रविवार, 5 मार्च 2023

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर अमेटी ने किया रंगारंग होली उत्सव का आयोजन

 


होली पर्व के उपलक्ष में रंगारंग होली उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मेरठ रोड स्तिथ गुप्ता रिजॉर्ट में किया गया।

होली उत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम परिषद के प्यारे बच्चो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके पश्चात परिषद के सभी सदस्यो द्वारा वंदे मातरम का गायन कर देश के शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम संयोजक शाखा सचिव अभिलक्ष मित्तल व ऋचा मित्तल द्वारा होली के रंगा रंग गेम्स से उपस्थित सदस्यो का मनोरंजन किया गया।सभी सदस्यो ने इन आयोजनों का भरपूर आनंद उठाया परिषद की बिटिया नायरा मित्तल द्वारा सुंदर कविता सुनाकर सभी का मनोरंजन किया।परिषद के बच्चो द्वारा होली के उपलक्ष में सुंदर ड्राइंग बनाई गई जिसके लिए सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।होली उत्सव में ज्ञानवर्धक क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमे शाखा के सभी सदस्यो द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यो ने गुलाल से होली खेल कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा होली गीतों पर नृत्य कर जमकर धमाल मचाया।परिषद अध्यक्ष अतुल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मितिन मित्तल द्वारा सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया तथा परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित सदस्यो को दी गई।होली उत्सव में परिषद के अतिन संगल,अमित तायल,शलभ गर्ग,नवनीत मित्तल,सचिन सिंघल,अंशुल जैन,अंशुल गोयल, अकुल अग्रवाल,विभोर गुप्ता,अनुज गर्ग,अंकित गोयल,गौरव गर्ग,नमन गर्ग,राहुल गोयल,मनोज गोयल,सौरभ मित्तल,मयंक संगल,पुनीत गुप्ता,नितिन गुप्ता,रोबिन गर्ग,उदय गर्ग,उमंग गोयल,निकुंज गर्ग, संवित जैन सहित परिषद की समस्त मातृ शक्ति उपस्थित रही।

गुडविल सोसायटी का पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न हुआ





मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग कैंपस में गुडविल सोसायटी के सौजन्य से प्रकृति की सार्थकता को समाज के सामने रखने तथा प्रकृति संरक्षण के लिए जनता जनार्दन में प्रेरणा पैदा करने की दृष्टि से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुष्प प्रदर्शनी का द्वितीय कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की तथा संचालन सोसाइटी के सचिव होतीलाल शर्मा ने किया राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी आईएएस एवं गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरके भटनागर पूर्व आईएएस इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। सर्व श्री डॉक्टर एसएससी कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रमुख उद्योगपति राकेश बिंदल एवं भीम कंसल सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, राजधानी क्षेत्र दिल्ली से पधारे सूर्यकांत शुभचिंतक के एल गुप्ता एवं सोशल गुरु संजय भाई इस प्रदर्शनी आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि रहे प्रोफेसर अशोक जैन ने एवं डॉ अशोक कुमार ने जहां प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभाई वहीं गाजियाबाद से पधारे डीके शर्मा इस कार्य के मुख्य निर्णायक रहे जिन्होंने प्रदर्शनी में स्वयं भ्रमण करके सभी प्रकार के पौधों को और उनके रखरखाव को देखते हुए पुरस्कारों की घोषणा की गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और प्रकृति प्रेमी समूह ने अपने अपने निवास और कार्यस्थल से विभिन्न प्रकार के पौधे पहुंचा कर इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की इस कार्यक्रम के संयोजक मनोज जैन एलजी मनोहर लाल कालरा दिनेश गर्ग सतीश गोयल अंकुर गर्ग मनोज बाटला श्रीमती चंचल सक्सेना देवराज पवार पीयूष अग्रवाल राजेंद्र साहनी राजीव जैन सह संयोजक इंजीनियर लोकेश चन्द्रा रामकुमार तायल बृजमोहन बीएम गुप्ता एलके मित्तल एसपी अग्रवाल मुकेश अरोरा अनिल गोपाल गर्ग अवनीश संदीप दास अजय सिंघल डॉ गिरीश मोहन सिंघल राजेश गोयल किरण सिटी संदीप अग्रवाल सत्य प्रकाश मित्तल अशोक बंसल दिनेश मोहन ललित अग्रवाल बहोरन लाल डॉ विवेक कुमार गिरिराज महेश्वरी हर्षवर्धन जैन कीमती लाल जैन मोहनलाल मित्तल नरेश शर्मा इंजीनियर पीके गुप्ता प्रदीप शर्मा कृष्ण कुमार बंसल प्रोफेसर सतीश मित्तल शिवचरण गर्ग विनोद सिंघल राहुल शर्मा एडवोकेट राजेंद्र गोयल इंजीनियर मुकुल दुआ मुकेश लाल राजवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के साथ-साथ सहयोगी अजय जिंदल अरविंद राठी डॉक्टर अरुण अरोरा डॉक्टर हिरदेश डॉ गिरीश कुमार श्री राम कॉलेज नवनीत भारद्वाज निरंकार स्वरूप मूलचंद रिजॉर्ट्स राजन अग्रवाल राजीव जैन राकेश बिंदल सतीश चंद्र जैन शरद सिंगल सुशील अग्रवाल विशाल हैप्पी की भूमिका सराहनीय रही रहे जिन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का भव्य होली उत्सव 8 मार्च दोपहर को आयोजित होगा



मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक विग्रह स्वरूपों वाले एकमात्र मनोकामना पूर्ण धाम श्री सालासर बालाजी धाम (पचेंडा रोड निकट दीनदयाल कालेज) मुजफ्फरनगर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फाग उत्सव के दिन मंदिर के विशाल प्रांगण में होली उत्सव आयोजित किया जा रहा है। श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के महापर्व पर श्री सालासर बालाजी धाम दिनांक 8 मार्च को मंदिर के विशाल प्रांगण में होली उत्सव आयोजित कर रहा है। जिसमें दोपहर 3:00 से श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल मुजफ्फरनगर द्वारा भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा। फूलों व चन्दन से होली खेली जाएगी। बाबा को भोग लगेगा। आरती भोग प्रसाद के पश्चात् भव्य भंडारा आयोजित होगा। 

    सभी श्रद्धालु भक्तजनों से समय से धर्म लाभ प्राप्त करने की विनती समस्त मंदिर समिति ने की है।

होली उत्सव के सफल आयोजन हेतु सेवादार नीरज बंसल , आशुतोष गर्ग,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डा०कमल गुप्ता, पवन गोयल, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार, अजय मित्तल, ब्रजमोहन वर्मा, नितिन तायल, समस्त युवा सेवादार सहित समस्त मंदिर परिवार उत्साह के साथ लगा है।

7 को होली दहन और 8 मार्च को मनाया जाएगा दुल्हडी का पर्व


मुजफ्फरनगर । अखिल भारत हिंदू महासभा जनपद लक्ष्मी नगर मुजफ्फरनगर मैं नगर कार्यालय पर होली मिलन एवं होली पर्व की सही जानकारी पूजन तिथि का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रसिद्ध ब्राह्मणों के द्वारा उपलब्ध कराई गई नई मंडी कार्यालय पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत सभी हिंदू वीरों ने हर्षोल्लास से किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र मित्तल तथा मुख्य अतिथि व्यापारी हृदय सम्राट माननीय संजय मिश्रा जी रहे कार्यक्रम संयोजक अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गुड्डी चोपड़ा तथा संचालन सचिन शर्मा दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से किया गुलाल का तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर सभी का स्वागत करते हुए प्रसिद्ध ब्राह्मण पंडित रामानुज दुबे पंडित चमन लाल कुक्की ने बताया की होली का पर्व 7 मार्च को ही सर्व संवत विधि से पूजन और होलिका दहन होगा क्योंकि 6 मार्च को पूर्णिमा का आगमन 4:48 मिनट पर होगा और सूर्यास्त उस दिन 6:10 पर साए होगा इसी दौरान पूर्णिमा प्रारंभ से भद्राकाल योग प्रारंभ हो जाएगा जो सुबह 7 मार्च की सुबह 5:00 बज कर 14 मिनट तक रहेगा 7 मार्च को पूर्णिमा का योग 6:24 तक सर्व संवत पूजनीय योग है कृपया होली 7 मार्च तथा 8 मार्च को रंगों का पर्व विधि विधान से मनाया जाएगा इसमें किसी प्रकार की संशय ना करें इस कार्यक्रम में सुरेंद्र मित्तल मुख्य अतिथि व्यापारी हृदय सम्राट संजय मिश्रा हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गुड्डी चोपड़ा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित चमन लाल कुक्की मंडल प्रभारी पंडित रामानुज दुबे नई मंडी अध्यक्ष खयाली शर्मा चौहान साहब जिला महासचिव सचिन शर्मा जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जिला संयोजक राजेंद्र प्रताप शर्मा सतीश जी शिवम गोयल अंकुर जालोतरा नमन पुच्छल निखिल चोपड़ा आशीष शर्मा संदीप अग्रवाल अंकुर तायल सुनीत गुप्ता आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

भारत विकास परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर 'मेन' मंगलम गोल्ड, निकट विश्वकर्मा चौक, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा की पारिवारिक सभा *होली मिलन समारोह* का आयोजन दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, व्यापारी नेता व कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य संजय मिश्रा, अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉक्टर सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ जिसे मानुषी ने गाया।

मंच का सुंदर संचालन नवनीत कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष व भारत भूषण अरोड़ा ने किया।

डॉक्टर रश्मि विनायक ने कविता सुनाई,कार्यक्रम में डॉक्टर अंजली गर्ग ने होली पर कविता सुनाई।

कार्यक्रम में मोहनलाल ने चुटकुले डॉक्टर बृजेश आत्रेय ने होली पर गीत प्रस्तुत किए।

परिषद की सदस्य सुनीता शर्मा व सुषमा आत्रेय जी व ने गीत प्रस्तुत किए जिस पर सभी सदस्यों ने डांस किया।

कार्यक्रम में गायक कुशल जी ने गीत यह शाम मस्तानी,शोले फिल्म का चलो रे साथी, हाल क्या है दिलों का तथा पूनम जी ने भजन तथा होली पर रंगारंग गीत प्रस्तुत करे।

इसके बाद श्री हर्षवर्धन जैन, श्री अशोक सिंघल व श्री संजय मिश्रा ने सभी सदस्यों को परिषद की तरफ से वार्षिक पुरस्कार व होली के उपहार दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष गर्ग ने की कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता उपस्थित रहे और सभी ने सचिव विनीत गुप्ता का सहयोग किया।

सभा में वर्तमान दायित्व धारियों को ही आगामी सत्र 2023-2024 के लिए दायित्व सौंपा गया तथा माला व पटका पहना कर स्वागत किया गया गया।

कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल, विनय कुमार गर्ग, राजकुमार गुप्ता, राम कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार, राहुल कुशवाहा, बृजमोहन शर्मा, डॉ नितिन जैन, शुभम शुक्ला,डा दीपक गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा,पवन गोयल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे इंजीनियर वी.के. गुप्ता, हेमंत विश्नोई,आशुतोष अग्रवाल, सौरभ आर्य, मोहनलाल व रेशू गुप्ता जी का स्वागत मनीष गर्ग ने किया तथा 

सभी का आभार प्रकट किया व स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया। 

सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।

भारतीय योग संस्थान मुजफ्फरनगर की शाखाओं द्वारा होली मिलन समारोह किया आयोजित



मुजफ्फरनगर । भारतीय योग संस्थान पंजीकृत मुजफ्फरनगर की समस्त योग शाखाओं द्वारा एस डी मार्केट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यापारी नेता एव अध्यक्ष वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर कृष्ण गोपाल मित्तल,अनिल नामदेव अध्यक्ष एस डी मार्किट,अजय कुमार सिंघल महामंत्री वैश्य सभा उपस्थित रहे,कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्ण गोपाल मित्तल,अनिल नामदेव,अजय कुमार सिंघल द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया,कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आर के गर्ग (संरक्षक) द्वारा किया गया, 

होली मिलन समारोह में सैकड़ों योग साधक एवं साधिकाओं द्वारा उपस्थित रहकर फूलों की होली खेलते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया,कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए सुभाष चंद गुप्ता जिला प्रधान,प्रेम सिंह राणा जिला मंत्री,ज्ञान चंद अरोरा योग चिकित्सक, संजीव कुमार गोयल क्षेत्रीय प्रधान, गजेंद्र राणा,विनोद वर्मा,रेनू तायल, विनीता,विनय,रेखा,प्रीति,धर्मवीर,रवि, बाबूराम,डॉक्टर प्रमोद,हरजीत, प्रमिला,प्रतीक तायल,सतीश,अनिल, जियालाल जी,रवि दत्त,लोकेश,भावेश,इंद्र राज जी, दिनेश जी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया

योगीराज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, मुजफ्फरनगर में शिक्षा विभाग का बड़ा भ्रष्टाचार उजागर

 


मुजफ्फरनगर ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के निर्देश देते हैं लेकिन अफसर है कि सुधरने का नाम ही नहीं लेते, ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर का सामने आया है।

आरोप यह है कि 30 हज़ार की रिश्वत ना मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग में एक अध्यापिका के भविष्य के साथ खेल कर दिया गया है और एक शिक्षिका का चयन उसकी पात्रता के अनुरूप नहीं किया गया है।

प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर खुर्द विकासखंड खतौली में कार्यरत अध्यापिका राखी ने मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया को लिखित शिकायत पत्र में बताया कि उसकी मुजफ्फरनगर में एआरपी पद पर हिंदी विषय के लिए एक चयन प्रक्रिया होनी थी, जिस चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, सूक्ष्म शिक्षण योजना और साक्षात्कार किया जाना था जिसके माध्यम से उसका चयन होना था।

शिक्षिका द्वारा बताया गया है कि लिखित परीक्षा एवं सूक्ष्म शिक्षण योजना में उन्हें सर्वोच्च अंक प्राप्त हुए थे, लेकिन साक्षात्कार प्रक्रिया में उन्हें षडयंत्रपूर्वक कम अंक देकर बाहर कर दिया गया है। राखी ने आरोप लगाया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जिला समन्वयक रामेंद्र मलिक ने यह गड़बड़ी कराई है। जिसके उनके पास साक्ष्य भी मौजूद है।

शिक्षिका ने बताया कि रामेंद्र मलिक ने उन्हें फोन करके उनसे ₹30000 की रिश्वत चयन के लिए मांगी थी, जिसको उन्होंने देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें साक्षात्कार में कम अंक देकर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।राखी ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे अपने पत्र में बताया है कि लिखित एवं सूक्ष्म शिक्षण योजना में उनका प्रदर्शन दूसरे अभ्यर्थियों की अपेक्षा बेहतर रहा है जिसका प्रमाण शासन के आदेशानुसार बनाई गई वीडियो में भी मौजूद है जिसमें चयन किए गए अभ्यर्थी से उनके 10-15 अंक अधिक हैं ,लेकिन जिला समन्वयक रामेंद्र मलिक ने पैसे न मिलने पर दूसरे अभ्यर्थी विकास सिंह का चयन करा दिया है।

राखी ने अनुरोध किया है कि उनके और विकास चौहान के साक्षात्कार और सूक्ष्म शिक्षण योजना की वीडियो रिकॉर्डिंग का तुलनात्मक अध्ययन करके उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला से शिकायत करने गई तो उन्होंने भी उस पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के बजाय रामेंद्र मलिक का ही पक्ष लिया और उनकी शिकायत को सिरे से नजरअंदाज कर दिया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...