समाजसेवा एवं पत्रकारिता क्षेत्र से विषिश्ट कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं का सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 


 कर्मयोद्धा के रूप सोनिया लुथरा, संजीव जलोत्रा, निक्की त्यागी, नीलम चैधरी, देवराज पंवार, सत्यप्रकाष रेषु, विकास बालियान, रामकुमार तायल, नवीन सिंघल, अमित पटपटिया, बीना षर्मा, पूनम षर्मा, गौरव मलिक, डाॅ0 धीरेन्द्र गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। ओम योगा केन्द्र के अनुज षर्मा के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का उत्कृश्ट प्रदर्षन किया गया सभी प्रतिभागियेां को प्रसस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन अतिथियों द्वारा किया गया। 


 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को जनपद मुजफ्फरनगर के लिए उपलब्धि बताया तथा उपजिला अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से योग से जोडकर स्वस्थ रहने की अपील की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों में योग के कार्यक्रमों को चलाने के लिए संस्था को बधाई दी। कार्यक्रम अध्यक्ष ने योग को जीवन षैली के साथ-साथ रोजगार व व्यापार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विकास भार्गव एवं अनिल षास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संरक्षक तेजस मुनि, समृद्धि त्यागी, सुरेन्द्र मान, संगठन सचिव कुलदीप सिवाच, वरिश्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव डाॅ0 राजीव कुमार, पंकज धीमान, अनुज षर्मा, डाॅ0 जीत सिंह, डाॅ0 कीर्तिवर्धन, रचना सिंह, एस0सी0 त्यागी, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद त्यागी, चन्द्रवीर सिंह, आजाद सिंह, अजीत सिंह, रीना, मंजूला, रजनी षर्मा, सचिन कष्यप इत्यादि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कर्मयोद्धाओं का आभार व्यक्त किया।


होटल पर गांधी कॉलोनी के परिवार से मारपीट करने वालों के समर्थन में उतरी क्रांति सेना


मुजफ्फरनगर। बाईपास पर स्थित गणपति शुद्ध वैष्णो भोजनालय (ढाबे) पर होटल स्टाफ द्वारा ग्राहकों के बीच मारपीट की घटना को लेकर क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिलकर घटना की स्पष्ट जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि घटना में दोनों ही पक्षों ने मामूली बात पर उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके स्वरूप दोनों ही पक्षों को चोट आई। उन्होंने कहां पुलिस प्रशासन को दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई करनी चाहिए या इस मामले में समझौते का प्रयास करना चाहिए। एसपी सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...