रविवार, 30 अगस्त 2020

अब नहीं होगा दो दिन का लॉक डाउन हरियाणा सरकार की घोषणा

चंडीगढ़। अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद अब हरियाणा सरकार ने राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं करने की घोषणा की है। सप्ताह में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे। 


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है तो राज्य सरकार का कोई अधिकार नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए। 


केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।


कोरोना संक्रमित मिले सपा नेता ने की आत्महत्या

बरेली। कोरोना वायरस संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने आत्महत्या कर ली। एक्सीडेंट होने का कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है. रमन ने शनिवार देर शाम अस्‍पताल के कोव‍िड वार्ड से बाहर न‍िकले और बरेली-नैनीताल हाइवे पर स्‍थ‍ित पुल से छलांग लगा दी थी। ज‍िला अस्‍पताल में उनको मृत घोष‍ित कर द‍िया गया। कोरोना पॉज‍िटव सपा नेता रमन जौहरी समाजवादी युवजन सभा के महानगर बरेली अध्‍यक्ष समेत कई अन्‍य पदों पर रह चुके थे बताया जा रहा है क‍ि कुछ द‍िन पहले रमन को बुखार आया था। 25 अगस्‍त को आई जांच र‍िपोर्ट में वह कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे।


मोदी की मन की बात : लोकल खिलौनों के लिए बच्चों को, वोकल करने की बात

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिये चीन पर चोट पहुंचाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत के लिए हम सभी को ​मिलकर खिलौना बनाना चाहिए.' उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि उन्हें खिलौनों के बाजार में स्टार्टअप शुरू करना चाहिए. बता दें कि भारत में चीन से बने खिलौनों का काफी बड़ा बाजार है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ​खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो लोकल खिलौनों के लिए वोकल बनाने की जरूरत होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी और भारत के भी कंप्यूटर गेम बनने चाहिए.



प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मुझे विश्वास है कि खिलौने के बाजार में स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी युवा तेजी से आगे आएंगे. पीएम मोदी ने कहा, 'हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें. भारत खिलौनों के बाजार का बहुत बड़ा केंद्र है. ऐसे में यहां पर खिलौने के नए नए उद्योग और कारखाने शुरू करने की जरूरत है'. पीएम मोदी ने कहा खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं.


सैनिक सम्मान के साथ शहीद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

https://youtu.be/looNp3kEqf4


टीआर ब्यूरो 



मुजफ्फरनगर l शहिद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया इस दौरान उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, राज्यमंत्री विजय कश्यप, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे शहीद को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई l



प्रशांत शर्मा का शनिवार रात नौ बजे पार्थिव शरीर श्रीनगर से मेरठ पहुंचा। श्रीनगर से वायुसेना के विमान से हिंडन एयरबेस पर उनके पार्थिव शरीर को लाया गया। इसके बाद हिंडन से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। मेरठ में कैंट स्थित सेना अस्पताल में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। सुबह इसे मुजफ्फरनगर लाया गया। 




उत्तराखंड में प्रवेश के लिए ई पास की अनिवार्यता खत्म पर धींगामस्ती जारी

देहरादून:l उत्तराखंड में अन्य राज्यों से व्यक्तियों के आने पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी। सरकार ने प्रतिदिन 2000 व्यक्तियों को ही प्रवेश देने की सीमा शनिवार से खत्म कर दी। 


राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए ई-पंजीकरण कराना और कोरोना जांच की नेगिटिव रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य रहेगा। इसके बावजूद पुरकाजी सीमा और सहारनपुर से देहरादून जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए देहरादून चेक पोस्ट पर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अभी भी पास मांगा जा रहा ह न होने पर उनसे पास बनवा कर ही एंट्री दी जा रही है जबकि पूरे राज्यम इसका उल्ट है। 


मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बीती 22 अगस्त को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर व्यक्तियों की आवाजाही पर किसी भी तरह की पाबंदी लगाने पर आपत्ति जताई थी। आवाजाही के लिए राज्य सरकार या जिला प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति या ई-परमिट की जरूरत से इन्कार किया गया।


अनलॉक-4 :अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए नहीं पड़ेगी पास की जरूरत ,केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन जारी

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 से जुड़े दिशानिर्देश शनिवार को देर रात जारी कर सरकार ने शर्तों के साथ सात सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दी है। स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।


अनलॉक- 4 की गाइडलाइन में कहा गया है कि मेट्रो सेवा आवास व शहरी विकास मंत्रालय केंद्रीय गृहमंत्रालय की सलाह से शुरू करेगा। इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय जल्द ही एसओपी जारी करेगा। स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रखने को कहा गया है। हालांकि नौंवी या बारहवीं के बच्चे अगर अपने टीचर से कुछ पूछने के लिए स्कूल जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। इसकी इजाजत कंटेन्मेंट जोन के बाहर माता पिता या अभिभावक की लिखित सहमति से ही दी जाएगी।


1- किसी भी राज्य में आने-जाने से रोक नहीं 


राज्य के भीतर और एक से दूसरे राज्य में आने जाने पर कोई रोक नहीं होगी। यहां तक कि किसी को भी देश में कहीं भी जाने के लिए अलग से अनुमति नहीं लेनी होगीl


2- राज्य बिना अनुमति लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे 


 राज्य बिना केंद्र की अनुमति के अपने यहां कहीं भी लॉकडाउन लागू नही कर पाएंगे। उनको इसकी अनुमति लेनी होगी। कंटेन्मेंट जोन में 30 सितंबर तक कड़ाई से लॉकडाउन जारी रहेगा।


3- राजनीतिक, धार्मिक आयोजन 100 व्यक्तियों के साथ 


गृह मंत्रालय की ओर से जारी ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक समेत अन्य आयोजनों की अनुमति मिल गई है। हालांकि इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। 


4- लैब प्रायोगिक कार्य के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुमति 


उच्च शिक्षण संस्थान में केवल रिसर्च स्कॉलर, तकनीकी व प्रोफेशनल कार्यक्रम के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को जहां लैब या प्रायोगिक कार्य के लिए जरूरी है अनुमति दी जाएगी। लेकिन यह अनुमति उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गृहमंत्रालय की सलाह पर राज्य में कोविड की स्थिति का आकलन करने के बाद दी जाएगी।


5- इन्हें मिली सशर्त इजाजत


- ओपन एयर थियेटर भी 21 सितंबर से खुलेगा। इस दौरान, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा।


- राज्य व केंद्रशासित प्रदेश 50 प्रतिशत तक टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन क्लास, टेली काउंसलिंग व अन्य सबंधित काम के लिए स्कूल बुलाने की अनुमति दे सकते हैं।


6- इन गतिविधियों को इजाजत नहीं   


सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर (ओपन एयर थियेटर को छोड़कर) और इस तरह की जगहों पर गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।


कांग्रेस से नाराज गुलाम नबी आजाद पर कश्मीर में दांव खेल सकती है भाजपा

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इन दिनों नेताओं की नाराजगी का सामना कर रही है। हाल ही में गुलाम नबीं आजा, कपिल सिब्बल जैसे की वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के आलाकमान सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी और संगठन चुनाव की मांग की थी। हाल में तो उन्होंने यहां तक भी कहा कि अगर कांग्रेस में चुनाव नहीं हुआ तो पार्टी 50 वर्षों तक विपक्ष में ही बैठी रह सकती है। बीजेपी गुलाम नबी आजाद की नाराजगी का फायदा कश्मीर में उठाने की कोशिश कर रही है।


कांग्रेस का अंदरूनी घटनाक्रम भी कश्मीर की राजनीति को प्रभावित कर सकता है। राज्य कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस नेतृत्व को लेकर तीखे तेवर नए राजनीतिक समीकरण की तरफ बढ़ सकते हैं। भाजपा इस मौके का लाभ उठा सकती है।


हालांकि उसने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह कांग्रेस के इन अंदरूनी मतभेदों को राज्य में अपने पक्ष में बनाने की कोशिश करेगी। भाजपा की नजर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं पर है। जिन्हें वह अपने साथ लाकर राज्य में नई राजनीतिक गतिविधियों को शुरू करना चाहती है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...