रविवार, 12 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर भाजपा के जिला प्रचारक को पुलिस चैकिंग के दौरान रोका, अपनी ही सरकार में भाजपाईयों का हंगामा


 मुजफ्फरनगर। महावीर चौक पर चेकिंग के दौरान भाजपा के जिला प्रचारक ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस दौरान कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और भाजपा के जिला प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में हंगामा कर दिया।

टीएसआई मीरचंद्र तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के महावीर चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी, इस दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा के जिला प्रचारक को बाइक पर ड्राइव करते समय फोन पर बात करने के लिए मना किया गयाइसी बीच चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस द्वारा भाजपा के जिला प्रचारक का ई चालान कर दिया गया, जिससे भाजपा के जिला प्रचारक एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच बहस हो गई।।सूचना पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप गोयल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई पहुंच गए और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीधे-साधे लोगों को परेशान करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग संदिग्ध एवं अपराधी किस्म के होते हैं, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती, बल्कि उनके साथ साज करके अवैध रूप से धन कमाने का कार्य किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...