गुरुवार, 16 मार्च 2023

नशीले पदार्थ बेचने वाली महिला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्ता गिरफ्तार। कब्जे से 02 किलो 830 ग्राम डोडा पोस्त व 65 जिपर पाउच बरामद किए हैं।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर  महावीर सिंह चौहान क नेतृत्व में आज दिनांक 16.03.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्ता को लोटे वाली गली 40 फुटा रोड दक्षिणी खालापार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 2.830 किलोग्राम डोडापोस्त व 65 जिपर पाउच बरामद किए गए। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 160/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम तबस्सुम पत्नी स्व0 फैजान निवासी लोटे वाली गली 40 फुटा रोड दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...