सोमवार, 13 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर जिला प्रचारक से अभद्र व्यवहार करने वाला दरोगा सस्पेंड

 


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन क्षेत्र में महावीर चौक पर चेकिंग के दौरान आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ ट्रैफिक पुलिस के दारोगा द्वारा बीती शाम अभद्र व्यवहार करने के मामले में भाजपाइयों की शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा सस्पेंड कर दिया है

बीते दिवस आर एस एस के जिला प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया था। शहर के महावीर चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी, इस दौरान वहां से गुजर रहे आर एस एस के जिला प्रचारक को बाइक पर ड्राइव करते समय फोन पर बात करने के लिए मना किया गया था।इस बीच चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस द्वारा आर एस एस के जिला प्रचारक का ई चालान कर दिया गया, जिससे आर एस एस के जिला प्रचारक एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच बहस हो गई।सूचना पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप गोयल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई पहुंच गए थे और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीधे-साधे लोगों को परेशान करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जा रहा हैं। इस मामले की शिकायत भाजपाइयों ने एसएसपी संजीव सुमन से की थी, जिस पर एस एस पी ने आरोपी दरोगा सस्पेंड कर दिया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 13 मार्च 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 09:27 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 08:21 तक तत्पश्चात अनुराधा*

*🌤️योग - हर्षण शाम 05:11 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️  *राहुकाल - सुबह 08:19 से सुबह 09:49 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:50*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:46*

👉  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *इससे आपका मन लगने लगेगा* 🌷

➡ *यदि दूकान अथवा व्यवसाय-स्थल पर आपका मन नहीं लगता है तो इसके लिए आप जिस स्थान पर बैठते हैं वहाँ थोडा-सा कपूर जलायें, अपनी पसंद के पुष्प रखें और स्वस्तिक या ॐकार को अपलक नेत्रों से देखते हुए कम-से-कम 5 – 7 बार ॐकार का दीर्घ उच्चारण करें |*

➡ *अपने पीछे दीवार पर ऊपर ऐसा चित्र लगायें जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो, ऊँचे –ऊँचे पहाड़ हों परंतु वे नुकीले न हों और न ही उस चित्र में जल हो अथवा यथायोग्य किसी स्थान पर आत्मज्ञानी महापुरुषों, देवी-देवताओं के चित्र लगायें | इससे आपका मन लगने लगेगा |*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *संतान आगमन पर* 🌷

👉🏻 *बच्चा पैदा हो उसको गुनगुने पानी से नहलाकर पिता की गोद में रखना चाहिये ।*

👦🏻 *पिता उस बच्चे को देखे और बोले उसके कान में*

🌷 *ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (7 बार) अश्मा भव*

🌷 *ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (7 बार) परशु भव*

🌷 *ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (7 बार ) हिरन्यस्तुम भव*

👉🏻 *तू चट्टान की नाईं दृढ़ होना तू विघ्न बाधाओं और पापों को काटने वाला कुल्हाड़ा बनना तू सुवर्ण की नाईं- लोहे को दाग लग जाता है, तांबे को भी जंग लग जाता है, लेकिन सोना ज्यों का त्यों रहत है ऐसे ही तू संसार में निर्लेप रहना ऐसा करके बाप माँ की गोद में बच्चे को ड़ाल दे।*

👉🏻 *फिर माँ क्या करे ?उसे स्तन-पान न कराए कुछ भी उसके मुँह में न ड़ाले; पहले माँ को क्या करना चाहिए माँ हो, मौसी हो, जो भी हो, एक बूँद शहद की, दस बूँद घी की, दोनों को मिला दे, और सोने की सलाई से (अगर सोने की सलाई खरीदने की ताकत नहीं है तो चाँदी की सलाई पर सोने का पानी चढ़ा दे ) शहद और घी के विमिश्रण से (सममिश्रण होगा तो ज़हर बनता है- या तो शहद का वजन ज्यादा हो, या तो घी का ज्यादा हो; बराबरी में जहर होता है ) बालक की जीभ पर ॐ लिख देवें बाद में उसको जो भी देना हो, पानी/दूध दे सकते हैं बच्चा ऐसा बनेगा कि 7 पीढ़ी के खानदान में ऐसा नहीं हुआ होगा जैसा ये बालक/बालिका बनेंगें।*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *बेटी की शादी, या परिवार में कोई समस्या* 🌷

👩🏻 *जिनके घर में बेटी की शादी, या परिवार में कोई समस्या है तो ऐसी बहनों के लिए स्कंद पुराण में बताया हुआ मंत्र   भी कहा है*

🌷 *ॐ ह्रीं गौरयै नमः* 

🌳 * उत्तर दिशा में मुख करके तिलक करें और ऊपर दिया हुआ मंत्र बोलें कुछ ही दिनों में आपको लाभ होगा, बेटी की शादी होनी है तो हो जायेगी, परिवार में कोई अनबन है, चिड़चिड़ापन है तो शांति आ जायेगी।*

🙏🏻

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आएगा। आपको अपने व्यवसाय में कुछ बड़े बदलावों को लेकर समस्या आ रही थी, तो आपको उसे दूर करने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और निखरकर आयेगी। आपकी नेतृत्व कार्यों में भी रूचि बढ़ेगी और साझेदारी में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमें भी आप अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा और आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। नौकरी कर रहे लोग  कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उन्हें किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। आप लोगों की बातों में ज्यादा न आएं, नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की तैयारी में लगे रहेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन लोगों की अलग-अलग सोच आपके लिए समस्या बन सकती हैं। आप किसी से उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा और यदि आपके मित्र आपको कोई सलाह दे, तो उस पर सोच विचार अवश्य करें। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है और आप अपने अंदर सकारात्मकता बनाए रखें और आप अपने रुके हुए कार्यों को भी समय रहते पूरा करें, नहीं तो बाद में उनसे समस्या हो सकती हैं, कुछ नहीं संपर्क से आपको लाभ होगा। आपकी कोई संतान के करियर को लेकर समस्या यदि लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें  आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको  माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय के कामों को लेकर इधर-उधर व्यस्त रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। रक्त संबंधी व्यवस्था में मजबूती आएगी और परिवार में सदस्य आपके बातों का पूरा मान रखेंगे, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन सम्बंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी साख चारों ओर फैलेगी। रचनात्मक कार्यों से आप जुड़े रहेंगे, लेकिन किसी से आज अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो आपको कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने कामों में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विदेशों से व्यवसाय कर रहे लोग अपनी आंख और कान खुले रखें। आपने यदि दिखावे में आकर अत्यधिक धन व्यय किया, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। अपने खर्चों पर आज नियंत्रण बनाएं रखे, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको कोई काम में बिना सोचे समझे हाथ डालने से बचना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लेकर आएगा और आप एक लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में लोग यदि आपसे किसी काम को लेकर सलाह मशवरा करें, तो उसमें आप वरिष्ठ सदस्यों से पूछकर ही कोई सलाह दे, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, लेकिन माताजी से किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी बिजनेस की शुरुआत की, तो उसमें आपको पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आप अपने घर की साफ सफाई अथवा रखरखाव आदि पर भी पूरा ध्यान देंगे। संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित हो सकते हैं, इसलिए आपको उनकी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लाभ की प्राप्ति के लिए रहेगा और व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपकी कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं को आज गति मिलेगी। आपकी कुछ वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके परिवार में किसी शुभ- मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना जाना लगे लगा रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आप सावधान रहें और अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं। वाद विवाद की स्थिति में आज आपको सावधान रहना होगा और व्यावसायिक गतिविधियों में आप किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल ना करें। आप धर्म-कर्म के कार्य पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी अपने परिजनों से नजदीकियां बढे़गी

नकली कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी

 


मुजफ्फरनगर । नकली एग्रीकल्चर पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्रियों पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में तैयार माल बरामद किया। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने शक्तिमान ब्रांड की मोहर लगाकर रोटावेटर ब्लेड बनाने और बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज की है।

तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी राजकोट गुजरात कंपनी के अधिकारी दीप्तोनील हाजरा ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर वहलना में दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्रियों में तैयार रोटावेटर के ब्लेड पर कंपनी के शक्तिमान ब्रांड की मुहर पाई गई। कंपनी अधिकारी दीप्तोनील हाजरा ने बताया कि गांव वहलना के एएच स्टील से शक्तिमान कंपनी ब्रांड के नकली 370 रोटावेटर ब्लेड बरामद किए गए।


उन्होंने बताया कि वहलना की ग्रीन एग्रो फॉर्म्स पर भी छापेमारी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि छापेमारी से पहले ही वहां से शक्तिमान ब्रांड की डाई हटा ली गई थी। उन्होंने बताया कि वहां पर शक्तिमान की डाई लगी रोटावेटर की एक ब्लेड बरामद हुई।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार रोटावेटर के ब्लेड पर फर्जी तरीके से शक्तिमान कंपनी का ब्रांड लगाने का मामला पाए जाने पर एएच स्टील के मालिक सलीम और उसके पिता इसरार चौधरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ये वहलना के रहले वाले हैं। वहीं रामपुरी निवासी ग्रीन एग्रो के मालिक खालिद पर कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

रविवार, 12 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का बागपत तबादला, सत्यनारायण प्रजापति होंगे मुजफ्फरनगर के नए एसपी सिटी

 





लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें मेरठ, आगरा और अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को बागपत का एसपी बनाया गया है, जबकि प्रभाकर चौधरी को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। सत्यनारायण प्रजापति मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी होंगे।

देर रात जारी की गई सूची के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक और संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया हैगोंडा के आईजी/डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अयोध्या के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को गोंडा का नया डीआईजी बनाया गया है।।मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार को अयोध्या का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। आगरा के पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा को मेरठ का नया आईजी बनाया गया है। अलीगढ़ के आईजी/ डीआईजी दीपक कुमार को आगरा का नया आईजी बनाया गया है। सुरेश राव के कुलकर्णी को अलीगढ़ का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। एसआईटी के डीआईजी अमित वर्मा को कानपुर का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।इसके अलावा वाराणसी के आईजी के सत्य नारायण को आईजी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी वाराणसी, सीतापुर 11वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रभाकर चौधरी को एसएसपी बरेली, नीरज कुमार जादोन एसपी बागपत को एसपी बिजनौर, मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत, बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह को गाजियाबाद कमिश्नर, बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है, जबकि ललितपुर के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को एसपी बस्ती, प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक ललितपुर, हमीरपुर के एसपी शुभम पटेल को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध, दीक्षा शर्मा को गाजियाबाद कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, सच्चिदानंद को एएसपी साईबर क्राईम लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्ररेट गाजियाबाद व सत्य नारायण प्रजापति को मुजफ्फरनगर का एसपी सिटी बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर भाजपा के जिला प्रचारक को पुलिस चैकिंग के दौरान रोका, अपनी ही सरकार में भाजपाईयों का हंगामा


 मुजफ्फरनगर। महावीर चौक पर चेकिंग के दौरान भाजपा के जिला प्रचारक ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस दौरान कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और भाजपा के जिला प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में हंगामा कर दिया।

टीएसआई मीरचंद्र तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के महावीर चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी, इस दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा के जिला प्रचारक को बाइक पर ड्राइव करते समय फोन पर बात करने के लिए मना किया गयाइसी बीच चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस द्वारा भाजपा के जिला प्रचारक का ई चालान कर दिया गया, जिससे भाजपा के जिला प्रचारक एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच बहस हो गई।।सूचना पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप गोयल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई पहुंच गए और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीधे-साधे लोगों को परेशान करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग संदिग्ध एवं अपराधी किस्म के होते हैं, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती, बल्कि उनके साथ साज करके अवैध रूप से धन कमाने का कार्य किया जाता है।

मुजफ्फरनगर की बेटी पेरिस (फ्रांस) में सम्मानित


मुजफ्फरनगर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पेरिस (फ्रांस) में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न देशों की छात्राओं को ब्रिटेन के दूतावास में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर की छात्रा तानिया सिंह को भी सम्मानित किया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रांस में नियुक्त ब्रिटेन की उच्चायुक्त सुश्री मैना रालिंग्स ने पेरिस में कार्यरत विभिन्न देशों की छात्राओं को दूतावास में आमंत्रित किया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज का आयोजन भी दूतावास में ही किया गया। 

ज्ञातव्य है कि इस कार्यक्रम में भारतीय मूल की जनपद मुजफ्फरनगर की निवासी होनहार छात्रा तान्या सिंह पुत्री स्व. मनोज कुमार को भी आमंत्रित किया गया था। तान्या सिंह पिछले करीब 3 वर्ष से फ्रांस में रह रही हैं। इन्होंने वहीं से डाटा साइंस में मास्टर डिग्री (एम.टैक) प्राप्त की है तथा फ्रांस में ही डाटा एनेलिस्ट के पद पर कार्य कर रही हैं।

सरकार नहीं कराना चाहती जातिगत गणना: जयंत


शामली। रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जातिगत गणना नहीं कराना चाहती है। इससे पिछड़ों और वंचितों के लिए सरकार को काम करना पड़ेगा। सरकार बस हिंदू-मुस्लिम में झगड़े कराती है। शामली के ऊन कस्बे में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा अनावरण के बाद चौधरी ने सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह अब दोबारा नहीं मिलेंगे। उन्होंने किसान-मजदूरों के लिए जो किया, अब कोई नहीं करेगा। हमें खुद ही अपना राजनीतिक पहचान और दायरा बढ़ाना पड़ेगा।

किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है। सरकार उद्योगपतियों का फायदा कराने में लगी है। समाज का हर वर्ग आज परेशान है, 2024 में कोई मजबूरी नहीं है। भाजपा के लोग इसे लेकर अफवाह फैला रहे हैं। वे जनता में डर का माहौल पैदा करके ही फायदा उठाते हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...