मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के ऑडिटोरियम में यूकेजी ब्लू के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया । समारोह का आरंभ स्कूल के प्रबंधक 'श्री विश्व रतन जी' के दिशा-निर्देशों के अधीन ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। यूकेजी ब्लू के छात्रों को कन्वोकेशन ड्रेस में कार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रंथ, ऐश्वर्या ,प्राक्षी ,रुद्रांश, अनुश्री ,प्रत्यूष ,अरमान ने अपने मधुर आवाज में गायत्री मंत्र प्रस्तुत की। सत्यम, आरुषि, इनायत, आफिया और ग्रंथ इंग्लिश सॉन्ग 'आउट इन द गार्डन' गाकर सभी अभिभावक गण को अपनी ओर आकर्षित कर लिए। आराध्या विश्वकर्मा हिंदी स्टोरी ,अनिका बंसल 'माय सेल्फ 'और प्रत्यूष ,अनुश्री और इब्राहिम ने कविता 'हरी नीम की डाल' पर बड़े जोश और उत्साह के साथ सुनाया तो वही अश्वि, मानिक, सूर्यांशी ,आराध्या ने हिंदी कविता नायरा प्राची और रुद्रांश ने इंग्लिश पोएम और नित्या ने पपेट शो कर सबको प्रसन्न कर दिया। ग्रंथ, आहिल और ऐश्वर्या ने अवॉइड जंक फूड पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया। गौरीशा इंग्लिश कहानी 'ऐंट एंड द एलीफेंट' बहुत ही मधुर अंदाज में सुनाया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावक अपने बच्चों के साथ रैंप वर्क करते हुए बहुत प्रसन्न दिख रहे थे। तथा प्रत्येक बच्चों को सम्मानित करते समय उनके माता-पिता तथा दादा दादी के साथ फोटो भी लिए जा रहे थे जो एक यादगार पल के साथ हमेशा उनके और हमारे साथ रहेगा।स्कूल के प्रबंधक' श्री विश्व रतन जी'नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है।
गुरुवार, 23 मार्च 2023
शारदेन स्कूल चिल्ड्रन विंग्स के बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के ऑडिटोरियम में यूकेजी ब्लू के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया । समारोह का आरंभ स्कूल के प्रबंधक 'श्री विश्व रतन जी' के दिशा-निर्देशों के अधीन ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। यूकेजी ब्लू के छात्रों को कन्वोकेशन ड्रेस में कार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रंथ, ऐश्वर्या ,प्राक्षी ,रुद्रांश, अनुश्री ,प्रत्यूष ,अरमान ने अपने मधुर आवाज में गायत्री मंत्र प्रस्तुत की। सत्यम, आरुषि, इनायत, आफिया और ग्रंथ इंग्लिश सॉन्ग 'आउट इन द गार्डन' गाकर सभी अभिभावक गण को अपनी ओर आकर्षित कर लिए। आराध्या विश्वकर्मा हिंदी स्टोरी ,अनिका बंसल 'माय सेल्फ 'और प्रत्यूष ,अनुश्री और इब्राहिम ने कविता 'हरी नीम की डाल' पर बड़े जोश और उत्साह के साथ सुनाया तो वही अश्वि, मानिक, सूर्यांशी ,आराध्या ने हिंदी कविता नायरा प्राची और रुद्रांश ने इंग्लिश पोएम और नित्या ने पपेट शो कर सबको प्रसन्न कर दिया। ग्रंथ, आहिल और ऐश्वर्या ने अवॉइड जंक फूड पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया। गौरीशा इंग्लिश कहानी 'ऐंट एंड द एलीफेंट' बहुत ही मधुर अंदाज में सुनाया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावक अपने बच्चों के साथ रैंप वर्क करते हुए बहुत प्रसन्न दिख रहे थे। तथा प्रत्येक बच्चों को सम्मानित करते समय उनके माता-पिता तथा दादा दादी के साथ फोटो भी लिए जा रहे थे जो एक यादगार पल के साथ हमेशा उनके और हमारे साथ रहेगा।स्कूल के प्रबंधक' श्री विश्व रतन जी'नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें