मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में *टीचर्स बैडमिंटन क्लब मुजफ्फरनगर* के द्वारा आयोजित *फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023* में 6 विभिन्न आयु संवर्गों
30 से 35
35 से 40
40 से 45
45 से 50
50 से 55
55 से 60
के अंतर्गत विभिन्न महिला एवं पुरुष शिक्षक प्रतिभागियों ने सिंगल्स और डबल्स प्रतिस्पर्धा में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
आयोजन का शुभारंभ एसo डीo एमo सदर श्री परमानंद झा, सांसद के प्रतिनिधि उनके छोटे भाई श्री विवेक बालियान जी एवं माननीय एo बीo एसo एo महोदय श्री प्रभात कुमार जी द्वारा किया गया।
आयोजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भाजपा) श्री राजू अहलावत जी, ब्लॉक प्रमुख बघरा श्री गौरव पंवार जी , डाइट प्रवक्ता श्री राजीव जी, डाइट प्रवक्ता श्री पंकज वशिष्ठ जी, डाइट प्रवक्ता श्री शिव प्रसाद मौर्य जी द्वारा पधार कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में श्री सुकेश अहलावत, श्री सचिन राठी, श्री लोकेश वर्मा, श्री कपिल तोमर, डा० संजीव श्री राजीव राठी, श्री अर्पित राठी, अरविन्द मालिश्री राजीव सेहरावत, श्री अमित सेहरावत, श्री विनीत कुमार, श्री महकार तोमर, श्री सर्वेश, श्रीमती राखी चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती मोनिका राठी, श्रीमती सोनिया एवं श्रीमती पंखुरी गर्ग एवं अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें