प्रयागराज । यहां हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज एक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे का है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल गोली लगने के बाद भी माफिया अतीक के बेटे और शूटर असद से भिड़ गया था।
इसके बाद असद गिर जाता है, उमेश वहां से बचकर छिपने की कोशिश करता है। असद फिर से आता है और गोली चलाता है। इसी दौरान एक मकान से निकलकर लड़की उधर जाती है, लेकिन वह गोलीबारी देख वापस भाग आती है।
लड़की उमेश के घर वारदात की जानकारी देती है। इसी बीच, गोली लगने के बाद भी उमेश गली में बने एक मकान में घुसने की कोशिश करता है। सीसीटीवी फुटेज में शूटर असद अपनी पिस्टल को खोंसते हुए दिखाई दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें