सोमवार, 17 जुलाई 2023

मुज़फ्फरनगर में तस्मिया टेंनरी के खिलाफ हिंदू संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन


मुज़फ्फरनगर । हिंदू संघर्ष समिति जिसके संयोजक नरेंद्र पवार हैं के संज्ञान में आया है की मुज़फ्फरनगर में स्थित ग्राम मूसा शेरनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक नई पशु कटान फैक्ट्री लगने जा रही है जिसके सन्दर्भ में दिनांक 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त फैक्ट्री के सम्बन्ध में अपनी आप्पति दर्ज़ कराने हेतु 16 अगस्त तक तिथि निर्धारित की हुई है ! इस सन्दर्भ में हिन्दू संघर्ष समिति से सम्बद्ध विभिन्न हिन्दू संगठनों, सामजिक संगठनों तथा विभिन्न कॉलोनियों की एसोसिएशन ने अपना विरोध प्रकट किया है ! कुछ संगठनों ने विरोध स्वरुप लिखित रूप में अपने अपने पत्र हमको भेजे है जिसकी कॉपी इस ज्ञापन के साथ हम संलग्न कर रहे है ! 


इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपको अवगत कराना चाहते है कि इस फैक्ट्री के आस पास के क्षेत्र में शहरी नगर पालिका के अंतर्गत बहुत बड़ी आवासीय कॉलोनियाँ स्थित हो चुकी है जैसे गोकुल सिटी , द्वारिका सिटी , ओम पैराडाइस, सुरेंद्र नगर, महालक्मी एन्क्लेव, गीता कॉलोनी, गुलशन विहार कॉलोनी, ड्रीम सिटी, विष्णु विहार, वृन्दावन सिटी इत्यादि. ! साथ ही विभिन्न ग्राम जैसे शेरनगर, धन्धेड़ा, बिलासपुर, सिखरेड़ा निराना, भिक्की, सहावली आदि गांव भी इस फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्रो में स्थित है ! इस प्रकार इन कॉलोनियों तथा गाँवों में लाखो की संख्या में परिवार निवास करते है ! इस फैक्ट्री के द्वारा नियमित रूप से वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण तथा लैंड प्रदुषण होने से इन क्षेत्रो में रहने वाले लोगो का जीना मुश्किल हो जाएगा !


इसके अतरिक्त इस फैक्ट्री के 5 किलोमीटर के दायरे में बहुत से हॉस्पिटल स्थित है जैसे SKB आरोग्यम हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल , पारस हॉस्पिटल आदि इसी प्रकार विभिन्न विधालय जैसे जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल, दी एस.डी पब्लिक स्कूल आदि बड़े स्कूल भी इसकी परिधि में स्थापित है ! इस फैक्ट्री के बनने से इन विधालयो तथा हॉस्पिटलों में भी स्थित बहुत बुरी हो जाएगी !


इन सबके अतिरिक्त इस फैक्ट्री से मात्र १ किलोमीटर से २ किलोमीटर के दायरे में हिन्दू धार्मिक स्थल मंदिर भी स्थित है जिसके कारन हिन्दुओ की धार्मिक आस्था पर बहुत असर पडेगा ! जिसको किसी भी स्थिति में हिन्दू समाज द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ! इस फैक्ट्री के बनने से निकले वाली वायु की प्रदुषण से आसपास का सारा वातावरण दूषित हो जाएगा तथा आस पास की जमीन भी पूरी तरीके से खराब हो जाएगी साथ ही इन क्षेत्र का पेय जल पूरी तरह से खराब हो जाएगा तथा नागरिको को विभिन्न बीमारियों कैंसर, चार्म रोग इत्यादि हो सकते है !  

 

अतः आपसे अनुरोध है कि इस फैक्ट्री के निर्माण के सम्बन्ध में किसी भी परिस्थिति में अनुमति न दी जाय ! आपका हार्दिक आभार होगा !

आज हिंदू संघर्ष समिति के साथ समिति से जुड़े हुए संगठन जैसे कि हिंदू जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल शिवसेना क्रांति सेना अखिल भारत हिंदू महासभा समन्वय स्तंभ विश्व हिंदू महासंघ भ्रष्टाचार निवारक समिति एकल अभियान लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति नई मंडी व्यापार संघ नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल शहीद भगत सिंह एकता मंच ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल संयुक्त मानवाधिकार संरक्षण समिति विश्वकर्मा एकता समिति तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच राष्ट्रीय गौ रक्षक वाहिनी राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज आदि संगठन साथ रहे l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...