शनिवार, 11 मार्च 2023

शुकतीर्थ में गंगा हुई काली तो संत हुए लाल पीले


मुजफ्फरनगर। धर्म नगरी शुकतीर्थ गंगा में साधु-संतों ने गंगा में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। 

आरोप है कि गंगा में लगातार केमिकल और दूषित पानी छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि बीते कल मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूषित जल का सैंपल लिया और परीक्षण के लिए भेज दिया है।

भारी संख्या में क्षेत्र के साधु संतों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि मुजफ्फरनगर शुक्रताल गंगा में किसी भी प्रकार का केमिकल और दूषित पानी नहीं आना चाहिए क्योंकि यहां पर लगातार केमिकल युक्त पानी आने से जलीय जीव जंतु भी भारी संख्या में मर रहे हैं।

उत्तराखंड से जुड़े कई फैक्ट्रियों द्वारा केमिकल युक्त पानी को छोड़ा जाने की खबर भी मिल रही है। साधु संतों ने सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि यदि शुक्रताल गंगा में यह दूषित पानी आना नहीं बंद हुआ तो वह गंगा में खड़े होकर लंबे समय तक धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल भी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग के अधिकारी इमरान द्वारा जानकारी दी गई कि इस पूरे मामले में सैंपल लिए गए हैं और उनको परीक्षण के लिए भेजा गया है जल्द ही पूरे मामले में परीक्षण टेस्ट के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...