शनिवार, 4 अप्रैल 2020

फोकट मं कोई नहीं होगा पास, यूपी बोर्ड देर से ही सही जारी करेगा परीक्षा परिणाम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बिना रिजल्ट पास कराने की अफवाहों को गलत बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व अन्य के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन होगा और परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ गलत सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही हैं। इसमें समस्त छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण कर देने वाली फर्जी सूचनाएं हैं। 
परिषद ने कहा है कि इस प्रकार की अनाधिकृत फर्जी एवं भ्रामक सूचनाओं को वायरल करना दंडनीय अपराध है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं से संबंधित जो भी सूचनाएं दी जाती हैं, वे परिषद की अधिकृत वेबसाइट ूूू.नचउेच.मकन.पद के माध्यम से दी जाती हैं, और यही सूचनाएं मान्य एवं अधिकृत होती हैं। 
वहीं इस बारे में डीआईओएस गिरजेश कुमार चैधरी ने कहा है कि यह सूचनाएं गलत हैं। इन सूचनाओं में पर कोई भी ध्यान नही दें। इसके अलावा डीआईओएस ने बताया कि लगातार मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण होता रहता है। उत्तरपुस्तिकाओं का रखरखाव देखा जाता है। इसलिए मूल्यांकन होगा और परिणाम भी जारी होगा।


मजाक नहीं वैज्ञानिक है दीप जलाना


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री द्वारा पांच अप्रैल की रात नौ बजे लाइट बंद कर बॉलकनी में दीये, मोमबत्ती एवं टॉर्च जलाने का आह्वान मात्र अपील का राजनीतिक विरोधी मजाक बना रहे हैं लेकिन विज्ञान की नजर में यह पूरी तरह वैज्ञानिक है। दीये और मोमबत्ती जलाने से बनने वाले इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक बल का असर त्वचा पर तीन घंटे रहेगा और यह रक्त कोशिकाओं को एक्टिवेट करेगा। जहां जितना अधिक प्रकाश होता है, वहां विषाणु या जीवाणुओं के पनपने की आशंका उतनी ही कम हो जाती है।
विज्ञानियों का कहना है कि इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक तरंग हैं जो तीव्र गति से चारों ओर गति करती हैं। प्रकाश का अर्थ है अंधेरे से उजियारे की ओर। दीये का प्रकाश वातावरण में मैग्नेटिक बदलाव करता है और इससे पैदा हुआ इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक बल त्वचा पर तीन घंटे असर कर रक्त कोशिकाओं को सक्रिय करता है। हम लोग दीवाली पर ही दीपक जलाते हैं जो अक्तूबर-नवंबर में होती है। भौगोलिक रूप से यह ऐसा समय होता है जब पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत का रुख करते हैं। बारिश से वातावरण में नमी रहती है जो जीवाणु एवं कीटाणुओं के फैलने के लिए अनुकूल स्थितियां पैदा करती है। दीये में घी और सरसों या तिल का तेल प्रयुक्त करते हैं जिससे निकलने वाला धुआं इन जीवाणु एवं कीटाणुओं को नष्ट करता है। पांच अप्रैल को वामन द्वादशी भी है। इस दिन पृथ्वी पर सूर्य का अधिकतम प्रकाश मिलता है। जहां जितना अधिक प्रकाश होता है, वहां विषाणु या जीवाणुओं के पनपने की आशंका उतनी ही कम हो जाती है। कोरिया, आस्ट्रेलिया और जापान में कोरोना का कम प्रभाव इसका प्रमाण है। यहां अधिकतम समय सूर्य का प्रकाश मिलता है। चूंकि पांच अप्रैल को दिन में सर्वाधिक रोशनी सूर्य से पृथ्वी को मिलेगी और रात में नौ मिनट तक फोकस लाइट पर फोकस होगा। आदियोगी पुराण में इस तरह के विषाणुओं को खत्म करने के लिए प्रकाश के प्रयोग का वर्णन है। इसे ऐसे मानिए जैसे की हम सूर्य के प्रकाश को शीशे से कई गुना कर रहे हैं। रात में लाइट बंद करके दीपक, मोमबत्ती या टॉर्च से रोशनी एक शक्तिशाली बीम निर्मित करेगी जो कोरोना वायरस को ब्रेक करने में सहायक होगी। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में आठ मिनट 20 सेकेंड का वक्त लगता है। ऐसे में नौ मिनट सभी लाइट बंद करके केवल दीये और मोमबत्ती जलाने से निकली रोशनी को ब्रह्मांड में फैलाने का प्रयास है जो शक्तिशाली बीम की तरह काम करेगी।


आज का पंचांग 4 अप्रैल 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 04 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा शाम 05:09 तक तत्पश्चात मघा*
⛅ *योग - धृति दोपहर 10:21 तक तत्पश्चातम शूल*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:25 से सुबह 10:57 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:30*
⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - कामदा एकादशी*
 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कामदा एकादशी* 🌷
➡ *03 अप्रैल 2020 शुक्रवार रात्रि 12:49 से 04 अप्रैल शनिवार को रात्रि 10:30 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 04 अप्रैल शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
 *‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है ।*
              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*


🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷
➡ *4 अप्रैल कामदा एकादशी (व्रत से ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश)*
➡ *8 अप्रैल से 7 मई वैशाख मास व्रत (वैशाख मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, प्रात: पुण्यस्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय तथा १०० करोड़ गुना अधिक)*
➡ *
➡ *15 अप्रैल बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से शाम 04:52 तक)*
➡ *18 अप्रैल वरूथिनी एकादशी (सौभाग्य, भोग, मोक्ष प्रदायक व्रत; १०,००० वर्षो की तपस्या के समान फल | माहात्म्य पढने-सुनने से १००० गोदान का फल )*


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🙏🏻🌷☘🌼🌸🌹💐🌺🌻🙏🏻पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020



मेष - पॉजिटिव - आपको मानसिक शांति तो मिलेगी ही साथ ही घर के लोगों के बीच मेलजोल भी बढ़ेगा। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ फैमिली प्लानिंग की बात इस समय करते हैं तो आपको सकारात्मक जवाब मिल सकता है। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।


नेगेटिव - इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे।


लव - आप दोनों लंबी अवधि के लिए इन यादों को संजोएंगे। गर्भ धारण करने का यह सही समय नहीं है, और इसके बजाय, आपको एक साथ आनंद लेने पर ध्यान देना चाहिए।


व्यवसाय - विभिन्न क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्ति हो सकती है। खासकर उन लोगों को इस दौरान लाभ होगा जो कला के क्षेत्र से जुड़े हैं।


स्वास्थ्य - आप स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे, और आप अपने अपने सर्वश्रेष्ठ आकार में आने का भरपूर प्रयास करेंगे।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो
वृषभ - पॉजिटिव - यदि आपके पिता और आपके बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो इस समय वो दूर हो सकती है। आपके पिता एक दोस्त की तरह आपसे बात करेंगे जिसकी वजह से आप अपने दिमाग में चल रही उलझनों को उनके सामने रख देंगे।


नेगेटिव - आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ।


लव - प्रेम संबंधों के लिए यह समय शानदार रहेगा। आप अपने साथी के साथ गर्मजोशी और सौहार्द का आनंद लेंगे। आपके और आपके प्रियतम के बीच प्रेम की अनुकूलता ज़बरदस्त होगी।


व्यवसाय - यदि आप लेखक हैं तो आपकी लेखनी की खूब तारीफ इस दौरान हो सकती है। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा।


स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य स्तर पूरे दिन अच्छा रहेगा। आपको कोई भी बड़ी बीमारी नहीं होगी, और आपके बेहतरीन व्यायाम प्रणाली, पर्याप्त आराम और उचित पोषण के माध्यम से, आप बहुत अच्छे आकार में होंगे।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: आठ


मिथुन - पॉजिटिव - यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके संगी की माता की वजह से आपको धन लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक जीवन इस समय अच्छा रहेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को मील सकते हैं। मुलाकात करके आपको काफी खुशी प्राप्त होगी।


नेगेटिव - सोना भी खरीद सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है, जिससे आपके हालत खराब न हों उतना ही पैसा आपको खर्च करना चाहिए। घर की साजवट पर भी इस समय आपका धन खर्च हो सकता है।


लव - यदि आप अविवाहित हैं, तो इस समय आपके प्यार को पाने की संभावनाएं अधिक हैं क्योंकि आप संभावित साथियों के साथ मिल सकते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं या किसी रिश्ते में हैं, तो इस समय आपका ध्यान गर्भ-धारण करने में होगा।


व्यवसाय - आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिसके चलते आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। यदि विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं तो कुछ हद तक लाभ की स्थिति में रहेंगे।


स्वास्थ्य - यह सलाह दी जाती है कि आपको बाहर दावतों में खाने की आदत में कटौती करनी चाहिए क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: तीन


कर्क - पॉजिटिव - दान पुण्य के काम करने के लिये आप कदम बढ़ाएंगे। इसके साथ ही आध्यात्मिक पथ पर चलने वाले इस राशि के जातकों को भी इस दौरान अच्छे अनुभव होंगे।


नेगेटिव - आपके परिवार के लोग आपके व्यवहार में आए परिवर्तन की वजह से थोड़े परेशान हो सकते हैं। यदि आप कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको काफी सतर्क एवं समझदार रहना होगा तथा प्रतियोगिता का जमकर मुकाबला करना होगा। अगर आपने सतर्कता न बरती तो धन हानि हो सकती है।


लव - इस समय प्रेम सम्बन्ध सुस्त रहेंगे। आप दोनों को इस समय के अधिकांश समय रिश्तों में गर्माहट एवं उत्साह का एहसास होना कठिन होगा। हालाँकि, आप में से कोई एक आगामी महीने के अंत में अपने रिश्ते में जुनून को को वापस खोजने के लिए पहल करेगा।


व्यवसाय - आपको धन से जुड़ी ज्यादा समस्याएं नहीं आएंगी। हालांकि फिर भी आपको फालतू खर्चे करने से बचना चाहिये। यदि आपने अतीत में अपने भाई-बहनों की आर्थिक मदद की थी तो इस समय आपको उनसे पैसे वापस मिल सकते हैं।


स्वास्थ्य - नियमित रूप से व्यायाम करके अपने शरीर के वजन पर नियंत्रण रखें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: चार
सिंह - पॉजिटिव - पैसों से जुड़ी कोई अच्छी डील होने की भी संभावना है जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएँगे। अगर आपकी शादी नहीं हुई तो माता-पिता से अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बात करें वो आपको धन को संचित करने का कोई उचित उपाय अवश्य बताएंगे।


नेगेटिव - आपको पढ़ाई के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना होगा और अच्छे अंक हासिल करने के लिए अतिरिक्त घंटो पठन करना पड़ सकता हैं। आपको अपने अध्ययन के लक्ष्यों पर बेहद ध्यान केंद्रित करना होगा, और आप अपने अनुशासन की मदद से आप उन्हें हासिल कर सकते है।


लव - प्रेम जीवन के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनेंगी। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। हालाँकि प्रेम और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव के पल भी आएंगे।


व्यवसाय - आपको अपने साझेदार के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, यदि आप दोनों के बीच कोई मतभेद है तो उसे दूर करने का प्रयास करें।


स्वास्थ्य - आप इस समय किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित नहीं होंगे, लेकिन आपको आगामी पूरे महीने सावधान रहना चाहिए और अपने आहार का ध्यान रखना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: दो


कन्या - पॉजिटिव - आर्थिक जीवन इस समय सामान्य रहने की उम्मीद है। इस समय आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर भारी निवेश कर सकते हैं इसलिये आपको अपने कुछ ख़र्चों पर लगाम लगाने की भी जरुरत होगी।


नेगेटिव - आपके भाई आपको कुछ कहे जिसके कारण आप दुखी महसूस करेंगे लेकिन आपको यह समझना चाहिये कि यह उनके अच्छे भविष्य के लिये हैं। हालांकि इस दौरान आपको अपनी बातों को सही ठहराने से बचना चाहिए बल्कि सबकी बातों को सुनकर कोई ठोस निर्णय लेना चाहिये।


लव - यदि आप अविवाहित हैं, तो आपको उस साथी को खोजने में मुश्किल होगी जो आपके लिए उपयुक्त है, और इसलिए आपका विवाह होने में काफी समय लगेगा!


व्यवसाय - जो जातक कारोबार से जुड़े हैं उन्हें अपने किसी क़रीबी मित्र से कारोबार को आगे बढ़ाने की जरूरी सलाह मिल सकती है। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को थोड़ा संभलकर चलने की हिदायत दी जाती है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आपको संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: पांच


तुला - पॉजिटिव - आपके व्यवहार में सकारात्मकता देखी जाएगी जिसके कारण आप ऑफ़िस में अपने टीम के लोगों के साथ ज्यादा घुलमिल पाएंगे। अगर ऑफ़िस से जुड़े किसी काम को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर आप काट रहे थे तो इस समय उसका नतीजा आ सकता है और यह नतीजा आपके पक्ष में होगा।


नेगेटिव - परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी।


लव - यदि आप शादीशुदा हैं, तो आप गर्मजोशी बनाए रखने के लिए संघर्ष करेंगे। यदि आप परिवार का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, तो आप और आपके साथी को निर्णय लेने में अधिक समय लग सकता है।


व्यवसाय - अगर आप शांति से अपने कामों को अंजाम देंगे तो वह वक्त पर जरुर पूरे हो जाएंगे। आपके बॉस द्वारा आपके जरूरी कामों में आपकी मदद की जाएगी जिसके कारण आप अपने काम पर पूरी शिद्दत से मन लगा पाएंगे।


स्वास्थ्य - कमजोर प्रतिरक्षा के कारण, आप कुछ बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं, जो पर्याप्त सावधानी बरतने पर पुरानी हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: आठ
वृश्चिक - पॉजिटिव - गुणों के अनुसार फलों की प्राप्ति होगी। इस राशि के जो जातक कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण परेशान थे वो एक सही रणनीति बनाकर इन परेशानियों से बच सकते हैं और इसके चलते उन्हें सुकून भी मिलेगा।


नेगेटिव - धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें।


लव - जो लोग सिंगल हैं और किसी से प्रेम करते हैं तो अपनी भावनाओं को बताने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि सामने वाला आपके बारे में क्या सोचता है। उनकी भावनाओं के बारे में कल्पना न करें की वो आपके लिये वैसी ही होंगी जैसी आपकी हैं।


व्यवसाय - आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से खुश होंगे और उनकी तारीफ सुनकर आप भी काम के प्रति और मन लगाएंगे। वहीं जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब मिल सकती है।


स्वास्थ्य - अपने आराम करने के स्वरूप पर काम करें, अन्य-था आपके जीवन में तबाही हो सकती है और आपकी उत्पादकता उसी के कारण प्रभावित हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 4


धनु - पॉजिटिव - आपको नियमित गतिविधियों में व्यावसायिक सहयोगियों और भागीदारों से अच्छा समर्थन मिलेगा। आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं।


नेगेटिव - नौकरी पेशा लोगों का तबादला इस समय हो सकता है। इसके साथ ही यदि आपको कहीं इंटरव्यू देने जाना है तो आपको उसके लिये सही टाइम टेबल बनाने की भी इस समय जरुरत है। अगर आप बिना प्लानिंग के काम करेंगे तो आपको कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।


लव - आपकी प्रेम अनुकूलता अच्छी रहेगी। आप इस समय एक बच्चे को पैदा करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन उस से बचें, यह आपके परिवार के विस्तार का उचित समय नहीं है।


व्यवसाय - जो लंबे समय से जॉब की तलाश में थे उन्हें इस समय नौकरी मिल सकती है वहीं जॉब में चेंज करने की सोच रहे लोगों के लिये भी समय अच्छा है।


स्वास्थ्य - अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए नियमित अंतराल पर खूब सारा पानी पीएं तथा संतुलित भोजन करें।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 8


मकर - पॉजिटिव - गोचरीय स्थिति के कारण आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। यदि किसी से उधार लिया था तो इस दौरान वो आपसे उधार लिया धन वापस मांग सकता है। आपकी वाणी, धन और संचार क्षमता अच्छी रह सकती हैं।


नेगेटिव - अपनी यात्रा के माध्यम से, आप एक बुरा परिणाम का शिकार बन सकते है। अच्छा संपर्क क्षेत्र बनाने के लिए और गृह इस समय एक अनुकूल स्थिति में नही हैं और इसलिए, आप अपनी व्यावसायिक यात्रा से दूर रहीए, अच्छा लाभ कमाने के लिए तैयार न हो तो अच्छा है।


लव - इस समय आपकी प्राथमिकता प्यार नहीं होगी, और इसलिए प्रेम सम्बन्ध में आझ के दिन थोड़े सुस्त रहेंगे। कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में इस समय आपको मनचाहे फल मिलने की उम्मीद है, आपके काम से आपका बॉस इस माह खुश होगा। इस राशि के जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिये भी यह समय फायदेमंद रहेगा, आपका कोई क्लाइंट इस समय आपको कोई नया प्रोजेक्ट दे सकता है।


स्वास्थ्य - भविष्य में किसी भी बड़ी समस्या से बचने के लिए आपके स्वास्थ्य की जांच करने के लिए यह एक उपयुक्त समय है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 3
कुंभ - पॉजिटिव - ग्रहों के गोचर से आपके जीवन में कुछ परिवर्तन आएंगे। इस दौरान अपने ससुराल पक्ष से काफी फायदा मिलने के आसार हैं। काम करते समय थोड़ा आनंद और आराम का मिश्रण करना एक अच्छा विचार हो सकता है। इस राशि के कुछ जातक प्रॉपर्टी में भी इस दौरान निवेश कर सकते हैं और कुछ लोग नया वाहन खरीद सकते हैं।


नेगेटिव - आपका कोई करीबी दोस्त आपसे पैसे उधार मांग सकता है, उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता को अवश्य जान लें। अपनी समस्याओं के बारे में इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी या घर के किसी बुजुर्ग से बात करनी चाहिये। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है।


लव - यह एक औसत समय है, और यदि आप एकल हैं, तो आपको कार्यभार के कारण संभावित भागीदारों के साथ मिलने जुलने का अवसर नहीं मिल पाएगा।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में भी आपकी स्थिति इस समय पहले से बेहतर हो सकती है। आपको अपने सीनियर्स से वाहवाही मिलने की भी संभावना है।


स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य स्तर प्रभावशाली रहेगा।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2


मीन - पॉजिटिव - यह समय आपके अनुकूल रहेगा आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। जहां से आपने कभी सोचा भी नहीं होगा वहां से भी आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। बड़े भाई-बहन आपके सहयोग के लिये इस दौरान आगे आएंगे।


नेगेटिव - चंद्र का गोचर आपके लिये कुछ चुनौतियां खड़ी कर सकता है, धन की बचत करने के आप प्लान बनाते नजर आएंगे लेकिन कोशिशों के बाद भी धन की बचत नहीं होगी। आपको कागजी कामों को बहुत सतर्कता से करने की सलाह दी जाती है।


लव - अगर आप शादीशुदा हैं, तो आप कार्यभार संभालने में तल्लीन रहेंगे और इसलिए अपने जीवन साथी के साथ कुछ गुणवत्ता वाला समय नहीं बिता पाएंगे।


व्यवसाय - प्रॉजेक्ट की वजह से आपको अपनी टीम में कुछ नये सदस्यों को शामिल करना पड़ सकता है। वहीं साझेदारी में कारोबार करने वाले लोगों का साझेदार कुछ नये लोगों को कारोबार में पैसा लगाने के लिये आकर्षित कर सकता है। इसकी वजह से आपके काम को स्थिरता मिलेगी।


स्वास्थ्य - तनाव को दूर रखने के लिए और अपने शरीर को लचीला बनाने के लिए आपको ध्यान, प्राणायाम और योग व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 2



जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं



दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


  
शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060    
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

युवा पंजाबी समाज ने की मदद

मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी समाज ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों की मदद की मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ मिलकर शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर राशन के जरूरतमंद लोगों को राशन बाट कर लोगों की सहायता की।युवा पंजाबी संगठन के सदस्य विजय वर्मा, जुगल खत्री, अजय ग्रोवर, भारत धमीजा, नवनीत एवं प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से लगभग 70 से 80 परिवारों को राशन के पैकेट जिसमें दाल, चावल, आटा, एवं घी आदी सामान को वितरित किया।
आपको बताते चलें इससे पहले भी कई बार युवा पंजाबी संगठन ने राशन वितरण किया था


 विजय वर्मा एवं जुगल खत्री ने बताया कि युवा पंजाबी संगठन प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के समर्थन में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे एवं ऐसी दुख की घड़ी में हमारा संगठन तन -मन- धन से प्रधानमंत्री जी के साथ हैं और उनके निर्देशों का पालन करने को तत्पर है हमारा उद्देश्य केवल इतना है किस शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए यह राशन जरूरी नहीं की गरीबों को ही दिया जाए बल्कि ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जोकि अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं जिसकी वजह से उनके पास पैसों की तंगी है इसलिए वह लोग भी अपना राशन नहीं खरीद पा रहे हैं युवा पंजाबी संगठन आगे भी समय-समय पर अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सकेगा सभी जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरित करता रहेगा।
इस उपलक्ष में सभी सदस्यों ने माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रेमी छाबड़ा सभासद एवं पवन छाबड़ा जी का आभार प्रकट किया कि उन्होंने हम लोगों को लिस्ट दी कि किस-किस मोहल्लो में राशन की कमी है।


दो विदेशी और एक आसाम के जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

शामली। तब्लीगी हेड क्वार्टर निजामुद्दीन से पहुंचे दो विदेशी और एक आसाम के जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 7 लोगों को जिला प्रशासन ने जलालाबाद में रखा था।


डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि मेरठ लैब से जो तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, उसमें दो बांग्लादेश तथा एक आसाम का निवासी है। उन्होंने बताया कि यह तीनों जमाती 17 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से तब्लीग में शामली पहुंचे थे तथा थानाभवन क्षेत्र की एक मस्जिद से इनको जलालाबाद में क्वॉरंटाइन के लिए भेजते हुए जांच को सैंपल मेरठ भेजे गए थे। लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार इन तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 12 बंगलादेशी व तीन अन्य जमातियों को थानाभवन क्षेत्र के एक मस्जिद से पुलिस ने निकाला था तथा इनको जलालाबाद के एक मदरसे में क्वॉरंटाइन के लिए रखा हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव होने के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों को जलालाबाद से झिंझाना के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है यह अस्पताल कोविड 19 के लिए बनाया गया है, जिसमें 30 बेड की व्यवस्था है। शामली के तीन, सहारनपुर और बागपत में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह सभी जमाती है और इनमें दो बांग्लादेश और एक नेपाल का रहने वाला है। मेरठ में एक और युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले खुर्जा के क्राकरी कारोबारी की रिश्तेदार है। सहारनपुर में जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह आसाम का रहने वाला है और लॉकडाउन से पहले गांव दुमझेड़ा में आई 11 लोगों की जमात में शामिल था। शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिन तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो बांग्लादेशी और एक आसाम का रहने वाला है। वहीं बागपत में मिला कोरोना पॉजिटिव नेपाल का रहने वाला जमाती है। नए केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सहारनपुर में भी प्रशासन सतर्क हो गया है।


पुलिस ने दिया एक दिन का वेतन


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देशभर में किया लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागोंं के साथ साथ अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा भी केन्द्र व प्रदेश सरकार को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी कडी में आज मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विभागों के साथ-साथ अनेक संगठन भी कोरोना वायरस से लडऩे के लिये वित्तीय सहायता दे रहे है। इसी कडी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निेर्देेश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में जनपद मुजफ्फरनगर में समस्त पुलिसकर्मियों से स्वेच्छानुसार एक दिन के वेतन के समतुल्य नियमानुसार धनराशि की कटौती माह मार्च 2020 के वेतन से करने के आदेश पारित किये गये है, जिन पुलिसकर्मियों को स्वेच्छा से कटौती न किये जाने की असहमति हो वह अपना प्रार्थना पत्र आंकिक को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। पुलिस में एसएसपी से आरक्षी तक सभी का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है। 


कोरोना: शहर के 21 होटल प्रशासन के कब्जे में

मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को फैलने से रोकने के लिए चिन्हित व्यक्तियों को क्वारंटाइन किए जाने हेतु 21 होटल/भवनो को अधिग्रहित किया गया है।
पेसिव क्वारंटाइन
क्र0 सं0 संस्था/भवन का नाम पता थाना
1 शिव होटल जानसठ पुल के नीचे,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
2 महादेव होटल निकट रोडवेज बस स्टैण्ड,मुजफ्फरनगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
3 ओमेगा होलीडे होम्स प्रा0लि0 रेलवे रोड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
4 गुप्ता रिसोर्ट मेरठ रोड,मु0नगर कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
5 होटल मधुबन महावीर चैक सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
6 होटल वेलेंटाईन रेलवे रोड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
7 होटल गैलेक्सी टावर साउथ सिविल लाईन,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
8 होटल सोलिटेयर इन मेरठ रोड,मु0नगर कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
9 होटल ग्रीन एप्पल रूडकी रोड कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
10 होटल नटराज 275 सिविल लाईन सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
11 होटल सिद्वार्थ सरकुलर रोड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
12 होटल कृष्णा निकट रोडवेज बस स्टैण्ड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
13 होटल शेरेटाॅन जानसठ पुल के नीचे,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
14 होटल सेवन स्काई निकट महावीर चैक,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
15 होटल अनुपम निकट दुर्गा मन्दिर सदर बाजार सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
16 होटल गोल्डन-इन मेरठ रोड,मु0नगर कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
17 होटल इन्वीटेशन महावीर चैक,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
18 होटल किंग सिटी निकट नावल्टी चैक कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
19 होटल राॅयल इन,भोपा रोड,मु0नगर भोपा रोड,मु0नगर नई मण्डी,मुजफ्फरनगर
20 होटल रेडिएन्ट इन, भोपा रोड ग्राण्ड प्लाजा माॅल के सामने नई मण्डी,मुजफ्फरनगर
21 सिलवर स्पून, विश्वकर्मा चैक भोपा रोड,मु0नगर नई मण्डी,मुजफ्फरनगर


उन्होने बताया कि  उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना संख्या 548/पांच-5-2020 में उल्लिखित महामारी अधिनियम-1897 (अधिनियम संख्या 03 वर्ष 1867 की धारा-2 के अधीन नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव से बचाव एवं नियन्त्रण किये जाने के दृष्टिगत उक्त अधिनियम की धारा-12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चिन्हित व्यक्तियों को क्वारंटाइन (एक्टिव/पेसिव) किए जाने हेतु 21 संस्था/भवनोे को अधिग्रहित किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त स्थल/भवन का स्वामी अथवा वह व्यक्ति जिसके स्वामित्वाधिकार में यह भवन/स्थल है, वह उक्त भवन/संस्था को सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करा तथा स्थल/भवन में किसी प्रकार का सामान हो तो उसकों सुरक्षित रूप से अन्यत्र स्थान पर रखवा दें।
          


खालापार में आज हुआ ये

मुजफ्फरनगर । करोना के खिलाफ जंग में मुजफ्फरनगर शहर को सुरक्षित रखने के लिए खुद मोर्चे पर खड़ी पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जी ने गत दिनों की भांति आज ब्लीचिंग युक्त पावर स्प्रे पानी के टैंकर द्वारा आज खालापार के वार्ड संख्या 22 एवं 50 में सैनिटाइजर कराया वार्ड संख्या 22 के सभासद पति  नोश्शाद कुरेशी पालिका अध्यक्ष की मेहनत देख खुद को रोक ना पाए पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाए पालिका अध्यक्ष ने भी रास्ते में जितने भी घर और दुकानें पड़े सबको खुद अथवा कर्मचारी से बहुत ही बारीकी से सैनिटाइज कराया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा देश जिस संकट में खड़ा है उन सब से निकालने का सबसे आसान तरीका एक है कि हम सिर्फ और सिर्फ यह याद रखें कि हम सब एक है परमपिता परमात्मा हमारी मदद करेगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद पति नौशाद कुरेशी अब्दुल सत्तार मंसूरी पारुल गोयल दोनों वार्ड के सफाई नायक एसके बिट्टू स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग मौजूद रहे ।


आवारागर्दी करने वालों की अब खैर नही

मुजफ्फरनगर l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए नई व्यवस्था लागू की है। सड़कों पर बिना वजह टहलने वाले एवं क्रिकेट खेलने वाले लोगों की वीडियो बनाकर उनके खिलाफ संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराकर एफ आई आर की कॉपी उनके घर पर चस्पा की जाएगी। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने बताया कि एफ आई आर की होम डिलीवरी पुलिस करेगी। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कुछ लोग बिना वजह सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं, इसके लिए आम जनता को भी हिदायत दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति उनके पड़ोस में सड़क पर घूम रहा है तो वे उसकी वीडियो बनाएं और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग 9690 112 112 पर सेंड कर दे, व्हाट्सएप पर इसी डिटेल भी लिख दे । वीडियो के आधार पर ही पहचान कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी यदि दूसरी बार लॉक डॉउन तोड़ने जैसी कोई बात सामने आती है तो उसके विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, जिसमें आसानी से जमानत होना मुश्किल होगा।


घरों में ही पढी जुमे की नमाज

मुजफ्फरनगर। शहर में जुमे कि नमाज को घरों में पढ़वाने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव खालापार क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद कल एसएसपी ने दी थी कड़ी चेतावनी कि मस्जिदों में अगर नमाज पढ़ी गयी व लॉक डाउन का पालन नही किया तो उलंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही दोनो अधिकारियों ने राशन वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया। आज भी सुबह से पुलिस राशन की दुकानों पर तैनात रही। राशन लेने के लिए लाईन में लगे लोगों ने कुछ ही देर में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश को ताक पर रख दिया।तथा एक दूसरे को धक्कामुक्की शुरू कर दी। राशन पहले लेने के लिए लोगों में भारी आपाधापी मच गई तो पुलिस को मोर्चा संभालना पडा। डी एम सैल्वा कुमारी जै0 तथा एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा  जनपद में स्थित धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। लोगों को अपने घरों में रहने तथा घर से ही नमाज पढने की अपील की गयी। सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी यदि किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन किया जाता है तथा भीड इक्ट्ठी की जाती है तो तत्काल उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। 


जनपद में बांटे जा रहे राशन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस व वालंटियर द्वारा राशन लेने आये व्यक्तियों के खडे होने के लिए एक उचित दूरी पर चूने/पेन्ट से स्थान बनाए गये है। निरीक्षण के दौरान *सभी व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंस बना कर खडे होने की अपील की गयी साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा हाथों को साबुन/सेनिटाईजर से साफ करने के लिए प्रेरित किया गया।


देश में लागू लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा सभी से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। बिना आवश्यक कार्य के बाहर बैठे/घुमने वाले व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी जा रही है।



 


मटर, टमाटर और लौकी की बिक्री कम


मुजफ्फरनगर। मंडी परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच लोग फल, सब्जी और गल्ला मंडी मे खरीदारी करने में जुटे थे। गेट पर पुलिस लोगों को पूछताछ के बाद ही प्रवेश दे रही थी। सर्वाधिक खरीदारी आलू, टमाटर, लौकी, मटर आदि की अधिक थी। इनमें लोग आलू की खरीदारी तो खूब कर रहे थे, लेकिन मटर, टमाटर और लौकी की बिक्री कम हो रही है।


प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक सर्वाधिक भीड़ आलू मंडी एवम पान मंडी में अपना सामान खरीदने आती है चूँकि यहाँ किरयाना ,फल , सब्ज़ी, टॉफी बिस्कुटों से लेकर पान सुपारी तक थोक और फुटकर में सहजता से उपलब्ध है । साथ मे मुस्लिम बाहुल्य इलाका सटे होने के कारण और भी लोड बढ़ जाता है  अतः प्रशासन से अनुरोध है इन दोनों जगह सेनेटाइज़िंग की व्यवस्था कराए  और कोरोना जैसी  भीषण आपदा में नागरिको को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करे।


उज्ज्वला योजना के मुफ्त सिलेंडर के लिए चार अप्रैल को आएंगे पैसे 

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर हासिल करने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार तीन-चार अप्रैल में सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे जमा करा देगी, इसके बाद लाभार्थी अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं। दूसरा सिलेंडर 15 दिन बाद बुक होगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्ज्वला गैस लाभार्थियों को तीन माह तक मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया कराने के दिशानिर्देश तैयार कर लिए हैं। इन नियमों के तहत अगर उपभोक्ता को अप्रैल में गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे भेजे गए और उसने कोई सिलेंडर नहीं खरीदा, तो उसके बैंक खाते में दूसरे गैस सिलेंडर के लिए एडवांस नहीं भेजा जाएगा।
एक अधिकारी ने कहा कि बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां लाभार्थी को एसएमएस से जानकारी देंगी कि वह अब अपनी गैस बुक करा सकता है। दूसरे सिलेंडर के लिए दो मई को सिलेंडर की पूरी कीमत भेजी जाएगी। उज्ज्वला लाभार्थी 31 मार्च 2021 एडवांस का इस्तेमाल कर सकता है। मंत्रालय का कहना है कि अधिकतर उज्ज्वला लाभार्थियों के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।
ऐसे में उन्हें मोबाइल अपडेट कराने का मौका मिलेगा। लाभार्थी की पहचान कर मोबाइल अपडेड करने की जिम्मेदारी गैस एजेंसी की होगी। लाभार्थी के मोबाइल पर बैंक खाते में पैसे जमा होने का एसएमएस नहीं आता है, तो वह निजी तौर पर गैस एजेंसी जाकर ऑर्डर बुक करा सकता है।


आज का पंचाग 3 अप्रैल 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 03 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 12:48 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - पुष्प शाम 06:41 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
⛅ *योग - सुकर्मा दोपहर 01:11 तक तत्पश्चातम धृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:48 से दोपहर 12:30 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:31*
⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - धर्मराज दशमी*
 💥 *विशेष - 
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *03 अप्रैल 2020 शुक्रवार रात्रि 12:49 से 04 अप्रैल शनिवार को रात्रि 10:30 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 04 अप्रैल शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगड़े होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020



मेष - पॉजिटिव - घर में परिवारजनों के साथ हर्षोल्लास में समय बितेगा। संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे। आज दूसरों का भला करने की कोशिश करें। बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनके साथ बैठकर घर के प्रश्नों की चर्चा होगी। किसी छोटे धार्मिक स्थल पर जाने का सफल आयोजन होगा।
नेगेटिव - परिवार में झगड़े न हों इसका विशेष ध्यान रखें। परिवार के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें। धार्मिक, सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी तथा खर्च भी हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो सकती है। संभलकर अपनी बात अपने जीवनसाथी के सामने रखें।
लव - समय रहते आपको ज़रूरत होगी आप प्रेमीजन के बिच विवाद को सुलझाने की अन्यथा ये विवाद आपके रिश्ते को भी तोड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो उनके जीवन में भी ये समय अनुकूल फल लेकर आने वाला है।
व्यवसाय - आज आप निर्धारित कार्य कर सकेंगे। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरी तथा व्यापार में लाभ होने की संभावना है। स्त्री मित्रों से कार्य मिल सकता है। लक्ष्मी देवी की कृपादृष्टि आज आप पर है।
स्वास्थ्य - विपरीत परिस्थितियों को बुद्धिमता से झेलने का विश्वास अपने अन्दर पैदा करेंगे तो आप स्वस्थ बने रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: छ


वृषभ - पॉजिटिव - आप विपरीत परिस्थितियों से उबर के पारिवारिक सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगें। आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। घर में शांति तथा आनंद का वातावरण रहेगा एवं सुखमय प्रसंग बनेंगे। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें यश प्राप्त होगा। आरोग्य अच्छा रहेगा।
नेगेटिव - आप कम मेहनत के ही अच्छी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन आपको इस सप्ताह किसी को न तो कोई उधार देना है और न ही किसी से उधार लेना है, अन्यथा आपका पैसा फँस सकता है, जो आपके लिए आगे चलकर हानिकारक सिद्ध होगा।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय कई प्रकार से अच्छा रहेगा। इस समय आप अपने प्रियतम के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ खुलकर बाते करते दिखाई देंगे।
व्यवसाय - आज के दिन आपको सावधानीपूर्वक रहने की जरूरत है। आज व्यावसायिक कार्यों में सहकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा। खर्च सामान्य से अधिक रहेगा।
स्वास्थ्य - आपको अपनी दिनचर्या में संयम बरतने की सलाह मैं आपको देना चाहूंगा। किसी छोटी परेसानी को लेकर बड़ी चिंता करने से भी आपको बचना होगा अन्यथा यह चिंता आपको थका सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: एक
मिथुन - पॉजिटिव - आपको परिवार का सुख मिलेगा और इस दौरान आप अपने परिजनों संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने का विचार भी करेंगे। इस यात्रा पर यूँ तो आपका धन खर्च होगा लेकिन आमदनी सही होने से आपको ये खर्च ज्यादा नहीं खलेगा। लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
नेगेटिव - स्थितियों में उठा-पटक महसूस हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव के साथ-साथ धन हानि के भी योग बनेंगे। पैसों से जुड़ी कुछ परेशानी होगी लेकिन बाद में धीरे-धीरे आप उसे अपनी काबिलियत से काफी हद तक कम कर ही देंगे। व्यर्थ के खर्च पर रोक लगानी होगी।
लव - यदि आप अपने प्रेमीजन के साथ मिलकर किसी कार्य को करने का प्रयास करते हैं तो वह भी सफल होने की संभावना पाई जाती है। यदि आप अपने प्रेमीजन को बहुत प्यार करते हैं और वह भी आपसे प्यार करते हैं। आपको समय के अनुसार प्रपोज करना चाहिए।
व्यवसाय - आज कार्य सफलता और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण आपके लिए दिन प्रसन्नता भरा रहेगा। व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य - लगभग पूरा दिन आपके लिए शुभ रहेगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: आठ


कर्क - पॉजिटिव - इस दौरान आपके सामने आने वाली हर चुनौती आपको छोटी नज़र आएगी और आपके इसी रवैये को देखकर आपके अधिकार आपसे खुश भी रहेंगे। धन लाभ के योग हैं। विदेश से अच्छे समाचार आएंगे। जरूरतमंद को खाना खिलायें, रिश्तों में मिठास आयेगी।
नेगेटिव - आपका शत्रु पक्ष भी आपसे ईर्ष्या का भाव महसूस करेगा और इस कारण आपको नीचे दिखने के लिए हर संभव प्रयास भी करता नज़र आएगा। इसलिए आपको अपने शत्रुओं की किसी भी चाल को नज़रअंदाज़ न करने की सलाह दी जाती है।
लव - आपको प्रेमी को समझने का भरपूर मौका मिलेगा जिसका लाभ उठाना आपके लिए ज़रूरी होगा। वहीं अगर शादीशुदा जातकों की बात करें तो आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानी आएगी क्योंकि जीवनसाथी का स्वास्थ्य इस समय खराब हो सकता है।
व्यवसाय - छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ हो सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते है, उन्हें किसी जमीन से फायदा हो सकता है। आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।
स्वास्थ्य - कुछ मौसम जनित बीमारियों अथवा छोटी बीमारि हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: तीन


सिंह - पॉजिटिव - आपको काफी हद तक हर प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान सकारात्मक बदलावों के चलते आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप इसके चलते पहले से अधिक अपना मन कार्य में बेहतर प्रदर्शन की ओर लगा पाएंगे। आज आप अपने सोचे हुये कामों को जल्दी पूरा कर लेंगे।
नेगेटिव - आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। किसी बिगड़े हुए काम में बड़ों की सलाह लेना उचित रहेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। क्रोध पर काबू रखें।
लव - प्रेम में पड़े जातकों को इस समय कार्य से जुड़ी किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा, जिसके चलते आप अपने प्रेमी को ज़रूरी समय दे पाने में पूरी तरह असमर्थ होंगे। हालांकि आपका प्रेमी इस बात को समझेगा भी और आपको पूरी तरह सहयोग भी देंगे।
व्यवसाय - जो लोग बिजनेसमैन हैं, आज उन्हें आर्थिक उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकता है| जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है |
स्वास्थ्य - खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
कन्या - पॉजिटिव - पिता से आपके संबंधों में मधुरता आएगी और आप इस दौरान ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सहयोग भी करते दिखाई देंगे, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखी जाएगी। युवाओं के लिए सफलता के नए दरवाजे खुल सकते हैं। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है।
नेगेटिव - आज पैसों से जुड़े लेन-देन करने से आपको बचना होगा। किसी को बिना सोचे-समझे पैसा उधार देने से बचें। अनाथालय में बच्चों को कुछ भेंट करें, सारे काम अच्छे से होंगे। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं।
लव - प्रेम में पड़े जातकों को इस समय अच्छे फल मिलेंगे। आप अपने प्रियतम को अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं। इस दौरान संभावना है कि प्रेमी को आपकी पसंद-नापसंद जानने का मौका मिलेगा। आप उन्हें कोई उपहार भी देंगे जिसे पाकर उन्हें आप पर और अधिक प्यार आएगा।
व्यवसाय - जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहयोगियों की पूरी मदद मिलेगी। अगर आप किसी जमीन का सौदा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कोई अच्छा ग्राहक मिल सकता है।
स्वास्थ्य - किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर या किसी विरोधी के कारण दिमागी तनाव भी रह सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य का कमजोर होना स्वाभाविक है, अत: पूर्व से इस बात को जानकर अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए कार्य-व्यवहार करें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ


तुला - पॉजिटिव - आपको कई क्षेत्रों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी सुदूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इस यात्रा से आपको अच्छा लाभ भी होगा। परन्तु आपको ध्यान रखना होगा कि यात्रा पर निकलने से पहले सारे कागज़ात सही से रख लें अन्यथा आपका समय बर्बाद हो सकता है।
नेगेटिव - परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। क्रोध की अधिकता से परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। आफिस के कामों में कीई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य से काम करने की आवश्यकता है।
लव - आपका अपने प्रेमीजन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। जिसके परिणामस्वरूप आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा और इससे आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी दूसरे के काम से भी फायदा हो सकता है। बिजनेस में कुछ करीबी लोग घर पर आयोजन में शामिल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य - कोई बड़ी चिंता मन में न पालेम अन्यथा स्वयं को थका हारा अनुभव करने लगेंगे। स्वस्थ्य चिंतन से स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच


वृश्चिक - पॉजिटिव - जो लोग अभी तक बेरोज़गारी थे उन्हें शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।आप खुद को अपने लक्ष्य से जुड़ा हुआ पाएंगे। इस दौरान आपका मन कार्य स्थल पर अधिक लगेगा जिससे आप अपना 100 प्रतिशत योगदान कार्य में दे पाएंगे। शुक्र देव आपके निजी जीवन में भी खुशहाली लेकर आने वाले हैं।
नेगेटिव - कारोबार अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यभार की अधिकता रहने से मन अशांत हो सकता है। व्यापार-धंधे में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी, जिससे तनाव बढ़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखकर बेवजह के विवादों को टाल सकेंगे।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय तनाव पूर्ण रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही तना-तनी आपके प्रेम जीवन में बाधा डालने का काम करेगी। इस दौरान प्रियतम बात-बात पर आपसे नाराज़ होता रहेगा, जिसकी वजह कभी आप होंगे तो कभी आपका स्वभाव।
व्यवसाय - आपको जीवन में नया मुकाम प्राप्त होगा | इस राशि के जो लोग फैशन डिजाइनर हैं, आज उन्हें किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है। आपको अपने किसी काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है|
स्वास्थ्य - खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो
धनु - पॉजिटिव - सहकर्मी आपके काम की जमकर तारीफ़ करेंगे जिससे आपको अपने मनोबल में वृद्धि महसूस होगी। इस समय आपके शत्रु सक्रिय होने का प्रयास करेंगे लेकिन आप उनपर भी अपना दबदबा स्थापित कर पाने में सफल रहेंगे। आपको किसी भी प्रकार के निवेश से फायदा मिलेगा।
नेगेटिव - छात्रों को अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि इस समय उन्हें मिले-जुले परिणाम हासिल हो सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यता बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
लव - प्रेम में पड़े जातक इस समय प्रेम का आनंद लेते दिखाई देंगे। यदि आप प्रियतम के साथ विवाह करना चाह रहे थे तो इस समय आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। सिंगल जातकों को अपने जीवनसाथी से मिलने का मौका मिलेगा या कोई खुद आपको विवाह का प्रस्ताव दे सकता है।
व्यवसाय - जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। आप किसी बड़ी कम्पनी से करार कर सकते हैं। आपको सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य - आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं, लेकिन मौसम जनित बीमारियों से कभी कभार स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक


मकर - पॉजिटिव - आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विचार कर सकते हैं। धर्म की ओर भी आपका रुझान देखते ही बनेगा जिसके चलते आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का भी प्लान बना सकते हैं। आपके अधिकारी आपकी ओर आकर्षित होंगे जिसका लाभ भविष्य में आपको मिल सकता है।
नेगेटिव - संतान पक्ष अपनी किसी ज़िद के चलते आपको तकलीफ़ दे सकती है। इस समय आपकी वाणी में कड़वाहट आएगी और अहंकार में वृद्धि होगी जिसके चलते आप अपने किसी ख़ास को आहत कर सकते हैं। इसलिए जितना मुमकिन हो बोलने से पहले सही से सोच-विचार कर लें।
लव - इस समय आपको अपने प्रेमी की हर बात अच्छी लगेगी और आप उन्हें इम्प्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश भी करते रहेंगे। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो आपके शादीशुदा जीवन में इस समय धन के अभाव के कारण कुछ परेशानियाँ आ सकती है।
व्यवसाय - आज आपके कुछ जरूरी काम पूरे हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग थियेटर से जुड़े हैं, उन्हें किसी प्ले में अच्छा रोल करने को मिल सकता है। आपको नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं |
स्वास्थ्य - बाधा, रूकावट, शारीरिक कमजोरी, स्वास्थ्य कारण तथा विरोधियों पर नियंत्रण या राहत मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: नौ


कुंभ - पॉजिटिव -आपको अपनी बहन से काम में सहयोग मिलेगा | इस राशि के जो छात्र पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, उनको आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
नेगेटिव - आपको थोड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। ये समय आपके लिए प्रतिकूल फल लेकर आएगा इसलिए आपको सचेत रहने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको किसी भी तरह के लेन-देन को करने से बचना होगा अन्यथा धन से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।
लव - प्रेमीजन के साथ मधुर संबंध होने की संभावना पाई जाती है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो इस समय आपको उनसे मिलने का या घुमने फिरने का मौका मिल सकता है। आप उन्हें खुश रखने के लिए कोई अच्छा उपहार दे सकते हैं।
व्यवसाय - लोहे आदि का बिज़नेस करते हैं, उनके काम का विस्तार हो सकता है | इस राशि के जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, उनको बॉस से तारीफ मिल सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के भी चांस हैं।
स्वास्थ्य - किसी न किसी कारण मानसिक तनाव हो सकता है, महत्वपूर्ण कार्यों को टालने का प्रयास करें।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: तीन
मीन - पॉजिटिव - आप मित्रों के साथ कही घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस दौरान आप उनपर दिल खोलकर खर्च भी करेंगे। पारिवारिक जीवन सही रहेगा लेकिन आपको समझने की ज़रूरत होगी कि परिवार को समय देना भी कई मायनों में बेहद ज़रूरी होता है।
नेगेटिव - अपने नज़रिए को दूसरों पर न थोपें- विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातें भी ग़ौर से सुनें। काम की अधिकता से थकान महसूस करेंगे। आफिस के कार्यों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च अधिकारियों से बात करते समय संयम में रहें।
लव - प्रेमीजन के साथ अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं। पहले से बनाई हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के साथ-साथ उनके साथ प्रेम व्यवहार भी अच्छा रखने का प्रयास करें।
व्यवसाय - आज के दिन बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। बैंक बैलेंस बढ़ेगा, लेकिन सामाजिक कार्यक्रम महंगा हो सकता है। उचित वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में कमी तथा विरोधियों के कारण परेशान करने के प्रयास हो सकते हैं। मौसम का भी स्वास्थ्य पर असर मिलेगा।
भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: छ


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

लॉक ड़ाऊन का उल्लंघन कर बेच रहे थे मांस

मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल व पुरकाजी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा अवैध तरीके से मांस बेच रहे 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* आसिफ पुत्र तौफीक निवासी मौहल्ला काजियान थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर।
*2.* अनीस कुरैशी पुत्र रफीक निवासी कस्सावान थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर।
*3.* साजिद पुत्र तौफीक निवासी उपरोक्त।
*4.* यासीन उर्फ लम्बू पुत्र मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
*5.* दानिश पुत्र अनीस निवासी उपरोक्त।
*6.* जावेद पुत्र नूर अहमद निवासी कानूनगोयान थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर।
*7.* सरताज पुत्र हकीमू निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मु0नगर।
*8.* जुबैर पुत्र अब्दुल कलाम निवासी उपरोक्त।


*बरामदगी-*
*1.* 50 किलोग्राम मांस(मुर्गे का)
*2.* 03 किलोग्राम मांस(भैंस का)
*3.* उपकरण( तराजू,बाट, छुरे, पिन्नी आदि)


सीबीएसई 8वी तक के सभी बच्चे पास

मुजफ्फरनगर । सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को इंटरनल और प्रॉजेक्ट्स मार्क्स पर प्रोमोट करने का फैसला लिया।। देशभर के सीबीएसई स्कूलों में आठवीं तक सभी बच्चे पास। सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला, 8वीं तक के छात्र होंगे प्रमोट, 9वीं,11वीं की कुछ जगह हुई है परीक्षा,8वीं तक के छात्र अगली क्लास में जाएंगे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...