गुरुवार, 23 मार्च 2023

व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 107 चीनी के कटटे, 6 लाख 60 हजार रूपये, 01 ट्रक 18 टायरा, फर्जी आर0सी0 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री विनय कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.03.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधडी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को जगरावा, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 107 कटटे चीनी, 6 लाख 60 हजार रूपये, 01 ट्रक 18 टायरा, फर्जी आर0सी0 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 15.03.2023 को वादी श्री जरनैल सिंह सिंधु निवासी ग्राम अजीवाल मोगा पंजाब द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वादी ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। दिनांक 10.03.2023 को 01 व्यक्ति ट्रक नम्बर पीबी 03एजे 8470 की आर0सी0 व अपना डी0एल0 लेकर आया व अपना नाम हरमन जोत सिंह बताया तथा कहा गया कि उसे भाडे की आवश्यकता है। वादी ने उक्त व्यक्ति पर विश्वास कर भसाना शुगर मिल से मोगा पंजाब के लिए बिल्टी तैयार कर दी गई। उक्त व्यक्ति दिनांक 10.03.2023 को भसाना शुगर मिल से 680 कटटे चीनी लेकर भसाना शुगर मिल, बुढाना से निकल गया। परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा माल को निश्चित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया और मोबाईल भी बन्द कर लिया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए जगवारा, पंजाब से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त हरमनजोत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम देहरका थाना हठूर, लुधियाना, पंजाब द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा साथी अभियुक्त तरसेम उर्फ सोढी पुत्र मलकीत निवासी ग्राम भारद्वाजियान थाना नूरमहल, जालन्धर, पंजाब दोनों ड्राईवर हैं। दिनांक 10.03.2023 को यूपी पंजाब रोड कैरियर से हमने फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर पीबी 03एजे 8470 का स्टीकर व आर0सी0 लेकर धोखा देकर चीनी बेचने के इरादे से बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल, भसाना से चीनी के 680 कटटे भर लिये थे। जिन्हें हम दोनों सडक किनारे जगह-जगह छिपकर ट्रक खडा करके सस्ते दामों में बेच रहे थे। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*

*1.* हरमनजोत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम देहरका थाना हठूर, लुधियाना, पंजाब।

*2.* तरसेम उर्फ सोढी पुत्र मलकीत निवासी ग्राम भारद्वाजियान थाना नूरमहल, जालन्धर, पंजाब।


*बरामदगी का विवरण-*

*1.* 107 कटटे चीनी के। (भसाना मिल)

*2.* 6 लाख 6़0 हजार रूपये। (चीनी बेचकर अर्जित किए गए)

*3.* फर्जी आर0सी0 पीबी 03एजे 8470 व 02 स्टीकर फर्जी नम्बर प्लेट।

*4.* 01 ट्रक 18 टायरा। (घटना में प्रयुक्त)

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...