मंगलवार, 18 जुलाई 2023
अर्जुन अग्रवाल ने परिवार सहित गणपति खाटू श्याम मंदिर में की आरती
मुजफ्फरनगर । मनुस्वीट्स के अर्जुन अग्रवाल ने परिवार सहित गणपति खाटू श्याम मंदिर में भव्य विशेष आरती की। उनकी धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल पुत्र अभिनव अग्रवाल व अशोक गर्ग, चचा जेपी गोयल अंकित अजय गर्ग आदि मौजूद थे।
सोमवार, 17 जुलाई 2023
मंत्री एके शर्मा से मिले हाजी अकरम कुरैशी
मुजफ्फरनगर । शाहपुर चेयरमैन हाजी अकरम कुरैशी लखनऊ में कई भाजपा नेताओं से मिले हैं।
भाजपा नेताओं के साथ नजदीकी पर आम आदमी पार्टी और जमीयत से निकाले जाने के बाद खामोश हाजी अकरम कुरैशी ने लखनऊ में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व अन्य नेताओं से मुलाकात की।
देवबंद में एटीएस की कार्यवाही ,स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक , संदिग्ध युवक हिरासत में
देवबंद| देवबंद में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) द्वारा नगर में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी है। वहीं, स्थानीय पुलिस को एटीएस की कार्रवाई की जानकारी नहीं है।सोमवार को एटीएस की कार्रवाई से देवबंद फिर सुर्खियों में आ गया है। सूत्र बताते हैं कि एटीएस की सहारनपुर यूनिट की टीम दोपहर में इनोवा कार में सवार होकर आई।टीम ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 स्थित एक दीनी इदारे के समीप से साइकिल पर जा रहे संदिग्ध युवक को रोका और पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ ले गई। नगर में चर्चा है कि एटीएस जिस संदिग्ध को अपने साथ ले गई वह बांग्लादेशी नागरिक है। इसी शक में उसे उठाया गया है।एटीएस की कार्रवाई की पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि उन्हें एटीएस की कार्रवाई जानकारी नहीं है। इस संबंध में एटीएस के अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।
पहले भी एटीएस देवबंद में कई बार कार्रवाई कर संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है। कुछ मामलों में संदिग्धों के आतंकी संगठनों से संबंध होने की बातें भी सामने आ चुकी है।
वहीं, जिले भर में एटीएस कई बार कार्रवाई कर संदिग्धों को पकड़ चुकी है। कुछ आरोपियों के अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से कनेक्शन भी मिले हैं।
इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जिले में संदिग्धों को संरक्षण मिलता है। एटीएस की कार्रवाई में बार-बार खुलासे हुए हैं, लेकिन कौन लोग इनको संरक्षण देेते हैं, उनकी गर्दन तक एटीएस और पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाते हैं। इसी वजह से संदिग्ध यहां रहकर देश विरोधी गतिविधियों में आसानी से लिप्त रहते हैं।
संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने किया चेयर पर्सन का आभार
मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर की एक बैठक नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर हुई जिस का संचालन सरदार बलविंदर सिंह ने किया व संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा चेयर पर्सन द्वारा नगर पालिका के दुकानदारों की समस्याओं का समाधान करके बहुत ही अच्छा कार्य किया है जो कई सालों से अटका हुआ था जिनकी फाईल साइन की गई और उन्होंने कहा जिन लोगों ने दुकानदारों को भ्रमित करके पैसे लिए थे वह पैसे भी वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जी ने वापस करवा दिया उनका भी हृदय से धन्यवाद इसके पश्चात संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा की मुजफ्फरनगर चेयर पर्सन एक व्यापारी परिवार से ही आते हैं और वह हमारे बीच से ही एक है वह व्यापारियों और दुकानदारों की समस्याओं से भली प्रकार अवगत उन्होंने जो भी 16 दुकानदारों की फाइलों पर जो साइन किया है और उनकी परेशानी दूर की है उसके लिए व्यापार संघ उनको बहुत-बहुत बधाई देता है और हमें आगे भी उम्मीद है कि एसडी कॉलेज मार्केट के व्यापारियो की समस्या व परेशानियों को भी दूर करेंगे यह हमें उम्मीद है
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि राकेश त्यागी ने कहा द्वारा नगर पालिका दुकानदारों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान शुरू किए जाने उपरांत चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई,
तहसील मार्केट अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कहा पालिका दुकानदारों की समस्या समाधान हेतु सत्रह माह जो संघर्ष निरंतर किया गया नवनियुक्त चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा चेयरमैन नियुक्त होते ही उन समस्याओं का समाधान करना शुरू किया गया है जिसमें नगर पालिका दुकानदारों की सोलह फाइल पर उनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए चेयरमैन साहिबा का हम आभार प्रकट करते हैं की नगरपालिका दुकानदारों को भ्रमित कर जिनके द्वारा पैसे इक्कठा किए गए थे उन सभी के पैसे उनके द्वारा वापस कराए गए यह उनकी निष्पक्ष कार्यप्रणाली एवं कार्य करने की पारदर्शिता को दर्शाता है,
तरुण मित्तल ने कहा कि हम नगरपालिका के समस्त दुकानदारों को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि सभी दुकानदारों की समस्याओं का निष्पक्ष निष्कर्ष निकलेगा
इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल संजय मिश्रा राकेश त्यागी सरदार सतपाल सिंह मान सुनील ग्रोवर शलभ गुप्ता जनार्दन विश्वकर्मा सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, तरुण मित्तल, हरिओम शर्मा प्रवीण त्यागी रवि शर्मा रोहित शर्मा रमन शर्मा सुखवीर सिंह सुरेंद्र मित्तल सचिन शर्मा विक्की चावला मो नदीम मो सलीम जयेंद्र प्रकाश,राजेंद्र अरोरा द्वारा भी सर्वप्रथम प्राथमिकता पर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु उनका आभार प्रकट किया गया
मुज़फ्फरनगर में तस्मिया टेंनरी के खिलाफ हिंदू संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
मुज़फ्फरनगर । हिंदू संघर्ष समिति जिसके संयोजक नरेंद्र पवार हैं के संज्ञान में आया है की मुज़फ्फरनगर में स्थित ग्राम मूसा शेरनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक नई पशु कटान फैक्ट्री लगने जा रही है जिसके सन्दर्भ में दिनांक 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त फैक्ट्री के सम्बन्ध में अपनी आप्पति दर्ज़ कराने हेतु 16 अगस्त तक तिथि निर्धारित की हुई है ! इस सन्दर्भ में हिन्दू संघर्ष समिति से सम्बद्ध विभिन्न हिन्दू संगठनों, सामजिक संगठनों तथा विभिन्न कॉलोनियों की एसोसिएशन ने अपना विरोध प्रकट किया है ! कुछ संगठनों ने विरोध स्वरुप लिखित रूप में अपने अपने पत्र हमको भेजे है जिसकी कॉपी इस ज्ञापन के साथ हम संलग्न कर रहे है !
इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपको अवगत कराना चाहते है कि इस फैक्ट्री के आस पास के क्षेत्र में शहरी नगर पालिका के अंतर्गत बहुत बड़ी आवासीय कॉलोनियाँ स्थित हो चुकी है जैसे गोकुल सिटी , द्वारिका सिटी , ओम पैराडाइस, सुरेंद्र नगर, महालक्मी एन्क्लेव, गीता कॉलोनी, गुलशन विहार कॉलोनी, ड्रीम सिटी, विष्णु विहार, वृन्दावन सिटी इत्यादि. ! साथ ही विभिन्न ग्राम जैसे शेरनगर, धन्धेड़ा, बिलासपुर, सिखरेड़ा निराना, भिक्की, सहावली आदि गांव भी इस फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्रो में स्थित है ! इस प्रकार इन कॉलोनियों तथा गाँवों में लाखो की संख्या में परिवार निवास करते है ! इस फैक्ट्री के द्वारा नियमित रूप से वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण तथा लैंड प्रदुषण होने से इन क्षेत्रो में रहने वाले लोगो का जीना मुश्किल हो जाएगा !
इसके अतरिक्त इस फैक्ट्री के 5 किलोमीटर के दायरे में बहुत से हॉस्पिटल स्थित है जैसे SKB आरोग्यम हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल , पारस हॉस्पिटल आदि इसी प्रकार विभिन्न विधालय जैसे जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल, दी एस.डी पब्लिक स्कूल आदि बड़े स्कूल भी इसकी परिधि में स्थापित है ! इस फैक्ट्री के बनने से इन विधालयो तथा हॉस्पिटलों में भी स्थित बहुत बुरी हो जाएगी !
इन सबके अतिरिक्त इस फैक्ट्री से मात्र १ किलोमीटर से २ किलोमीटर के दायरे में हिन्दू धार्मिक स्थल मंदिर भी स्थित है जिसके कारन हिन्दुओ की धार्मिक आस्था पर बहुत असर पडेगा ! जिसको किसी भी स्थिति में हिन्दू समाज द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ! इस फैक्ट्री के बनने से निकले वाली वायु की प्रदुषण से आसपास का सारा वातावरण दूषित हो जाएगा तथा आस पास की जमीन भी पूरी तरीके से खराब हो जाएगी साथ ही इन क्षेत्र का पेय जल पूरी तरह से खराब हो जाएगा तथा नागरिको को विभिन्न बीमारियों कैंसर, चार्म रोग इत्यादि हो सकते है !
अतः आपसे अनुरोध है कि इस फैक्ट्री के निर्माण के सम्बन्ध में किसी भी परिस्थिति में अनुमति न दी जाय ! आपका हार्दिक आभार होगा !
आज हिंदू संघर्ष समिति के साथ समिति से जुड़े हुए संगठन जैसे कि हिंदू जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल शिवसेना क्रांति सेना अखिल भारत हिंदू महासभा समन्वय स्तंभ विश्व हिंदू महासंघ भ्रष्टाचार निवारक समिति एकल अभियान लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति नई मंडी व्यापार संघ नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल शहीद भगत सिंह एकता मंच ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल संयुक्त मानवाधिकार संरक्षण समिति विश्वकर्मा एकता समिति तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच राष्ट्रीय गौ रक्षक वाहिनी राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज आदि संगठन साथ रहे l
किसान राजधानी में भाकियू की मासिक पंचायत,यह हुआ फैसला
सिसौली । भाकियू मुख्यालय सिसौली स्थित किसान भवन पर आज भाकियू की मासिक पंचायत में क्षेत्रवासियो व भाकियू के पदाधिकारीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उपस्थित किसानों से कहा कि सभी किसानों को एकजुट होकर आंदालनों से जुड़ना होगा ,अन्यथा सभी किसानो को अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा ।
पंचायत में उपस्थित अधिकतर किसान नेताओ ने भाकियू के सभी कार्यकर्ताओं से आपस के मतभेद भुलाकर यूनियन को एकजुट होने की अपील की।भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमने किसानों की समस्याओं पर चिंतन किया है। चौधरी नरेश टिकैत में किसानों से अपील कि अब अंतिम घड़ी है अगर अब भी किसान नही जागा तो किसान का सर्वनाश होने से कोई नही रोक सकता । चौधरी नरेश टिकैत ने बाढ़ में हुए नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की ।उन्होंने सरकार से बाढ़ में हुए जानमाल के नुकसान पर भी ध्यान देने के लिए कहा ।
पंचायत की अध्यक्षता मदन सिंह यादव मेरठ संचालन ओमपाल सिंह मलिक ने की।
पंचायत में गौरव टिकैत, किसान चिंतक कमल मित्तल,अनुराग चौधरी जिला अध्यक्ष मेरठ,सरदार अजीत सिंह,चौधरी चौधरी श्याम सिंह थाम्बा बहावड़ी,चौधरी महिपाल सिंह था म्बा लिसाढ़,बिजेन्द्र सिंह धनखड़ खाप निनाना,कैप्टन विनोद कुमार धांगड़ खाप खेड़ा हटाना,अभिजीत चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
खतौली पारस जैन का शिकंजा हुआ और मजबूत ,जाति प्रमाण पत्र की अपील को कमिश्नर ने की खारिज
Featured Post
तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...