रविवार, 12 मार्च 2023

टीचर बैडमिंटन चैंपियनशिप में टीचरों ने खेल का हुनर दिखाया


मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में  *टीचर्स बैडमिंटन क्लब मुजफ्फरनगर* के द्वारा आयोजित *फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023* में 6 विभिन्न आयु संवर्गों 

30 से 35

35 से 40

40 से 45

45 से 50

50 से 55

55 से 60

के अंतर्गत विभिन्न महिला एवं पुरुष शिक्षक प्रतिभागियों ने सिंगल्स और डबल्स प्रतिस्पर्धा में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

आयोजन का शुभारंभ एसo डीo एमo सदर श्री परमानंद झा, सांसद के प्रतिनिधि उनके छोटे भाई श्री विवेक बालियान जी एवं माननीय एo बीo एसo एo महोदय श्री प्रभात कुमार जी द्वारा किया गया।

आयोजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भाजपा) श्री राजू अहलावत जी, ब्लॉक प्रमुख बघरा श्री गौरव पंवार जी , डाइट प्रवक्ता श्री राजीव जी, डाइट प्रवक्ता श्री पंकज वशिष्ठ जी, डाइट प्रवक्ता श्री शिव प्रसाद मौर्य जी द्वारा पधार कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में श्री सुकेश अहलावत, श्री सचिन राठी, श्री लोकेश वर्मा, श्री कपिल तोमर, डा० संजीव श्री राजीव राठी, श्री अर्पित राठी, अरविन्द मालिश्री राजीव सेहरावत, श्री अमित सेहरावत, श्री विनीत कुमार, श्री महकार तोमर, श्री सर्वेश, श्रीमती राखी चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती मोनिका राठी, श्रीमती सोनिया एवं श्रीमती पंखुरी गर्ग एवं अन्य ने अहम भूमिका निभाई।

मुजफ्फरनगर में 2 दिन से लापता युवक का शव गांव के ही खेत में रखे बिटोडे में जलता हुआ मिला

 


मुजफ्फरनगर।  2 दिन से लापता युवक का शव आज सुबह गांव के ही एक खेत में रखे बिटोडे में जलता हुआ पाया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर में 2 दिन से लापता युवक दीपक का शव गांव के ही एक खेत में रखे बिटोडे में जलता हुआ पाया गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई सीओ खतौली रविशंकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 12 मार्च 2023*

*⛅दिन - रविवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - वसंत*

*⛅मास - चैत्र*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - पंचमी रात्रि 10:01 तक तत्पश्चात षष्ठी*

*⛅नक्षत्र - स्वाती सुबह 08:00 तक तत्पश्चात विशाखा*

*⛅योग - व्याघात शाम 06:43 तक तत्पश्चात हर्षण*

*⛅राहु काल - शाम 05:18 से 06:47 तक*

*⛅सूर्योदय - 06:52*

*⛅सूर्यास्त - 06:47*

*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:15 से 06:03 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 से 01:13 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - रंग पंचमी*

*⛅विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹कफशमन हेतु आयुर्वेदिक उपाय🔹*


*🔸बच्चों को कफ – संबंधी बीमारियाँ ज्यादा होती हैं । साल में तीन बार बच्चों की बीमारियों का मौसम होता है । कफ की समस्या है तो कफ सिरप पिला दो १ – २ दिन, ३ दिन बस, ठीक हो जायेगा बच्चा । डॉक्टर के यहाँ जाना नहीं पड़ेगा । कोई अंग्रेजी दवा की जरूरत नहीं है । तुलसी बीज टेबलेट सुबह – शाम १ – १ गोली दो । एकदम छोटा बच्चा है तो १ – १ गोली और १२ साल से बड़ा है तो २ – २ गोली भी दे सकते हैं ।*


*🔸और एक बहुत अच्छा उपाय है और बिल्कुल कारगर है । १० ग्राम लहसुन और १ ग्राम तुलसी-बीज पीस के ५० ग्राम शहद में डाल दो, चटनी बन गयी । बच्चे को सुबह – शाम ५ – ५ ग्राम थोड़ा – थोड़ा करके चटाओ । ह्रदय भी मजबूत हो जायेगा, कफ भी नष्ट हो जायेगा । ऐसे ही बच्चों के लिए तुलसी टॉफी बनवायी है । उसमें तुलसी के बीज और त्रिकटु (सोंठ, काली मिर्च व पीपर ) डलवाये हैं ताकि कफ शांत हो जाय ।*


*🔹उष्णोदक – पान🔹*


*🔸एक लीटर पानी को इतना उबालें कि २५० मि.ली. बचे । गुनगुना रहने पर पिलायें । बच्चों को एकदम जादुई फायदा कर देगा । कोई दवा की जरूरत नहीं, कफ सिरप की भी जरूरत नहीं ।*


*🔸विशेष सावधानी : खाँसते हैं तो कफ आता है और फिर कई लोग उसको निगल जाते हैं । कफ आये तो निगलना नहीं चाहिए, नुकसान करता है । जिसको कफ आता हो उसको कुछ दिन तक लस्सी, छाछ, दही, दूध व मिठाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए ।*


*🔹 रविवार विशेष🔹*


*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*


*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*


*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*


*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*


*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*


*🔹गृहके समीपस्थ वृक्ष (भाग -1)🔹*


*👉 (१) अशोक, पुन्नाग, मौलसिरी, शमी, चम्पा, अर्जुन, कटहल, केतकी, चमेली, पाटल, नारियल, नागकेशर, अड़हुल, महुआ, वट, सेमल, बकुल, शाल आदि वृक्ष घरके पास शुभ हैं ।*


*👉 पाकर, गूलर, आम, नीम, बहेड़ा, पीपल, कपित्थ, अगस्त्य, बेर, निर्गुण्डी, इमली, कदम्ब, केला, नींबू, अनार, खजूर, बेल आदि वृक्ष घरके पास अशुभ हैं ।*


*(२) कई वृक्ष ऐसे हैं, जो दिशा विशेषमें स्थित होनेपर शुभ अथवा अशुभ फल देनेवाले हो जाते हैं; जैसे-*


*👉 पूर्वमें पीपल भय तथा निर्धनता देता है । परन्तु बरगद कामना पूर्ति करता है ।*


*👉 आग्नेय में वट, पीपल, सेमल, पाकर तथा गूलर पीड़ा और मृत्यु देनेवाले हैं । परन्तु अनार शुभ है । दक्षिण में पाकर रोग तथा पराजय देनेवाला है, और आम, कैथ, अगस्त्य तथा निर्गुण्डी धननाश करनेवाले हैं । परन्तु गूलर शुभ है। नैर्ऋत्य में इमली शुभ है ।*


*👉 दक्षिण- नैर्ऋत्य में जामुन और कदम्ब शुभ हैं ।*


*👉 पश्चिम में वट होने से राजपीड़ा, स्त्रीनाश व कुलनाश होता है, और आम, कैथ अगस्त्य तथा निर्गुण्डी धननाशक हैं । परन्तु पीपल शुभदायक है ।*


*👉 वायव्य में बेल शुभदायक है ।*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग अच्छा लाभ कमाएंगे, जिससे उनकी धन संबंधित समस्या आसानी से हल हो सकेंगी और आपको परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा और किसी से किए हुए वादे को भी आप समय रहते पूरा करें। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आपको अपने अपने प्रियजनों का साथ सहयोग बना रहेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। घर व बाहर आपसे कोई गलती हो, तो आप उसे स्वीकार करें। आज किसी अतिथि के आगमन से माहौल खुशनुमा रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज कार्यक्षेत्र में आपने यदि किसी पर अत्यधिक भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है और परिवार में यदि सदस्यों के बीच कुछ कहासुनी चल रही है, तो आप उसे बाहर ना जाने दे, नहीं तो लोग उसका फायदा उठा सकते हैं। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां आप लोगों के सामने अपनी बात अवश्य रखें। संतान आपसे किसी गलत वस्तु की फरमाइशें कर सकती हैं, जिसे आपको पूरी नहीं करना है और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही उन्हें कोई राहत मिलती दिख रही है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आय में वृद्धि लेकर आएगा और सुख सुविधाएं बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप सबके हित की बात करेंगे और आप बहसबाजी में ना पड़े व अहंकार भरी बातें ना करें। आपका जीवनसाथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा, जिससे आप दोनों के बीच चल रही है अनबन भी दूर होगी। आपकी कुछ पुरानी योजनाओं को गति मिलेगी, जिससे आप अच्छा नाम कमाएंगे। किसी कानूनी मामले में आपको सलाह की आवश्यकता होगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप धर्म-कर्म के कार्यों को अपनाएंगे और रक्त संबंधी रिश्तों में आपका सहयोग बना रहेगा। भाई बंधुत्व की भावना आपके अंदर जागृत होगी और अपनी जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभाएंगे। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई बात समझाएं, तो आपको उसे अच्छे से सुनना व समझना होगा। बड़ों की बात मानना अच्छा होता है। आपके कुछ रुके हुए काम समय रहते पूरे होंगे, जिससे आपको कोई बड़ा नुकसान होने से बच सकता है। आप अपने बिखरे व्यवसाय को संवारने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा। आपको परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम के होने से सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आप अपनी कीमती वस्तुओं को संभालकर रखें, क्योंकि उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने की सोच सकते हैं, तो अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा और मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिससे अधिकारी आपस नाराज हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि जागृत होगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और नौकरी कर रहे लोगों को एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरे का ऑफर आ सकता है। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा, तभी परिवार के सदस्यों से मंजूरी दे पाएंगे। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जल्दबाजी में आप कोई काम करने से बचें। आपके किसी पुराने निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपकी भाई -बहनों से चल रही अनबन भी दूर होगी। व्यवसाय के कामों पर आप पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। आपको दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन नहीं लगाना है और खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन में मधुरता लेकर आएगा और आप जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने में संकोच नहीं करेंगे। अध्ययन व अध्यात्म के प्रति आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी समझौते पर कार्यक्षेत्र में हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो आप किसी गलत कागज पर दस्तखत कर सकते हैं। आपकी कुछ नए विषयों में तेजी आएगी। यदि आप किसी को धन उधार दें, तो उनके वापस आने में धैर्य बनाए रखें, नहीं तो आपसी रिश्ते में भी कड़वाहट पैदा हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको कारोबार को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी और किसी सरकारी संस्था से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और किसी सरकारी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं, तो वह आज पूरा हो सकता है। आप अपनी ऊर्जा को इधर-उधर के काम में ना लगाएं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपका कोई पुराना लक्ष्य पूरा होगा, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। भाग्य के दृष्टिकोण से आपके काफी कार्य पूरे होंगे, जिनको लेकर आप परेशान चल रहे थे। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके साथी भी आपका पूरा साथ देंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप परिवार में अपने भाई अथवा किसी और सदस्य से बेवजह बहसबाजी हो, तो आप उसमें सावधानी बरतें और स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या आपको घेरे हुए हैं, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और पूरा ध्यान दें। आप जिम्मेदारी से काम करेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में आपके और आपके जूनियर्स के बीच की दूरियां कम होंगी, लेकिन आप लालच में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें, इससे बाद में आपको समस्या हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में आठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले, नचिकेता झा को आइजी मेरठ रेंज की कमान


लखनऊ । देर रात आठ आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। लंबे इंतजार के बाद जोन व रेंज स्तर पर फेरबदल किया गया है।

शासन ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था के पद पर तैनात पीयूष मोर्ड‍िया को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है। देवीपाटन रेंज के डीआइजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ कमिश्नरेट में नया संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था बनाया गया है।अयोध्या रेंज के डीआइजी अमरेंद्र कुमार को देवीपाटन रेंज का डीआइजी बनाया गया है। आइजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को अयोध्या रेंज का आइजी बनाया गया है। आइजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आइजी मेरठ रेंज बनाया गया है।

अलीगढ रेंज के डीआइजी के पद तैनात रहे दीपक कुमार को पदोन्नति के बाद अब आइजी आगरा रेंज के पद पर तैनाती दी गई है। कानपुर कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव कुलकर्णी को डीआइजी अलीगढ़ रेंज के पद पर तैनात किया गया है।

शनिवार, 11 मार्च 2023

शुकतीर्थ में गंगा हुई काली तो संत हुए लाल पीले


मुजफ्फरनगर। धर्म नगरी शुकतीर्थ गंगा में साधु-संतों ने गंगा में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। 

आरोप है कि गंगा में लगातार केमिकल और दूषित पानी छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि बीते कल मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूषित जल का सैंपल लिया और परीक्षण के लिए भेज दिया है।

भारी संख्या में क्षेत्र के साधु संतों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि मुजफ्फरनगर शुक्रताल गंगा में किसी भी प्रकार का केमिकल और दूषित पानी नहीं आना चाहिए क्योंकि यहां पर लगातार केमिकल युक्त पानी आने से जलीय जीव जंतु भी भारी संख्या में मर रहे हैं।

उत्तराखंड से जुड़े कई फैक्ट्रियों द्वारा केमिकल युक्त पानी को छोड़ा जाने की खबर भी मिल रही है। साधु संतों ने सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि यदि शुक्रताल गंगा में यह दूषित पानी आना नहीं बंद हुआ तो वह गंगा में खड़े होकर लंबे समय तक धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल भी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग के अधिकारी इमरान द्वारा जानकारी दी गई कि इस पूरे मामले में सैंपल लिए गए हैं और उनको परीक्षण के लिए भेजा गया है जल्द ही पूरे मामले में परीक्षण टेस्ट के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही बिना रजिस्ट्रेशन के आनंद हॉस्पिटल सील


 मुजफ्फरनगर । कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के चलते हुए अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई। जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में स्थित आनंद हॉस्पिटल को बिना लाइसेंस के चलते डिलीवरी कराने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है।

शराबी मजदूर निकला भाकियू नेता को धमकी देने वाला



 मुजफ्फरनगर। भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत के परिवार को हत्या की धमकी देने वाला एक मामूली मजदूर निकला। बताया जाता है कि उसने नशे की झोंक में गौरव टिकैत को फोन कर हत्या की धमकी दी। हालांकि पूछताछ में बम से उड़ाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पकडा गया युवक मूलतः सोनीपत हरियाणा का है और अब दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में रहता है। भौराकलां पुलिस ने इसे लेकर बयान जारी किया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...