गुरुवार, 16 मार्च 2023

पारस जैन को कोर्ट से मिली जमानत


मुजफ्फरनगर। खतौली नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन पारस जैन को राजा बाल्मीकि हत्याकांड में जमानत मिल गई। पारस ने आज एससीएसटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहां उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। 

खतौली के राजा बाल्मीकि हत्याकांड में नामजद होने पर पूर्व चेयरमैन पारस जैन के वारंट जारी हो गये थे? इसमें उनके कुर्की के आदेश होने पर उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। 

पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने अपने अधिवक्ता वक़ार अहमद के साथ आज विशेष सेशन जज रजनीश कुमार की कोर्ट में सरेंडर किया, जिनकी जमानत पर सुनवाई हुई जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।

नशीले पदार्थ बेचने वाली महिला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्ता गिरफ्तार। कब्जे से 02 किलो 830 ग्राम डोडा पोस्त व 65 जिपर पाउच बरामद किए हैं।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर  महावीर सिंह चौहान क नेतृत्व में आज दिनांक 16.03.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्ता को लोटे वाली गली 40 फुटा रोड दक्षिणी खालापार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 2.830 किलोग्राम डोडापोस्त व 65 जिपर पाउच बरामद किए गए। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 160/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम तबस्सुम पत्नी स्व0 फैजान निवासी लोटे वाली गली 40 फुटा रोड दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया गया है। 

अतीक के बेटे असद का उमेश पाल को गोली मारते वीडियो आया सामने


प्रयागराज । यहां हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज एक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे का है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल गोली लगने के बाद भी माफिया अतीक के बेटे और शूटर असद से भिड़ गया था। 

इसके बाद असद गिर जाता है, उमेश वहां से बचकर छिपने की कोशिश करता है। असद फिर से आता है और गोली चलाता है। इसी दौरान एक मकान से निकलकर लड़की उधर जाती है, लेकिन वह गोलीबारी देख वापस भाग आती है। 

लड़की उमेश के घर वारदात की जानकारी देती है। इसी बीच, गोली लगने के बाद भी उमेश गली में बने एक मकान में घुसने की कोशिश करता है। सीसीटीवी फुटेज में शूटर असद अपनी पिस्टल को खोंसते हुए दिखाई दे रहा है।

एसएसपी संजीव सुमन ने किए तबादले


मुज़फ्फरनगर । एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस में फेरबदल करते हुए फुगाना थानाध्यक्ष जोगेंद्र यादव को बनाया है।  इंस्पेक्टर सुदेश कुमार क्राइम ब्रांच भेजे गए हैं। 

गंगा की स्वच्छता के लिए रैली निकाली


 मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में 16 मार्च को डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च 2023 तक चलने वाले  गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 16 मार्च 2023 को  रैली  का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6 से 11 तक के छात्र ,छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्रों ने गंगा को किस प्रकार स्वच्छ रखा जाए  विषय पर नारे भी लगाए, रैली डी ए वी इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर से निकल कर आर्यसमाज रोड होती हुई पुन: कॉलेज पहुंची । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार मित्तल ने किया । कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च 2023 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है,जिसमे रैली, निबंध प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी,स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक,पोस्टर प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता , का आयोजन किया  जाएगा। रैली को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य  प्रवीण कुमार शर्मा , दिनेश कुमार प्रवक्ता ,व्यायाम शिक्षक काम तोमर राजेश कुमार चंद्रिका प्रसाद (प्रवक्ता हिन्दी,) आदि का योगदान रहा ।

        डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया प्रोग्राम में विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 16 मार्च 2023*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 *

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - नवमी शाम 04:39 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा 17 मार्च प्रातः 04:47 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

*🌤️योग - व्यतीपात सुबह 10:07 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:18 से शाम 03:48 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:47*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:47*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी हैं लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी |*

🙏🏻

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞.बंधी दुकान खोलने के उपाय 

‌‌‌यदि आपको यह लगता है कि किसी ने आपकी दुकान को बांध दिया है और इसकी वजह से आपको इसके अंदर फायदा नहीं मिल पा रहा है तो रविवार के दोपहर मे पांच कागजी पीले नींबू काटकर उनके साथ एक मूठी काली मिर्च और एक मूठी पीली मिर्च रखदें । ‌‌‌उसके बाद दूसरे दिन दुकान खालें और सारे पदार्थों को चुपके से कहीं पर लेकर जाएं और किसी धरती के अंदर गाड़ देना चाहिए । ऐसा करने से बंधी हुई दुकान अपने आप ही खुल जाएगी । और आपका बिजनेस आगे बढ़ने लग जाएगा ।

यदि आपके दुकान की बिक्री नहीं हो रही है या किसी ने बांध दिया है। तो सात साबुत हरी मिर्च और एक नींबू को काले धागे के अंदर बांध कर दुकान के आगे टांग ‌‌‌देना चाहिए । ऐसा करने से दुकान की बिक्री बढ़ जाती है।

यदि आपकी दुकान अचानक से मंद पड़ने लगी हो तो यह तरीका आपके लिए काफी उपयोगी होगा । आपके शहर के अंदर शिव मंदिर है तो वहां पर जाएं और शिवलिंग के उपर चढ़ाया हुआ जल लेकर आएं । ‌‌‌और इस जल को हाथ मे लेकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए अपनी दुकान के उपर  छिड़काव करें । ऐसा करने से बंधी हुई दुकान खुल जाएगी और उसके बाद आपके बिजनेस के अंदर बढ़ोतरी होगी ।


 🌷 *बृहस्पति नीति* 🌷

🙏🏻 *बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। उन्होंने ऐसी कई बातें बताई हैं, जो हर किसी के लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं। बृहस्पति ने इन ऐसे नीतियों का वर्णन किया है, जो किसी भी मनुष्य को सफलता की राह पर ले जा सकती हैं।*

➡ *मुश्किल कामों में भी आसानी से पा लेंगे सफलता अगर ध्यान रखेंगे ये 3 बातें*

🙏🏻 *हर परिस्थिति में भगवान को याद रखें*

🌷 श्लोक 

*सकृदुच्चरितं येन हरिरित्यक्षरद्वयम।*

*बद्ध: परिकरस्तेन मोक्षाय गमनं प्रति।।*

🙏🏻 *अर्थात*

*मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान को याद करना चाहिए, क्योंकि भगवान का स्मरण ही हर सफलता की कुंजी हैं। जो मनुष्य इस बात को समझ लेता है, उसे जीवन में सभी सुख मिलते हैं और स्वर्ग पाना संभव हो जाता है।*

🙏🏻 *दुर्जनों को छोड़, सज्जनों की संगती करें*

🌷 *श्लोक*

*त्यज दुर्जनसंसर्ग भज साधुसमागम।*

*कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यता।।*

🙏🏻 *अर्थात*

*मनुष्य को दुर्जन यानी बुरे विचारों और बुरे आदतों वाले लोगों की संगति छोड़कर, बुद्धिमान और सज्जन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए। सज्जन लोगों की संगति में ही मनुष्य दिन-रात धर्म और पुण्य के काम कर सकता है।*

🙏🏻 *हर कोई मनुष्य का साथ छोड़ देता है लेकिन धर्म नहीं*

🌷 *श्लोक*

*तैस्तच्छरीरमुत्सृष्टं धर्म एकोनुग्च्छति।*

*तस्ताद्धर्म: सहायश्च सेवितव्य सदा नृभि:।।*

🙏🏻 *अर्थात*

*हर कोई कभी न कभी साथ छोड़ देता ह, लेकिन धर्म कभी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। जब कोई भी अन्य मनुष्य या वस्तु आपका साथ नहीं देते, तब आपके द्वारा किए गए धर्म और पुण्य के काम ही आपकी मदद करते हैं और हर परेशानी में आपकी रक्षा करते हैं।*

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞-पंचक आरम्भ :

रविवार ( 19 मार्च 2023 ) at 11:17 AM

पंचक समाप्त :

गुरूवार ( 23 मार्च 2023 ) at 02:08 PM


 18 मार्च 2023, शनिवार : पापमोचिनी एकादशी

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून 

 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप सभी को जोड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य होंगे और मित्रों के साथ आप मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा क्योंकि उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी आज पूरी होती दिख रही है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा, इसलिए आप संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि उन्हें कोई भी समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें और अपने कामों की सूची बनाएं, तभी आगे बढ़े और आपके सभी काम पूरे हो सकेंगे। परिवार में आपको सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपने चिड़चिड़े स्वभाव के कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके जरूरी कार्यों में आप सावधानी बरतें। आपका आत्मविश्वास बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे थे, तो उन्हें भी आज कोई ऑफर आ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र के कामों को लेकर पूरी मेहनत और ईमानदारी दिखाएंगे, तभी आप तरक्की कर सकेंगे। आपको अपनी कुछ पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा और आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बड़े पद को पाकर प्रसन्न रहेंगे और यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी से धन का लेनदेन ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती हैं और विद्यार्थियों की अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि जागृत होगी। लेनदेन के मामले में आज आप सावधानी बरतें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से आप यदि कुछ धन उधार मांगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके किसी परिवार के सदस्य से आपको बेवजह मनमुटाव हो सकता है। आपको कोई लेन-देन करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी और आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सबको हैरान करेंगे, जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। निजी मामलों में आप बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं और परिवार में आप वरिष्ठ सदस्यों से के सामने अपने मन की बात अवश्य रखें। आपका कोई कानूनी मामला आज समय रहते सुलझ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग काम के बोझ को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपको बहुत ही तोल मोलकर बोलना बेहतर रहेगा, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उन्हें अपनी पुरानी योजनाओं से मन मुताबिक लाभ ना मिलने से उन्हें थोड़ी निराशा होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको आज यदि किसी से धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके रिश्ते में चल रही अनुबंध दूर होगी। माताजी की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको व्यवसाय के कुछ कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी और आप घर बाहर दोनों जगह संतुलन बनाकर रखे, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। दूर देश के मामलों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी और कामकाज पर आप अपना पूरा फोकस बनाए रखें। आप किसी जरूरी काम को लेकर आज थोड़ा भाग दौड़ में लगे रहेंगे, तभी वह पूरा हो सकेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आप अपने खर्चों के साथ-साथ आज कुछ बचत की योजनाओं पर भी ध्यान लगाएं, तभी आप अपने भविष्य को सिक्योर कर पाएंगे। यदि आप किसी बड़े सदस्यों से बहसबाजी में पड़े, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्य लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है, उन्हें आज कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। आधुनिक विषयों में आप आगे बढ़ेंगे, जिससे आपके व्यापार में भी अच्छी तरक्की होगी। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह संबंधित कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिसे वरिष्ठ सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है और कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

मुकुंद मिश्रा ने व्यापारियों संग देश को विकसित करने का संकल्प लिया


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष  में प्रवेश करने पर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पूरे प्रदेश में एक यात्रा  "व्यापारी स्वाभिमान यात्रा"  को शुरू किया I इस यात्रा ने मुजफ्फरनगर जिले के सभी कस्बों का भ्रमण किया और उसके पश्चात एक सभा शाम 8:30 बजे आशीर्वाद बैंकट हॉल पर आयोजित की गई जिसमें मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री, शैलेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, सुनील पांडे कार्यालय प्रभारी, जितेंद्र सोनी प्रदेश युवा अध्यक्ष, अशोक कंसल उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आदि लोगों ने जिले के सभी कस्बो से आये व्यापारियों को संबोधित किया और आवाहन किया की व्यापार मंडल की एकता जितनी मजबूत होगी उतना ही मजबूती से हम लोग व्यापारियों की मांगों को प्रदेश व देश की सरकारों के सामने दबाव बनाकर संपूर्ण करने का कार्य कर सकते हैं। 

मुकुंद मिश्रा एवम अशोक कंसल ने व्यापारियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और यह भी कहा कि है यात्रा 57 दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी और इसमें एक शिकायत व सुझाव पेटी भी रखी गई है जिसमें सभी जिलों के व्यापारियों के सुझाव और शिकायतें को इकट्ठा किया जाएगा जिसके आधार पर एक रूपरेखा बनाकर प्रदेश व देश की सरकार को उन कार्य को करने के लिए दबाव बनाया जाएगा । इस सभा का संचालन श्री दिनेश बंसल प्रदेश  संगठन मंत्री द्वारा किया गया I इस सभा में श्याम सिंह सैनी, सरदार सुलखन सिंह, राकेश गर्ग, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, संजय मित्तल, अनिल तायल, विजय वर्मा, पंकज शर्मा, हिमांशु कौशिक, पंकज अपवेजा, हीरालाल, रामपाल सेन,  विकास अग्रवाल, सुनील तायल, कशिश गोयल, शोभित सिंघल, दीपक गुप्ता, शलभ गर्ग, अलोक अग्रवाल, कुलदीप मित्तल, मनोज गुप्ता, सन्नी वर्मा, पंकज गोयल, अलका शर्मा, रूपम शुक्ला, मनु शर्मा, अंजू शर्मा, आरती शुक्ला, पूनम चौधरी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...