गुरुवार, 23 मार्च 2023

ट्रैफिक पुलिस ने फिर बंद किया नावल्टी टाकीज चौराहा, व्यापारियों ने लगाया जाम,सड़क पर दिया धरना

 


मुजफ्फरनगर। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने नावल्टी टाकीज चौराहा एक बार फिर बंद कर दिया,जिससे गुस्साए व्यापारियों ने सडक पर जाम लगाकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि नावल्टी टॉकीज चौराहे को फिर से बंद करने के उपरांत ट्रैफिक विभाग की हठधर्मिता के चलते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,अंसारी रोड इकाई अध्यक्ष सुभाष मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा नावल्टी टाकीज चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन व हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रहीं और सड़क जाम कर धरना देकर बैठ गए। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में कोई व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं कर सकता है जाम व हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को शांत किया,इस दौरान शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान द्वारा व्यापारियों को एस पी सिटी के बुलावे पर वार्ता के लिए कहा गया जिसके पश्चात एस पी सिटी के साथ व्यापारियों की वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कल हमारे द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर व्यापारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा

मुजफ्फरनगर बिजली विभाग के संविदा कर्मी से 4.5 लाख की ठगी साथ जान से मारने की धमकी


 मुजफ्फरनगर ।  एक संविदा कर्मी को बिजली विभाग में पक्की नौकरी दिलवाने के नाम पर 4.5 लाख का चूना लगा दिया गया। रुपए दिने जाने के 4 साल बाद भी पीड़ित की बिजली विभाग में सरकारी नौकरी नहीं लगी। धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले बिट्टू शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा बिजली विभाग में संविदा पर नौकरी करते हैं। बिट्टू शर्मा ने बताया कि गांधी कॉलोनी के रहने वाले लोकेंद्र गौतम का उसके परिवार में आना-जाना था। लोकेंद्र गौतम और उसकी पत्नी शीला और एक अन्य राजन ने उसके परिवार वालों को विश्वास दिलाया कि उसकी लखनऊ में ऊर्जा निगम के बड़े अधिकारियों से जान पहचान है।

बिट्टू शर्मा का आरोप है कि तीनों ने उसके परिवार वालों को बहकाकर उसकी सरकारी नौकरी बिजली विभाग में लगवाने के नाम पर 4.5 लाख रुपए ले लिए। बताया कि उसके पिता ने आरोपियों को घर गिरवी रखकर 4.5 लाख रूपए दिए। लेकिन 4 साल बाद तक बिजली विभाग में उसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी। रुपए वापस मांगने पर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। बिट्टू शर्मा की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र गौतम उसकी पत्नी शीला और राजन के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भगवान परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण नेता संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर बनी रणनीति




मुजफ्फरनगर । ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन गुड मंडी स्थित संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर किया गया। जिसमें अप्रैल माह में होने वाली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म प्रकाश शर्मा  ने की व संचालन हरीश गौतम ने किया ।आज की इस महत्वपूर्ण मीटिंग में भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा के बारे में चर्चा करते हुए सभी लोगों के सुझाव आमंत्रित किए गए और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए अगली मीटिंग का आयोजन जल्दी ही किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भिन्न भिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए जिससे कि शोभायात्रा को और भव्य बनाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीरगति को प्राप्त सरदार भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु को याद किया गया और उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय मिश्रा श्रीभगवान शर्मा डॉ संदीप शर्मा ब्रह्म प्रकाश शर्मा अविनाश भारद्वाज हरीश गौतम देव भारद्वाज सचिन शर्मा अंशुल शर्मा अतुल शर्मा संदीप शर्मा अमित शास्त्री अखिलेश शर्मा शैलेंद्र शर्मा अंकित शर्मा विनय शर्मा रोहित शर्मा रवि शर्मा रमन शर्मा हरिमोहन शर्मा वैभव शर्मा संजय शर्मा त्रिलोक कुमार शर्मा नरेश शर्मा लक्ष्मण शर्मा शिशु प्रधान राजेंद्र प्रसाद शर्मा अरविंद शर्मा लक्ष्मण शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

रमजान में चलेगा रोजे और इबादत का दौर


मुजफ्फरनगर । जुमे से रमजान का महीना शुरू हो रहा है। इसके लिए तराबी और इबादत के साथ कल सुबह सहरी होगी। मस्जिदों में इसकी पूरी तैयारी है। 

रमजान के महीने में रोजाना नमाज अदा करना अनिवार्य है। इसके लिए रोजे रखने के साथ-साथ रोजाना पांचों वक़्त की नमाज जरूर अदा करें।


-वक्त पर सहरी और इफ्तार करें।


-खुदा की इबादत अधिक से अधिक करें।


-सहरी और इफ्तार के लिए खाने पीने की चीजें दान करें।


-कई लोगों का मानना है कि रोजे रखने के बाद स्नान नहीं करना चाहिए। आप रोजा रखने के दौरान स्नान कर सकते हैं। आप चाहे तो नमाज अदायगी से पहले स्नान कर सकते हैं।


-इस्लाम में दान को जकात कहते हैं। रोजे रखने के दौरान अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा जरूर दान करें। जथा शक्ति तथा भक्ति भाव से जरूरतमंदों को दान दें। उन्हें इफ्तार में खाना खिलाएं।


-अगर आपके पास पर्याप्त समय रहता है, तो रोजे रखने के दौरान कुरान पढ़ें।


क्या न करें


-रोजे रखने के दौरान धूम्रपान न करें।


-दिनभर उपवास रखें। मगरिब अजान से पहले कुछ भी न खाएं।


-किसी भी व्यक्ति के प्रति द्वेष की भावना न रखें।


-रोजा रखने के दौरान दिन के समय में दवा का सेवन न करें। बीमार व्यक्ति को रोजा न रखने की इजाजत है।

शारदेन स्कूल चिल्ड्रन विंग्स के बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के ऑडिटोरियम में यूकेजी ब्लू  के बच्चों की ग्रेजुएशन  सेरेमनी समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया । समारोह का आरंभ स्कूल के प्रबंधक 'श्री विश्व रतन जी' के दिशा-निर्देशों के अधीन  ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। यूकेजी ब्लू के छात्रों को कन्वोकेशन ड्रेस में कार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रंथ, ऐश्वर्या ,प्राक्षी ,रुद्रांश, अनुश्री ,प्रत्यूष ,अरमान ने अपने मधुर आवाज में गायत्री मंत्र प्रस्तुत की। सत्यम, आरुषि, इनायत, आफिया और ग्रंथ इंग्लिश सॉन्ग 'आउट इन द गार्डन' गाकर सभी अभिभावक गण  को अपनी ओर आकर्षित कर लिए। आराध्या विश्वकर्मा हिंदी स्टोरी ,अनिका बंसल 'माय सेल्फ 'और प्रत्यूष ,अनुश्री और इब्राहिम ने कविता 'हरी नीम की डाल' पर बड़े जोश और उत्साह के साथ सुनाया तो वही अश्वि, मानिक, सूर्यांशी ,आराध्या ने हिंदी कविता नायरा प्राची और रुद्रांश ने इंग्लिश पोएम और नित्या ने पपेट शो  कर सबको प्रसन्न कर दिया। ग्रंथ, आहिल और ऐश्वर्या ने अवॉइड जंक फूड पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया। गौरीशा इंग्लिश कहानी 'ऐंट एंड द एलीफेंट' बहुत ही मधुर अंदाज में सुनाया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावक अपने बच्चों के साथ रैंप वर्क करते हुए बहुत प्रसन्न दिख रहे थे। तथा प्रत्येक बच्चों को सम्मानित करते समय उनके माता-पिता तथा दादा दादी के साथ फोटो भी लिए जा रहे थे जो एक यादगार पल के साथ हमेशा उनके और हमारे साथ रहेगा।स्कूल के  प्रबंधक' श्री विश्व रतन जी'नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने  कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है।

व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 107 चीनी के कटटे, 6 लाख 60 हजार रूपये, 01 ट्रक 18 टायरा, फर्जी आर0सी0 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री विनय कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.03.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधडी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को जगरावा, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 107 कटटे चीनी, 6 लाख 60 हजार रूपये, 01 ट्रक 18 टायरा, फर्जी आर0सी0 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 15.03.2023 को वादी श्री जरनैल सिंह सिंधु निवासी ग्राम अजीवाल मोगा पंजाब द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वादी ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। दिनांक 10.03.2023 को 01 व्यक्ति ट्रक नम्बर पीबी 03एजे 8470 की आर0सी0 व अपना डी0एल0 लेकर आया व अपना नाम हरमन जोत सिंह बताया तथा कहा गया कि उसे भाडे की आवश्यकता है। वादी ने उक्त व्यक्ति पर विश्वास कर भसाना शुगर मिल से मोगा पंजाब के लिए बिल्टी तैयार कर दी गई। उक्त व्यक्ति दिनांक 10.03.2023 को भसाना शुगर मिल से 680 कटटे चीनी लेकर भसाना शुगर मिल, बुढाना से निकल गया। परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा माल को निश्चित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया और मोबाईल भी बन्द कर लिया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए जगवारा, पंजाब से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त हरमनजोत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम देहरका थाना हठूर, लुधियाना, पंजाब द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा साथी अभियुक्त तरसेम उर्फ सोढी पुत्र मलकीत निवासी ग्राम भारद्वाजियान थाना नूरमहल, जालन्धर, पंजाब दोनों ड्राईवर हैं। दिनांक 10.03.2023 को यूपी पंजाब रोड कैरियर से हमने फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर पीबी 03एजे 8470 का स्टीकर व आर0सी0 लेकर धोखा देकर चीनी बेचने के इरादे से बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल, भसाना से चीनी के 680 कटटे भर लिये थे। जिन्हें हम दोनों सडक किनारे जगह-जगह छिपकर ट्रक खडा करके सस्ते दामों में बेच रहे थे। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*

*1.* हरमनजोत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम देहरका थाना हठूर, लुधियाना, पंजाब।

*2.* तरसेम उर्फ सोढी पुत्र मलकीत निवासी ग्राम भारद्वाजियान थाना नूरमहल, जालन्धर, पंजाब।


*बरामदगी का विवरण-*

*1.* 107 कटटे चीनी के। (भसाना मिल)

*2.* 6 लाख 6़0 हजार रूपये। (चीनी बेचकर अर्जित किए गए)

*3.* फर्जी आर0सी0 पीबी 03एजे 8470 व 02 स्टीकर फर्जी नम्बर प्लेट।

*4.* 01 ट्रक 18 टायरा। (घटना में प्रयुक्त)

ईट राइट मेले के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने किया निरीक्षण


मुज़फ्फरनगर । ईट राइट मेला/प्रदर्शनी स्थल का नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा जी.आई.सी ग्राउंड का किया गया स्थलीय निरीक्षण 

   खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद को प्रदान किए गए ईट राइट मेले का आयोजन ज़िलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता क्रीडा स्थल, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में होगा।  जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है।  इस मेले के माध्यम से किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मेला प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे जो आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकारी देंगे। इस मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर आम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। जनपद में मिलेट से संबंधित खाद्य कारोबारी भी भाग ले रहे हैं। इस मेले में मोटे अनाज / ओ. डी. ओ.पी(गुड) से संबंधित रोजगार की संभावनाओं पर विचार विमर्श भी होगा इससे मुज़फ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी 2023 को सफल बनाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अन्य विभागों से भी सहयोग ले रहा है। इस क्रम में खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग इत्यादि के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...