बुधवार, 29 अप्रैल 2020

महात्मा सर्वानंद पुरी जी का 44 वां चोला दिवस धूमधाम से मनाया


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।अनंतेश्वर महादेव  मंदिर  के संस्थापक महात्मा श्री सर्वानंद पुरी जी का 44 वां सन्यास दिवस (चोला ग्रहण उत्सव) आज बहुत धूमधाम से मंदिर में मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में 300 खाने के पैकेट निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए एवं उन पैकेट के साथ जलेबी का प्रसाद भी वितरण किया गया।
विजय वर्मा ने बताया की  अनंतेश्वर मंदिर 22 साल पहले स्थापित किया गया था महात्मा सर्वानंद पुरी जी ही इस मंदिर की देखरेख कर रहे हैं यह मंदिर शहर में बहुत ही प्रसिद्ध है एवं दूर-दूर से लोग यहां मंदिर के दर्शन करने आते हैं इस अवसर पर महात्मा जी ने वहां  संगत को प्रवचन सुनाएं एवं जलेबी का प्रसाद देकर सब को आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर  अमरलाल धमीजा, मुल्क राज तागरा, अनिल धमीजा, बाल बहादुर, विजय वर्मा, प्रेमी छाबड़ा, मंगतराम जल्होत्रा, मनोहर लाल रहेजा, अभिषेक, शोभित, सुरेश आदि  उपस्थित रहे।


पालिका ने दिया सफाई पर धयान।


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के  निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भोपा पुल के नीचे से लेकर मॉल तक रोबोट मशीन के माध्यम से वार्ड संख्या 9 में तथा मेरठ रोड पर आरके मोटर से डीएम आवास तक जेसीबी मशीन के माध्यम से  तली झाड़ नाला सफाई अभियान  चलाया गया l भोपा रोड से सात डंपर सिल्ट कथा  प्रकाश चौक से महावीर चौक  के बीच  निकली सिल्ट का निस्तारण कराया गया l इसके अतिरिक्त प्रभारी जलकल अभियंता के नेतृत्व में वार्ड संख्या 30 में तथा मुख्य सड़कों पर हाइपोक्लोराइ दवाई पावर स्प्रे सैनिटाइजर कराया गया l पथ प्रकाश लिपिक के निर्देशन में वार्ड संख्या 7 ,11 ,25 एवं 47 में खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई तथा छोटी मशीनों के माध्यम से कई मोहल्लों में छोटी गलियों मैं सैनिटाइजर का कार्य किया गया l शाम के समय  वार्ड संख्या 19 एवं 32 में फागिंग अभियान चलाया गया l अभियान में मुख्य रूप से चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर ,उमाकांत तथा शशरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता , गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई ,फागिंग, सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l


मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के समक्ष रखा मुजफ्फरनगर के उद्यमियों और व्यापारियों का मत


टीआर ब्यूरो


लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यमंत्रीगणों (स्वतंत्र प्रभार) से प्रदेश में लोकड़ाऊंन खोले जाने, दुकानें खोलने व इंडस्ट्रीज को चलाये जाने, गन्ना उठान जैसे  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर कपिल देव ने व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व मजदूरों की समस्याओं को भी विस्तार से रखा।
   स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि  क्रमबद्व दिन व समय के हिसाब से बाजार खोला जाना जनहित में आवश्यक है वहीं इंडस्ट्रीज जो विशेष रूप से नगर से बाहर हैं उन्हें तत्काल चलाये जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे जहां एक ओर  उद्यमी,व्यवसायी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकेगी वहीं श्रमिक, मजदूरों को भी कम करने का अवसर मिल सकेगा।
   वरिष्ठ व्यापारी नेताओं रेवतीननन्दन, राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, श्याम सिंह सैनी, राकेश गर्ग, सुनिल तायल, अजय सिंघल, राजेन्द्र काटी, निशांक जैन,विश्वदीप गोयल, राहुल गोयल, नीरज गुप्ता व उद्यमी अंकुर गर्ग, भीम  कंसल, पंकज अग्रवाल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल,अंकित सिंघल, नीलकमलपुरी, कुशपुरी, विपुल भटनागर आदि के द्वारा अपना व्यवसाय चलाये जाने में हो रही असुविधाओं की विस्तार से चर्चा की व समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित करने का अनरोध किया।
कपिल देव ने फिक्स विधुत चार्ज समाप्त करने, जी एस टी में ब्याज मुक्त करने व लोकड़ाऊंन अवधि में 3 माह का बैंक ब्याज से भी मुक्ति दिलाये जाने की मांग की। स्कूलों की फीस पर भी सर्व हितैषी योजना बनाये जाने पर चर्चा की।
  किसानों का गन्ना उठान शीघ्र कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त की की जब तक एक भी गन्ना खेत मे है मिलें बंद नहीं कि जाएंगी।


जालंधर से पैदल आए बिहार के श्रमिकों से मिले एडीएम प्रशासन


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर ।रोजी रोटी कमाने के लिए बिहार राज्य से पंजाब के जालंधर में मजदूरी करने वाले श्रमिक लॉक डाउन में  फसने के बाद जब परेशान हो गए तो मैं घर के लिए पैदल ही निकल पड़े बुधवार शाम यह लोग सिर्फ सामान रखे पैदल ही मुजफ्फरनगर पहुंचे यहां रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद पुलिस ने इनको रोक लिया शाम के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पहुंचकर इन श्रमिकों का हालचाल पूछा इनको शेल्टर होम में रखा गया है यह 7 लोग बिहार राज्य के छपरा और सीतामढ़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं इनमें रामप्रीत राय सिकंदर प्रसाद अजय राय गुड्डू कुमार कुंदन सिंह प्रभु भगत और पंचम राय नामक मजदूर हैं इन मजदूरों में 55 साल के पंचम राम से लेकर 18 साल के गुड्डू कुमार तक शामिल हैं इन लोगों को रोडवेज बस स्टैंड पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा ने पहुंचकर चाय और बिस्कुट खिलाकर मानवता का परिचय परिचय दिया यहां पर सिविल लाइन थाना प्रभारी डीके त्यागी भी मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि इन मजदूरों को रेलवे स्टेशन के पास शेल्टर होम में रखा गया है इनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है इसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी शासन की मंशा के अनुसार इनको इनके गृह राज्य पहुंचाने की पर याद भी किया जा रहा है


सहारनपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव।


टीआर ब्यूरो।



सहारनपुर।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 169, सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है, 116 लोगों की आई नोएडा से रिपोर्ट में 5 नये और पाए गए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज। संक्रमित मरीजों की संख्या 164 से बढ़कर हुई 169, नोएडा से आई रिपोर्ट के बाद बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने पुष्टि की है।


वन स्टॉप ने पहुँचाई बुजुर्ग को मदद।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । नुमाइश कैंप पर एक बुजुर्ग महिला ने वन स्टॉप सेंटर पर कॉल कर मदद मांगी बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बहू और बेटे उन्हें खाना पीना नहीं दे रहे हैं और दुर्व्यवहार कर रहे हैं सूचना मिलते ही वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर नीरू राठी और महिला पुलिस आरक्षी विनोद शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और बहु बेटे को समझा-बुझाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया।
बहू बेटों ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसा न करने का आश्वासन दिया उसके बाद भी वन स्टॉप सेंटर में बुजुर्ग महिला से घर की स्थिति की जानकारी ली तो बुजुर्ग महिला संतुष्ट नजर आई है। मुजफ्फरनगर में घरेलू हिंसा और महिलाओं से संबंधित सभी समस्याओं का वन स्टॉप सेंटर गंभीरता से निस्तारण कर रहा है।


गोकशी का एक आरोपी गिरफ्तार।

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।सिखेड़ा थाना क्षेत्र भंडूरा में गौकशी मामले में फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उसके  घर छापा मार कर  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
भंडूरा से तीन दिन पहले पुलिस ने गौकशी कर गोमांस बेचने के आरोप में छापा मार कर पचास किलो गोमांस बरामद कर एक आरोपी करार पुत्र हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि 
  चौकी इंचार्ज भंडूर ने छापा मार कर एक  आरोपी करार पुत्र हनीफ को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गये थे पुलिस ने बुधवार को 
भंडूर चौकी प्रभारी  गजेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गांव भंडूरा से नबी पुत्र मुनफैत को गिरफ्तार कर लिया । 
दो आरोपी शहजाद पुत्र मुनफेद के घर छापा मार कर  करार पुत्र हनीफ को 50 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया उसके साथी शहजाद व जाहिद निवासी भंडूरा अभी फरार चल रहे है ।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गौकशी के मामले में फरार अभियुक्त नबी पुत्र मुनफैत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जबकि इस संबंध में करार पुत्र हनीफ को मौके से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था ।
फरार दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


उद्योग व्यापार मंडल ने की भोजन के पैकेट की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी जरूरतमंदों के लिए स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी को बुलाकर भोजन के पैकेट सौंपे गए शुभ अवसर पर संजय मित्तल प्रदेश मंत्री जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल नीलरतन मित्तल चंद्र मोहन जैन दिव्यांग जैन उपस्थित रहे।


पुलिस ने किया शातिर लूटेरे को गिरफ्तार, लूटी गयी मोटरसाईकिल बरामद की 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।भोपा पुलिस ने 01 शातिर लूटेरे को चैकिंग के दौरान भोपा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली से लूटी हुई बाइक भी बरामद की है।आसिफ पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी शहरी दरवाजा निकट बड़ी मस्जिद बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया उससे लूटी गई मोटर साइकिल पेशन प्रो न0- UP15 BM 0693 बरामद की है।


छपार पुलिस ने किया अंकित की हत्या का खुलासा,2 गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सदर कुलदीप कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक छपार पवन शर्मा व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आज  चौकी बसेड़ा थाना क्षेत्र छपार में अंकित पुत्र सोमदत्त निवासी सिकंदरपुर थाना भोपा के मर्डर का खुलासा किया है। 
छपार थाना में हुई प्रेसवार्ता में अंकित धीमान की हत्या से संबंधित मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र सुकेश शर्मा निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर व सचिन चौधरी पुत्र हरविंदर चौधरी निवासी गढ़वाला थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर दो तमंचा 315 बोर ,तीन जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, दो मोबाइल व घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए है।


कोरोना योद्धाओं पर हमला किया तो होगी सजा 


लखनऊ । प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स के साथ होने वाली अभद्रता पर कड़े कानून बनाने को लेकर चर्चा हुई। 
सूचना के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सभी पैरामेडिकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों के साथ ही शासन की तरफ से तैनात किसी भी कोरोना योद्धाओं से अभद्रता करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल अध्यादेश 2020 के नाम से कड़े कानून बनाने पर विचार किया गया। 


अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन


टीआर ब्यूरो


नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। मुंबई के अंधेरी के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में इरफान खान को तीन बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया और सिर्फ परिवार और खास दोस्त मौजूद थे। 
इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है।
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।


वकील प्रशांत भूषण ने मांगी बाबा रामदेव से माफी 



नई दिल्ली। डिफॉल्टर और कर्जमाफी को लेकर रामदेव का जिक्र करने पर मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने योग गुरु बाबा रामदेव से माफी मांगी है। उन्होंने उस ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले एक पोस्टर ट्वीट किया था जिसमें उनका उल्लेख एक डिफॉल्टर के रूप में किया गया था, जिसका लोन माफ क गया है। मैं इसके लिए बाबा रामदेव से माफी मांगता हूं। पोस्टर एक पोर्टल की स्टोरी पर आधारित है, जिसमें श्रूचि सोयाश् को डिफॉल्टर के रूप में उल्लेख किया गया है। बाद में मुझे पता चलता है कि वह (बाबा रामदेव) केवल इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा एक आरटीआई के जवाब में बैंकों के विलफुल डिफाल्टर्स की जो सूची दी गई है, उनके खिलाफ सरकार पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी और जांच जारी है। आरबीआई की शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर्स की सूची में शामिल कई कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल किए जाने सहित प्रवर्तन कार्रवाई शुरू हो चुकी है।


अवैध शराब की भट्टी का किया भण्डाफोड,01गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।
 मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड करते हुए 01 शराब तश्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचता था। 
लीला पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निवासी ग्राम रोनीहरजीपुर थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों से,4 लीटर अपमिश्रित शराब 
,5 लीटर कच्ची शराब , 2 किलोग्राम यूरिया, भारी मात्रा में लहन (नष्ट किया गया), शराब बनाने के उपकरण पतीला, ड्रम, पाईप आदि बरामद किए हैं।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि0 ने किया भोजन वितरण


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।सेवा के 31वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल  के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के  सरप्रीत सिंह मान द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी  बलजीत सिंह  को सोशल डिस्टनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह के सहयोगी(ड्राइवर) 
सहेन्द्र पाल के कार्य की भी विशेष सरहाना की गई,भोजन सौपने के दौरान सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...