शामली। तब्लीगी हेड क्वार्टर निजामुद्दीन से पहुंचे दो विदेशी और एक आसाम के जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 7 लोगों को जिला प्रशासन ने जलालाबाद में रखा था।
डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि मेरठ लैब से जो तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, उसमें दो बांग्लादेश तथा एक आसाम का निवासी है। उन्होंने बताया कि यह तीनों जमाती 17 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से तब्लीग में शामली पहुंचे थे तथा थानाभवन क्षेत्र की एक मस्जिद से इनको जलालाबाद में क्वॉरंटाइन के लिए भेजते हुए जांच को सैंपल मेरठ भेजे गए थे। लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार इन तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 12 बंगलादेशी व तीन अन्य जमातियों को थानाभवन क्षेत्र के एक मस्जिद से पुलिस ने निकाला था तथा इनको जलालाबाद के एक मदरसे में क्वॉरंटाइन के लिए रखा हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव होने के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों को जलालाबाद से झिंझाना के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है यह अस्पताल कोविड 19 के लिए बनाया गया है, जिसमें 30 बेड की व्यवस्था है। शामली के तीन, सहारनपुर और बागपत में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह सभी जमाती है और इनमें दो बांग्लादेश और एक नेपाल का रहने वाला है। मेरठ में एक और युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले खुर्जा के क्राकरी कारोबारी की रिश्तेदार है। सहारनपुर में जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह आसाम का रहने वाला है और लॉकडाउन से पहले गांव दुमझेड़ा में आई 11 लोगों की जमात में शामिल था। शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिन तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो बांग्लादेशी और एक आसाम का रहने वाला है। वहीं बागपत में मिला कोरोना पॉजिटिव नेपाल का रहने वाला जमाती है। नए केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सहारनपुर में भी प्रशासन सतर्क हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें